अगर आपका सवाल फ्री रिचार्ज कैसे करे? यह है तब आप बिल्कुल सही स्थान पर आए है क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से Jio, Airtel, VI, BSNl जैसे सिम कार्ड पर हम फ्री मे मोबाइल रिचार्ज कैसे कर सकते है, इस पर मैंने विस्तार से चर्चा की जिसको पढ़कर आप भी फ्री मे अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते है।
आज के समय मे मोबाइल रिचार्ज हर एक आम व्यक्ति की जरूरत है क्योंकि मोबाइल फोन मे इंटरनेट, कॉलिंग, एसएमएस जैसे सेवाओ का लाभ उठाने के लिए हमें एक सिम कार्ड की आवश्यकता होती है और उस सिम कार्ड मे रिचार्ज प्लान Active होना चाहिए तभी हम उस सिम कार्ड के माध्यम से इंटरनेट, कॉलिंग, एसएमएस जैसे सेवाओ का लाभ ले सकते है।
लेकिन कई सारे ऐसे भी लोग होते है जिनके पास एक स्मार्टफोन और सिम कार्ड तो होता है लेकिन उनके सिम कार्ड मे कोई भी रिचार्ज उपलब्ध नहीं होता है क्योंकि रिचार्ज के लिए पैसों की आवश्यकता होती है लेकिन कई लोग ऐसे है जिनके पास पैसे नहीं होते है। ऐसे मे वे अक्सर फ्री मे मोबाइल रिचार्ज कैसे करे? इस विषय पर जानकारी सर्च करते रहते है।
अगर आप भी उन्ही मे से है जो की आजकल के महंगे रिचार्ज Plans को Afford नहीं कर सकते है तब आज का यह आर्टिकल आप ही के लिए है जिसमे मैं आपको कुछ ऐसे चुनिंदा तरीके बताऊँगा जिनकी मदद से आप अपने मोबाइल का रिचार्ज फ्री मे कर पाएंगे बस इसके लिए आपको कुछ Task पूरे करने होंगे, तो चलिए जानते है।
मोबाइल रिचार्ज क्या है?
मोबाइल फोन जिसमे हमे इंटरनेट, कॉलिंग, एसएमएस जैसे सेवाओ को चालू करने के लिए सिम कार्ड की आवश्यकता होती है और सिम कार्ड के जरिए इंटरनेट, कॉलिंग, एसएमएस जैसे सेवाओ को शुरू करने के लिए हमे सिम कार्ड मे उपलब्ध किसी भी Plan से ऑनलाइन रिचार्ज करना पड़ता है जिसे करने के लिए हमें पैसों की जरूरत पड़ती है।
इसी सिम कार्ड रिचार्ज को मोबाइल रिचार्ज कहा जाता है और इसी को अगर हम एक आसान भाषा मे समझे तो जिस तरह गाड़ी को चलाने के लिए पेट्रोल और डीजल की जरूरत होती है कुछ उसी तरह मोबाइल फोन की मदद से इंटरनेट, कॉलिंग, एसएमएस जैसे सेवाओ को शुरू करने के लिए सिम कार्ड मे रिचार्ज की आवश्यकता होती है एक तरह से।
क्या 2024 मे फ्री मे मोबाइल रिचार्ज किया जा सकता है?
आप सभी को यह बता दे की Free Recharge Kaise Kare, इसके बारे मे जानने से पहले हमें यह समझना आवश्यक है की क्या 2023 मे फ्री मे मोबाइल रिचार्ज किया जा सकता है? तो आपको बता दे की आज के समय ऐसा है की सम्पूर्ण व्यवसाय ऑनलाइन आ चुका है ऐसे मे हम समस्त कार्यों को ऑनलाइन कर सकते है लेकिन यह भी बता दे की कोई भी ऐसा तरीका नहीं है जिससे की हम सीधे मोबाइल नंबर दर्ज करके फ्री मोबाइल रिचार्ज कर पाए।
लेकिन यह भी सच है की आज के समय मे हम फ्री मे मोबाइल रिचार्ज कर सकते है इसके लिए बस हमे ऐसे तरीकों को ढूँढना होगा जिससे की कुछ कार्यों को पूरा करके बिना एक रुपये खर्च कीये हुए फ्री मे मोबाइल रिचार्ज कर सके, हालाकी हम सीधे फ्री मे मोबाइल रिचार्ज नहीं कर सकते है लेकिन आज के समय मे हम फ्री मे मोबाइल रिचार्ज करना Possible है।
फ्री मे मोबाइल रिचार्ज कैसे करे?
