ब्लॉगिंग के लिए Keywords Research Tool in Hindi

आज के समय मे हर एक ब्लॉगर के मन मे यह सवाल अवश्य आता होगा की कीवर्ड रिसर्च कैसे करे? तो सभी ब्लॉगर को इस लेख को अवश्य पढ़ना चाहिए।

हर एक ब्लॉगर के लिए कीवर्ड रिसर्च टूल की अहमियत कितनी होती हैं यह सिर्फ एक ब्लॉगर ही जान सकता हैं. अगर आप भी एक ब्लॉगर हैं तो इस लेख को पढ़ना आपके लिए helpful साबित हो सकता हैं क्योंकि इस लेख के माध्यम से ऐसे 5 बेस्ट Free Keywords Research Tool in Hindi मे जानने वाले हैं जो कीवर्ड रिसर्च टूल आपके लिए आपके ब्लॉगिंग करिअर मे बहुत मददगार साबित होने वाले हैं।

जिस तरह एक ब्लॉग को रैंक करने के लिए एक Quality कंटेन्ट लिखना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता हैं कुछ उसी तरह एक ब्लॉग पोस्ट को रैंक करने के लिए ब्लॉग पोस्ट का कीवर्ड रिसर्च करना बेहद जरूरी होता हैं. क्योंकि जब हम कीवर्ड रिसर्च करके ब्लॉग पोस्ट लिखते हैं तो इससे ऐसे कीवर्ड हमारे सामने आते हैं जिनकी सर्च Volume कॉफी अधिक होती हैं जिससे यह पता चलता हैं की कीवर्ड पर ट्रैफिक कितना हैं।

साथ मे ऐसे कीवर्ड रिसर्च करने से ऐसे भी keywords निकलकर सामने आते हैं जिन keywords को आर्टिकल मे इम्प्लीमेंट करने से आर्टिकल गूगल पर रैंक भी करता हैं. लेकिन यह आर्टिकल 10 Best Free Keywords Research Tool के बारे मे हैं तो हम keyword research tool के benefit के बारे मे ज्यादा बात नहीं करेंगे. तो चलिए जानते हैं Free keywords research Tool keywords research Tool के बारे मे और कुछ नया सीखते हैं।

Keywords Research Tool क्या है?

कीवर्ड रिसर्च टूल एक प्रकार का डिजिटल टूल होता हैं जिसके माध्यम से हम किसी भी कीवर्ड से संबंधित जानकारी जैसे keyword search volume, keyword competition, Related keyword इत्यादि समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन keywords research टूल पर हम पूर्ण विश्वास नहीं कर सकते हैं क्योंकि keywords research टूल के माध्यम से दी गई कीवर्ड से संबंधित जानकारी पूरी तरह Accurate नहीं होती हैं।

आज के समय मे ऑनलाइन फ्री और paid दोनों ही तरह के keywords research टूल उपलब्ध हैं।

Keywords Research Tool in Hindi

अब आपने कीवर्ड रिसर्च टूल के बारे मे basic जानकारी जान लिया होगा. आपको बता दे की आज के समय मे कीवर्ड रिसर्च टूल की जरूरत हर एक ब्लॉगर को अपने ब्लॉगिंग करिअर मे पड़ती ही पड़ती हैं. क्योंकि रिसर्च टूल की मदद से रिसर्च करने से हमारे ब्लॉग की रैंकिंग तो बढ़ती ही बढ़ती हैं साथ मे आर्टिकल को रैंक करने मे भी सहायता मिलती हैं. 5 Best Free keywords research Tool निम्नलिखित हैं जिनसे आप keywords रिसर्च कर सकते हैं।

1. Google Keyword planner

गूगल का ही एक प्रोडक्ट हैं Google Keyword planner. जिसे हम गूगल ADS के माध्यम से Access कर सकते हैं. सभी तरह के आने वाले कीवर्ड रिसर्च टूल मे से Google Keyword planner को सबसे बेहतर माना जाता हैं क्योंकि यह गूगल का ही एक फ्री सर्विस हैं. जिसे गूगल ने अपने users के लिए फ्री मे लॉन्च किया हैं।

Google Keyword planner की मदद से आप सभी प्रकार के keywords के बारे मे रिसर्च कर सकते हैं यह टूल पूरी तरह सुरक्षित हैं इसमे आपको अलग अलग प्रकार के features मिलते हैं जो नीचे दिए गए हैं.

