आप मे से काफी सारे लोगों को IFSC कोड के बारे मे हल्का फुल्का जरूर पता होगा और काफी सारे लोगों ने इसका इस्तेमाल भी किया होगा क्योंकि बैंक मे खाता हम सभी के पास है और आज के समय मे इस कोड के बिना बैंकिंग संबंधित काफी सारे कार्य नहीं हो रहे है ऐसे मे हम सभी को IFSC कोड क्या है, कैसे पता करे? इसके बारे मे विस्तार से जानना जरूरी है और इस आर्टिकल मे हम यहीं जानने जा रहे है।
इस डिजिटल दुनिया मे तरह तरह के बैंक मौजूद है और आज हर एक नागरिक चाहे वह किसी वर्ग का क्यों न हो उसका किसी न किसी बैंक मे खाता तो जरूर खुला होता है क्योंकि आज वर्तमान का समय ऐसा है की बैंक खाते के बिना विभिन्न तरह के कार्य नहीं किए जा सकते है लेकीन शुरू मे जब बैंकिंग आया था तब पैसे को निकलवाने (Debit) या जमा (Credit) करवाने के लिए बैंक जाना जरूरी होता था।
जिससे बैंक मे हमेशा लंबी लंबी लाइने लगी होती थी और इन्ही कारणों की वजह से आम आदमी को काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था लेकीन आज के समय मे ऐसा बिल्कुल भी नहीं है हम कहीं से कहीं भी पैसा भेज सकते है और पैसा निकाल सकते है अब इसमे IFSC कोड का काफी अहम भूमिका है इसी के आने से यह सब मुमकिन हो पाया है।
आपने देखा होगा की ऑनलाइन जब हम पैसे किसी बैंक अकाउंट मे भेज रहे होते है या किसी बैंक अकाउंट से निकाल रहे होते है तब IFSC कोड मांगा जाता है क्योंकि इसी के जरिए खाताधारक के खाते को सत्यापित किया जाता है, उम्मीद है की अब आप IFSC कोड के अहमियत को समझ और जान चुके होंगे।
लेकीन अभी भी इसके बारे मे काफी कुछ जानना बाकी है तो फिर चलिए IFSC कोड क्या होता है, IFSC कोड कैसे पता करे? एवं इससे संबंधित समस्त जानकारी को विस्तार से जानना शुरू करते है
आईएफएससी कोड क्या है – What is IFSC Code in Hindi
IFSC का पूरा नाम Indian Financial System Code होता है जिसे हिन्दी मे भारतीय वित्तीय प्रणाली संहिता कहा जाता है जो की हर एक बैंक ब्रांच का अपना 11 अंकों का Unique कोड होता है जिसमे की Alphabets और Numbers दोनों ही शामिल होते है यह कोड RBI यानि Reserve Bank Of India द्वारा हर एक शाखा को प्रदान किया जाता है, यह कोड उन्ही शाखाओ को प्रदान किया जाता है जो की NEFT (National Electronic Fund Transfer) Transaction System की सुविधा प्रदान करते है।
आप सभी को बता दे की IFSC कोड का इस्तेमाल NEFT, RTGS, IMPS जैसे Electronic Payments System के जरिए Online Funds को Transfer करने के लिए किया जाता है, किसी दो बैंक अकाउंट के बीच पैसा को Transfer करने के लिए IFSC कोड का अहम रोल होता है क्योंकि इसी के जरिए प्राप्तकर्ता (Receiver) के बैंक का पता सटीकता से लगाया जाता है जिसकी वजह से Funds Transfer का कार्य आसानी से हो पाता है।
यह कोड किसी भी बैंक के किसी शाखा के हिसाब से उस बैंक का विशिष्ट पहचान के लिए बनाया जाता है और यहाँ पर इस IFSC कोड मे ध्यान देने वाली बात यह है की IFSC मे “C” अक्षर अपने आप मे पहले से ही खुद से Code शब्द को दर्शाता है जिस वजह से इसे हमें अलग से कोड कहने की आवश्यकता नहीं है।
IFSC कोड मे क्या क्या मौजूद होता है?
