फेसबूक का पासवर्ड कैसे पता करे – 2024

फेसबूक एक काफी चर्चित सोशल मीडिया साइट है जिस पर रोजाना लाखों और करोड़ों लोग कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते है उन्ही मे से काफी सारे ऐसे उपयोगकर्ता है जो की फेसबूक पर अपना खाता बनाते समय अपने पासवर्ड को ध्यान मे नहीं रखते है और पासवर्ड भूल जाते है ऐसे मे उनका अक्सर फेसबूक का पासवर्ड कैसे पता करे? यह सवाल रहता है दरअसल आज का यह लेख मे हम इसी विषय पर चर्चा करेंगे।

पासवर्ड एक तरह का चाबी अर्थात Key है जिसके द्वारा हम फेसबूक या किसी अन्य सोशल मीडिया के खाते को दोबारा Access कर सकते है इसके बिना हम अपने खाते को दोबारा प्राप्त नहीं कर सकते है दरअसल जब हम फेसबूक पर नए नए अकाउंट बनाते है तब उस समय हमें पासवर्ड के बारे मे इतनी अधिक जानकारी नहीं होती है जिस वजह से पासवर्ड को याद नहीं रखते है।

लेकिन जब किसी कारण से हम अपने फेसबूक अकाउंट से लॉगआउट हो जाते है फिर हमें वापिस से अपने उसी फेसबूक अकाउंट से लॉगिन करने के लिए फेसबूक के पासवर्ड की आवश्यकता पड़ती है तब हमें पासवर्ड की याद आती है तब हम इधर उधर का पासवर्ड आलने लग जाते है लेकिन अंत मे जब हमारा फेसबूक अकाउंट लॉगिन नहीं होता है तब हम फेसबूक के पासवर्ड को पता करने के तरीकों को ढूँढने लग जाते है।

फेसबूक का पासवर्ड पता करना लगभग नामुमकिन सा है लेकिन हम यहाँ पर कुछ तरीके बताएंगे जिसकी सहायता से आप बड़ी ही आसानी से अपने फेसबूक का पासवर्ड पता भी कर सकेंगे और साथ मे आप उसे बदल भी सकते है तो चलिए फिर फेसबूक का पासवर्ड भूल जाने पर कैसे पता करे? इस विषय मे जानना शुरू करते है।

क्या फेसबूक का पासवर्ड पता किया जा सकता है?

मैं यहाँ पर आप सभी को यह साफ साफ बता दूँ की अगर हमारे पास फेसबूक खाता लॉगिन नहीं तब हम उस फेसबूक खाते के पासवर्ड को किसी भी तरीके से पता नहीं कर सकते है हालाकी अगर आपका पासवर्ड गूगल के Passwords Manager मे Saved है तब ऐसी स्तिथि मे आप लॉगिन के दौरान उस पासवर्ड को देख पाएंगे लेकिन अगर आप यहाँ तक पहुंचे है तब इसका मतलब है की पासवर्ड आपको वहाँ पर भी नहीं मिला है।

तब ऐसी स्तिथि मे आप उस Current पासवर्ड को किसी भी तरीके से पता कर पाएंगे लेकिन हाँ अगर आपको आपके फेसबूक खाते का पासवर्ड पता नहीं है तब ऐसी स्तिथि मे आप अपने खाते के पासवर्ड को बदलकर दोबारा उस फेसबूक खाते को लॉगिन कर सकते है जिसके बारे मे आगे बताने वाला हूँ।

फेसबूक का पासवर्ड कैसे पता करे?

जैसा की मैंने बताया की हम किसी भी खाते के Current फेसबूक पासवर्ड को पता नहीं कर सकते है यह सिर्फ उसी को पता होता है जिसने उसे बनाया है, भले ही अकाउंट का Access हमारे पास हो लेकिन फिर भी हम उसे पता नहीं कर पाएंगे बल्कि हम उस पासवर्ड को बदल सकते है अगर पहले वाला पासवर्ड हमें याद नहीं है और उसकी वजह से हम खाते को लॉगिन नहीं कर पा रहे है तब ऐसी स्तिथि मे हम अपने फेसबूक खाते के पासवर्ड को बदलकर दोबारा अपने फेसबूक खाते को प्राप्त कर सकते है अर्थात लॉगिन कर सकते है।

तो अगर आप भी अपने फेसबूक खाता जिसका की पासवर्ड भूल गए तब उसका पासवर्ड पता करना चाहते है अर्थात उस खाते को वापिस लाना चाहते है तब आप नीचे बताए तरीकों को अपनाकर फेसबूक आप फेसबूक खाते को वापिस ला सकते है और अपने फेसबूक खाते का पासवर्ड पता कर सकते है –

1. अगर आप अपने फेसबूक खाते के पासवर्ड को पता करना चाहते है तब इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल पर जीमेल को ओपन कर लीजिए।

2. जिसके बाद आपके सामने जीमेल पर आई हुई समस्त ईमेल की List आ जाएगी और ऊपर की ओर आपकी प्रोफाइल फोटो देखने को मिलेगी जिस पर की क्लिक कर दीजिए।

facebook password kaise pata kare process

3. उसके बाद आपके सभी Google Account की List आ जाएगी जो आपके फोन मे लॉगिन है और ऊपर Google Account का एक विकल्प मिलेगा जिस पर की क्लिक कर दीजिए।

4. अब आप अपने गूगल अकाउंट के Management सेटिंग मे पहुँच जाएंगे जहां पर आपको Security वाले विकल्प को ढूंढकर उस पर क्लिक कर देना है।

