आप मे से काफी सारे लोगों के मन मे जरूर साइबर बुलिंग क्या है? यह सवाल आया होगा क्योंकि आजकल इस इंटरनेट और सोशल मीडिया के जमाने मे साइबर बुलिंग काफी बड़े स्तर किया जा रहा है और जिसकी वजह से काफी सारे युवा इसके चपेट मे आ चुके है और यहीं कारण है की अक्सर न्यूज मे साइबर बुलिंग से समबंधित Cases देखने को मिलते है ऐसे मे हम सभी के लिए साइबर बुलिंग के बारे मे जानना आवश्यक हो जाता है।
वर्तमान को देखकर यह कहने मे कोई भी दिक्कत नहीं है की इंटरनेट और इस स्मार्टफोन ने हमारे जीवन को पूरी तरह बदल दिया है जहां पर हमें किसी के बैंक मे पैसे भेजने के लिए बैंक मे जाना पड़ता था वही इंटरनेट और इस स्मार्टफोन की सहायता से इस तरह के कार्यों को घर बैठे खुद से कर पा रहे है और इसके अलावा ऐसे कई सारे कार्य है जिन्हे हम मोबाइल पर ही इंटरनेट की मदद से कर पा रहे है।
लेकीन यह सिर्फ इंटरनेट, स्मार्टफोन का एक सकारात्मक पहलू है, आप सभी को बता दे की आजकल इंटरनेट या सोशल मीडिया तरह के अपराध भी किए जा रहे है जिसे अक्सर साइबर क्राइम के नाम से जाना जाता है वहीं पर साइबर बुलिंग भी इसी के अंतर्गत आता है आपको यह जानकर हैरानी होगी की आजकल साइबर बुलिंग सोशल मीडिया या इंटरनेट पर बढ़ता ही जा रहा है।
ऐसे मे हम सभी के लिए साइबर बुलिंग क्या है, इससे कैसे बचे? इस बारे मे जानना काफी आवश्यक हो जाता है क्योंकि यह घटना हमारे साथ भी हो सकता है जिससे की हम इसे पहचान पाए और इससे बच पाए, चलो तो फिर साइबर बुलिंग के बारे मे एक एक जानकारी प्राप्त करते है।
साइबर बुलिंग क्या है – What is Cyber bullying in Hindi
जब इलेक्ट्रॉनिक साधनों का उपयोग करके किसी को धमकाया, डराया जाता है तो उसे साइबर बुलिंग कहा जाता है जिसे की ऑनलाइन बदमाशी या फिर ऑनलाइन रैगिंग के नाम से भी जाना जाता है दूसरे शब्दों मे कहे तो किसी व्यक्ति को इलेक्ट्रॉनिक साधनों के उपयोग से डराना धमकाना या फिर उत्पीड़न करना यही साइबर बुलिंग है जो की इन दिनों इंटरनेट और सोशल मीडिया के दौर पर बढ़ता ही जा रहा है।
आमतौर पर बुलिंग बदमाशी या फिर उत्पीड़न करने को कहा जाता है उसी तरह जब ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक साधनों का उपयोग करके जब बदमाशी डिजिटल रूप मे की जाती है तब उसे साइबर बुलिंग कहते है आजकल इंटरनेट या सोशल मीडिया पर साइबर बुलिंग काफी अधिक हो रही है क्योंकि सोशल मीडिया या इंटरनेट पर दुनियायभर के लोग जुड़े हुए है जिसमे अच्छे और बुरे दोनों है।
ऑनलाइन किसी भी तरह से बदमाशी करना जैसे अभद्र या यौन टिप्पणी करना, अभद्र भाषा का प्रयोग करना, धमकी देना, भड़काऊ पोस्ट के जरिए अफवाहे फैलाना, गंदी तस्वीरों के जरिए इंटरनेट पर पीड़ित को परेशान करना इत्यादि सभी साइबर बुलिंग के ही अंतर्गत आते है जिसके लिए अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दी जा सकती है।
साइबर बुलिंग किस तरह किया जाता है और कैसे लोग इसके चपेट मे आ जाते है?
