हैशटैग क्या है? यह क्यो जरूरी है – What is Hashtag in Hindi

वर्तमान समय मे सोशल मीडिया का उपयोग हर कोई कर रहा है, क्योंकि आज के समय मे हर किसी के पास खुद का स्मार्टफोन है और हर एक क्षेत्र मे इंटरनेट उपलब्ध है जिसकी वजह से हर कोई Facebook, Instagram, Twitter जैसे सोशल मीडिया का उपयोग कर रहा है, इन सभी मे हैशटैग एक Common Element है।

आपने इंटरनेट मे हैशटैग के बारे मे सुना होगा और सोशल मीडिया पर इसका उपयोग किया भी होगा लेकिन हैशटैग क्या है? इसके बारे मे क्या आपको पता है। अगर आपका जवाब है नहीं तो कोई बात नहीं इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपको इससे संबंधित समस्त जानकारी प्राप्त हो जाएगी क्योंकि इस लेख मे हम इससे संबंधित समस्त जानकारी जानने वाले है।

ज्यादातर लोगों को लगता है की हैशटैग का उपयोग करने से उनके द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट मे लाइक आने की संभावना बढ़ जाती है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है यह सिर्फ कंटेन्ट के Relevancy को बनाने मे मदद करता है जिससे आपके द्वारा किया गया सोशल मीडिया पर कोई भी पोस्ट उसके Interested Audience तक पहुँच पाता है।

अगर आप भी एक सोशल मीडिया यूजर है तो आपको हैशटैग क्या होता है? यह क्यों जरूरी है इसके बारे मे जानकारी अवश्य हासिल करनी चाहिए, तो चलिए अब हम इसके बारे मे विस्तार से जानने और समझने की शुरुआत करते है।

हैशटैग क्या है – What is Hashtag in Hindi

यह एक प्रकार का Tag होता है जो की सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के डिजिटल सामग्री जैसे वीडियो, फोटो या लेख को पोस्ट करते समय लगाया जाता है, इसमे सबसे पहले hash (#) का उपयोग किया जाता है जिसके बाद Keyword डाल जाता है जिसे हम Tag कहते है जैसे #Blogging, इसका काम सोशल मीडिया के Algorithm संकेत देना होता है की पोस्ट किस विषय से संबंधित है।

यह एक प्रकार का Keyword होता है एवं इसे हम एक प्रकार का Metadata भी कह सकते है, जिसका इस्तेमाल सबसे अधिक Twitter, Facebook, YouTube जैसे प्रसिद्ध सोशल मीडिया ज्यादातर किया जाता है। अक्सर सोशल मीडिया Users इसका उपयोग अपने पोस्ट के Engagement को बढ़ाने के लिए करते है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नही की ऐसा करने से हमारे पोस्ट रातों रात वायरल हो जाएगा।

बल्कि जब हम हैशटैग का उपयोग करते है तब जिस विषय से संबंधित आपने हैशटैग का उपयोग किया है उस विषय से आपका पोस्ट Connected हो जाता है, जिससे की आपके द्वारा किया गया पोस्ट सिर्फ उस विषय मे Interest रखने वाले Audience तक पहुंचता है, जिसकी वजह से आपके द्वारा किया गया पोस्ट का Engagement बढ़ता है और पोस्ट सोशल मीडिया पर अच्छा Perform करता है।

सोशल मीडिया पर अलग अलग विषयों से सबंधित अलग अलग hashtags मौजूद होते है, इन हैशटैग को बनाने वाले भी एक सोशल मीडिया यूजर ही होते है जो की जब कोई नया पोस्ट करते है तब उस पोस्ट से सबंधित कुछ Hashtags लगा देते है जिससे की जब कोई अन्य व यूजर उस पोस्ट को देखता है तो वह भी अपने अकाउंट पर उसी पोस्ट से सबंधित पोस्ट करता है तब वह भी उसी हैशटैग का उपयोग करता है।

हैशटैग का इतिहास (History)

वर्तमान समय मे सोशल मीडिया Users के लिए हैशटैग उनके जीवन का एक हिस्सा बन चुका है, लेकिन बहुत ही कम सोशल मीडिया Users को हैशटैग के history के बारे मे पता है की आखिर हैशटैग का शुरुआत कैसे हुआ था, तो चलिए हम इसे विस्तार से जानते है।

हैशटैग सभी तरह के सोशल मीडिया मे आने से पहले Twitter से इसकी शुरुआत हुई थी जिसके बाद सभी तरह के Social Networks ने अपने अपने Platforms मे लागू कर दिया। बात है 23 अगस्त 2007 की जब अमेरिका के एक ब्लॉगर जिनका नाम Chris Messina है।

जब इन्होंने एक Tweet के माध्यम से के सबसे पहले हैशटैग #barcamp का उपयोग करते हुए हैशटैग के बारे मे बात की थी, तब से ही हैशटैग की शुरुआत हुई और Twitter ने भी इसे हैशटैग के रूप मे अपनाया।

हैशटैग कितने प्रकार के होते है (Types)

अगर हम इस विषय मे बात करे की हैशटैग कितने प्रकार के होते है, तो आपको बता दे की हैशटैग का कोई भी निश्चित प्रकार नहीं है यह विभिन्न प्रकार के होते है एवं इसे आप खुद से भी Create कर सकते है। वर्तमान समय मे अलग अलग विषय से संबंधित अलग अलग तरह के पॉपुलर हैशटैग मौजूद है।

जैसे की अगर कोई यूजर सोशल मीडिया पर टेक्नोलॉजी से संबंधित पोस्ट कर रहा है तब वह टेक्नोलॉजी से संबंधित हैशटैग का उपयोग करेगा।

हैशटैग का इस्तेमाल करना क्यों जरूरी है?

