ऐसे काफी सारे इंस्टाग्राम उपयोगकर्ता है जो की जाने अनजाने मे अपने इंस्टाग्राम खाते पर कई सारी गलतीया और अनैतिक कार्यो को कर देते है बाद मे इंस्टाग्राम उनके इंस्टाग्राम खाते को Suspend कर देता है जिसकी वजह से उनका इंस्टाग्राम खाता बंद हो जाता है ऐसी स्तिथि मे उन्हे समझ नहीं आता है की क्या करे और फिर Instagram Account Suspended Problem कैसे ठीक करे? इसका जवाब इधर उधर ढूंढते है।
इंस्टाग्राम किसी भी खाते को तभी Suspend करता है जब उन्हे लगता है की उपयोगकर्ता खाते पर इंस्टाग्राम के नियमों व शर्तों का उलंघन कर रहा है जिससे की इंस्टाग्राम और अन्य उपयोगकर्ताओ को नुकसान पहुँच सकता है लेकिन उपयोगकर्ता को इस विषय मे जानकारी नहीं होने की वजह से Instagram Account Suspended Problem को ठीक नहीं कर पाते है।
इस लेख की सहायता से हम इंस्टाग्राम अकाउंट Suspend या बंद हो जाने पर उसे किस तरह से दोबारा चालू कर सकते है इस बारे मे विस्तार से जानकारी साझा करेंगे ताकि अनेक ऐसे इंस्टाग्राम उपयोगकर्ता जो की जाने अनजाने मे की गई गलतियों की वजह से इस परेशानी से जूझ रहे है वे उनका समाधान कर सके तो चलिए इस बारे मे जानकारी प्राप्त करते है।
Instagram Account Suspend होने की वजह
कुछ शर्ते व नियम है इंस्टाग्राम के, जिसका की कोई उपयोगकर्ता पालन नहीं करता है तब इंस्टाग्राम उसके खाते को Suspend कर देता है और यही Instagram Account Suspend होने की मुख्य वजह है जो की कुछ इस प्रकार है –
- इंस्टाग्राम पर Individuals को लक्ष्य बनाना।
- इंस्टाग्राम के जरिए दूसरों को धमकिया देना, या किसी तरह से नुकसान पहुँचाने की कोशिश करना।
- इंस्टाग्राम पर व्यक्तियों या जानवरों के विरुद्ध हिंसा को बढ़ावा देना।
- यौन उत्पीड़न, अश्लीलता, क्रूरता को बढ़ावा देने की कोशिश करना।
- जाति, धर्म, लिंग, राष्ट्रीयता के आधार पर बाटने की कोशिश करना या भड़काऊ भाषण देना।
- अपने इंस्टाग्राम खाते पर थर्ड पार्टी ऐप्स और वेबसाइट्स का इस्तेमाल करके Engagement बढ़ाने की कोशिश करना।
Instagram Account Suspended Problem कैसे ठीक करे?