आजकल साइबर बुलिंग इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल, लैपटॉप इत्यादि के उपयोग से किए जाते है इसमे ईमेल, Text Message, फोन कॉल, Instant Messenger, चैट रूम, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शामिल होते है इन्ही के जरिए ही साइबर बुलिंग किया जाता है। इन सभी मे से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक प्रचलित नाम है जहां पर अधिकतर साइबर बुलिंग होते रहते है और इस साइबर बुलिंग से अक्सर बच्चे पीड़ित होते है।
दरअसल आज के समय मे बच्चे बूढ़े सभी का सोशल मीडिया पर अकाउंट मौजूद और हर कोई सोशल मीडिया का उपयोग कर रहा है ऐसे मे अपराधी एक विशेष उम्र के लोगों को ढूंढकर उनको सोशल मीडिया के जरिए किसी बात को लेकर डराता, धमकाता है और उन्हे लूटने की कोशिश करता है ऐसे मे शिक्षित व्यक्ति जिन्हे इन सब के बारे मे पता है वे इससे बच जाते है।
लेकीन वहीं पर बच्चे या जिन्हे सोशल मीडिया इन सब की इतनी जानकारी नहीं है वे साइबर बुलिंग का शिकार हो जाते है।
साइबर बुलिंग का शिकार हो जाने पर उसके जीवन मे क्या फर्क पड़ता है?
जब कोई व्यक्ति साइबर बुलिंग का शिकार हो जाता है तब उस व्यक्ति के जीवन मे काफी फर्क पड़ता है सबसे पहले अपराधी द्वारा बार बार व्यक्ति को Torture या परेशान करने की वजह से उसका आत्मविश्वास काफी कम हो जाता है और बार बार डराने और धमकाए जाने की वजह से व्यक्ति के मन मे नकारात्मक विचार आने लगते है जिससे व्यक्ति के मन मे काफी अधिक तनाव उत्पन्न हो जाता है और यह तनाव उसे गलत कदम उठाने पर मजबूर कर देती है।
अक्सर साइबर बुलिंग से व्यक्ति काफी ज्यादा भयभीत हो जाता है जिसकी वजह से वह हमेशा चिड़चिड़ा, क्रोधित और उदास रहने लगता है जिससे व्यक्ति के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर काफी बुरा असर पड़ता है, इन सब की वजह से व्यक्ति को अपना जीवन कठिन लगने लगता है जिससे व्यक्ति आत्महत्या का भी शिकार हो सकता है।
साइबर बुलिंग से कैसे बचे?
अब यह सवाल आता है की How to Avoid Cyber Bullying in Hindi अर्थात साइबर बुलिंग से कैसे बच सकते है, बचने के उपाय क्या है? तो आप सभी को बता दे की साइबर बुलिंग एक तरह का अपराध है इसके अंतर्गत काफी सारे क्रियाए आती है जो की किसी व्यक्ति के द्वारा आप पर की जाती है तब आप पुलिस स्टेशन जाकर उसके खिलाफ बेझिझक रिपोर्ट दर्ज करा सकते है, लेकीन इसके अलावा साइबर बुलिंग से बचने के लिए कुछ विशेष नियमों को अपना सकते है जो की कुछ इस प्रकार है :-
1. नजरंदाज कर दीजिए.
अगर किसी व्यक्ति द्वारा आपको सोशल मीडिया साइट पर Harass किया जाता है या फिर आपके साथ गलत व्यवहार किया जाता है जो की बिल्कुल भी सही नहीं है तब आप उससे तुरंत बचने के लिए नजरंदाज दीजिए उसे Reply मत कीजिए और उसके द्वारा आपके साथ ऑनलाइन किए जा रहे गलत व्यवहार पर बिल्कुल भी ध्यान मत दीजिए।
ऐसा करने से वह खुद से ही थककर आपके साथ गलत व्यवहार करना और आप पर ध्यान देना बंद कर देगा और अगर आप उसका Reply करते है तब वह फिर आपका Reply करेगा और यह फिर चलता ही रहेगा क्योंकि ऐसे लोगों का काम लोगों को डराना धमकाना ही होता है इससे कुल मिलाकर आपका ही नुकसान होगा, इस वजह से नजरंदाज करे।
2. सोशल मीडिया पर आइडी या पोस्ट को रिपोर्ट कीजिए.
