क्या आप भी जानना चाहते हैं कि यूट्यूब फैनफेस्ट क्या होता है और यूट्यूब फैनफेस्ट मे कैसे जाये? आज के इस लेख मे हम सब जानने वाले है बहुत सारे लोगो को यह पता नही है कि यूट्यूब अपने क्रिएटर्स का बहुत ख्याल रखता है.
इसलिए यूट्यूब बड़े बड़े शहरो मे हर साल Event रखता है ताकि यूट्यूब पर लोगो का भरोसा बड़े और हर यूट्यूब क्रिएटर को खुश रख सके इसी के साथ यूट्यूब का एक और event होता है. जिसे हम यूट्यूब फैनफेस्ट के नाम से भी जानते है इसमे बहुत सारे लोग जाना चाहते है.
लेकिन जा नही पाते क्योंकि उन्हें पता नही होता है कि हमे यूट्यूब फैनफेस्ट मे जाने के लिए क्या क्या करना पड़ता है और कहाँ होता है इसकी भी पुरी जानकारी नही होती है जिसकी वजह से बहुत सारे लोग नही जा पाते यूट्यूब फैनफेस्ट मे हर कोई जाना चाहता है क्योंकि इसमे आपके फेवरिट यूट्यूबर भी आते है जिनसे आप मिल भी सकते है.
यूट्यूब फैनफेस्ट क्या होता है?
यूट्यूब फैनफेस्ट यूट्यूब के द्वारा किये जाने वाला बेहद प्रसिध्द प्रोग्राम है यह हर साल होता है 2020 मे यह प्रोग्राम लाॅकडाऊन कि वजह से रोका नही गया था बल्कि ऑनलाइन करवाया गया था.
जिसमे सारे बढ़े क्रिएटर्स ने परफॉर्म किया था यह इवेंट लाइव हो रहा था यूट्यूब फैनफेस्ट चैनल पर इस यूट्यूब फैनफेस्ट मे सभी यूट्यूबर मौजुद होते है हर एक यूट्यूब एक के बाद एक परफॉर्म करते है अपने फैंस के सामने अपने फैंस से बाते करते है यूट्यूबर अपनी journey शेयर करते है अपने फैंस के साथ.
YouTube FanFest और YouTube Creator camp मे क्या अंतर होता है?
No. | YouTube fanfest | YouTube creator camp |
01 | यूट्यूब फैनफेस्ट मे यूट्यूबर और उनके सारे फैन्स मौजुद होते है जहां यूट्यूबर उनके सामने परफॉर्म करता है बाते करता है. | यूट्यूब क्रिएटर कैम्प पर सारे यूट्यूब क्रिएटर मौजुद होते है और सारे बढ़े यूट्यूबर अपनी journey और यूट्यूब पर आगे बढ़ने के तरिके साझा करता है और क्रिएटर कैम्प मे यूट्यूब के एजेंट्स यूट्यूब पर ग्रो करने के तरिके ब्रांडिंग करने के तरिके बताते है सारे मौजुद क्रिएटर्स को. |
02 | यह यूट्यूब के द्वारा किये जाने वाला प्रोग्राम है. | यह यूट्यूब के द्वारा किये जाने वाला प्रोग्राम है. |
03 | यह यूट्यूब creator camp होने के एक दिन बाद होता है. | यूट्यूब क्रिएटर कैम्प यूट्यूब फैनफेस्ट के एक दिन पहले होता है. |
यूट्यूब फैनफेस्ट मे कैसे जाएं?
अब हम जानते है कि आप सभी किस प्रकार इस यूट्यूब फैनफेस्ट प्रोग्राम मे शामिल हो सकते है आप सभी को बता दे यह साल मे एक बार ही होता है यूट्यूब कि तरफ से और जिस समय यह प्रोग्राम होता है तो सभी क्रिएटर को यूट्यूब मैल के जरिये और अपने यूट्यूब चैनल के जरिये सुचना देता है जिसमे आपको फ़ॉर्म भरना होता है और जब फ़ॉर्म यूट्यूब कि तरफ से कन्फर्म होता है.
सारी जानकारी आपको मैल के जरिये बता देता है कि कब कहां हो रहा है यह इवेंट फिर आप जा सकते है यह फ़ॉर्म बेहद जल्दी ही sold out हो जाते है और यूट्यूब क्रिएटर कैम्प मे जाने के लिए eligibility होती है जिसे पुरा करना पड़ता है जैसे कि 2019 मे जिनके चैनल पर 25 हजार से ज्यादा Subscriber थे उन्हें ही यूट्यूब मैल कर के invite किया गया था और सिर्फ़ वही जा सकते है.
निष्कर्ष
उम्मीद है कि आपने यह जन लिया हैं की यूट्यूब FANFEST क्या होता है? और कैसे जाएं और आप भी इस बार के यूट्यूब फैनफेस्ट मे शामिल हो पायेंगें और आप भी अपने फेवरिट क्रिएटर से मुलाक़ात कर पायेंगें यह लेख कैसा लगा कमेन्ट में लिखकर जरूर बताए और यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों फैमिली के साथ जरुर शेयर करें.