इंटरनेट पर प्रत्येक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का एक अलग Community Guidelines होते है जिसका की पालन नहीं करने पर उपयोगकर्ता के खाते को निष्क्रिय या Suspend कर दिया जाता है जिसके बाद उस इंस्टाग्राम खाते को दोबारा से चालू कर पाना काफी कठिन हो जाता है लेकिन ऐसे कुछ तरीके है जिन्हे हम अपना सकते है।
जिसके बाद इंस्टाग्राम को आपका खाता साफ सुथरा और सक्रिय होने योग्य लगता है तब वे आपके खाते को कुछ ही दिन मे दोबारा से चालू कर देंगे जो तरीके कुछ इस प्रकार है –
1. अपने खाते की पुष्टि कीजिए
इंस्टाग्राम कभी भी किसी भी इंस्टाग्राम खाते को बेवजह Suspend नहीं करता है कई बार इंस्टाग्राम Server या Algorithm मे तकनीकी खराबी होने की वजह से बेवजह खाता Suspend हो जाता है जो की समय के साथ स्वतः ही वापिस आ जाता है लेकिन जब उपयोगकर्ता अपने खाते पर इंस्टाग्राम के नियमों व शर्तों का उलँघन कर रहा होता है तब इंस्टाग्राम उन खाते को Suspend कर देता है जो की स्वतः ही कभी वापिस नहीं आएगा।
ऐसे मे सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को जाँचिए की आपने किस तरह के कंटेन्ट अपने खाते पोस्ट कीया था और किस तरह के चीजों को आपने अपने इंस्टाग्राम खाते पर अंजाम दिया था, इस बात का ध्यान रखे की जब इंस्टाग्राम किसी खाते को Suspend कर देता है तब वह खाता इंस्टाग्राम से हट जाता है और वह किसी भी उपयोगकर्ता को दिखाई देता है।
ऐसे मे स्वतः ही खाते के Access के बिना यह जाँचना है और इस बात की पुष्टि करनी है की आपने अपने इंस्टाग्राम खाते पर इंस्टाग्राम के नियमों व शर्तों का उलँघन कीया है या नहीं, इसके लिए एक बार इंस्टाग्राम के Community Guidelines को भी पढ़ और समझ ले।
2. खाता दोबारा शुरू करने के लिए अपील कीजिए
अगर आप अपने इंस्टाग्राम खाते के Suspension को हटाना चाहता है और अपने खाते को दोबारा चालू करना चाहते है तब Appeal करना इसका सबसे आसान तरीका जो की इंस्टाग्राम स्वयं प्रदान करता है, Appeal करने के बाद इंस्टाग्राम की टीम उपयोगकर्ता के खाते को दोबारा से जाँचती है जिसके बाद उनको अगर खाते मे सभी चीजे सही लगती है तब वे खाते का Suspension हटाकर उसे दोबारा से सक्रिय कर देती है।
जिसके लिए सबसे पहले इंस्टाग्राम को ओपन कर लीजिए और जैसे ही आप अपना Suspended खाता लॉगिन करेंगे उसके बाद आप We Suspended Your Account के पेज पर पहुँच जाएंगे जहां पर दिए गए सामग्री को ध्यान से पढ़ लीजिए उसके बाद नीचे की ओर Appeal का विकल्प मिलेगा जिस पर की क्लिक कर दीजिये।
उसके बाद अब अगले चरण मे पहुँच जाएंगे जहां पर ऊपर लिखे Captcha को नीचे दर्ज कीजिए उसके बाद नीचे Next के विकल्प पर क्लिक कीजिए फिर अगले पेज पर पहुँच जाइए जहां पर अपना एक सक्रिय ईमेल आइडी दर्ज कीजिए और नीचे Send Code के विकल्प पर क्लिक कीजिए जिसके बाद आपके ईमेल पर 6 अंकों का कोड प्राप्त होगा उसे दर्ज कीजिए और Next के विकल्प पर क्लिक कीजिए।
अब अगले पेज पर अपना सक्रिय मोबाइल नंबर दर्ज कीजिए फिर Send Code के विकल्प पर क्लिक कीजिए जिसके बाद दिए गए मोबाइल नंबर एक OTP प्राप्त होगा जिसके की दर्ज कीजिए और Next के विकल्प पर क्लिक करे और बस इतना करने के बाद आपका Appeal सफलतापूर्वक Submit हो जाएगा।
