अगर किसी कारण से आपका या किसी व्यक्ति का व्हाट्सप्प का चैट गलती से डिलीट हो गया है जो की बेहद ही महत्वपूर्ण चैट था और जिसकी वजह से परेशानी हो रही है तब ऐसे मे इस लेख के माध्यम से हम गलती से डिलीट हुए व्हाट्सएप चैट की हिस्ट्री को वापिस रिकवर करने के बारे मे एवं किस तरह से चैट हिस्ट्री को निकाला जाता है इसके बारे मे भी विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति व्हाट्सप्प पर अपना चैट हिस्ट्री निकाल सकता है।
व्हाट्सप्प वर्तमान मे एक बेहद लोकप्रिय ऑनलाइन मैसेजिंग ऐप है जिसका की अरबों मे उपयोगकर्ता मौजूद है ऐसे मे व्हाट्सप्प अपने उपयोगकर्ताओ की सुरक्षा और डेटा का भी बेहद महत्वपूर्ण ख्याल रखता है यही वजह है की व्हाट्सप्प इस तरह की सुविधा प्रदान करता है की कोई भी उपयोगकर्ता व्हाट्सप्प पर अपने चैट हिस्ट्री को निकाल सकता है एवं डिलीट हुए चैट हिस्ट्री को दोबारा से एक्सेस कर सकता है।
लेकिन अक्सर कई लोगों को इस बारे मे पता नहीं होने की वजह से वे इससे अनजान रहते है इसी वजह से इस लेख के माध्यम से व्हाट्सएप चैट हिस्ट्री कैसे निकाले? एवं इससे जुड़े व्हाट्सएप चैटिंग कैसे निकाले, व्हाट्सप्प डिलीट चैट वापिस कैसे लाए, व्हाट्सप्प चैट्स रिकवर कैसे करे? जैसे समस्त विषयों के बारे मे विस्तृत जानकारी जानेंगे।
व्हाट्सएप चैट हिस्ट्री से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारीया
व्हाट्सप्प चैट हिस्ट्री से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बाते है जिसे प्रत्येक व्हाट्सप्प उपयोगकर्ता को जानना चाहिये जो निम्नलिखित है –
- व्हाट्सप्प ऐप को फोन से अनइंस्टॉल करने पर उसमे मौजूद डेटा जैसे चैट्स हिस्ट्री इत्यादि भी डिलीट हो जाती है।
- व्हाट्सप्प के चैट हिस्ट्री को अगर सुरक्षित रखना चाहते है एवं यह चाहते है की हमेशा चैट हिस्ट्री आपले पास सुरक्षित रहे तब इसके लिए Backup की Frequency को Daily सेट करे, जिससे की आपके व्हाट्सप्प चैट का बैकअप फाइल रोजाना आपके गूगल ड्राइव मे अपलोड होता रहेगा।
- अगर व्हाट्सप्प चैट्स का बैकअप नहीं लिया गया है तब उस चैट हिस्ट्री को किसी भी तरीके से वापिस नहीं लाया जा सकता।
- व्हाट्सप्प के चैट्स और उसमे मौजूद डेटा को सुरक्षित रखने के लिए व्हाट्सप्प का बैकअप सुविधा जिम्मेदार है जिसका इस्तेमाल प्रत्येक उपयोगकर्ता को करना ही चाहिये।
व्हाट्सएप चैट हिस्ट्री कैसे निकाले (WhatsApp Chat History in Hindi)
व्हाट्सप्प के चैट्स प्रत्येक उपयोगकर्ता के लिए मायने रखते है जिसमे की उसकी की हुई निजी बाते और जरूरी चीजे रहती है जो हर किसी के लिए अहम है ऐसे मे कोई व्यक्ति उन व्हाट्सप्प चैट्स को अपने व्हाट्सप्प से निकालकर रखना चाहते है और कही सुरक्षित स्टोरेज मे स्टोर करना चाहता है तब ऐसा मुमकिन है।
व्हाट्सप्प चैट्स को निकाला जा सकता है और बाद मे कभी वह डिलीट हो जाता है और उस चैट्स की जरूरत पड़ती है तब उस चैट्स को दोबारा से व्हाट्सप्प मे लाया जा सकता है व्हाट्सप्प चैट्स को निकालने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को अपनाए –
1. सर्वप्रथम अपने मोबाइल का इंटरनेट सक्रिय कर लीजिए उसके बाद व्हाट्सप्प ऐप को ओपन कीजिए।
2. जिसके बाद अब चैट्स वाले सेक्शन मे पहुँचने के बाद ऊपर कैमरे वाले आइकान के साइड मे दिखाई दे रहे तीन बिन्दु (Three Dots) पर क्लिक कीजिए।
3. जब आप इस तीन बिन्दु वाले विकल्प पर क्लिक करते है तब एक पॉप अप आ जाएगा जिसमे की कुछ विकल्प मिलेंगे जिसमे से सेटिंग वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।
4. अब आप व्हाट्सप्प के सेटिंग्स मे पहुँच जाएंगे जहां पर कई सारे विकल्प होंगे जिसमे से Chats वाले विकल्प को ढूंढकर उस पर क्लिक कर दीजिये।
5. उसके बाद नीचे की ओर आ जाइए और वहाँ पर Chat backup का विकल्प दिखाई दे रहा होगा जिस पर की क्लिक कर देना है।
6. इतना करने के बाद आप बैकअप के पेज पर पहुँच जाएंगे, जहां पर Frequency वाले विकल्प मे Only when i tap “Back up” वाले विकल्प को सिलेक्ट कीजिए।
7. जिसके बाद Google Account मे अपने उस गूगल खाते को सिलेक्ट कीजिए जिसके गूगल ड्राइव मे अपना व्हाट्सप्प चैट हिस्ट्री निकालना चाहते है अर्थात स्टोर करना चाहते है।
8. अब इतना करने के बाद ऊपर दिखाई दे रहे Back up वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिये, जिसके बाद आपका चैट हिस्ट्री अपलोड होना शुरू हो जाएगा और जैसे ही यह पूरा होगा उसके बाद आपकी चैट हिस्ट्री हमेशा के लिए आपके दिए गए गूगल खाते के गूगल ड्राइव मे स्टोर रहेगी जिसे आप जब चाहे व्हाट्सप्प पर रिस्टोर करके देख सकते है।
व्हाट्सप्प डिलीट चैट हिस्ट्री वापिस कैसे लाए?