1. Google Keyword planner से कीवर्ड के search volume से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

2. Google Keyword planner से कीवर्ड मे रैंक करने के लिए competition कितना हैं यह भी जान सकते हैं.

3. Google Keyword planner से related keywords के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

4. Google Keyword planner से कीवर्ड का CPC भी देख सकते हैं.

2. Google Trend

Google Trend भी Google keyword planner की तरह ही एक गूगल का ही सर्विस है. लेकिन Google Trend सभी कीवर्ड रिसर्च टूल मे से बिल्कुल अलग हैं क्योंकि इससे हम कीवर्ड के बारे मे इतनी गहराई से रिसर्च नहीं कर सकते हैं. फिर भी Google Trend की मदद से हम कीवर्ड के सर्च volume के बारे मे पूरी सटीकता से हम पता लगा सकते हैं. जो की कोई भी फ्री या Paid keyword research टूल नहीं लगा सकता हैं।

इस कारण से Google Trend बाकी कीवर्ड रिसर्च टूल से अलग हैं साथ मे आपको यह बता दे की Google Trend मे आपको सिर्फ ऐसे कीवर्ड मिलेंगे जो कीवर्ड लोगों द्वारा वर्तमान समय मे सबसे अधिक सर्च किया जा रहा होगा. यानी की Google Trend मे सिर्फ और सिर्फ Trending keywords के बारे मे पता कर सकते हैं।

Google Trend मे जाने के लिए गूगल मे “Google Trend” लिखकर सर्च कीजिए और पहले नंबर वाले लिंक पर कीजिए।

3. Keywords Everywhere

Keywords Everywhere एक प्रकार का ऐसा कीवर्ड रिसर्च टूल हैं जिसमे हम फ्री मे कीवर्डस् से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस टूल को लगभग 10 लाख से भी अधिक लोग इस्तेमाल करते हैं. आपको यह बता दे की Keywords Everywhere को access करने के लिए हमें किसी भी वेबसाइट मे जाने की जरूरत नहीं पड़ती हैं।

यह एक प्रकार का Extensions हैं जिसे आप अपने Chrome browser व Firefox मे इंस्टॉल कर सकते हैं. इसमे आपको सभी तरह के features मिलते हैं जो की एक paid keyword research टूल मे Available रहता हैं. इस कीवर्ड रिसर्च टूल के features नीचे दिए गए हैं.

1. Keywords Everywhere की मदद से कीवर्ड की SEO Difficulty चेक कर सकते हैं.

2. Keywords Everywhere की मदद से कीवर्ड की Related Keywords चेक कर सकते हैं.

3. Keywords Everywhere की मदद से कीवर्ड की Off-Page Difficulty चेक कर सकते हैं.

4. Keywords Everywhere की मदद से कीवर्ड की On-Page Difficulty चेक कर सकते हैं.

5. Keywords Everywhere की मदद से Long-Tail Keywords को ढूंढ सकते हैं।

4. Keywordresearch.io

Keywordresearch.io एक बेहद ही यूनीक और फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल हैं जिसकी मदद से बड़ी ही आसानी के साथ कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं. Keywordresearch.io का इस्तेमाल बहुत सारे ब्लॉगर्स करते हैं क्योंकि यह एक फ्री टूल हैं व Keywordresearch.io की मदद से हम बहुत ही कम समय मे किसी भी कीवर्ड से संबंधित समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इस टूल का इस्तेमाल करने के लिए Keywordresearch.io वेबसाइट पर जाइए और कोई भी एक कीवर्ड सर्च कीजिए. उसके बाद कुछ ही समय मे उस कीवर्ड से संबंधित सभी जानकारी आपके सामने आ जाएगी. इस कीवर्ड रेसएअर्च टूल से संबंधित समस्त जानकारी नीचे दिए गए हैं.

