इंस्टाग्राम विडीयो को Gallery मे सेव कैसे करे?

क्या आप भी जानना चाहते है इंस्टाग्राम विडीयो को Gallery मे सेव कैसे करे? तो आप सही जगह पर आये है आज के इस महत्वपूर्ण लेख मे हम 5 बेस्ट इंस्टाग्राम विडीयो सेव करने वाला ऐप्स के बारे मे जानने वाले है इन एप कि सहायता से आप कुछ ही समय मे इंस्टाग्राम के विडीयो को फोन कि गैलरी मे सेव कर सकते है.

यह 5 ऐप्स हर इंस्टाग्राम चलाने वाले लोगो के फोन मे होना चाहिए ताकि वह इंस्टाग्राम मे आने वाले विडीयोज को कुछ ही समय मे अपने फोन कि गैलरी मे सेव कर सके और इंस्टाग्राम विडीयो कैसे सेव करे? यह सवाल ना पुछे तो चलिए जानते है इन पांच ऐप्स के बारे मे. 

इंस्टाग्राम विडीयो को Gallery मे सेव कैसे करे?

इंस्टाग्राम के वीडियोज को अगर आप अपने फोन के Gallery मे सेव करना चाहते है तो इसके की सारे तरीके है लेकिन हम वर्तमान समय मे किसी मोबाइल App का उपयोग करके इंस्टाग्राम विडीयो को Gallery मे सेव कर सकते है, इसलिए हमने नीचे कुछ Apps के बारे मे जानकारी दी है जिनकी मदद से आप इंस्टाग्राम विडीयो को Gallery मे सेव कर सकते है। 

इन Apps की मदद से किसी भी इंस्टाग्राम के वीडियो को सेव करने के लिए आपको बस कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे जो कुछ इस तरह है –

  1. सबसे पहले इंस्टाग्राम पर जाइए और उस वीडियो के यूआरएल को कॉपी कीजिए जिस वीडियो को आप Gallery सेव करना चाहते है। 
  2. उसके बाद नीचे बताएं गए Apps मे से किसी एक App को इंस्टॉल करके उसे Open कीजिए। 
  3. फिर App को Permission’s दीजिए। 
  4. उसके बाद Paste URL here के ऑप्शन मे आपको वीडियो के यूआरएल को Paste कीजिए। 
  5. अब साइड मे Save का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए। 

इतना सब करने के बाद आपके फोन के Gallery मे आपके द्वारा चयन किया गया इंस्टाग्राम वीडियो सेव हो जाएगा। 

इंस्टाग्राम विडीयो सेव करने वाला Apps

इन पांच एप्स कि मदद से आप अपने इंस्टाग्राम कि विडीयोज को अपने फोन मे कुछ ही समय में सेव कर सकते है जो कि इन पांचो एप्प कि एक Common बात है इंस्टाग्राम विडीयो सेव करने वाले बहुत सारे ऐप्स है लेकिन इन 5 एप्स के मुकाबले बाकी एप्स कुछ भी नही है.

1. Instore

हो सकता है कि आपने इस एप का नाम पहली बार सुना हो लेकिन इस एप कि मदद से आप अपने इंस्टाग्राम के विडीयोज जैसे IGTV, Reels और अन्य सभी इंस्टाग्राम के विडीयोज को कुछ ही समय मे इस एप की मदद से आप अपने गैलरी मे सेव कर सकते है यह एप बेहद ही अच्छा है.

इस एप को लगभग ज्यादातर इंस्टाग्राम चलाने वाले लोग इंस्टाग्राम कि विडीयो डाउनलोड करने के लिए करते है आप भी इस एप का इस्तेमाल कर के अपने इंस्टाग्राम के विडीयोज को Gallery मे सेव कर सकते हैं.

1. Instore एप को आप प्ले स्टोर के माध्यम से अपने फोन मे इंस्टॉल कर सकते है.

2. यह एप 100% फ्री है.

3. इस एप को प्ले स्टोर के माध्यम से 1 करोड़ बार इंस्टॉल किया गया है.

4. प्ले स्टोर पर इस एप कि रेटिंग 4.3 कि है जो कि अच्छी बात है.