फ्री मे मोबाइल रिचार्ज करना इतना आसान कार्य नहीं है की आप तुरंत किसी App या वेबसाइट मे जाकर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे और तुरंत ही आपका मोबाइल रिचार्ज सफलतापूर्वक हो जाए। बल्कि फ्री मे मोबाइल रिचार्ज करने के लिए हमे ऐसे Apps को ढूँढना होगा जिनसे की हम कुछ Task जैसे Refer इत्यादि को पूरे करके ऑनलाइन Earning कर पाए।
फिर उन Apps के Task को पूरा करके जब हम इतने पैसे की कमाई कर लेते है जिससे की हम मोबाइल रिचार्ज कर पाए तब हम उन पैसों को अपने Paytm अकाउंट इत्यादि मे Redeem करके फ्री मे मोबाइल रिचार्ज कर सकते है या सीधे ही उन Apps पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके भी हम फ्री मे मोबाइल रिचार्ज कर सकते है।
नीचे हमने उन्ही समस्त Apps के बारे मे जानकारी दी है जिनपर कुछ Task को पूरा करके आप फ्री रिचार्ज कर सकते है :-
1. Mcent Browser से फ्री रिचार्ज कीजिए
अगर आप काफी समय से ऑनलाइन Earning Apps का उपयोग करते है तब आप Mcent Browser के बारे मे तो आप जानते ही होंगे, अगर नहीं जानते है तो आपको बता दे की यह एक ऐसा App जिसका उपयोग तो हम बिल्कुल ब्राउजर की तरह ही कर सकते है।
लेकिन इसके साथ ही इस App मे हम कुछ Daily Task को पूरा करके और Refer करके हम Coins इकट्ठे कर सकते है और फिर जब आपके अकाउंट मे अच्छे खासे Coins इकट्ठे हो जाते है तब हम उन Coins का उपयोग करके हम सीधे Mcent Browser से अपने मोबाइल का रिचार्ज कर सकते है।
इसलिए अगर आप फ्री मे मोबाइल रिचार्ज करना चाहते है तब आप इस Mcent Browser App का उपयोग कर सकते है जिसे अभी तक प्ले स्टोर पर काफी अधिक लोग इंस्टॉल कर चुके है।
App Link : Mcent
2. Earn rupi से फ्री मोबाइल रिचार्ज कीजिए
फ्री मे मोबाइल रिचार्ज करने के लिए Earn rupi App भी काफी अच्छा है जिसमे हम सीधे फ्री मे मोबाइल रिचार्ज तो नहीं कर सकते है लेकिन इस App पर हम रोजाना कुछ Task को पूरा कर करके और साथ मे अपने दोस्तों और अन्य लोगों को Refer करके इसमे हम कुछ पैसे कमा सकते है।
फिर जब हम एक अच्छा खास Amount इस App की सहायता से कमा लेते है तब उसको हम अपने Paytm वॉलेट मे Transfer करके उस Amount से फ्री मे रिचार्ज कर सकते है, अभी तक इस App को प्ले स्टोर पर काफी सारे लोग पहले से ही इंस्टॉल कर चुके है इसलिए अगर आप भी फ्री मे रिचार्ज करना चाहते है तब आप इस App का उपयोग कर सकते है।
App Link : Earn rupi
3. Pocket Money से फ्री रिचार्ज कीजिए
Pocket Money जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है की यह कोई Earning Application है, तो आपको बता दे की अगर आप भी ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज फ्री मे करना चाहते है तब आपके लिए यह Pocket Money App काफी बढ़िया हो सकता है क्योंकि इस App के हम कुछ Task को पूरे करके पैसे कमा सकते है एवं कमाए हुए पैसों से हम सीधे मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते है।
