आज के इस आर्टिकल के जरिए हम जानेंगे कि CVV Number क्या है और इसे कैसे पता करे, आज के समय में ऑनलाइन लेन-देन काफी बढ़ गया है, जब भी कोई त्योहार जैसे कि होली या दिवाली की घड़ी आती है लोग मिठाई, कपड़े, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स आदि को ऑनलाइन खरीदना पसंद करते हैं।
क्योंकि लोगों के पास कहीं बाहर जाकर सामान खरीदने का समय नहीं होता है और साथ ही में इस समय ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे कि फ्लिपकार्ट और अमेजन पर सेल यानी भारी भरकम छूट भी देखने को मिलती है, हालांकि त्योहार के समय ऑनलाइन खरीदारी अधिक होने के कारण मार्केट में दुकान चलाने वाले लोगों पर बहुत अधिक और बुरा प्रभाव पड़ा है।
लेकिन आजकल लोग घर बैठे-बैठे यानी Online Shopping को अधिक अहमियत दे रहे हैं, और हमे पूरा यकीन है कि आपने भी कभी न कभी ऑनलाइन शॉपिंग जरूर की होगी, ऐसे में आपने देखा होगा कि आप जब भी भुगतान करते हैं तो आपके Credit Card या Debit Card की डिटेल्स मांगी जाती है।
इसमें Debit Card Number, Card Holder Name, Expiry Date और CVV Number पूछा जाता है, यह जानकारी दर्ज करने के बाद ही आपका पेमेंट हो पाता है, अगर आप नियमित तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपने भी यह जरूर देखा होगा कि Online Shopping Websites आपकी Card Details को सेव करके रखती हैं,
ताकि आगे आप जब भी ऑनलाइन शॉपिंग करें तो आपको बार-बार Card Details ना भरनी पड़े और सिर्फ CVV Number दर्ज करके आप बिना रुकावट शॉपिंग कर सकें, ऐसे में आपने भी कभी न कभी यह जरुर सोचा होगा कि आखिर यह CVV Number Kya Hota Hai? इसका प्रयोग कैसे और क्यों किया जाता है?
आपके इन्हीं प्रश्नों का उत्तर देने के लिए हम आपके सामने यह आर्टिकल प्रस्तुत कर रहे हैं, तो चलिए बिना किसी देरी के आर्टिकल को शुरू करते हैं और जान लेते हैं कि सीवीवी नंबर क्या है और इसे कैसे पता करे? उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आएगा।
CVV Number क्या है?
CVV Number एक तरह का सिक्योरिटी कोड होता है जो कि क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के जरिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के दौरान मांगा जाता है, अगर आप सीवीवी नंबर दर्ज नहीं करेंगे तो आपकी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पूरी नहीं हो पाएगी, सीवीवी नंबर की सहायता से वेरिफिकेशन प्रक्रिया आसान हो जाती है कि कार्ड इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति कार्ड का मालिक है या नहीं।
आज के समय में ऑनलाइन फ्रॉड बहुत ही अधिक मात्रा में हो रहे हैं, लेकिन CVV Number का मुख्य कार्य ही यही होता है कि आपको ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार होने से बचा सके, सीवीवी नंबर आपको सभी बैंकों के कार्ड पर देखने को मिलता है जो कि सिक्योरिटी के लिहाज से एक बहुत ही महत्वपूर्ण फीचर है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि CVV को हिंदी कार्ड सत्यापन कोड कहते हैं और इसका पूरा नाम Card Verification Value है, सीवीवी को CVC यानी Card Verification Code के नाम से भी जाना जाता है, यह क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के पीछे की ओर अंकित होता है।
बैंक के द्वारा दिए जाने वाले Debit Card और Credit Card में बहुत सारे फीचर्स और सिक्योरिटी कोड होते हैं जिनमें से कुछ ऑनलाइन तो वहीं कुछ ऑफलाइन इस्तेमाल किए जाते हैं, उदाहरण के तौर पर अगर आप पैसे निकालने के लिए ATM Machine पर जाकर कार्ड स्वाइप करेंगे तो आपसे ATM PIN पूछा जाएगा।
और अगर आप घर बैठे-बैठे Debit Card के जरिए ऑनलाइन शॉपिंग करेंगे तो आपको CVV Number की जरूरत पड़ेगी, CVV Number आपके कार्ड को ठीक उसी तरह Secure (सुरक्षित) रखता है जिस तरह ATM PIN आपके कार्ड को सुरक्षित रखता है।
CVV Number कैसे पता करे?