अगर हम इसके बारे मे बात करे की हैशटैग का इस्तेमाल करना क्यों जरूरी है, तो आपको बता दे की वर्तमान समय हैशटैग हर एक यूजर के लिए बिल्कुल भी जरूरी नहीं है। यह सिर्फ एक जरिया है जिसके माध्यम से हम सोशल मीडिया के Algorithm को यह बताते है की पोस्ट किस विषय मे, ताकि सोशल मीडिया पर किया गया पोस्ट उसके Interested Audience तक पहुँच पाएं।

मेरे ख्याल से हैशटैग उन सभी सोशल मीडिया Users के लिए इस्तेमाल करना जरूरी है जो की एक Content Creator, Influencer, प्रभावशाली व्यक्ति है या फिर जिनका मकसद सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना है।

हैशटैग का इस्तेमाल कैसे करे?

अगर हम हैशटैग का इस्तेमाल कैसे करे, इस बारे मे बात करे तो यह थोड़ा सही नहीं होगा क्योंकि वर्तमान समय मे हर किसी को अपने पोस्ट पर हैशटैग लगाना आता है इसीलिए हमें हैशटैग का इस्तेमाल कैसे करे के बजाय हैशटैग का सही इस्तेमाल कैसे करे, यह जानना ज्यादा बेहतर होगा तो चलिए हैशटैग का सही उपयोग कैसे कैसे करते है यह जानते है –

  1. पोस्ट मे हैशटैग लगाने के लिए हमें # और उसके बाद Tag लगाना होता है जैसे #Blogging कुछ इस तरह, मतलब जब हम # के बाद कोई भी Keyword डालते है बिना कोई space के तब वह हैशटैग मे Convert हो जाता है।
  2. किसी भी सोशल मीडिया पोस्ट मे हैशटैग को लगाने के लिए हमें पोस्ट के Caption मे अंत या बीच मे हैशटैग लगाना चाहिए।
  3. हैशटैग मे किसी भी तरह का Space नहीं होना चाहिए।
  4. हैशटैग पोस्ट से संबंधित होना चाहिए जैसे की अगर पोस्ट मे हमने ब्लॉगिंग की बात की है तो हैशटैग #Blogging #Seo #Blog कुछ इस तरह के होने चाहिए।

अगर आपने हैशटैग का उपयोग ऊपर बताएं गए सभी तरीकों को ध्यान मे रखते हुए किया है तब आप हैशटैग का सही से इस्तेमाल कर रहे है।

FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

अब हम हैशटैग से संबंधित कुछ अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के बारे मे जानने की शुरुआत करते है।

हैशटैग क्यों लगाते है?

अक्सर सोशल मीडिया Users हैशटैग अपने पोस्ट के Engagement को बढ़ाने के लिए लगाते है क्योंकि इससे पोस्ट Interested Audience तक पहुँच पाती है।

हैशटैग की शुरुआत किस सोशल मीडिया से हुआ था?

हैशटैग की शुरुआत Twitter के माध्यम से शुरू हुआ था जो की एक प्रसिद्ध Social Network है।

खुद का हैशटैग कैसे बनाएं?

खुद का हैशटैग बनाने के लिए आपको अपने पोस्ट के Caption मे # और उसके बाद Tag लगाना होता है जैसे #Techgajju कुछ इस तरह, मतलब जब हम # के बाद कोई भी Keyword डालते है बिना कोई space के तब वह हैशटैग मे Convert हो जाता है। कुछ इस प्रकार आप खुद का हैशटैग बना सकते है।

निष्कर्ष

हर एक सोशल मीडिया यूजर के लिए हैशटैग बहुत ही महत्वपूर्ण Element है क्योंकि इसकी मदद से हम अपने सोशल मीडिया पोस्ट के Engagement को बढ़ा सकते है। अब हमने आपके साथ हैशटैग से संबंधित समस्त जानकारी को साझा कर दी है जिसको पढ़कर हैशटैग क्या है (What is Hashtag in Hindi) इसके बारे मे जानकारी हासिल कर ली होगी।

इस लेख को सोशल मीडिया जैसे Facebook, Twitter इत्यादि पर भी अवश्य शेयर ताकि इस लेख मे दी गई जानकारी और भी अधिक लोगों तक पहुँच सके। अगर आप सभी के मन मे इस लेख से संबंधित सुझाव और इंटरनेट से संबंधित कोई भी सवाल है तो उसे नीचे Comment मे लिखकर अवश्य बताएं।

Leave a Comment