यह App प्ले स्टोर पर उपलंध है इसे हम सीधे वही से इंस्टाल कर सकते है। वर्तमान समय मे इस App को प्ले स्टोर पर 1 करोड़ से भी अधिक बार इंस्टॉल किया जा चुका है लेकिन आपको यह भी बता दे की इस App मे कभी कभी पैसों को Paytm मे Redeem करते वक्त परेशानी होती है लेकिन यह भी सच है की इससे हम फ्री मे मोबाइल रिचार्ज कर सकते है।
App Link : Pocket Money
4. Rojdhan से फ्री रिचार्ज कीजिए
इस App का जिक्र मैंने और भी कई सारे आर्टिकल मे किया है इस App के माध्यम से सीधे तो मोबाइल रिचार्ज फ्री मे नहीं कर सकते है लेकिन हम आसानी के साथ इस App पर पैसे कमा के फ्री मे मोबाइल रिचार्ज कर सकते है इसके लिए इस App को अपने फोन मे इंस्टॉल करना होगा जिसके बाद इस App लॉगिन करने के बाद हमें इस App से पैसे कमाने के लिए इसे अधिक से अधिक Refer करना होगा।
फिर जब हम इस App की मदद से अच्छे खासे पैसे कमा लेते है तब हम उन पैसों को सीधे अपने Paytm अकाउंट मे Transfer कर सकते है और उन पैसों का उपयोग करके अपने मोबाइल का रिचार्ज कर सकते है। अभी तक इस App को प्ले स्टोर पर 1 करोड़ से भी अधिक बार इंस्टॉल किया जा चुका है।
App Link : Rozdhan
5. CashApp से फ्री रिचार्ज कीजिए
वैसे तो इस App का नाम Cash App जो की हमें प्ले स्टोर पर दिखाई देता है लेकिन जब हम इस App को अपने फोन मे इंस्टॉल कर लेते है तब इस App का नाम Reward Supreme लिखा आता है। खैर आपको यह बता दे की इस App का उपयोग करके हम फ्री मे रिचार्ज प्राप्त कर सकते है।
इसके लिए आपको इस App मे कुछ Task पूरे करने है और साथ मे इस App को अधिक से अधिक लोगों तक Refer करना है जिसके बाद जब इस App मे आपकी कमाई अच्छी खासी हो जाती है तब आप कमाए हुए पैसों को अपने Paytm अकाउंट मे Transfer करके अपने मोबाइल का रिचार्ज कर सकते है, अभी तक इस App को प्ले स्टोर पर 10 लाख से भी अधिक लोग इंस्टॉल कर चुके है।
App Link : CashApp
6. Taskbucks से फ्री मोबाइल रिचार्ज कीजिये
अगर आप साधारण Task पूरे करके करके अपने मोबाइल का रिचार्ज फ्री मे करना चाहते है तब आपके लिए Taskbucks App काफी अच्छा रहेगा, वर्तमान समय मे इस App को प्ले स्टोर 1 करोड़ से भी अधिक बार इंस्टॉल किया जा चुका है इस App पर हम Task पूरे करके थोड़ी बहुत कमाई कर सकते है।
लेकिन अगर आप इस App की सहायता फ्री मोबाइल रिचार्ज करना चाहते है तब आपको इस App को अधिक से अधिक लोगों को Refer करना होगा क्योंकि इसमे हम Task पूरे करके अच्छी खासी Earning नहीं कर सकते है लेकिन वही पर Refer एक ऐसा तरीका है जिसका उपयोग करके इससे पैसे कमा सकते और उन पैसों को अपने Paytm अकाउंट मे Transfer करके मोबाइल रिचार्ज कर सकते है।
App Link : Taskbucks
7. Cashboss से फ्री रिचार्ज कीजिए
