अगर आप इंटरनेट इस्तेमाल करते है तो क्या आपको यह पता है Influencer क्या होता है, अगर नही तो इस लेख को आपको अवश्य पढ़ना चाहिए क्योंकि आज के समय में Influencer शब्द आपको हर जगह सुनने मिलेंगे जिनको सुनकर आपके भी मन में यह सवाल जरूर आयेगा कि Influencer क्या होता है।
वैसे तो इन दिनों काफी तेजी से सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे Facebook, Twitter, Instagram के यूजर्स बढ़ रहे है लेकिन उसके साथ सोशल मीडिया पर करियर बनाने के ऑप्शन भी आते जा रहे है, उसी तरह इन दिनो काफ़ी तेजी से Influencer’s कि संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है, इस वजह से Influencer शब्द हमें इंटरनेट पर अधिक सुनने को मिलता हैं।
जिस शब्द को सुनकर अक्सर लोग यह सर्च करते हैं की Influencer Meaning in Hindi तो आपको बता दे की Influencer शब्द का हिन्दी मीनिंग प्रभावशाली व्यक्ति होता हैं, लेकीन यह सिर्फ एक हिन्दी मीनिंग हैं, Influencer क्या है और Influencer कैसे बने? यह जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ना पड़ेगा। तो चलिए जानते हैं और सीखते हैं।
इंफ्लूएन्सर क्या होता है – What is Influencer in Hindi
Influencer एक प्रभावशाली व्यक्ति होता हैं, जिसका किसी भी एक Field मे बहुत अधिक पहचान होता हैं जिसकी वजह से लोग उन्हे जानते हैं और उन्हे फॉलो करते है, इन लोगों के सोशल मीडिया accounts पर लाखों कि संख्या मे फॉलोवर्स मौजूद होते हैं जिनकी वजह से यह अपने फॉलोवर्स को किसी भी कार्य करने के लिए Influence कर सकते हैं यानी प्रभाव डाल सकते हैं जिस वजह से इन्हे Influencer कहा जाता हैं।
Influencer का काम लोगों को प्रेरणा देना व किसी अच्छे काम को करने के लिए लोगों को प्रेरित करना होता हैं, ज्यादातर Influencers सोशल मीडिया पर बेहद Active रहते हैं व सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को किसी अच्छे कार्य को करने के लिए बढ़ावा देते हैं। सोशल मीडिया यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ने की वजह से इन दिनों Influencers की संख्या मे भी बढ़ोतरी हुई हैं।
Social Media Influencer का मतलब
सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब इत्यादि के माध्यम से लोगों को Influence करने वाले प्रभावशाली व्यक्तियों को Social Media Influencer कहा जाता हैं। Social Media Influencer यानी प्रभावशाली व्यक्ति सोशल मीडिया के माध्यम से किसी को कार्य को सही तरीके से करने के विषय मे जानकारी देते हैं व किसी भी कार्य को करने व न करने के लिए के लिए प्रेरणा देते हैं।
एक Social Media Influencer का प्रभाव कितना बड़ा हैं यह पता लगाने के लिए उनके सोशल मीडिया पेज को फॉलो करने वाले लोगों की संख्या (Fan following) देखी जाती हैं व उन्हे फॉलो करने वाले लोग किस तरह के हैं (Audience type) यह भी देखी जाती हैं, इसी के आधार पर यह चयन किया जाता हैं किस Social Media Influencer को किसी कार्य को करवाने के आमंत्रित करना चाहिए।
Influencer पैसा कैसे कमाते है?