5. जैसे ही आप Security वाले विकल्प पर क्लिक करते है उसके बाद नीचे कई सारे विकल्प मिलेंगे जिसमे नीचे आपको Slide करना है फिर सबसे आखिरी मे Password Manager का एक विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कर दीजिए।

facebook password kaise pata kare process

6. अब नीचे वे सभी वेबसाइट्स और ऐप्स आ जाएंगे जिसका की पासवर्ड आपने गूगल के Password Manager मे सेव कर रखा है जिसमे से फेसबूक को ढूंढकर उस पर क्लिक कीजिए।

7. जिसके बाद आप अपने मोबाइल के लॉक स्क्रीन आ जाएगा जिसे अनलॉक करके आगे बढ़े जिसके बाद आपके सभी फेसबूक अकाउंट के पासवर्ड आ जाएंगे जो की Hide होंगे।

facebook password kaise pata kare process

8. जिन्हे देखने के लिए आँख वाले आइकान पर क्लिक कर दीजिए जिसके बाद आपका फेसबूक पासवर्ड जो गूगल के Password Manager मे सेव है वे दिखाई देने लगेगा, कुछ इस तरह आप अपने फेसबूक खाते का पासवर्ड पता कर सकते है।

नोट : इस तरीके से आप उन्ही फेसबूक खाते का पासवर्ड पता कर सकते है जो की गूगल के Password Manager मे Saved है और अगर आपका खाता गूगल के Password Manager मे Saved नहीं है तब ऐसी स्तिथि मे आप आगे बताए गाउए तरीकों को अपनाकर अपने फेसबूक के पासवर्ड को वापिस ला सकते है।

फेसबूक का पासवर्ड भूल जाने पर कैसे पता करे?

अगर आपके फेसबूक खाते का पासवर्ड भूल चुके है अर्थात आपको पता नहीं है और गूगल के Password Manager मे भी Saved नहीं है तब ऐसी स्तिथि मे आप अपने फेसबूक खाते को वापिस ला सकते है क्योंकि आपके फेसबूक खाते से आपका मोबाइल नंबर या ईमेल आइडी जिसकी सहायता से हम उस खाते के पासवर्ड को बदल सकते है जिसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए –

1. सबसे पहले फेसबूक की वेबसाइट या फिर ऐप मे जाइए और वहाँ पर आपने कोई फेसबूक आइडी लॉगिन कर रखा है तब उसे सबसे पहले लॉगआउट कर ले उसके बाद लॉगिन पेज आ जाएगा जहां पर आपसे लॉगिन Details मांगा जाएगा।

facebook password kaise pata kare process

2. आप नीचे दिखाई दे रहे Forgotten Password वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए, जिसके बाद Enter Your Mobile Number का पेज आ जाएगा जहां पर आप अपने फेसबूक खाते से लिंक मोबाइल नंबर को दर्ज कर दीजिए और फिर Search वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।

facebook password kaise pata kare process

3. जिसके बाद वे सभी फेसबूक खाते आ जाएंगे जो की आपके मोबाइल नंबर से लिंक होंगे आप उनमे से खाते को चुनिये जिसके बाद We Can Send You a Login Code Via SMS का विकल्प आएगा और अगर आपके मोबाइल नंबर से एक ही खाता लिंक है तब सिर्फ यही पेज आपके सामने आ जाएगा जिसमे आपको सीधे Continue के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

facebook password kaise pata kare process

4. अब आपके मोबाइल नंबर पर फेसबूक की तरफ से अंकों का OTP प्राप्त होगा जिसे दर्ज कीजिए और फिर Continue पर क्लिक कर दीजिए।

facebook password kaise pata kare process

5. उसके बाद Create a New Password का पेज आ जाएगा जहां पर अपने फेसबूक कहते का एक नया पासवर्ड बनाइये और नीचे दिखाई दे रहे Next के विकल्प पर क्लिक कर दीजिए जिसके बाद आप वापिस से अपने फेसबूक खाते से लॉगिन हो जाएंगे।

facebook password kaise pata kare process

6. कुछ इस तरह आप बड़ी ही आसानी से अपने फेसबूक खाते का नया पासवर्ड बनाकर उसे वापिस ला सकते है और अपने फेसबूक खाते का पासवर्ड पता कर सकते है।

निष्कर्ष

फेसबूक हो या ऑनलाइन किसी भी ऐप, वेबसाइट मे बनाया गया अकाउंट हमें उसके पासवर्ड को याद रखना काफी जरूरी है क्योंकि दोबारा बनाए हुए अकाउंट को Access करने के लिए हमें पासवर्ड की आवश्यकता पड़ती है यहीं ऑनलाइन दुनिया चाबी होता है उम्मीद है की अब आप सभी पाठको को यह बात समझ आ चुकी होगी एवं आपने Facebook Ka Password Kaise Pta Kare? के बारे मे एवं इससे जुड़े समस्त सवालों के जवाब भी आपने पा लिया होगा।

अब इस लेख के अंत मे आप सभी पाठको से मेरा यही गुजारिश है की अगर आपके मन मे कोई सवाल है इंटरनेट, सोशल मीडिया, ब्लॉगिंग एवं तकनीकी से जुड़ा हुआ तो आप नीचे Comment मे उसे जरूर से लिखे और कोई सुझाव है तो उसे भी लिखना न भूलिएगा।

Leave a Comment