जैसा की हम जानते है की IFSC कोड कुल 11 अंकों का होता है जिसमे की Alphabets (अक्षर) और Numbers दोनों ही मौजूद होते है तब यह सवाल आता है की IFSC कोड मे क्या क्या मौजूद होता है? तो अब आप सभी को मैं अब IFSC कोड के मतलब को एक एक कर के बता देता हूँ।
- 11 अंकों के IFSC कोड के शुरू के चार अंक अक्षर (Alphabets) मे होते है जो की दर्शाता है बैंक के नाम को।
- उसके बाद 11 अंकों के IFSC कोड मे पाँचवा अंक 0 यानि शून्य होता है, यह एक तरह का नियंत्रण संख्या है जो की हर एक IFSC कोड मे एक मौजूद होता ही है।
- अब 11 अंकों के IFSC कोड के अंत के 6 अंक ब्रांच कोड को दर्शाता है, की इस बैंक के ब्रांच का Location कहा पर मौजूद है, यह बैंक के ब्रांच के हिसाब से अलग अलग होते है।
IFSC कोड मे यहीं जानकारी मौजूद होती है जिसकी वजह से कोई बैंक किसी खाते के IFSC के माध्यम से बैंक के शाखा के बारे मे जान जाता है और जिसकी वजह से आजकल ऑनलाइन भी Funds Transfer जैसे कार्य सटीक ढंग से आसानी से हो जाते है।
IFSC कोड की आवश्यकता क्यों होती है?
आजकल UPI की वजह से मोबाइल बैंकिंग काफी लोकप्रिय है जिसके लिए हमें न ही किसी अकाउंट नंबर और न ही किसी IFSC कोड की आवश्यकता पड़ती है बल्कि हम सीधे मोबाइल नंबर से पैसों को Transfer कर सकते है लेकीन ऐसा सिर्फ उन्ही बैंक अकाउंट के साथ किया जा सकता है जो की UPI का इस्तेमाल कर रहे है।
अगर हम मोबाइल या ऑनलाइन के जरिए किसी बैंक अकाउंट मे पैसे भेजना चाहते है जो कि UPI इत्यादि का इस्तेमाल नहीं करता है तब ऐसी स्तिथि मे हमें उसके लिए हमें IFSC कोड की आवश्यकता पड़ेगी ही पड़ेगी, इसके बिना हम उस बैंक अकाउंट मे पैसे भेज नहीं सकते है ऐसे मे जरूरी है की हमारे बैंक का IFSC कोड हमें मालूम हो, जो की आजकल बैंक खाते के पासबुक मे भली भांति लिखा होता है, इसके अलावा इसे हम ऑनलाइन भी पता कर सकते है।
क्या बिना IFSC कोड के हम पैसे भेज सकते है?
अक्सर जब हम किसी के खाते मे बैंक या फिर और किसी ऑनलाइन दुकान से पैसे भेजवाते है तब अक्सर प्राप्तकर्ता के बैंक खाते का IFSC को मांगा ही जाता है तो अब यह सवाल है की क्या बिना IFSC कोड के हम पैसे भेज सकते है? तो आप सभी को बता दे की अगर प्राप्तकर्ता आपण बैंक खाते से UPI का इस्तेमाल करता है तब हम UPI के जरिए बड़ी ही आसानी से उसके अकाउंट मे पैसे भेज सकते है।
लेकीन अगर वह UPI इस्तेमाल नहीं करता है और हम खाता नंबर से पैसा उसके खाते मे भेजना चाहते है तब हमें IFSC कोड की आवश्यकता पड़ेगी ही क्योंकि आजकल NEFT, RTGS या IMPS जैसे सिस्टम के जरिए ही पैसे भेजे जाते है जिसमे हमें IFSC कोड की आवश्यकता पड़ती ही पड़ती है और इसी के द्वारा प्राप्तकर्ता के बैंक को सटीक तरीके से सत्यापित किया जाता है।
किसी भी बैंक का IFSC कोड कैसे पता करे?
आज के समय मे हम IFSC कोड को पता करना काफी आसान कार्य है क्योंकि वर्तमान समय मे हम विभिन्न तरीकों को अपनाकर अपने बैंक का IFSC कोड पता कर सकते है, IFSC एक सामान्य कोड होने की वजह से इसके बारे मे हर एक बैंक अधिकारी को पता होता है वैसे आप निम्नलिखित तरीकों मे से किसी भी तरीके को अपनाकर अपने बैंक का IFSC जान सकते है :-
1. बैंक खाते की सहायता से IFSC कोड पता कीजिए.
