गेमिंग मे अपना करियर कैसे बनाए (पूरी जानकारी)

इंटरनेट और सोशल मीडिया की आधुनिक दुनिया मे गेमिंग अब एक बेहतरीन करियर के रूप मे उभरकर आया है जो क्षेत्र काफी तेजी से ग्रो हो रहा है गेम खेलने वाले से लेकर गेम बनाने वाले सभी वर्तमान मे एक बेहतरीन गेमिंग करियर विकल्प बन चुका है। गेमिंग की ग्रोथ का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है की गेमिंग मार्केट केवल भारत मे 2019 तक 9 बिलियन डॉलर तक पहुँच जाएगा।

वही पर वर्तमान समय मे पूरी दुनिया मे गेमिंग मार्केट लगभग 522 बिलियन तक का है, जो की किसी भी क्षेत्र के बड़ी सफलता को दर्शाता है और उसी तरह से अंदाजा यह भी है की आने वाले समय मे यह मार्केट और भी काफी बड़ा होने वाला है इसी को देखते हुए कई सारे लोग गेमिंग मे अपना करियर बनाना चाहते है ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल हो।

उन्ही सभी के लिए आज का यह लेख है जिसमे मे हम गेमिंग मे अपना करियर कैसे बनाए? विस्तृत जानकारी साझा करेंगे।

गेमिंग मे अपना करियर कैसे बनाए (How to Make a Career in Gaming in Hindi)

गेमिंग एक ऐसा फील्ड है जो की काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है और अनुमान यह भी है की आने वाले समय मे गेमिंग मार्केट मे काफी आगे जाने वाला है। ऐसे गेमिंग के क्षेत्र मे Future बनाने के कई विकल्प खुल चुके है जिन सभी विकल्पों मे से व्यक्ति अपने रुचि के अनुसार चुन सकता है

इस फील्ड मे स्किल की काफी अहमियत होती है इसी वजह से अगर आप गेमिंग के क्षेत्र मे आ रहे है तब स्किल पर काम करना बेहद आवश्यक है बाकी करियर विकल्पों की तरह ही इस करियर विकल्प मे भी कम से कम कुछ वर्ष तो अवश्य दे, जिसके बाद आप एक अच्छा भविष्य बना पाएंगे, नीचे दिए गई जानकारी को ध्यानपूर्वक समझे यह गेमिंग के क्षेत्र मे करियर को लेकर आपके सभी उलझनों को सुलझा देंगे –

1. अपनी रुचि पहचाने

गेमिंग के क्षेत्र मे अगर आप अपना करियर बनाना चाहते है तब सबसे पहले हमें अपने रुचि को पहचानने पर ध्यान देना है ताकि हम उसमे अपना एक बेहतरीन कौशल विकसित कर सके और अपने लिए एक सही करियर बना पाए। गेमिंग के क्षेत्र मे भी करियर बनाने के कई सारे विकल्प है जैसे की –

  1. एक गेम डेवलपर बन सकते है, जो गेम बनाता है।
  2. एक गेमर बन सकते है जो की गेम खेलकर अपने गेमप्ले से लोकप्रियता प्राप्त करता है एवं गेमिंग लाइव स्ट्रीम इत्यादि करता है।
  3. ईस्पोर्ट प्लेयर जो की बड़े बड़े ईस्पोर्ट गेमिंग टूर्नामेंट मे भाग लेकर टूर्नामेंट खेलता है।
  4. गेमिंग कंटेन्ट क्रीऐटर जो की गेम से संबंधित कंटेन्ट बनाता है।
  5. गेम डिजाइनर जो गेम के डिजाइन बनाता है जैसे यूआई और यूएक्स डिज़ाइनिंग, गेम के ग्राफिक्स और एनिमेशन डिजाइन करना इत्यादि

2. सही शिक्षा और मार्गदर्शन प्राप्त कीजिए

जैसे ही आप गेमिंग के क्षेत्र मे अपने रुचि और कौशल के आधार पर एक विशेष क्षेत्र मे को चुन लेते है उसके बाद दूसरा कदम उस ओर एक सही शिक्षा और मार्गदर्शन प्राप्त करने की ओर बढ़ाना होगा, यह गेमिंग के क्षेत्र मे करियर बनाने हेतु एक काफी महत्वपूर्ण चरण है जो की जरूरी है क्योंकि अगर आपको गेमिंग के विशेष क्षेत्र बारे मे सही जानकारी और मार्गदर्शन मिल जाता है।

