कंप्युटर की इस दुनिया मे ऑपरेटिंग सिस्टम का काफी अहम रोल होता है इसके बिना लगभग कार्य करना मुमकिन ही नहीं है यहाँ तक हमारा मोबाइल भी बिना ऑपरेटिंग सिस्टम के कार्य नहीं कर सकता है। इसी तरह हैकिंग या एथिकल हैकिंग की दुनिया मे काली लिनक्स का काफी बड़ा नाम है लेकीन आज भी ऐसे काफी सारे लोग है जिन्हे काली लिनक्स क्या है? इस विषय मे जानकारी नहीं है, आज का यह लेख इसी से संबंधित है।
काली लिनक्स को हम एक तरह का ऑपरेटिंग सिस्टम समझ सकते है जो की है ही। लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे मे तो आपने जरूर सुन रखा होगा जो की विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम की ही तरह काफी लोकप्रिय है उसी का यह Distributed Version है जिसे की Hackers का पसंदीदा ऑपरेटिंग सिस्टम भी कहा जाता है क्योंकि इस ऑपरेटिंग सिस्टम के जरिए वे अपने Task को आसानी से Perform कर पाते है।
अगर आप हैकिंग की दुनिया से थोड़ा बहुत भी ताल्लुक रखते है तब आपने कभी न कभी या कहीं न कहीं काली लिनक्स का नाम जरूर सुना होगा, क्योंकि हैकिंग की दुनिया मे काली लिनक्स का काफी बड़ा नाम है। काफी सारे लोगों के मन मे काली लिनक्स को लेकर काफी सारे Doubts है जैसे काली लिनक्स होता क्या है, काली लिनक्स को अपने कंप्युटर मे कैसे इंस्टॉल करे इत्यादि।
उन सभी सवाल एवं काली लिनक्स से जुड़ी समस्त जानकारी आज इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी के साथ साझा करने वाले है तो फिर चलिए अधिक देरी न करते हुए जानते है और कुछ नया सीखते है।
काली लिनक्स क्या है – What is Kali Linux in Hindi
काली लिनक्स Debian आधारित Linux Distribution होता है जिसे की मुख्य रूप से डिजाइन कीया गया है साइबर सुरक्षा संबंधित कार्यों के लिए, अर्थात काली लिनक्स भी एक तरह का ऑपरेटिंग सिस्टम है जो की लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का ही एक विकसित Version है, इस काली लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम की खास बात यह है की यह मुख्य रूप से साइबर सुरक्षा के कार्य जैसे Penetration Testing, Security Auditing इत्यादि के लिए विकसित किया गया है।
काली लिनक्स Debian जो की एक OS ही है इसी पर आधारित है मतलब इसी से प्रेरित है, यह काली लिनक्स Open Source OS है अर्थात यह बिल्कुल फ्री है इसका इस्तेमाल हम फ्री मे कर सकते है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम मे काफी सारे Pre Loaded Tools एवं विशेषताएं मौजूद होते है जिसकी वजह से इसमे साइबर सुरक्षा कार्यों को करना आसान हो जाता है एवं इस OS को Revers Engineering, Penetration Testing, Security Research जैसे Purpose के लिए विकसित किया गया है।
Kali Linux एक तरह का ऑपरेटिंग सिस्टम है, अब अगर आपको ऑपरेटिंग सिस्टम के विषय मे जानकारी नहीं है तो आपको बता दे की यह कंप्युटर का मुख्य सिस्टम सॉफ्टवेयर होता है जिसकी वजह से हम कंप्युटर को आसानी से इस्तेमाल कर पाते है और कंप्युटर पर बाकी Software, Applications को इंस्टॉल कर उन्हे Use कर पाते है जैसे विंडोज़ जिसका उपयोग सामान्य उद्देश्य हेतु कंप्युटर पर डाला जाता है उसी तरह काली लिनक्स भी है जिसे एक खास उद्देश्य के लिए विकसित कीया गया है।
इस ऑपरेटिंग सिस्टम को Beginner आसानी से इस्तेमाल नहीं कर सकता है क्योंकि यह विंडोज़ की तुलना मे थोड़ा कठिन है अगर आपको लिनक्स आता है तब आपकी काली लिनक्स OS को इस्तेमाल करने मे थोड़ी सी आसानी होगी, उम्मीद है की आपने Kali Linux Kya Hai इसे थोड़ा बहुत समझ लिया होगा।
काली लिनक्स का इतिहास (History)
काली लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम हैकिंग की दुनिया मे काफी वर्षों से प्रचलित है इसे बनाने वाली कंपनी का नाम Offensive Security LTD है जो की एक अमेरिकन साइबर सुरक्षा कंपनी है जो साइबर सुरक्षा से संबंधित Tools विकसित करती है और साइबर सुरक्षा पर कार्य करती है इस कंपनी ने काली लिनक्स को 2006 मे विकसित किया था और उस समय इसका नाम Back Track था जिसके इसके अलग अलग Version समय समय पर Release कीया गया।
जिसके बाद 13 मार्च 2017 को इस Back Track ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम बदलकर Kali Linux कर दिया गया जो की हैकिंग की दुनिया मे काफी लोकप्रिय नाम बन चुका है, जिसके बाद Kali Linux को समय के साथ बेहतर बनाने के लिए समय समय पर कई सारे Versions Release किए गए।
काली लिनक्स का उपयोग क्यों करना चाहिए या इसके Features क्या है?