बहुत सारे ऐसे लोग है जिन्हे ज्यादा झंझट वाले काम पसंद नहीं है ऐसे मे उन लोगों के लिए यह App काफी बढ़िया है। अगर आप फ्री मे अपना मोबाइल रिचार्ज करना चाहते है तब Cashboss App का उपयोग करते हुए आप फ्री मे मोबाइल रिचार्ज कर सकते है वैसे इसके जरिए हम सीधे मोबाइल रिचार्ज तो नहीं कर सकते है।
लेकिन इसके माध्यम से हम Refer करके और कुछ विशेष Task को पुरा करके Earning कर सकते है और Earn किए हुए पैसों को आप अपने Paytm अकाउंट मे भेज सकते है और उससे अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते है। यह App प्रत्येक Refer करने पर 25 रुपये देने का वादा करती है जिसके बारे मे आप खुद उपयोग करके पता लगा सकते है।
App Link : Cashboss
8. mReawrds से फ्री रिचार्ज कीजिये
यह काफी अच्छा App है जिसके जरिए हम फ्री मे रिचार्ज प्राप्त कर सकते है वैसे आपको यह पहले ही बता देते है की इस App के द्वारा हम सीधे ही फ्री मोबाइल रिचार्ज नहीं कर सकते है बल्कि इसमे हमें विभिन्न तरह के Task मिलते है जिनको पूरे करके हम Coins इकट्ठे कर सकते है और बाद मे जब एक सीमा तक Coins इकट्ठे हो जाते है हम उन Coins को Paytm cash मे तब्दील कर सकते है।
और Paytm Cash को हम अपने Paytm अकाउंट मे भेज सकते है और उससे अपने मोबाइल का रिचार्ज कर सकते है। इस App मे हम Refer करके भी coins इकट्ठे कर सकते है।
App Link : mRewards
9. Quora से फ्री रिचार्ज कीजिये
अगर आप सोशल मीडिया मे रुचि रखते है तब आप Quora के बारे मे तो जानते ही होंगे यह एक सवाल जवाब साइट है जिस पर हम लोगों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे सकते है एवं उसी तरह सवाल भी पूछ सकते है जिसका जवाब अंत Quora के उपयोगकर्ता देंगे लेकिन इसकए साथ हम इसका उपयोग करके फ्री रिचार्ज भी कर सकते है।
इसका मतलब यह नहीं है की आप सीधे Quora के माध्यम से फ्री रिचार्ज कर सकते है, इसमे हमें पैसे कमाने के काफी सारे विकल्प मिलते है जिनका उपयोग करके हम फ्री मे पैसे कमा सकते है और कमाए हुए पैसों को अपने बैंक अकाउंट मे भेजकर उससे अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए “Quora से पैसे कैसे कमाए” इस पर क्लिक कीजिये।
App Link : Quora
10. Facebook से फ्री रिचार्ज कीजिये
अधिकतर लोग Facebook का उपयोग अपना मनोरंजन और टाइम पास करने के लिए करते है लेकिन आज के समय मे Facebook काफी अच्छा जरिया बन चुका है पैसे कमाने का, कुछ वर्षों पहले ही मे Facebook ने Monetization का Feature लाया था जिसके जरिए हम पेज बनाकर उसमे वीडियोज अपलोड कर सकते है
और उन वीडियोज को Monetize कर सकते है हम पैसा कमा सकते है इसमे हमें Views के हिसाब से अच्छा खासा Amount मिलता है ऐसे मे अगर आप फ्री मे रिचार्ज करना चाहते है तब आप Facebook का उपयोग करके पैसा कमा सकते है और उन पैसों को बैंक मे Transfer करके उससे फ्री रिचार्ज कर सकते है।
App Link : Facebook
फ्री मोबाइल रिचार्ज Apps का उपयोग और उनसे फ्री रिचार्ज कैसे करे?