अपने बैंक खाते की सहायता से आप बड़ी ही आसानी से अपने बैंक का IFSC कोड से जान सकते है, आप सभी को बता दे की जब हम किसी भी बैंक मे अपना एक खाता खुलवाते है तब बैंक की तरफ से हमें एक पासबुक प्रदान किया जाता है जिस पासबुक मे हमारा IFSC कोड लिखा रहता है। इसके लिए सबसे पहले अपने बैंक के पासबुक के कवर को पलटिए जिसके बाद आपके खाते की जानकारी जैसे अकाउंट नंबर, नाम इत्यादि के नीचे आपको IFSC कोड भी लिखा मिलेगा।
2. चेक बुक से IFSC कोड पता कीजिए.
आज के समय मे लगभग सभी बैंक अपने ग्राहकों मतलब Account Holders को चेक बुक की सुविधा दे रही है जो की काफी अच्छी बात है, अगर आपके पास भी चेक बुक है तब आप अपने चेक बुक के जरिए भी अपने बैंक का IFSC कोड जान सकते है, जी हाँ हमारे चेक बुक मे हमारे अकाउंट से लेकर काफी सारी जानकारी मौजूद होती है और साथ IFSC कोड भी उसमे लिखा रहता है।
आप ये Notice करेंगे की किसी भी बैंक का चेकबुक पूरे भारत मे चलता है क्योंकि उसमे IFSC कोड भी लिखा रहता है जिससे की बैंक को चेक बुक के बैंक और शाखा से जुड़ी जानकारीयो के बारे मे पता चल पाता है। तो अगर आप अपने बैंक का IFSC कोड को पता करना चाहते है तब अपने चेकबुक के एक चेक के पृष्ठ पर नजर डालिए आपको उसमे ऊपर नीचे या किसी कोने मे IFSC कोड लिखा मिलेगा।
3. ऑनलाइन IFSC कोड पता कीजिए.
आजकल हम ऑनलाइन भी अलग अलग वेबसाइट की मदद से IFSC कोड को पता कर सकते है, जिसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए :-
- सर्वप्रथम अपने मोबाइल का इंटरनेट ऑन करके कोई भी एक Browser जैसे Chrome, Opera इत्यादि मे से किसी एक को ओपन कीजिए।
- उसके बाद इस वेबसाइट पर जाइए, इस लिंक https://bankifsccode.com/ पर क्लिक करके आप सीधे वहाँ पहुँच सकते है।
- जिसके बाद नीचे Select Bank Name वाले विकल्प पर अपने बैंक का नाम चुनिये।
- फिर State वाले विकल्प पर क्लिक करके अपने राज्य के नाम को चुनिये।
- उसके बाद नीचे District का विकल्प मिलेगा जिसमे की अपने जिले का चयन कीजिए।
- अब नीचे Branch वाले विकल्प मे अपने बैंक के शाखा को चुनिये जिस शाखा पर आपने अपना खाता खुलवाया है।
- जिसके बाद नीचे आपके बैंक का IFSC कोड दिखाई देने लगेगा।
कुछ इस तरह आप ऑनलाइन भी कुछ ही देर मे अपने बैंक का IFSC कोड जान सकते है।
FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
IFSC कोड का मतलब Indian Financial System Code (भारतीय वित्तीय प्रणाली संहिता) होता है।
Indian Financial System Code IFSC का फूल फॉर्म है।
IFSC कोड कुल 11 अंकों का होता है।
निष्कर्ष
आज के समय की बैंकिंग की दुनिया मे IFSC कोड एक जाना माना नाम है जिसका की इस्तेमाल सभी तरह की बैंकिंग के कार्यों मे होता ही है और इसकी जरूरत किसी भी बैंक के खाताधारकों को कभी भी पड़ सकती है ऐसे मे हम सभी के लिए आईएफएससी कोड क्या है (What is IFSC Code in Hindi) इस बारे मे जानना काफी जरूरी है क्योंकि क्या पता कब इसकी आवश्यकता पड़ जाए।
उम्मीद है की आज यह मेरे द्वारा लिखे गए IFS Code के विषय मे आर्टिकल आप सभी पाठकों के लिए काफी उपयोगी रहा होगा एवं इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपने IFSC Code से जुड़ी समस्त जानकारी को अच्छे से जान लिया होगा और कोई सुझाव या सवाल अभी भी आपके दिमाग मे मौजूदहै तो उसे आप Comment मे लिख सकते है और अंत मे मेरा आप सभी पाठकों से यहीं गुजारिश है की इस आर्टिकल को जरूर ही Facebook, Twitter इत्यादि पर साझा कीजिएगा।