3. इंस्टाग्राम के सपोर्ट टीम से संपर्क कीजिए
Appeal सफलतापूर्वक Submit करने के बावजूद भी अगर उपयोगकर्ता का इंस्टाग्राम खाता वापिस से चालू नहीं कीया जाता है तब ऐसे मे हो सकता है की इंस्टाग्राम टीम ने उपयोगकर्ता के खाते का अभी तक जांच नहीं कीया हो या फिर जांच करने के बाद यह पता चला हो की उपयोगकर्ता का खाता दोबारा चालू करने योग्य न हो यह दो कारण है जो की हो सकता है।
जिसमे से अगर पहला कारण है तब ऐसे मे आप इंस्टाग्राम की सपोर्ट टीम से इस विषय मे बात कर सकते है या उन्हे Support@instagram.com ईमेल के जरिए या फिर सोशल मीडिया के जरिए संपर्क कर सकते है जिसके बाद उनकी सपोर्ट टीम आपकी समस्या का समाधान करेगी, Instagram Help Center के माध्यम से भी कोई भी इंस्टाग्राम उपयोगकर्ता अपने किसी भी तरह के समस्या का समाधान प्राप्त कर सकता है।
4. कुछ समस्याओ से बचने की कोशिश कीजिए
इंस्टाग्राम कभी भी किसी भी खाते को बेवजह Suspend नहीं करता है और अगर Server मे कोई समस्या आने पर बेवजह कोई खाता Suspend हो जाता है तब उसे इंस्टाग्राम समय के साथ वापिस रिकवर कर देता है लेकिन वही पर अगर उपयोगकर्ता की गलती की वजह से कोई खाता Suspend हो जाता है तब उसे वापिस नामुमकिन सा हो जाता है क्योंकि उसे इंस्टाग्राम कभी भी दोबारा Reactivate नहीं करता है।
ऐसे मे कुछ मुख्य गलतीया जिनकी वजह से अक्सर इंस्टाग्राम किसी खाते को Suspend करता है –
- कभी भी अवैध तरीके से अपने इंस्टाग्राम खाते मे Engagements प्राप्त करने की कोशिश न करे जैसे Auto Followers, Likes वाले ऐप या वेबसाइट का उपयोग करना।
- अपने इंस्टाग्राम खाते पर अश्लील, मार काट वाले, भड़काऊ, लोगों को बाटने वाली सामग्री पोस्ट न करे।
- अपने या किसी दूसरे के खाते पर Spamming करने की कोशिश करना।
- इंस्टाग्राम खाते के माध्यम से किसी दूसरे व्यक्तियों को धमकी, गाली गलौज या ऐसी हरकते न करे जीससे दूसरों को के आत्मसम्मान को हानि पहुंचे।
- इंस्टाग्राम खाता बिजनेस या किसी व्यक्ति से जुड़ा हुआ होना चाहिये, जिसमे की बिजनेस या व्यक्ति के बारे मे सामग्री साझा कीया जाना चाहिये।
- कभी भी जुवे, सट्टे या अन्य अवैध चीजों से जुड़ा हुआ किसी भी तरह की कोई सामग्री अपने इंस्टाग्राम खाते पर पोस्ट न करे।
- अपने इंस्टाग्राम खाते को सभी तरह से सुरक्षित रखे मजबूत पासवर्ड बनाए ताकि हैकिंग से जुड़ा किसी भी तरह का कोई खतरा न हो।
- इंस्टाग्राम से नंबर कैसे निकाले ?
- इंस्टाग्राम लॉगिन प्रॉब्लम कैसे ठीक करे ?
- इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो जाये तो क्या करे ?
निष्कर्ष
अगर एक बार कोई इंस्टाग्राम खाता Suspend हो जाता है उसके बाद उस खाते को वापिस Reactivate करना या न करना पूरी तरह से इंस्टाग्राम के ऊपर है अगर उन्हे खाता साफ सुथरा लगता है तभी वे उस खाते को Reactivate करेंगे अन्यथा खाता स्थायी रूप से Suspend भी हो सकता है उम्मीद है की आज क यह लेख आप सभी पाठको के मददगार रहा होगा।
जिसकी सहायता से आप सभी पाठको ने Instagram Account Suspended Problem in Hindi के विषय मे विस्तृत जानकारी प्राप्त कर लिया होगा और किसी भी तरह का कोई प्रश्न आप मे से किसी पाठक के दिमाग मे है तब उसे नीचे Comment मे लिख सकते है।