CVV Number कहां है इसका पता लगाना बहुत ही आसान कार्य होता है, अगर आपके पास Debit Card है तो आप बड़ी ही आसानी से सीवीवी नंबर का पता लगा सकते हैं, आपके कार्ड के पीछे की तरफ एक Magnetic Strip होती है, CVV Number आपको इसके ठीक नीचे देखने को मिलता है जो कि 3 अंकों का होता है।
लेकिन आपको बता दें कि American Express Card में सीवीवी नंबर 4 अंकों का होता है और यह आपको कार्ड के सामने की तरफ देखने को मिलेगा, आज के समय में अगर आप कार्ड के जरिए ऑनलाइन शॉपिंग करेंगे तो आपको सीवीवी नंबर की जरूरत पड़ेगी, हालांकि इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है।
क्या CVV नंबर और ATM पिन एक ही है?
काफी सारे ऐसे भी ATM कार्ड उपयोगकर्ता है जिन्हे सीवीवी नंबर के बारे मे सही से जानकारी नहीं होती है जिस वजह से वे डेबिट या क्रेडिट कार्ड के चार अंकों के पिन और सीवीवी नंबर को एक ही समझ लेते है जब की ऐसा नहीं है ATM कार्ड का पिन हमें खुद से ही बनाना पड़ता है जिसकी जरूरत हमें ATM मशीन मे लेनदेन करते वक्त पड़ती है इसे हम जब चाहे बदल भी सकते है।
लेकीन सीवीवी नंबर ATM कार्ड के पीछे वाले साइड मे कुल 3 अंकों का होता है जिसे अक्सर Security Pin के नाम से भी जाना जाता है इसे बदलवा नहीं जा सकता है यह ATM कार्ड पर ही पहले से ही निर्धारित रहता है इसकी जरूरत हमें अक्सर ऑनलाइन डेबिट या क्रेडिट कार्ड से लेनदेन जारते वक्त पड़ती है।
सीवीवी नंबर कितने अंकों का होता है?
कुछ समय पहले तक CVV नंबर 11 अंकों का होता था, इसके कारण लोगों को इसका इस्तेमाल करने में काफी समस्या आने लगी, लेकिन बाद में यूजर्स की सुवधा को ध्यान में रखते हुए इसे 3 अंकों का कर दिया गया, सीवीवी नंबर कहां होता है और कितने अंकों का होता है इसके बारे में आसानी से समझने के लिए नीचे उपलब्ध कराई गई फोटो का सहारा ले सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि CVV की खोज साल 1995 में माइकल स्टोन के द्वारा यूके में की गई थी, यह तकनीक सुरक्षित है या नहीं इसके लिए बकायदा एक जांच भी गई थी जिसमें पाया गया था कि CVV Number ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को Secure रखने में एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, इस जांच के बाद से ही सभी कंपनियां अपने कार्ड में CVV Number देने लगी थी।
CVV Number क्यों जरूरी है?
आज के समय में CVV Number बहुत ज्यादा जरूरी हो गया है, आपने अपने आस पास ऐसे बहत सारे लोगों को देखा होगा जो कि ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं, आजकल लोग ऑनलाइन फ्रॉड करने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं, ऐसे में आपको क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड को बहुत ही सावधानी से इस्तेमाल करना चाहिए।
CVV Number को तब प्रयोग किया जाता है जब डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के जरिए कोई ऑनलाइन ट्रांजेक्शन हो रही होती है, सीवीवी नंबर की सहायता से इस बात की पुष्टि होती है कि कार्ड का मालिक ही कार्ड को इस्तेमाल कर रहा है, आसान भाषा में कहें तो CVV विश्वसनीयता आंकने की बहुत ही सरल प्रक्रिया होती है।
आपने अक्सर यह देखा होगा कि जब कोई व्यक्ति एटीएम में पैसे निकालने के लिए जाता है तो उसके पास में खड़ा व्यक्ति उसके कार्ड की जानकारी को देख लेता है, कई बार तो हैकर्स के द्वारा एटीएम में लगे कैमरे को हैक करके आपके कार्ड की जानकारी चुरा लेते हैं, ऐसे में आपके कार्ड का CVV ही होता है जो कार्ड के पीछे की तरफ होने के कारण आपके आस पास खड़े लोग नहीं देख पाते हैं।
अगर आपका Credit Card या Debit Card चोरी हो गया तो आपके बैंक खाते में पड़े पैसों को कोई नहीं बचा पाएगा, ऐसे में अगर आपका कार्ड चोरी या गुम हो जाता है तो सबसे पहले आपको अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाकर कार्ड को ब्लॉक करवाना चाहिए, और अगर बैंक शाखा दूर है तो आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कस्टमर केयर को कॉल करके भी Debit Card को ब्लॉक करवा सकते हैं।
क्या CVV Number को कोई अन्य व्यक्ति Access कर सकता है?