अक्सर साइबर सुरक्षा संबंधित कार्यों के लिए काली लिनक्स का उपयोग कीया जाता है क्योंकि इसमे कई सारे ऐसे Features पहले से मौजूद मिलते है जो की साइबर समबंधित कार्यों को अंजाम देने मे काफी उपयोगी साबित होते है इस वजह से ही हमें इसका उपयोग करना चाहिए जो की निम्नलिखित है :-
1. 600 से अधिक Penetration Tools
काली लिनक्स मे पहले से ही यानि Preinstalled 600 से भी अधिक Penetration Testing के Tools मिलते है जिसकी वजह हमें अपने Task को Perform करने मे आसानी होती है।
2. Multiple Language Support
काली लिनक्स मे हमें एक से अधिक भाषाओ का Support मिलता है अर्थात इसमे हम एक से अधिक भाषाओ मे अपने System चला सकते है।
3. Open Source
काली लिनक्स पूरी तरह Open Source है अर्थात इसके सभी Version बिल्कुल फ्री है इसे हम फ्री मे इसकी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है और उपयोग मे ला सकते है।
4. Customizable
काली लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम मे हम कई सारी चीजों को अपने जरूरट अनुसार Customize कर सकते है।
5. सुरक्षा
काली लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम सुरक्षा की दृष्टि भी काफी अच्छा है इसमे सुरक्षा संबंधित काफी सारे Tools मिलते है।
आखिर क्यों काली लिनक्स का उपयोग Hackers करते है?
काफी सारे लोगों का यह सवाल है की काली लिनक्स का उपयोग अधिकतर Hackers ही क्यू करते या फिर काली लिनक्स Hackers का पसंदीदा ऑपरेटिंग सिस्टम क्यों है? तो आप सभी को यह बता दे की यह बिल्कुल सत्य है की Hackers अपने कार्यों को अंजाम देने के लिए किसी दूसरी ऑपरेटिंग सिस्टम के मुकाबले काली लिनक्स का ही उपयोग करते है एवं हैकिंग सिखने के लिए भी इसी ऑपरेटिंग सिस्टम को Recommend कीया जाता है।
तो आप सभी को बता दे की हैकिंग कोई आसान काम नहीं है जिसे हम चुटकियों मे ही कर सकते है बल्कि इसमे भी हमें काफी सारे Codebase या Program तैयार करने पड़ते है जिसमे की काफी अधिक समय लगता है एवं काफी सारे हैकिंग Tools भी होते है जिन्हे की हमें किसी दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम मे अलग से इंस्टॉल करना पड़ता है।
लेकीन यहीं काली लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ नहीं है क्योंकि इसमे हमें हैकिंग से संबंधित एक से बढ़कर एक Tool पहले से ही System पर Installed मिलता है एवं यह हैकिंग जैसे सुरक्षा कार्यों के लिए ही बनाया गया है जिस वजह से यह एक बेहतर Hacking Environment है जिस वजह से हैकर को इसमे कम मेहनत करनी पड़ती है एवं इससे उनका समय भी बचता है।
यहीं कारण है की काली लिनक्स Hackers का पसंदीदा ऑपरेटिंग सिस्टम है।
काली लिनक्स के फायदे क्या है (Advantages of Kali Linux)
काली लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम विशेष कार्य के लिए विकसित कीया है ऐसे मे इसके कई सारे फायदे जैसे :-
- काली लिनक्स का सबसे बड़ा फायदा यह है की यह Open Source है अर्थात यह बिल्कुल फ्री है, इसे हम फ्री मे इंस्टॉल करके उपयोग कर सकते है।
- काली लिनक्स का इस्तेमाल Worldwide कीया जाता है इस वजह से इसमे हमें Multiple भाषाओ का Support मिलता है।
- इस ऑपरेटिंग सिस्टम को हम अपने जरूरत अनुसार Customize कर सकते है।
- इस ऑपरेटिंग सिस्टम मे सुरक्षा संबंधित काफी सारे जरूरी Tools पहले से Installed मिलते है।