तब आगे का कार्य आपके लिए काफी आसान हो जाएगा, अगर आप गेमर, स्ट्रीमर या ईस्पोर्ट्स प्लेयर बनकर गेमिंग मे करियर बनाना चाहते है तब आपको किसी तरह की प्रोफेशनल शिक्षा की आवश्यकता नहीं है बल्कि एक सही मार्गदर्शन और कौशल की जरूरत है जिसके लिए आप इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते है यहाँ से आप गेमर किस तरह से काम कारते है इसके बारे मे बेसिक जानकारी और मार्गदर्शन मिल जाएगा।

वही पर अगर आप गेम डेवलपर, गेम डिजाइनर या एनिमेटर, गेम टेस्टर बनना चाहते है तब आपको इस क्षेत्र मे प्रोफेशनल शिक्षा जैसे कंप्युटर साइंस इंजीनियरिंग इत्यादि डिग्री प्राप्त करनी होगी, जिसमे साथ साथ कंप्युटर और गेम डेवलपमेंट, टेस्टिंग, डिज़ाइनिंग से संबंधित प्रोग्रामिंग से किसी एक जिसपर आप आगे बढ़ना चाहते है उसमे आपको अच्छा कौशल विकास करना होगा।

3. अपने गेमिंग के क्षेत्र के हिसाब से कदम उठाए

जैसे ही आप गेमिंग मे किसी भी एक फील्ड को चुन लेते है और उसके बारे मे सही शिक्षा प्राप्त कर लेते है उसमे अपना कौशल अच्छे खासा विकसित कर लेते ही उसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होती है जहां पर आप अपने करियर की असल मे शुरूआत करते है तब आप अपने गेमिंग के क्षेत्र के हिसाब से हमें उसी तरह से कार्य करना होगा कुछ इस प्रकार –

#1 गेम डेवलपर या प्रोग्रामर, गेम डिजाइनर या आर्टिस्ट, गेम टेस्टर बने

अगर आप गेमिंग के क्षेत्र मे गेम डेवलपर/प्रोग्रामर, गेम डिजाइनर/आर्टिस्ट या गेम टेस्टर। इनमे से कोई भी एक गेमिंग करियर विकल्प या प्रोफेशन मे आगे बढ़ना चाहते है और इसके बारे मे प्रोफेशनल शिक्षा प्राप्त कर लि है तब अब आपको अपने कौशल पर ध्यान देना होगा और अपने आपको प्रोफेशनल गेम डेवलपर/प्रोग्रामर, गेम डिजाइनर/आर्टिस्ट या गेम टेस्टर के रूप मे उभरना होगा।

  1. गेम डिज़ाइनिंग उर कोडिंग सीखे – जब आप प्रोफेशनल शिक्षा इस क्षेत्र मे प्राप्त कर लेते हैं तब आप कोडिंग सिख चुके ही होंगे, जिसे की प्रैक्टिस करके और अपने कौशल को और अच्छा करे और खुद से ही गेम डिज़ाइनिंग या डेवलपमेंट करना सीखे।
  2. इंटर्नशिप कीजिए – इंटर्नशिप एक तरह से कंपनी द्वारा प्रदान कीया जाने वाला मौका जिसके तहत नए लोग कंपनी मे जाकर उसमे हो रहे काम सीखते है इसी तरह आप भी अपने गेमिंग के क्षेत्र मे करियर को सँवारने के लिए अलग अलग गेमिंग कंपनीज मे जाकर इंटर्नेटशिप कीजिए जिससे आपको अपने काम के बारे मे पूरी जानकारी हो जाएगी।
  3. गेमिंग कंपनी मे जॉब कीजिए – जैसे ही आप इंटर्नशिप कर लेते है तब आपको किसी गेमिंग कंपनी मे जॉब मिलने की संभावना काफी बढ़ जाती है, इसके अलावा जिस कंपनी मे इंटर्नशिप कर रहे है वहाँ पर आपकी परफॉरमेंस काफी अच्छी हो तो आपको वहीं पर जॉब मिल जाएगी।
  4. खुद का गेम या गेमिंग कंपनी बनाए – अगर आपको जॉब मे दिलचस्पी नहीं है तब आप गेमिंग के क्षेत्र मे और भी तरीके से पैसे बना सकते है इसके लिए आप खुद का गेम, या गेमिंग टूल्स या फिर खुद की गेमिंग कंपनी बना सकते ही और उसमे अच्छे से काम करके अपने करियर को नए मुकाम पर ले जा सकते है।