अपने महत्वपूर्ण व्हाट्सप्प हिस्ट्री जो व्हाट्सप्प को डिलीट करने से या फिर किसी कारण से आपके व्हाट्सप्प से डिलीट हो चुकी है उसे दोबारा से अपने व्हाट्सप्प पर रिकवर करना चाहते है तब उसे काफी सरलता के साथ रिकवर कीया जा सकता है इसके लिए व्हाट्सप्प चैट हिस्ट्री का बैकअप डेटा होना आवश्यक है बस।
अगर आपने अपने व्हाट्सप्प पर चैट बैकअप कि सुविधा को Weekly, Monthly या Daily मे से किसी एक Frequency के साथ सक्रिय करके काफी लंबे समय से रखा हुआ है तब चिंता करने की जरूरत नहीं है, व्हाट्सप्प हिस्ट्री का बैकअप फाइल डेटा आपके गूगल खाते मे पहले से ही मौजूद होगा, आप नीचे दिए गए तरीकों को अपनाकर व्हाट्सप्प डिलीट चैट हिस्ट्री को रिकवर कर सकते है –
1. अपने व्हाट्सप्प के चैट हिस्ट्री को वापिस लाने के लिए सबसे पहले आप अपने फोन मे व्हाट्सप्प को अनइंस्टॉल कर दीजिये उसके बाद उसे दोबारा इंस्टॉल करके ओपन कीजिए।
2. इस बात पर भी ध्यान रखे की व्हाट्सप्प चैट हिस्ट्री वापिस लाने से पहले आप अपने फोन मे उस गूगल आइडी को लॉगिन कर ले जिसमे की आपने अपने व्हाट्सप्प चैट हिस्ट्री को निकाला था अर्थात बैकअप लिया था।
2. व्हाट्सप्प ओपन करने के बाद Agree & Continue पर क्लिक कीजिए अब व्हाट्सप्प का लॉगिन पेज शुरुआत मे ही आ जाएगा जहां पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके Next वाले विकल्प पर क्लिक करके आगे बढ़िए।
3. इतना सब करने के बाद आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त हुआ होगा जिसे की दर्ज कर दीजिये, जिसके बाद आगे बढ़िए और व्हाट्सप्प को कुछ अनुमतिया अपने फोन का दे दीजिए।
4. उसके बाद Restore your chats का पेज आ जाएगा जिसमे अपने चैट हिस्ट्री को वापिस लाने हेतु Restore के विकल्प पर क्लिक कीजिए।
5. जिसके बाद Restore की प्रक्रिया शुरू हो जाएगा और जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी हो जाती है तब आप पाएंगे की आपके व्हाट्सप्प का समस्त चैट हिस्ट्री वापिस आ चुका होगा।
निष्कर्ष
अगर कोई व्हाट्सप्प उपयोगकर्ता बैकअप की सुविधा को अपने व्हाट्सप्प पर हमेशा सक्रिय रखता है तब वह सरलता के साथ अपना चैट हिस्ट्री दोबारा रिकवर कर सकता है और कोई व्हाट्सप्प उपयोगकर्ता अपने व्हाट्सप्प चैट को निकालकर स्टोर करना चाहता है तब इस लेख मे बताए गए तरीकों को अपनाकर वह यह भी बड़ी ही आसानी से कर सकता है।
उम्मीद है की इस लेख से आप सभी पाठको की काफी मदद हो पाई होगी और आप सभी ने WhatsApp Chat History Kaise Wapis Laye? और WhatsApp Chat History कैसे निकाले? जैसे अपने समस्त सवालों का जवाब हैसल कर लिया होगा।