क्या आप भी यह जानना चाहते है Google Play Console क्या है? तो आप सही जगह पर आये है आज के इस महत्वपूर्ण लेख मे हम यह जानने वाले है कि Google Play Console क्या होता है और यह किस काम आता है तो चलिए जानते है और सिखते है।
जैसा कि आप सभी लोगो को यह बता दे कि गुगल का अपना प्रोडक्ट है प्ले स्टोर जिसके माध्यम से हम अपने फोन में बहुत सारे ऐप्स को इंस्टॉल कर सकते है लेकिन हम प्ले स्टोर के माध्यम से सिर्फ़ ऐप्स को इंस्टॉल नही कर सकते है बल्कि प्ले स्टोर मे खुद का ऐप बनाकर अपलोड कर सकते है।
लेकिन बहुत कम लोगो को पता है प्ले स्टोर पर खुद का ऐप अपलोड कैसे करते है, हम प्ले स्टोर पर ऐप अपलोड करने के लिए हमें Google play Console का इस्तेमाल करना पड़ता है और अगर हम प्ले स्टोर पर खुद का ऐप बनाकर अपलोड करना चाहते है तो हमें Google play Console मे जाकर अकाउंट बनाना पड़ता हैं।
Google Play Console क्या है?
जैसा कि आप सभी लोगो को पता है कि गुगल प्ले स्टोर का इस्तेमाल हम ऐप्स को इंस्टॉल करने के लिए करते है और उसी तरह Google play Console उन Developer के लिए बनाया गया है जो खुद का ऐप को प्ले स्टोर पर publish करना चाहते है हम Google Play Console के माध्यम से हम प्ले स्टोर पर खुद का ऐप अपलोड कर सकते है और इसी के साथ Google play Console के माध्यम से App के Store listing को मैनेज कर सकते है।
जितने भी हम प्ले स्टोर Android ऐप देखते है उन सभी ऐप्स के internal data को Google Play Console से मैनेज किया जाता है जैसे जो हम मोबाइल ऐप्स इस्तेमाल करते है उन ऐप्स को अक्सर एक दो महिने के बाद हमें फिर से प्ले स्टोर मे जाकर अपडेट करना पड़ता है तब हमें ऐप्स में नये फिचर्स देखने को मिलते है इन ऐप्स को अपडेट लांच करने का जो process होता है वह Google Play Console के द्वारा ऐप होता है।
एक तरह से हम प्ले स्टोर का internal आवरण कह सकते है Google play Console को इसके माध्यम से आप प्ले स्टोर पर ऐप अपलोड करके अपने ऐप का प्रचार कर सकते है Google Play Console के मदद से अगर हम प्ले स्टोर पर अपना खुद का ऐप को publish करना चाहते है तो उससे पहले हमें डेवलपर अकाउंट बनाना पड़ता है जिसे बनाने के लिए हमें 25 डॉलर देना पड़ता है।
यह Google Play Console का वन टाइम fee है इसके बाद और कोई चार्ज नही देना पड़ता ऐप को publish करने के लिए आप मोबाइल से ही Google Play Console पर अपना डेवलपर अकाउंट बना सकते है।
Google Play Console किस काम आता है?
अगर कोई ऐप बनाकर उसे हम गुगल प्ले स्टोर पर पब्लिश करना चाहते है और साथ ही साथ में उस ऐप के गुगल प्ले स्टोर के Analytics को मैनेज करना चाहते है तब Google Play Console काम आता है।
मूल रूप से Google play console ऐप Developer’s के लिए काम आता है जो ऐप बनाते है और उन ऐप को गुगल प्ले स्टोर पर अपलोड करते है और ऐप्स के internal डाटा को मैनेज करते है जैसे Apps total users, launch app update on play store, manage and replay people’s app reviews इत्यादि।
Google Play Console अकाउंट कैसे बनाये?
अगर आप Google Play Console पर अकाउंट बनाकर प्ले स्टोर पर अपना खुद का ऐप पब्लिश करना चाहते है तो अकाउंट बनाने के लिए इन स्टेप्स को ध्यान पुर्वक फाॅलो करें –
Step 1. सबसे पहले गुगल पर Google Play Console लिखकर सर्च करे और Google Play Console Signup वाले लिंक पर क्लिक करे उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे से आप yourself पर Get started पर क्लिक कीजिए।
Step 2. फिर एक नया पेज ओपन होगा यहां पर आपको सबसे पहले ऊपर एक अपनी इमेल आईडी सिलेक्ट करनी है फिर Tell us about yourself मे सबसे पहले आपको Developer Name बनाना है फिर Contact name डाले contact email address डाले और verify email address पर क्लिक कर के इमेल को वेरिफाई कर ले।
Step 3. फिर आपको country मे आपको अपना देश सिलेक्ट करना है contact phone number मे अपना मोबाइल नंबर डाले और verify mobile number पर क्लिक कर के अपने मोबाइल नंबर को वेरिफाई कर ले फिर अगर आपकी कोई वेबसाइट है तो enter URL पर अपने वेबसाइट का URL डाले नही है तो i don’t have website पर टिक करे।
Step 4. इतना सब करने के बाद आपको Google play Console के Terms पर आपको टिक करके Accept कर लेना है फिर Create Account & pay पर क्लिक करें फिर आपको एक पेमेंट method से आपको 25 डॉलर का पेमेंट कर देना है फिर आपका Google Play Console पर सक्सेसफुल अकाउंट बन जायेगा।
Google Play Console पर डेवलपर अकाउंट बनाने के लिए 25 डाॅलर का वन टाईम चार्ज देना पड़ता है तभी आप Google Play Console पर अकाउंट बना सकते है और ऐप पब्लिश कर सकते है यह 25 डॉलर का चार्ज आपको एक ही बार लिया जाता है इसके बाद आपको कोई भी चार्ज देना नही पड़ता है) और अगर आप Google Play Console पर ऐप बनाकर उसे अपलोड करके पैसा कमाना चाहते है तो यह लेख पढ़ सकते है।
निष्कर्ष
उम्मीद है आप सभी लोगो ने Google Play Console से जुड़ी जानकारी जान लिया है और यह सिख लिया है कि Google Play Console क्या है और किस काम आता है अगर आपको Google Play Console क्या है, से जुड़ा कोई भी डाउट है तो हमें कमेन्ट मे पुछ सकते है।
लेख के माध्यम से यह जानकारी आपको कैसा लगा हमें कमेन्ट बाॅक्स में लिखकर अवश्य बताएं और इस लेख को उन सभी लोगो के पास साझा करें जो टेक्नोलॉजी मे इंटरेस्ट रखते है अपना किमती समय देने के लिए धन्यवाद।
such a gud artical sir tq sir
thanks. your comment make my day (आभार)
Google Play console par account kaise banta hai
मैंने इसी बारे मे बताया है।