अगर आपको सोशल मीडिया साइट पर ऐसा कोई पोस्ट या फिर मैसेज नजर आता है जिसमे की आपको Troll किया गया है या फिर आपको डराने या धमकाने की कोशिश की जा रही है तब ऐसा स्तिथि मे उस सोशल मीडिया के पोस्ट पर तुरंत Report कर दीजिए हर एक सोशल मीडिया साइट मे Direct Report का विकल्प मिलता है ध्यान देने वाली बात यह है की आप सोशल मीडिया अकाउंट को भी Report कर सकते है।
3. ब्लॉक कीजिए.
अगर आपको सोशल मीडिया पर किसी अकाउंट से उल्टे सीधे गलत मैसेज प्राप्त हो रहा है जिसके जरिए आपको डराया या धमकाया जा रहा है और आपको किसी कार्य को करने के लिए मजबूर किया जा रहा है तब ऐसी स्तिथि मे आप उस सोशल मीडिया अकाउंट को तुरंत ब्लॉक कर सकते है जिसके बाद वह उस अकाउंट से आपके अकाउंट को नहीं access कर पाएगा और न ही आपको मैसेज भेज पाएगा।
4. अपनी निजी जानकारी ऑनलाइन किसी को न शेयर करे.
यह एक सबसे महत्वपूर्ण नियम है की हमें कभी भी सोशल मीडिया या किसी सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर किसी भी व्यक्ति के साथ अपनी किसी भी तरह के निजी जानकारी को कभी भी भूलकर साझा न करे, नहीं तो आप बड़े बुरे फंस सकते है क्योंकि अक्सर अपराधी व्यक्ति के निजी जानकारी के बदौलत ही डरते, धमकाते है और गलत कार्य को कहते है।
इस वजह से भूलकर भी आपको सोशल मीडिया या फिर सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर अपने निजी जानकारी साझा नहीं करनी है।
5. लीगल एक्शन लीजिए.
अगर मामला कुछ ज्यादा ही बढ़ जाता है और आपको रोजाना किसी के द्वारा बार बार ऑनलाइन परेशान किया जा रहा है तब ऐसी स्तिथि मे आप अपराधी के खिलाफ लीगल एक्शन बेझिझक ले सकते है जिसके लिए आप उस अपराधी के मैसेज, फोटो, वीडियो या फिर उसने आपके साथ जैसा भी किया है उसे सहेज कर रख सकते है और पुलिस को सबूत के तौर पर दिखा सकते है, जिससे की आप इस साइबर बुलिंग से बच पाएंगे।
साइबर बुलिंग से बचने का सबसे अच्छा तरीका है की कभी भी इंटरनेट की दुनिया को असल दुनिया के साथ न जोड़े, दोनों मे काफी अंतर होता है आपको इंटरनेट के झगड़ों को अपने जीवन मे नहीं लाना चाहिए।
निष्कर्ष
इंटरनेट की लोकप्रियता की कारण हम सभी को अनेक फायदे मिले है लेकीन इसके साथ साथ इसकी वजह से साइबर बुलिंग जैसे अपराधों को भी बढ़ावा मिल रहा है अनेक व्यक्ति इसके शिकार हो चुके है और आने वाला समय इंटरनेट का ही समय होने वाला है ऐसे मे साइबर बुलिंग एक काफी महत्वपूर्ण विषय है और इसी वजह से हम सभी के लिए साइबर बुलिंग क्या है (What is Cyber bullying in Hindi) यह जानना काफी आवश्यक है
उम्मीद है की आज का यह मेरे द्वारा लिखा गया साइबर बुलिंग के विषय मे यह आर्टिकल आप सभी के काफी काम का रहा होगा जिसको की अंत तक पढ़कर बहुत कुछ सीखा होगा और साइबर बुलिंग से संबंधित समस्त जानकारी को प्राप्त कर लिया होगा और कोई सवाल या सुझाव इस आर्टिकल से जुड़ा आपके मन मे है तो उसे बिना किसी देरी के बेजीजहक Comment मे लिख सकते है।