आज हम सभी यूपीआई आधारित पेमेंट्स सिस्टम जैसे फोन पे गूगल पे पेटीएम इत्यादि का इस्तेमाल कर रहे है क्योंकि यह ऑनलाइन पेमेंट को काफी आसान बना देता है इसमे यूपीआई आइडी का विकल्प भी मिलता है जिसकी आवश्यकता हमें अक्सर पेमेंट्स करते समय पड़ती है लेकिन उपयोगकर्ताओ को इसके बारे मे पता नहीं होता है और जब उन्हे इसकी आवश्यकता पड़ती है तब अपना यूपीआई आइडी कैसे पता करे? उनका यह सवाल होता है।
आप सभी को बता दे की यूपीआइडी एक बेहद महत्वपूर्ण जानकारी है यूपीआई उपयोगकर्ताओ के लिए, इसके द्वारा हम किसी के यूपीआई खाते को बिना किसी और जानकारी के पहचान सकते है और बेझिझक उसमे पैसा भेज सकते है एवं कई बार ऑनलाइन पेमेंट्स के वक्त भी अलग अलग प्लेटफॉर्म मे यूपीआई आइडी मांगा जाता है इसी वजह से यूपीआई आइडी के बारे मे मालूम होना चाहिये।
हर एक यूपीआई आधारित पेमेंट सिस्टम जैसे फोन पे, भारत पे, गूगल पे, पेटीएम सभी मे यूपीआई आइडी होती है क्योंकि यहाँ पर पैसों का लेनदेन यूपीआई सिस्टम के द्वारा ही होता है भले ही आप कोई भी ऐप का इस्तेमाल करते हो सभी मे हम बड़ी ही आसानी से यूपीआई आइडी का पता लगा सकते है, तो चलिए UPI ID कैसे पता करे? इस बारे मे विस्तृत जानकारी जानते है।
यूपीआई आइडी क्या है?
यूपीआई एक पेमेंट सिस्टम है जिसका इस्तेमाल करने के लिए हमें उसमे अकाउंट बनाना पड़ता है और फिर एक बार अकाउंट बनाने के बाद उस अकाउंट का यूपीआई आइडी भी बन जाता है जो की एक तरह का पहचान संख्या या आइडी होता है इसके ही हमारे यूपीआई खाते की पहचान होती है इसकी आवश्यकता पेमेंट्स करते वक्त पड़ता है।
जैसे अगर हम किसी के खाते मे पैसा भेजना चाहते है और वह फोन पे या कोई भी यूपीआई आधारित पेमेंट सिस्टम का इस्तेमाल करता है तब हम उसके यूपीआई आइडी के द्वारा उसके खाते मे पैसा भेज सकते है।
अपना यूपीआई आइडी कैसे पता करे?
जैसा की मैंने बताया की यूपीआई पेमेंट सिस्टम पर आधारित अलग अलग मोबाइल बैंकिंग ऐप है जैसे फोन पे, पेटीएम, गूगल पे इत्यादि सभी एक ही पेमेंट सिस्टम पर काम करते है जिस वजह से हम भले ही इनमे से किसी एक का इस्तेमाल करे लेकिन सभी मे यूपीआई के जरिए पैसा लेनदेन कर सकते है ऐसे मे अलग अलग मोबाइल बैंकिंग ऐप्स मे यूपीआई आइडी को पता करने की प्रक्रिया भी अलग अलग है नीचे मैंने सभी मोबाइल बैंकिंग ऐप्स मे यूपीआई आइडी को पता करने के तरीकों के बारे मे एक एक कर के बतलाया है –
फोन पे यूपीआई आइडी
फोन पे भारत का सबसे अधिक लोकप्रिय मोबाइल बैंकिंग ऐप है जिसका की इस्तेमाल आज करोड़ों उपयोगकर्ता पैसों की लेनदेन के लिए कर रहे है ऐसे मे अगर आप फोन पे मोबाइल बैंकिंग ऐप का इस्तेमाल करते है जो की यूपीआई आधारित पेमेंट ऐप ही है और आप उसमे अपना यूपीआई आइडी पता करना चाहते है तब आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए –
1. सर्वप्रथम अपने मोबाइल फोन का इंटरनेट ऑन करके अपने मोबाइल पर फोन पे ऐप को ओपन कर लीजिए।
2. इस बात का ध्यान रखे की अगर आपने अपने फोन पे ऐप को अपडेट नहीं कीया है तब उसे प्ले स्टोर या फिर ऐप स्टोर पर जाकर अपडेट कर लीजिए।
3. फिर फोन पे ऐप को ओपन करने के बाद आप फोन पे के होम स्क्रीन मे पहुँच जाएंगे जहां पर आपको ऊपर आपके प्रोफाइल का आइकान मिलेगा जिस पर की क्लिक कर दीजिए।