फ्री मोबाइल रिचार्ज Apps का उपयोग करना इतना कठिन नहीं है नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो करके इनका सही से इस्तेमाल कर सकते है :-
1. सर्वप्रथम App को दिए गए लिंक का उपयोग करके अपने फोन मे इंस्टॉल कीजिए और इंस्टॉल होने के बाद App को अपने फोन मे ओपन कीजिए।
2. App अपने फोन मे ओपन करने के बाद App द्वारा मांगे गए सिर्फ जरूरी Permissions को Allow कीजिये।
3. Permissions को Allow करने के बाद Terms & Conditions को स्वीकार कीजिये और भाषा सिलेक्ट कीजिये।
4. उसके बाद अब मोबाइल नंबर/ईमेल आइडी और नाम डालकर Sign up कीजिये और फिक्स Next पर क्लिक कीजिये जिसके बाद App पूरी तरह ओपन हो जाएगा।
5. अब App मे दिए गए Tasks को पूरे कीजिये जिसके बाद आपको Rewards प्राप्त होंगे।
5. Tasks को पूरे करने के बाद अपने दोस्तों एवं जितने भी लोग आपसे जुड़े हुए है उनको Refer करे इससे आपको App मे Earning होगी।
6. अब App के माध्यम से किए हुए Earning को अपने Paytm अकाउंट मे Transfer करने के लिए वॉलेट पर जाइए।
7. वॉलेट मे जाने के बाद Paytm अकाउंट को Add कीजिये, और फिर App मे हुए Earning Redeem कीजिये।
8. Redeem किए हुए पैसे तुरंत या फिर कुछ दिनों के भीतर आ जाएंगे अब उन पैसों का उपयोग करके अपने मोबाइल का रिचार्ज कीजीए।
Facebook और Quora को उपयोग करके पैसा कमाने का प्रोसेस अलग है इसे आप खुद से सीखे तो अच्छा रहेगा एवं इनसे पैसा कमा कर रिचार्ज करने के लिए आपको समय लगेगा लेकिन अगर आपने एक बार इनसे पैसा कमाना शुरू कर दिया तब आप अपने मोबाइल रिचार्ज के खर्चे के अलावा और कई सारे खर्चों को मैनेज कर सकते है.
FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
अगर आपका सवाल यह है की क्या कोई ऐसा तरीका है जिससे तुरंत ही फ्री मे रिचार्ज किया जा सके? तो ऐसा कोई भी तरीका नहीं है लेकिन आप इस आर्टिकल मे बताए गए तरीकों को फॉलो करके फ्री मे रिचार्ज कर सकते है जिसमे आपको समय लगेगा।
फ्री मे रिचार्ज करने का यह फायदा है की आपके खुद के पैसे नहीं लगते है बल्कि आपको थोड़ी मेहनत मसक्कत करके इंटरनेट के जरिए पैसा कमाना होता है और आप उससे फ्री रिचार्ज करते है।
फ्री रिचार्ज करने का यह नुकसान है की इसमे हमें काफी कुछ झंझट करना होता है तब हम अपना रिचार्ज फ्री मे कर पाते है एवं फ्री रिचार्ज के नाम पर कुछ Apps फैक भी होते है जिनसे हमें बचना पड़ता है जो हमारा काफी समय बर्बाद कर देते है।
निष्कर्ष
आज के समय मे फ्री मे मोबाइल रिचार्ज करना इतना अधिक कार्य नहीं है इंटरनेट के जरिए बिना एक रुपये लगाए हम पैसे कमा सकते है और उनसे अपने मोबाइल का रिचार्ज कर सकते है। वर्तमान समय मे कई ऐसे भी Apps है जो की फैक होते है तो उनसे बेचकर रहे एवं ये सभी Apps मेरे अनुभव से काफी अच्छे है फ्री रिचार्ज के लिए लेकिन इस बात पर भी ध्यान दीजिए की आजकल Fake Earning Apps भी है जिनसे बचकर रहे है यह आपके हाथों मे है।
उम्मीद है की आज का यह आर्टिकल जिसमे मैंने आप के साथ किसी भी सिम का फ्री मे रिचार्ज कैसे करे? इसके बारे मे विस्तार से जानकारी साझा जो की आपके लिए काफी मददगार रहा होगा एवं आपके मन मे इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सुझाव है या कोई ऐसा App है जो की फ्री रिचार्ज सर्विस प्रदान करता हो तब आप उसे नीचे Comment मे लिख सकते है।
Bai itna Gyan kha se milta
आपके ‘Free Recharge Kaise Kare Airtel’ आर्टिकल को पढ़ना बहुत रोचक था! इसमें स्पष्ट और सही जानकारी होने से पढ़ने वालों को आर्टिकल से अच्छा लाभ हो सकता है। आपने उपयोगकर्ताओं को एयरटेल प्रीपेड रिचार्ज के लिए सबसे अच्छे तरीके बताए हैं जो बहुत ही सरल और उपयोगी हैं