आप मे से काफी सारे लोगों के मन मे भारत के बेस्ट Fantasy Game Apps कौन से है? यह सवाल अवश्य होगा क्योंकि इन दिनों Fantasy Gaming की लोकप्रियता काफी अधिक तेजी से बढ़ी है क्योंकि Fantasy Game खेलने वाले की संख्या धीरे धीरे बढ़ रही है और मार्केट मे Fantasy Gaming Apps की संख्या भी काफी तेजी से बढ़ रही है आज हम इस आर्टिकल मे भारत के टीम बनाने वाले ऐप अर्थात Fantasy Game Apps के बारे मे विस्तार से जानेंगे।
भारत एक ऐसा देश है जहां पर ग्रामीण क्षेत्रों एवं हर एक क्षेत्र के लोगों मे इंटरनेट और ऑनलाइन की चीजों के प्रति काफी कम विश्वास रहा है लेकीन आज का समय पूरी तरह बदल चूका है भारत मे अब धीरे धीरे काफी सारे लोग ऑनलाइन जैसी चीजों पर विश्वास कर रहे है जिस वजह से आज के समय मे भारत के काफी सारे लोग ऑनलाइन इंटरनेट से ही पैसे कमा रहे है।
इसी तरह भारत मे क्रिकेट का पागलपन काफी अधिक रहा है और आज भी है जिस वजह से यहाँ से एक से बढ़कर एक क्रिकेट प्लेयर जिनका पूरी दुनिया मे नाम है वे निकले है एवं IPL का Craze भी जबदस्त देखने को मिलता है लेकीन इन खेलों मे सिर्फ Players ही पैसा कमा पाते थे लेकीन अब इनसे हर व्यक्ति जो किसी खेल से संबंधित जानकारी रखता है वह पैसा कमा पा रहा है।
यह सब Fantasy Gaming Apps की वजह से हो पा रहा है जिसमे हम अलग अलग गेम मे टीम बनकर पैसा लगा सकते है और टीम जब अच्छी रैंक करती है तब हमें इसके पैसे मिलते है, आज हम इन्ही भारत की लोकप्रिय Fantasy Gaming Apps जानने वाले है जो की आपके काफी काम आने वाला है तो फिर चलिए India Best Fantasy Gaming Apps in Hindi के बारे मे जानना शुरू करते है।
Fantasy Apps क्या है?
Fantasy Apps एक तरह का ऑनलाइन Fantasy Sports प्लेटफॉर्म है जहां पर हम ऑनलाइन अलग अलग खेल जैसे कबड्डी, क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन के सर्वश्रेष्ठ टीम बना सकते है मतलब वास्तव मे दो टीमों के बीच हो रहे किसी भी तरह के खेल जैसे कबड्डी, क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन इत्यादि मे से हम खुद की आभासी टीम बना सकते है और अगर आपके द्वारा बनाई गई टीम के Players वास्तव मे हो रहे खेल मे अच्छा Perform करती है तब आपके टीम कओ अच्छी रैंक मिलेगी और उस रैंक के हिसाब से एक Prize भी मिलेगा।
Prize के रूप मे उपयोगकर्ता को पैसा प्रदान किया जाता है जिससे की उपयोगकर्ताओ की कमाई होती है एवं हो रहे किसी भी खेल का अगर आप खुद का टीम बनाते है तब आपको इसके लिए Entry Fee भी देना पड़ता है जो की Winning Prize के Amount से बहुत ही कम होता है यहाँ पर आप जिस भी खेल की टीम बना रहे है उस खेल की अच्छी खासी Knowledge होनी चाहिए तभी आप सर्वश्रेष्ठ टीम बना पाएंगे।
भारत के बेस्ट Fantasy Gaming Apps in Hindi
वर्तमान समय मे भारत मे कई सारे अलग अलग Fantasy Gaming Apps मौजूद है जिसमे की हम अलग अलग Fantasy Games खेल कर अलग अलग तरह के Winning Prize जीत सकते है और इन Fantasy Gaming Apps मे Winning Prize रैंक के आधार पर उपयोगकर्ताओ की दी जाती है, एक बात आप सभी मैं यहाँ पर और बता दूँ की Fantasy Gaming को खेलते वक्त आप जिस भी खेल का टीम बना रहे है उसकी आपको अच्छी खासी Knowledge होनी चाहिए नहीं तो आप इसमे अच्छी रैंक नहीं हासिल कर पाएंगे।
भारत मे Fantasy Gaming मार्केट करोड़ों का है ऐसे मे एक से बढ़कर एक Fantasy Gaming Application मौजूद है लेकीन कुछ ऐसे Fantasy Gaming Apps भी है जिन पर हम आँखमूँद कर भरोसा नहीं कर सकते है और उसके साथ साथ ऐसे भी Fantasy Gaming Apps मार्केट मे जो की काफी भरोसेमंद है जिसमे हमें कम से कम Amount की Entry Fees देनी पड़ती है और इसमे Winning Prize का Amount भी काफी अधिक है।