एक अच्छा इंफ्लूएन्सर आज के समय मे लाखों रुपये कमाता हैं लेकिन इसके लिए मेहनत भी करनी पड़ती हैं लेकिन जब एक बार इंफ्लूएन्सर की अच्छी खासी पहचान बन जाती हैं तब एक इंफ्लूएन्सर निम्नलिखित तरीकों से पैसे कमा सकता है।
1. Sponsored Post से
इंफ्लूएन्सर्स को बहुत सारे लोग जानते हैं जिनकी वजह से इनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अच्छे खासे फॉलोवर्स मौजूद होते हैं जिसकी वजह से इन्हे Sponsored Post के Request आते रहते हैं जिनसे इंफ्लूएन्सर्स पैसे कमाते हैं। Sponsored post मे कंपनी से इंफ्लूएन्सर्स की डील होती हैं।
जिसके अंतर्गत इंफ्लूएन्सर्स को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक Sponsored post करना होता हैं जिसके लिए कंपनी इंफ्लूएन्सर्स को Fan Following के हिसाब से पेमेंट करती हैं।
2. Brand Deals से
ज्यादातर इंफ्लूएन्सर्स इसी के माध्यम से पैसा कमाते हैं इसमे इंफ्लूएन्सर्स की डील होती हैं ब्रांडस के साथ जिसके अंतर्गत इंफ्लूएन्सर्स ब्रांडस के साथ मिल कर काम करते हैं और ब्रांड के लिए कंटेन्ट Create करते हैं और उस कंटेन्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट करते हैं, कई बार इंफ्लूएन्सर्स ब्रांडस के साथ मिलकर ब्रांडस के लिए विज्ञापन तैयार करते हैं। इसके बदले ब्रांडस इन इंफ्लूएन्सर्स को अच्छे खासे Pay करती हैं।
3. Advertisement से
इस तरीके से बहुत ही कम इंफ्लूएन्सर्स ही पैसा कमाते हैं क्योंकि इसके लिए आपके यूट्यूब अकाउंट मे और फेसबुक पेज मे अच्छे खासे फॉलोवर्स होने चाहिए तब आपको यूट्यूब, फेसबुक मे Monetization का फीचर मिलेगा जिसको ऑन करने के बाद आपके वीडियो पर “Advertisement” आने लगेंगे जिसके आपको पैसे मिलेंगे।
यूट्यूब, फेसबुक मे जब आपके एक लेवल तक अच्छे खासे फॉलोवर्स हो जाते हैं तब आप जो भी वीडियोज यूट्यूब, फेसबुक पर पोस्ट करेंगे उनमे अच्छे खासे Views आने चाहिए, तब आप यूट्यूब और फेसबुक Advertisement से पैसा कमा सकते हैं।
4. Business से
बहुत सारे ऐसे इंफ्लूएन्सर्स हैं जिनके खुद के बिजनेस होते हैं जैसे Books, Service, Products इत्यादि जिन बिजनेस को इंफ्लूएन्सर्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के माध्यम से प्रमोट करते हैं और Sells Generate करते हैं, और कुछ इस तरह इंफ्लूएन्सर्स Business से पैसा कमाते हैं।
इस तरीके से भी बहुत ही कम इंफ्लूएन्सर्स पैसा कमाते हैं क्योंकि इंफ्लूएन्सर्स के पास खुद का बिजनेस नहीं होता हैं।
Social Media Influencer कैसे बने?