- यह अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम की तुलना मे अधिक सुरक्षित है, इसमे हमें Virus, Malware का खतरा बहुत कम होता है यहाँ तक Antivirus भी इसमे Necessary नहीं होता है।
काली लिनक्स के कुछ नुकसान (Disadvantages of Kali Linux)
काली लिनक्स के फायदे तो है ही लेकीन इसके कुछ नुकसान भी है जैसे :-
- काली लिनक्स को एक सामान्य व्यक्ति नहीं चला सकता है इसे Professionals जिन्हे साइबर सुरक्षा, एथिकल हैकिंग एवं लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे मे जबदस्त जानकारी है वही इसे सही से इस्तेमाल कर सकते है।
- कालो लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम की लोकप्रियता विंडोज़ जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम की तुलना मे काफी कम है जिस वजह से इसमे हम अपने पसंदीदा Program Run नहीं कर सकते है।
- इसे विशेष कार्य के लिए विकसित कीया गया है जिस वजह से इसमे सामान्य कार्य जैसे गेम खेलना इत्यादि इसमे हम नहीं कर सकते है।
Kali Linux कैसे अपने कंप्युटर पर इंस्टॉल करे?
बहुत सारे लोग का यह सवाल रहता है की Kali Linux Kaise Install Kare? उन सभी को बता दे की हम काली लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को फ्री मे बड़ी ही आसानी के साथ अपने कंप्युटर पर इंस्टॉल कर सकते है ऐसा हम वर्चुअल मशीन के माध्यम से कर सकते है क्योंकि इसमे हमें अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को बदलना नहीं पड़ेगा हम अपने विंडोज़ OS वाले कंप्युटर पर ही वर्चुअल मशीन के जरिए काली लिनक्स को इंस्टॉल करके उपयोग कर सकते है।
Step 1. अपने कंप्युटर पर वर्चुअल मशीन के जरिए काली लिनक्स को इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले VMware सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कीजिए जो की एक वर्चुअल मशीन है इसके लिए https://www.vmware.com इस लिंक पर क्लिक कीजिए फिर नीचे स्लाईड कीजिए फिर Try Workstation 17 Player for Windows का लिखा मिलेगा जिसके नीचे Download Now का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कीजिए।
Step 2. उसके बाद आपको काली लिनक्स के VMware वर्चुअल मशीन फाइल को अपने कंप्युटर या लैपटॉप मे डाउनलोड करना होगा जिसके लिए आपको https://www.kali.org/get-kali इस लिंक पर क्लिक करना फिर Choose Platform का विकल्प आएगा जिसमे Virtual Machine पर क्लिक कीजिए फिर VMware वाले फाइल को अपने कंप्युटर पर डाउनलोड कर लीजिए।
Step 3. इतना करने के बाद अब आप VMware Virtual Machine software वाले फाइल को ओपन कीजिए जिसे आपने शुरू मे डाउनलोड कीया है फिर उस पर Double Click कीजिए फिर वह खुल जाएगा
जिसमे Run का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कर दीजिए।
Step 4. अब कुछ समय इंस्टॉल होने के बाद नया पेज खुल जाएगा जिसमे Next कीजिए, फिर Terms & Condition को Accept करके दोबारा Next कीजिए उसके बाद और एक नया पेज खुलेगा जिसे भी Next कीजिए, जिसके बाद एक और पेज खुलेगा जिसे भी Next कीजिए और उसके बाद Install का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।
Step 5. फिर Installation पुरा होने के बाद Finish वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए फिर एक पॉप अप आएगा जिसे No कर दीजिए, उसके बाद VMware को ओपन कीजिए जिसके बाद एक पॉप अप आ जाएगा जिसमे की Non Commercial Use वाले विकल्प को सिलेक्ट करके Continue पर क्लिक कीजिए।