ऐसे मे मैंने भारत के उन चुनिंदा Fantasy Gaming Apps को ढूंढकर निकाला जो की काफी भरोसेमंद है और जिनकी लोकप्रियता काफी अधिक है जिन सभी Fantasy Gaming Apps in Hindi की List मैंने नीचे दी हुई है तो चलिए भारत के सभी चुनिंदा Fantasy Gaming Apps को एक एक कर के जानते है।
1. Dream 11
आप मानो या न मानो Dream 11 भारत की काफी बड़ी Fantasy Gaming Application है जिसमे रोजाना हजारों लाखों लोग टीम बनाते है और एक से बढ़कर एक रैंक हासिल करके अच्छे खासे Winning Prize प्राप्त करते है, अगर आप किसी एक सबसे अच्छा Fantasy Gaming Application की तलाश मे है तब मेरे हिसाब से Dream 11 से आपके लिए एक बेहतर विकल्प होगा।
आज के समय मे Dream 11 के प्ले स्टोर पर 50 Millions से भी अधिक Installations मौजूद है एवं इसकी Rating 4.1 है जो की एक काफी अच्छी रेटिंग अपने आप मे ही मानी जाती है। आपको बता दे की Dream 11 मे क्रिकेट, बास्केटबॉल, कबड्डी, हॉकी, फुटबॉल जैसे अनेक Games की टीम बना सकते है जिनका की कुल Winning Prize का Amount लाखों और करोड़ों मे होता है।
जिसमे से एक अच्छा Amount प्राप्त करने के लिए अच्छी रैंक लानी पड़ती है और यहाँ पर हमें Entry Fees भी चुकाना होता है, एवं इसमे सर्वप्रथम अकाउंट बनाना पड़ता है जिसके बाद हम इस Application से पर टीम बनाना शुरू कर सकते है लेकीन इसके लिए हमें अपने वॉलेट मे पैसे Add करने की जरूरत पड़ती है।
Dream 11 : Click Here
2. My11Circle
अगर आप Fantasy Gaming के क्षेत्र मे काफी लंबे समय से है तब आपने My11Circle Application का नाम अवश्य सुना होगा, आप सभी को यह बता दे की My11Circle एक काफी बेहतरीन Fantasy Gaming Application है जिसमे हम कबड्डी, क्रिकेट बास्केटबॉल जैसे कई सारे गेम की टीम बनाकर एक अच्छी रैंक हासिल कर सकते है और अच्छे खासे Winning Prize प्राप्त कर सकते है।
My11Circle Application का वर्तमान मे प्ले स्टोर पर 10Million से भी अधिक Installations मौजूद है अभी तक इस Application को 2 लाख से भी अधिक लोगों ने Reviews दिए है जिसमे से इस Fantasy Gaming App की Rating वर्तमान मे 4.2 है। My11Circle मे कुल Winning Amount हजारों और लाखों रुपये मे होता है जो की रैंक के हिसाब से अलग अलग उपयोगकर्ताओ को प्रदान किया जाता है।
इसे इस्तेमाल करने के लिए सर्वप्रथम अकाउंट बनाना पड़ता है जिसे हम मात्र मोबाइल नंबर से बना सकते है एवं इसकी एक काफी बढ़ी खासियत यह भी है की इसमे Refer & Earn का विकल्प मिलता है अर्थात इस App को Refer करके भी हम थोड़े बहुत Reward प्राप्त कर सकते है।
My11Circle : Click Here
3. Howzat
भारत मे मौजूद सबसे लोकप्रिय Fantasy Gaming Apps की List मे Howzat भी शामिल है इस Application को 2019 मे लॉन्च किया गया था और देखते ही देखते कुछ ही वर्षों के अंतर्गत यह Application भारत का एक लोकप्रिय Fantasy Gaming App बन चूका है जिसे की वर्तमान समय मे काफी सारे लोग इस्तेमाल करते है Fantasy Gaming के लिए।
Howzat भी बाकी Fantasy Gaming Apps के जैसा ही है लेकीन अगर हम देखे तो वर्तमान मे इस Application के कुल Installation 10 लाख से भी अधिक है जहां पर इस Application कओ 14 हजार से भी अधिक लोगों ने Reviews दिए है जिसके आधार पर इसकी Rating 4.0 है। Howzat मे हम अलग अलग खेलों की टीम बना सकते है और जिनका की Winning Amount हजारों रुपये मे होता है।
इस Fantasy Gaming App की भी यह खासियत है की इसे भी हम अपने दोस्तों एवं कई सारे लोगों को Refer करके इस App मे Reward प्राप्त कर सकते है।
Howzat : Click here
4. MyTeam11
Dream 11 की तरह ही MyTeam11 भी भारत का काफी लोकप्रिय Fantasy Gaming प्लेटफॉर्म है जिस पर हम अलग अलग Fantasy Games जैसे क्रिकेट, कबड्डी, फुटबॉल इत्यादि पर टीम बना सकते है और जब हमारे द्वारा बनाई गई टीम अच्छी Perform करती है तब हमें एक अच्छा रैंक मिलता है जिसके हिसाब से हमें कुल Winning Prize का एक अच्छा Amount प्राप्त होता है।