2. Photo & video downloader reels

इस एप के नाम से ही पता चलता है कि यह एप इंस्टाग्राम के विडीयोज को फोन मे सेव करता है यह एप के माध्यम से आप अपने इंस्टाग्राम के विडीयोज को सेव कर सकते है बिना कोई watermark के बिना कोई परेशानी के यह एप भी इंस्टाग्राम कि विडीयोज को सेव करने के लिए प्ले स्टोर मे मशहूर है जो कि एक अच्छी बात है और इस एप कि एक अच्छी बात यह है कि इस एप को इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है.

1. Photo & video downloader reels एप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है प्ले स्टोर के माध्यम से इस एप को आप अपने फोन मे इंस्टॉल कर सकते है.

2. यह एप 100% फ्री है.

3. इस एप को प्ले स्टोर पर 1 करोड़ बार लोगो द्वारा अपने फोन मे इंस्टॉल किया गया है.

4. इस एप का प्ले स्टोर पर 4.8 रेटिंग है जो कि एक बहुत अच्छी रेटिंग है.

3. Video downloader for instagram

इस एप का नाम से ही पुरी तरह पता चलता है कि यह एप इंस्टाग्राम के विडीयोज को अपने फोन मे सेव करने के काम आता है यह एप भी बहुत ज्यादा पॉपुलर है प्ले स्टोर पर इस एप कि एक खासियत है कि आप बहुत आसानी से अपने इंस्टाग्राम के विडीयोज को अपने फोन पर सेव कर सकते है बिना किसी परेशानी के जो कि इस एप कि एक अच्छी बात है इस पर आपको विडीयो प्लेयर भी मिलता है यह ऐप easy to use है जो कि वाकई मे अच्छी बात है.

1. यह एप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है आप प्ले स्टोर पर जाकर इस एप को अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते है.

2. यह एप 100% फ्री है.

3. यह एप को 1 करोड़ बार प्ले स्टोर से इंस्टॉल किया गया.

4. यह एप कि प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.4 है जो कि एक अच्छी बात है.

4. Story saver for instagram

यह एप का नाम से यह लगता है कि यह एप इंस्टाग्राम कि स्टोरी सेव करने के काम आता है लेकिन आप सभी लोगो को बता दे कि आप इस एप से इंस्टाग्राम स्टोरी ही नही बल्कि इंस्टाग्राम के विडीयोज को भी सेव कर सकते हैं लिंक के माध्यम से यह एप को लोगो ने सबसे ज्यादा बार review दिया है बाकी एप के मुकाबले इस एप को लोगो 7 लाख बार review दिया है.1. Story saver for Instagram एप को प्ले स्टोर पर जाके आप अपने फोन मे इंस्टॉल कर सकते है

2. यह एप 100% फ्री है.

3. यह एप को भी लोगो ने 1 करोड़ बार प्ले स्टोर के माध्यम से इंस्टॉल किया गया है.

4. यह एप कि रेटिंग 4.6 है.

5. Reels video downloader for instagram

यह एप से भी आप अपने इंस्टाग्राम के विडीयोज को सेव कर सकते है लेकिन इस ऐप मे इंस्टाग्राम के विडीयोज को सेव करने के लिए आपको लॉगिन करना पड़ता है जो कि ठीक नही है लेकिन आप इस एप पर भरोसा कर सकते है यह एप अभी प्ले स्टोर पर नया है अभी यह एप इतना पॉपुलर नही है इस एप कि एक और खास बात है कि आप WhatsApp स्टेटस भी इस एप से अपने फोन मे सेव कर सकते है.

1. Reels video downloader for Instagram एप को आप प्ले स्टोर मे जाकर फोन मे इंस्टॉल कर सकते है.

2. यह एप 100% बिल्कुल फ्री है.

3. यह एप को प्ले स्टोर पर 10 लाख बार इंस्टॉल किया गया.

4. यह एप कि रेटिंग 4.3 है.

निष्कर्ष

उम्मीद है कि आप सभी लोगो को इस लेख के माध्यम से दी गई जानकारी आप सभी लोगो को पसंद आया होगा और आप लोग बड़ी आसानी के साथ इंस्टाग्राम के विडीयोज को अपने फोन मे सेव कर पायेंगें और इन पांचो एप्स मे से कौन सा App आपको अच्छा लगा नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरुर बताएं और इस लेख को अपने इंस्टाग्राम चलाने वाले दोस्तो के साथ जरुर साझा करें.

Leave a Comment