1. Keywordresearch.io से हम किसी भी कीवर्ड का Average CPC चेक कर सकते हैं.

2. Keywordresearch.io से हम किसी भी कीवर्ड का Search Volume चेक कर सकते हैं.

3. Keywordresearch.io से हम किसी भी कीवर्ड का Competition चेक कर सकते हैं.

4. Keywordresearch.io से हम किसी भी कीवर्ड के Related keywords को ढूंढ सकते हैं.

5. keyword-tools.org

अब जो पांचवे नंबर पर आने वाला कीवर्ड रिसर्च टूल का नाम keyword-tools.org हैं. यह भी एक बहुत ही अच्छा कीवर्ड रिसर्च टूल हैं जिसकी मदद से हम किसी भी कीवर्ड के बारे मे समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस कीवर्ड रिसर्च टूल को www.keyword-tools.org मे जाकर Access कर सकते हैं लेकिन इस टूल मे कोई भी कीवर्ड रिसर्च करने के लिए अकाउंट बनाने की आवश्यकता पड़ती हैं. keyword-tools.org टूल के features नीचे दिए गए हैं.

1. keyword-tools.org की मदद से हम किसी भी कीवर्ड का Search volume चेक कर सकते हैं.

2. keyword-tools.org की मदद से हम किसी भी कीवर्ड का CPC चेक कर सकते हैं.

3. keyword-tools.org की मदद से हम किसी भी कीवर्ड का Competition चेक कर सकते हैं.

FAQ’s – Free Keywords Research Tool in Hindi

कीवर्ड रिसर्च करने से हमें क्या फायदा है?

कीवर्ड रिसर्च करने से हमें कीवर्ड के बारे मे समस्त जानकारी जैसे कीवर्ड का Search volume, Competition, related keywords इत्यादि के बारे मे जानकारी प्राप्त होता हैं जो जानना हर एक ब्लॉगर के लिए बेहद जरूरी है।

Best free कीवर्ड रिसर्च टूल कौन सा है?

सभी फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल Best हैं. लेकिन अगर आप एक अच्छा फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल ढूंढ रहे हैं तो मैं आपको Keywordresearch.io suggest करूंगा।

Free और paid कीवर्ड रिसर्च टूल मे से कौन सा टूल बेस्ट है?

Free और paid कीवर्ड रिसर्च टूल मे से दोनों तरह के कीवर्ड रिसर्च टूल बेस्ट है. आपके लिए कौन सा बेस्ट टूल हैं यह पूरी तरह आप पर depend हैं. अगर आप Paid कीवर्ड रिसर्च टूल नहीं खरीद सकते हैं तो फ्री टूल का उपयोग कीजिए और अगर Paid कीवर्ड रिसर्च टूल खरीद सकते हैं तो Paid कीवर्ड रिसर्च टूल का उपयोग कीजिए।

निष्कर्ष

उम्मीद हैं की इस लेख को पूरा पढ़कर आपने बहुत कुछ नया सिखा होगा और आपने इन Free Keywords Research Tool in Hindi के बारे मे जान लिया होगा. अगर आपके मन मे इंटरनेट, सोशल मीडिया और टेक्नोलॉजी से संबंधित कोई भी सवाल हैं तो आप हमें नीचे कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं और इस लेख को Facebook, LinkedIn, twitter जैसे सोशल मीडिया पर भी अवश्य शेयर कीजिए।

Leave a Comment