#2 गेमर, स्ट्रीमर या गेमिंग कंटेन्ट क्रिएटर बने

गेमर, स्ट्रीमर या गेमिंग कंटेन्ट क्रिएटर गेमिंग के क्षेत्र मे सबसे लोकप्रिय और अच्छा करियर विकल्प है जिसका की सपना अक्सर गेम खेलने वाले लोग देखते है क्योंकि इसमे पैसा, लोकप्रियता, पहचान, ब्रांडिंग इत्यादि सभी चीज है वर्तमान समय के सफल गेमर्स काफी अच्छा खासा पैसा कमा रहे है ऐसे मे अगर आप भी गेमर, स्ट्रीमर या गेमिंग कंटेन्ट क्रिएटर बनना चाहते है।

तब इसके लिए आपको आपको मेहनत करनी होगी और कौशल को बेहतरीन बनाना होगा, नीचे हमने गेमर, स्ट्रीमर या गेमिंग कंटेन्ट क्रिएटर बनने की प्रक्रिया दी है –

अपनी गेमिंग स्किल को विकसित करे

भले ही आप स्ट्रीमर, गेमर या गेमिंग कंटेन्ट क्रिएटर इनमे से बनना चाहे लेकिन सभी मे आपको अपने गेमिंग स्किल पर काफी अधिक ध्यान देना होगा, इसी वजह से ही ऑडियंस आपको कंटेन्ट, लाइव स्ट्रीम या गेमप्ले को देखेगी और आपके गेमिंग पेज पर लोग जुड़ेंगे तभी आप एक सफल गेमर, स्ट्रीमर या कंटेन्ट क्रिएटर बन पाएंगे।

इसी लिए गेम मे अपने स्किल की अधिक से अधिक प्रैक्टिस करे, और अपने स्किल को एक प्रोफेशनल गेमर की तरह विकसित करने पर ध्यान दे, और इस बात पर गौर करे की सिर्फ गेमिंग स्किल की बदौलत पर इस फील्ड मे सफल हो सकते है और साथ मे गेम मे हो सके तो कॉमेंट्री करना भी सीखे इससे ऑडियंस आपके कंटेन्ट को दिलचस्पी के साथ आखिर तक देखेगी।

गेम और कंटेन्ट क्रिएशन के बारे मे बेसिक सीखे –

गेमर, स्ट्रीमर या गेमिंग कंटेन्ट क्रिएटर बनने के लिए आपको कंटेन्ट क्रिएशन बारे मे बेसिक जानकारी प्राप्त करनी है जिसके लिए आप यूट्यूब की सहायता ले सकते है यहाँ से आप कंटेन्ट कैसे बनाया जाता है और किस तरह से सोशल मीडिया मे परोसा जाता है इसे सिख सकते है।

इसके अलावा आप जिस गेम से संबंधित कंटेन्ट बनाना चाहते है उसी गेम पर कंटेन्ट बनाने वाले अन्य क्रिएटर पर गौर करे और उनसे सीखे की वे कैसे और किस तरह से गेमिंग कंटेन्ट बनाते है और साथ मे इस पर भी गौर करे की ऑडियंस किस तरह का गेमिंग कंटेन्ट को देखने मे दिलचस्पी दिखाती है।

इसी तरह से अगर आप गेमिंग लवे स्ट्रीम करना चाहते है तब अन्य स्ट्रीमर को देखे और उनसे सीखे लेकिन कॉपी न करे बल्कि सीखकर खुद से यूनीक तरीके से लाइव स्ट्रीम करने के बारे मे आइडियास लाए।

सोशल मीडिया पर कंटेन्ट पोस्ट करना शुरू करे

सोशल मीडिया जैसे फेसबूक, इंस्टाग्राम और सबसे खास यूट्यूब इन प्लेटफॉर्म पर अब आपको अपने गेमिंग या गेमप्ले के वीडियोज यहाँ पर पोस्ट करना है इसके अलावा आप स्ट्रीमर है तब आप अपने गेमिंग लाइव यूट्यूब पर जरूर करे रोजाना समय निकालकर 2 से 3 घंटे का गेमिंग लाइव जरूर करे जहां पर आप अपने बेहतरीन गेमिंग स्किल दर्शकों के सामने पेश करे।