MyTeam11 की शुरुआत 2016 मे की गई थी और आज के समय मे इस Fantasy Gaming Application के 10 लाख से भी अधिक Installation प्ले स्टोर पर मौजूद है जिसमे से 48 हजार से अधिक लोगों ने इसे Reviews दिए है जिसके हिसाब से इसकी Rating 4.2 है, इस पर हम एक अच्छी टीम बनाकर और अच्छी रैंक हासिल करके हजारों रुपये का Winning Prize प्राप्त कर सकते है।
इसमे अकाउंट बनाना काफी आसान है जिसके लिए हमें बस अपने मोबाइल नंबर को Verify करना होता है और इसमे सफलतापूर्वक अकाउंट बनाते ही हमें 25 रुपये का Bonus Amount प्राप्त होता है जिसे हम Entry Fees के तौर पर Use कर सकते है।
MyTeam11 : Click here
5. CrickPe
Fantasy Gaming Application की दुनिया मे CrickPe काफी नया और लोकप्रिय Fantasy Gaming App है जिसे अभी हाल ही 2022 मे स्थापित किया है इसके बावजूद इस Fantasy Gaming App ने अभी तक प्ले स्टोर पर 10 लाख से भी अधिक Installations हासिल कर लिया है और प्ले स्टोर पर इसे अभी तक 48 हजार से अधिक लोगों ने Reviews दिए है जिसके हिसाब से इसकी Rating 4.2 है।
इस CrickPe Fantasy Gaming Application पर हम बाकी Fantasy Gaming प्लेटफॉर्म की तरह ही अलग अलग तरह खेलों का नहीं बल्कि सिर्फ क्रिकेट का ही एक आभासी टीम बना सकते है और जब हमारी बनाई गई Team ठीक ठाक Perform करती है तब हमें उसके हिसाब से अच्छी रैंक मिलती है और रैंक के हिसाब से एक अच्छा Winning Prize भी मिलता है।
इसकी एक दिलचस्प खासियत यह भी है की इसमे भी हमें 25 रुपये का Bonus Amount ठीक अकाउंट बनाते ही मिलता है जिसे हम Entry Fee के तौर पर Use कर सकते है।
CrickPe : Click Here
Fantasy Gaming App मे अकाउंट कैसे बनाए?
Fantasy Gaming App मे अकाउंट बनाने की जरूरत पड़ती है जिसके बाद ही आप इसे Use कर सकते है इसमे अकाउंट बनाना काफी आसान है इसके लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कीजिए :-
1. सबसे पहले Fantasy Gaming App को अपने फोन मे इंस्टॉल कर उसे ओपन कीजिए।
2. उसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके रजिस्टर कीजिए फिर कुछ अनुमति अपने फोन की दीजिए।
3. जिसके बाद आपके दिए गए मोबाइल नंबर एक OTP प्राप्त होगा जिसे दर्ज कीजिए और Submit कर दीजिए।
4. अब आपका अकाउंट सफलतापूर्वक बन चूका है अब आप बाकी स्टेप्स को पुरा करके इसमे टीम बनाना शुरू कर सकते है।
ध्यान दे - Fantasy Gaming Apps मे वित्तीय जोखिम शामिल होते है और इसकी लत लग सकती है ऐसे मे हमारा उद्देश्य इनको बढ़ावा देना नहीं बल्कि हमारा उद्देश्य केवल लोगों को जानकारी देना है और मैं किसी को किसी भी तरह के Fantasy Gaming App का इस्तेमाल करने को प्रेरित नहीं कर रहा हूँ। Fantasy Gaming App की लत और जुए लत दोनों मे कोई फर्क नहीं है इसी वजह से मेरा निवेदन यहीं है की Fantasy Gaming न ही खेले तो ज्यादा अच्छा है।
निष्कर्ष
आजकल Fantasy Gaming का मार्केट काफी बड़ा है जिस वजह से तरह तरह के Fantasy Gaming Application मार्केट मे आ रहे है और कुछ लोकप्रिय Fantasy Gaming App तो वाकई मे काफी अधिक Profit हासिल कर रहे है, जिसमे से कुछ चुनिंदा Fantasy Gaming Apps के बारे मे इस आर्टिकल मे मैंने आप सभी पाठकों को बताया है, अगर आपकी नजर मे कोई और बेहतर Fantasy Gaming App है तो उसे आपनीचे Comment पर जरूर बताइए।
उम्मीद है की इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के बाद सभी पाठकों को Best Fantasy Gaming Apps in India के बारे मे जानकारी प्राप्त हो गई होगी। अब अंत मे मेरा आप सभी से यहीं गुजारिश है की इस आर्टिकल कओ अवश्य ही हो सके तो Facebook, Twitter इत्यादि पर साझा कीजिएगा।