Step 6. जिसके बाद अब आप Kali Linux जो की हमने दूसरे नंबर पर डाउनलोड कीया था उसे Extract कर दीजिए
उसके बाद वापिस से VMware पर आइए फिर Open a Virtual Machine वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए उसके बाद आप अपने कंप्युटर के Files मे चले जाएंगे जहां पर उस Folder पर क्लिक कीजिए जिसे की आपने Extract कीया था।
Step 7. उसके बाद उस Folder मे एक फाइल दिखाई देगा जिसे सिलेक्ट कीजिए और Open वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए जिसके बाद वह फाइल हमारे VMware वर्चुअल मशीन मे आ जाएगी जिस पर क्लिक कीजिए फिर Play Virtual Machine पर क्लिक कीजिए जिसके बाद काली लिनक्स खुल जाएगा जिसमे अब आपको आइडी पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करना होगा।
Step 8. आइडी और पासवर्ड दोनों ही पहले से Kali कंपनी के द्वारा सेट कर दिया गया है जिसमे से User: kali और Password : kali है जिसे दर्ज कीजिए और लॉगिन पर क्लिक कीजिए जिसके बाद काली लिनक्स पूरी तरह से ओपन हो जाएगा, कुछ इस तरह बड़ी ही आसानी से काली लिनक्स को इंस्टॉल कर सकते है।
क्या काली लिनक्स Illegal या अवैध है?
काफी सारे लोगों को यह लगता है की काली लिनक्स Illegal अर्थात गैर कानूनी है जिसका की इस्तेमाल हमें कभी भी नहीं करना चाहिए, लेकीन ऐसा बिल्कुल नहीं है यह काली लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम एक Legal ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे साइबर सुरक्षा जैसे कार्यों के लिए विकसित कीया गया था ताकि कोई व्यक्ति अपने सिस्टम या सॉफ्टवेयर की सुरक्षा का पता लगा सके।
आपको बता दे की हैकर दो तरह के होते है एक अच्छा और दूसरा बुरा, जिसमे से बुरा का उद्देश्य लोगों को हानि पहुंचाना होता है जो की गैर कानूनी है और उसी तरह एक अच्छा हैकर होता है जो की अपने हैकिंग कौशल का उपयोग सही कार्यों को करने के लिए और दूसरों का भला करने के लिए करता है इसी तरह काली लिनक्स का इस्तेमाल आप कैसे करते है यह गलत या सही है।
अगर आप इस ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग दूसरों को हानि पहुंचाने के लिए करते है तब यह अवैध है जिसके लिए आपको सजा भी मिल सकती है।
निष्कर्ष
काली लिनक्स सुरक्षा और सुरक्षा अनुभवी की दृष्टि से काफी अच्छा ऑपरेटिंग सिस्टम है लेकीन यह सामान्य उद्देश्य के लिए नहीं बनाया गया है जिस वजह से इसे सामान्य लोगों को बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इसके जरिए हम सामान्य कार्य नहीं कर सकते है बल्कि इसमे हम Computer Forensic, Revers Engineering, Penetration Testing जैसे कार्यों को कर सकते है जो की एक सामान्य व्यक्ति नहीं कर सकता है।
उम्मीद है की आज का यह काली लिनक्स क्या है (What is Kali Linux in Hindi) इस विषय मे मेरे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल आप सभी पाठकों के काफी काम का रहा होगा जिसको की पड़कर आपने अपने समस्त सवालों के जवाब पा लिया होगा और अगर कोई सवाल आपके मन मे अभी भी रह गया है तो उसे आप नीचे Comment मे बेहिचक लिख सकते है और अंत मे मेरा आप सभी से यहीं निवेदन है की इस आर्टिकल को Facebook, Twitter इत्यादि पर भी अवश्य साझा कीजिएगा।