गेमर के लिए यूट्यूब सबसे बेहतरीन प्लेटफॉर्म है इसी वजह से सबसे अधिक यूट्यूब पर फोकस करे वहाँ पर रोजाना गेमिंग कंटेन्ट पोस्ट करना न भूले। जिसके बाद जैसे ही दर्शकों तक आपके वीडियोज पहुंचेगी उसी तरह से आप अपने करियर मे आगे बढ़ते जाएंगे।

ब्रांडस के साथ जुड़े

जैसे ही आपका गेमिंग कंटेन्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मे ग्रो होने लगता है और उसे अधिक से अधिक दर्शक देखने लगते है उसके बाद धीरे धीरे अलग अलग ब्रांडस आपके साथ मिलकर काम करना चाहेंगे जिसे सोशल मीडिया की दुनिया मे Collab भी कहते है जिसमे आप उनके ब्रांड या प्रोडक्ट या सर्विस के बारे मे अपने ऑडियंस को अपने सोशल मीडिया के जरिए बताएंगे।

जिसके बदले वे ब्रांडस आपको एक निर्धारित की गई राशि मे पेमेंट करेगी और जैसे जैसे आपके कंटेन्ट की वैल्यू और दर्शकों की संख्या मे बढ़ोतरी होगी उसी तरह से यह राशि भी बढ़ती रहेगी और इस तरह से आप गेमर, स्ट्रीमर या गेमिंग कंटेन्ट क्रीऐटर बन पाएंगे।

#3 ई स्पोर्ट्स प्लेयर बने

एक प्रोफेशनल गेमर जो की सभी तरह के टॉप स्तर के टूर्नामेंट मे भाग लेकर ट्रॉफी जीतता है उसे ही एक ईस्पोर्ट्स प्लेयर कहते है ये प्रोफेशनल गेमर होते है जिनका की गेमिंग स्किल काफी अच्छा होता है गेमिंग के क्षेत्र मे करियर बनाने के लिए ईस्पोर्ट्स भी एक काफी अच्छा विकल्प है जिनकी लोकप्रियता और कमाई दोनों ही काफी बढ़ती जा रही है।

ईस्पोर्ट्स प्लेयर बनने के लिए सबसे पहले BGMI, फ्री फायर मैक्स, काउन्टर स्ट्राइक, डोटा 2 जैसे किसी लोकप्रिय ईस्पोर्ट्स गेम मे महारथ हासिल करनी होगी जिसे खेलने मे आप अच्छे जिसमे की आपके स्किल काफी अच्छी हो। उसके बाद धीरे धीरे छोटे बड़े ईस्पोर्ट्स खिलाड़ियों के साथ संपर्क बनाए और उनकी ई स्पोर्ट्स टीम जॉइन करे फिर धीरे धीरे टूर्नामेंट खेलना शुरू करे।

उसके बाद जैसे ही आप टूर्नामेंट खेलना शुरू करते है उसके बाद आपकी टीम जीतती है तब टूर्नामेंट के प्राइज़ और अलग अलग ब्रांडस की Sponsorship से आपकी कमाई होगी। इसके अलावा आप अपने गेमिंग स्किल से अलग पहचान बना लेते है तब आप सोशल मीडिया पर भी आ सकते है जिसके बाद कमाई के अलग अलग रास्ते आपके लिए खुल जाएंगे।

नोट : ई स्पोर्ट्स प्लेयर बनने के लिए अच्छे डिवाइस और अच्छे गेमिंग स्किल की आवश्यकता होती है आपको रोजाना कम से 5 से 6 घंटे गेम खेलना पड़ेगा जिससे आप ई स्पोर्ट्स टूर्नामेंट के लिए खुद को तैयार कर पाएंगे।

निष्कर्ष

गेमिंग इंडस्ट्री धीरे धीरे ग्रो हो रहा है वर्तमान समय मे गेमिंग इंडस्ट्री उज्ज्वल करियर विकल्पों मे से एक है आने वाले समय मे यह इंडस्ट्री और भी आगे बढ़ने वाला है ऐसे मे इस क्षेत्र मे करियर बनाने के कुछ बेहतरीन विकल्प है जिन सभी के बारे मे इस लेख के माध्यम से हमने बतलाया है उम्मीद है की आप सभी पाठको को गेमिंग मे अपना करियर कैसे बनाए? इस बारे मे जानकारी प्राप्त हो गई होगी।

Leave a Comment