देखिए सोशल मीडिया इंफ्लूएन्सर बनने का सीधा और साधारण तरीका हैं की सोशल मीडिया पर अपनी Fan Following को बढ़ाएं लेकिन यह इतना आसान नहीं हैं नीचे कुछ ऐसे तरीके दिए है जिनको फॉलो करके वर्तमान मे आप एक सोशल मीडिया इंफ्लूएन्सर बन सकते हैं।
1. सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाइये
अगर आप सोशल मीडिया इंफ्लूएन्सर बनना चाहते हैं तो सर्वप्रथम सोशल मीडिया जैसे Facebook, Twitter, Instagram इत्यादि पर अकाउंट बनाइये, ध्यान रखे की अकाउंट को अपने ओरिजनल नाम से बनाएं ताकि आगे चल कर कोई भी परेशानी न हो।
2. अपने सोशल अकाउंट को कस्टमाइज कीजिए
एक सोशल मीडिया इंफ्लूएन्सर बनने के लिए हमें अपने सोशल मीडिया के अकाउंट्स को अच्छी तरह से कस्टमाइज करना पड़ता हैं क्योंकि इससे Audience इंफ्लूएन्सर की ओर Attract होते हैं इसीलिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट को अपने Interest के हिसाब से कस्टमाइज कीजिए।
3. सोशल मीडिया का चयन कीजिए
अगर आप एक सोशल मीडिया इंफ्लूएन्सर पर फोकस करना पड़ेगा क्योंकि शुरुआती समय मे आप सभी सोशल मीडिया पर रेगुलर कंटेन्ट पोस्ट नहीं कर सकते हैं इसीलिए अपने हिसाब से सोशल मीडिया जैसे Facebook, Instagram, YouTube मे से एक सोशल मीडिया चुनिये।
4. एक अच्छा कंटेन्ट बनाइये
सोशल मीडिया इंफ्लूएन्सर बनने के लिए सबसे आवश्यक जरूरत कंटेन्ट हैं, इसीलिए अगर आप सोशल मीडिया इंफ्लूएन्सर बनना चाहते हैं तो आप अपने सोशल अकाउंट मे किस तरह के कंटेन्ट बनाकर Audience को Entertain करने वाले हैं। आप informative कंटेन्ट भी बना सकते हैं इसे अपने Interest के हिसाब से चुनिएगा।
अगर आपको लोगों को हँसाना पसंद हैं तो कॉमेडी कंटेन्ट बनाइये, इनफार्मेशन देना पसंद हैं तो informative कंटेन्ट बनाइये।
5. रेगुलर कंटेन्ट पोस्ट कीजिए
एक सोशल मीडिया इंफ्लूएन्सर के लिए सोशल अकाउंट्स का Reach बहुत महत्वपूर्ण होता हैं इसीलिए अगर आप सोशल मीडिया इंफ्लूएन्सर बनना चाहते हैं तो रेगुलर कंटेन्ट पोस्ट करना बेहद ही आवश्यक हैं क्योंकि इससे आपके अकाउंट की Reach बनी रहती हैं।
6. अपने अकाउंट को प्रमोट कीजिए
शुरुआती समय मे जब सोशल अकाउंट के फॉलोवर्स बहुत कम होते हैं तब हमें अपने अकाउंट को प्रमोट करने की आवश्यकता होती हैं उसके बाद ही अकाउंट की Reach तेजी से बढ़ती हैं। इसीलिए अपने अकाउंट को प्रमोट करने के लिए अन्य इंफ्लूएन्सर के साथ Collab कीजिए इससे आपके अकाउंट की Reach धीरे धीरे Boost होगी।
FAQ’s – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
इंफ्लूएन्सर का हिन्दी मीनिंग प्रभावशाली व्यक्ति हैं।
इंफ्लूएन्सर बनने के लिए हमें लोगों के बीच एक अच्छी पहचान बनानी पड़ती हैं, ताकि लोग आपको फॉलो करे।
Social Media Influencer बनने के लिए कौन सा प्लेटफॉर्म अच्छा रहेगा यह आपके ऊपर हैं की आप किस तरह के कंटेन्ट बनाना चाहते हैं। Facebook, Instagram, Youtube यह एक बेस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं Social Media Influencer बनने के लिए।
निष्कर्ष
अब आपने इस लेख को पढ़कर Influencer Kya Hai, Social Media Influencer कैसे बने? इसके बारे मे जान लिया होगा और आपने फिर एक बार इस लेख की मदद से बहुत कुछ नया सिखा होगा।
अगर आपके मन मे सोशल मीडिया से संबंधित कोई भी सवाल हैं तो आप हमसे नीचे कमेन्ट बॉक्स की मदद से बेशक पूछ सकते हैं और इस लेख को Twitter, LinkedIn, Facebook जैसे सोशल मीडिया पर भी शेयर कीजिए।