4. जैसे ही आप अपने प्रोफाइल वाले आइकान पर क्लिक करते है उसके बाद एक नया टैब खुल जाएगा जिसमे सबसे ऊपर आपका प्रोफाइल फोटो, नाम और मोबाइल नंबर लिखा मिलेगा।
5. जिसके नीचे Receive Money का विकल्प मिलेगा उसके नीचे आपका यूपीआई आइडी लिखा मिलेगा आपको जिस पर क्लिक कर देना है।
6. जिसके बाद एक नया टैब खुल जाएगा जहां पर क्यूआर कोड और आपका यूपीआई आइडी मौजूद होगा, कुछ इस तरह आप अपना यूपीआई आइडी फोन पे पर चेक कर सकते है।
गूगल पे यूपीआई आइडी
गूगल पे भी बाकी मोबाइल बैंकिंग ऐप्स की तरह ही यूपीआई आधारित ऑनलाइन बैंकिंग ऐप है जिसके निर्माता गूगल कंपनी है इसका इस्तेमाल काफी सारे लोग मोबाइल बैंकिंग की सुविधा हेतु करते है तो अगर आप भी गूगल पे का इस्तेमाल करते है और गूगल पे मे अपना यूपीआई आइडी पता करना चाहते है तब इसके लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करे –
1. सर्वप्रथम अपने मोबाइल फोन का इंटरनेट सक्रिय करके अपने मोबाइल पर गूगल पे ऐप को ओपन कीजिए।
2. जिसके बाद गूगल पे ऐप ओपन हो जाएगा और आपके सामने काफी सारे विकल्प आ जाएंगे जिसमे से ऊपर कोने मे प्रोफाइल फोटो का आइकान मिलेगा जिस पर क्लिक कर दीजिए।
3. उसके बाद एक नया टैब खुल जाएगा जिसमे कई सारे विकल्प मिलेंगे जिसमे से Your QR Code का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कर दीजिए।
4. जिसके बाद आपके सामने आपके गूगल पे खाते का QR Code आ जाएगा और उसके नीचे यूपीआई आइडी भी लिखा मिलेगा, कुछ इस तरह आप अपने गूगल पे खाते का यूपीआई आइडी चेक कर सकते है।
पेटीएम का यूपीआई आइडी
पेटीएम एक काफी पुराना मोबाइल बैंकिंग ऐप है जिसका की इस्तेमाल भारत मे मोबाइल बैंकिंग की शुरुआती दिनों से ही कीया जा रहा है लेकिन अब यह भी एक यूपीआई आधारित यूपीआई ऐप है अब ऐसे मे अगर आप पेटीएम का इस्तेमाल करते है और पेटीएम मे अपना यूपीआई आइडी चेक करना चाहते है तब इसके लिए नीचे दिए गए प्रक्रियाओ को अपनाए –
1. सबसे पहले अपने मोबाइल का इंटरनेट सक्रिय करके एक बार पेटीएम ऐप को अगर आपने अपने मोबाइल मे अपडेट नहीं कीया है तब प्ले स्टोर या ऐप स्टोर मे जाकर अपडेट कर लीजिए।
2. उसके बाद अपने मोबाइल फोन पर पेटीएम ऐप को ओपन कर लीजिए।
3. पूरी तरह पेटीएम ऐप ओपन हो जाने के बाद ऊपर की ओर कोने मे प्रोफाइल फोटो का आइकान मिलेगा जिस पर की क्लिक कीजिए।
4. उसके बाद आपके सामने अनेकों विकल्प आ जाएंगे जिसमे से UPI & Payment Setting का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।
5. जिसके बाद आपके सामने आपकी यूपीआई आइडी और उससे जुड़ी जानकारी भी आ जाएगी, कुछ इस तरह आप पेटीएम पर अपना यूपीआई आइडी पता कर सकते है।
निष्कर्ष
आज के इस समय जहां पर हम ऑनलाइन मोबाइल से ही लेनदेन कर रहे है एवं जहां पर ऑनलाइन कई सारे फ्रॉड्स भी होते रहते है ऐसे मे यूपीआई आइडी की आवश्यकता पड़ती है क्योंकि इसके द्वारा ऑनलाइन काफी सरलता से बिना किसी तरह की गुप्त जानकारी साझा किए हुए लेनदेन की जा सकती है, उम्मीद है की इस लेख के द्वारा दी गई यूपीआई आइडी कैसे पता करे? से जुड़ी जानकारी आपके लिए काफी काम आया होगा।
इस लेख के अंत मे आप सभी प्रिय पाठको से यही गुजारिश है की इस लेख को हो सके तो सोशल मीडिया जैसे Facebook, Twitter इत्यादि पर अवश्य साझा करे और यह लेख आप सभी पाठको को कैसा लगा इस बारे मे नीचे Comment मे लिखकर जरूर बताए।