अगर आप Debit Card का इस्तेमाल करते हैं तो आपके मन में भी कभी न कभी यह खयाल जरूर आया होगा अगर मेरा डेबिट कार्ड चोरी ना हो फिर भी क्या कोई व्यक्ति मेरे CVV Number को Access कर सकता है? तो इसका जवाब है नहीं, क्योंकि कोई भी व्यक्ति आपके सीवीवी नंबर को तभी Access कर सकता है जब आप उसे खुद डेबिट कार्ड यानी सीवीवी नंबर दें।
अगर आपका डेबिट कार्ड चोरी हो जाए तो ही आपके CVV Number को Access किया जा सकता है, अगर आप सोच रहे हैं कि किसी ने सीवीवी नंबर को ऑनलाइन तरीके से चुरा लिया हो तो आपको बता दें सीवीवी नंबर को कोई भी शॉपिंग वेबसाइट अपने डाटाबेस में ऑनलाइन सेव करके नहीं रखती हैं, ऐसे में आपके CVV Number को ऑनलाइन भी पता नहीं लगाया जा सकता।
CVC और CVV मे क्या अंतर होता है?
CVV के साथ हमें कभी कभी CVC नंबर के बारे मे भी सुनने को मिलता है तो चलिए इन दोनों मे दरअसल क्या अंतर है यह जान लेते है –
- CVC और CVV दोनों मे कोई खास अंतर नहीं होता है।
- CVC और CVV दोनों का ही इस्तेमाल सुरक्षा के लिए कीया जाता है।
- CVC और CVV दोनों ही कार्ड के पीछे मौजूद Magnet Plate पर मौजूद रहता है।
- CVV कोड को ही कई बार CVC कोड के नाम से जाना जाता है।
- अक्सर मास्टर कार्ड ही अपने Security Code को CVC के नाम से परिभाषित करता है, जो की एक CVV नंबर ही है।
FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
CVV का Full Form “Card Verification Value” है जिसे हिन्दी मे हम कार्ड सत्यापन कोड भी कह सकते है।
सीवीवी नंबर कुल तीन अंकों का होता है।
ATM कार्ड मे CVV नंबर ATM कार्ड के पीछे की साइड मे होता है।
निष्कर्ष
तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने आपको ‘सीवीवी नंबर क्या होता है‘ से संबंधित सारी जानकारी बहुत ही आसान शब्दों में बताई है, अगर आप डेबिट कार्ड का इस्तेमाल बहुत ज्यादा करते हैं तो आपको सीवीवी नंबर को संभालकर रखना चाहिए, अगर कोई व्यक्ति आपसे आपके ATM कार्ड के सीवीवी नंबर से संबंधित जानकारी पूछे तो आपको कुछ भी शेयर नहीं करना है।
अगर आपको इस आर्टिकल में कुछ समझ नहीं आया है या आप कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट कर सकते हैं, हम आपके कमेंट का उत्तर जल्द से जल्द देंगे, यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Facebook, Twitter इत्यादि पर साझा जरूर करें ताकि अन्य लोग भी CVV Number से जुड़ी इस महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जान सके।
“सीवीवी क्या होता है” के इस ब्लॉग ने हमें महत्तवपूर्ण ज्ञान दिया है। सीवीवी हमारे ऑनलाइन लेनदेन की सुरक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, और इस ब्लॉग के माध्यम से हमने इसका महत्व समझा। सरल शब्दों में व्यक्त की गई इस जानकारी और टिप्स ने हमें सीवीवी का सही उपाय करने में मदद की। धन्यवाद उपयोगी जानकारी के लिए!9