बैकअप और रिस्टोर क्या है? इसकी आवश्यकता क्या है

Backup and Restore in Hindi, आज डिजिटल उपकरण बाकी ही चीजों की तरह ही हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है जिसमे से स्मार्टफोन और कंप्युटर शामिल है इन डिजिटल उपकरणों मे बैकअप और रिस्टोर की सुविधा मिलती है यह एक बेहद ही महत्वपूर्ण सुविधा या विशेषता है जिसके बारे मे प्रत्येक उपयोगकर्ता को पता होना चाहिये क्योंकि यह डेटा को सुरक्षा प्रदान करने के काम आती है।

ध्यान दीजिए की स्मार्टफोन और कंप्युटर मे और उनके अलग अलग एप्लीकेशन मे अक्सर बैकअप और रिस्टोर का फीचर देखने को मिलता है क्योंकि यह उपयोगकर्ता के स्मार्टफोन और कंप्युटर मे और उनके एप्लीकेशन मे मौजूद डेटा जैसे फ़ोटोज़ वीडियोज, दस्तावेज, ऐप्स, चैट्स और सभी तरह के डेटा लॉस होने से बचाता है लेकिन आज भी इसके बारे मे काफी सारे उपयोगकर्ताओ को पता नहीं है।

इसीलिए इस लेख के माध्यम से हम बैकअप क्या है, रिस्टोर क्या है, बैकअप और रिस्टोर क्या काम आता है, इस बारे मे विस्तार से जानने वाले है।

बैकअप क्या है (What is Backup in Hindi)

Backup का सीधा सीधा अर्थ है अतिरिक्त सहयोग प्राप्त करना, जैसे नदी पार करने के लिए नाव एक नाव ले रहे है तब साथ मे एक दूसरे नाव की भी व्यवस्था रखना ताकि एक नाव किसी खराबी की वजह से डूब जाता है तब दूसरे नाव का सहारा ले लेना, इसी तरह से स्मार्टफोन या कंप्युटर मे डेटा बैकअप की सुविधा दी जाती है जिस पर की बैकअप ले लेने से डेटा की एक अतिरिक्त कॉपी बन जाती है और जब कभी किसी कारण से डेटा डिलीट हो जाता है तब उसे बैकअप की सहायता से दोबारा प्राप्त कर सकते है।

बैकअप को अब हम डिजिटली या तकनीकी तौर पर समझे तो, डिजिटल उपकरण और डिजिटल प्लेटफॉर्म का जब हम इस्तेमाल करते है तब उसमे हमारी कई सारी जरूरी चीजे जैसे फ़ोटोज़, वीडियोज, दस्तावेज, चैट्स, एप्लीकेशन, यूजर हिस्ट्री, कॉल्स हिस्ट्री इत्यादि उस डिजिटल उपकरण और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर संग्रहीत रहती है जिसे तकनीकी भाषा मे डेटा कहते है इन्ही समस्त डेटा का एक अलग से क्लाउड स्टोरेज पर या अन्य स्टोरेज पर प्रतिलिपि बना लेने को ही बैकअप ले लेना कहते है।

जो की अक्सर कंपनी द्वारा एक सुरक्षित क्लाउड स्टोरेज मे संग्रहीत की जाती है जिसे उपयोगकर्ता जरूरत करने पर किसी अन्य डिजिटल उपकरण या फिर प्लेटफॉर्म पर किसी भी स्थान से इंटरनेट की मदद से आइडी पासवर्ड के जरिए लॉगिन करके वापिस प्राप्त कर सकता है डेटा वर्तमान समय मे काफी महत्वपूर्ण होता है इसी वजह से सभी तरह के व्हाट्सप्प, गूगल एंड्रॉयड जैसे प्लेटफॉर्म बैकअप की सुविधा प्रदान करते है।

रिस्टोर क्या है (What is Restore in Hindi)

Restore जिसका की मतलब होता है वापिस लाना या फिर पुनः प्राप्त करना, लेकिन तकनीकी क्षेत्र मे रिस्टोर का मतलब बैकअप लिए हुए डेटा को अपने किसी डिवाइस या प्लेटफॉर्म पर दोबारा प्राप्त करने से है, जब डेटा का बैकअप लिया जाता है उसके बाद जब उस बैकअप लिए हुए डेटा की दोबारा जरूरत पड़ती है तब ऐसे मे बैकअप को रिस्टोर की प्रक्रिया के द्वारा डिवाइस या फिर प्लेटफॉर्म मे वापिस लाया जाता है।

वर्तमान समय मे सभी तरह के डिवाइस और कई सारे प्लेटफॉर्म मे बैकअप और रिस्टोर दोनों ही फीचर दिए जाते है ताकि उपयोगकर्ताओ को डेटा लॉस जैसी परेशानीयो का सामना करना न पड़े, लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है की कभी भी बैकअप लिए बिना रिस्टोर नहीं कीया जा सकता है डिवाइस या फिर किसी प्लेटफॉर्म मे रिस्टोर का फीचर तभी काम करेगा जब डेटा बैकअप लिया गया हो।

बैकअप और रिस्टोर की आवश्यकता क्यों पड़ती है?

वर्तमान समय मे हम जिन डिजिटल उपकरणों का उपयोग कर रहे है उसमे मौजूद डेटा प्रत्येक उपयोगकर्ता के लिए काफी अधिक मायने रखता है जो डेटा अगर गलती से डिलीट हो जाता है या फिर डेटा लॉस हो जाता है तब ऐसे मे उपयोगकर्ता को भारी नुकसान हो सकता है आज डेटा पैसों से भी कई अधिक कीमती माना जाता है इसी वजह से बैकअप और रिस्टोर जैसी तकनिके लाई गई है।

ताकि उपयोगकर्ता से लेकर बड़े बड़े संस्था अपने कीमती डेटा का बैकअप बनाकर उसे कभी भी पूरी सुरक्षा के साथ रिस्टोर कर पाए।

क्या रोजाना अपने जरूरी डेटा का बैकअप लेना चाहिये?

बैकअप का महत्व तो अब तक आप सभी जान ही चुके होंगे ऐसे मे अब एक सवाल आता है की क्या रोजाना अपने जरूरी डेटा का बैकअप लेना चाहिये? जिसका जवाब हाँ है लेकिन यह हर जगह लागू नहीं होगा बल्कि रोजाना डेटा बैकअप उन्ही डेटा का लेना चाहिये जो की काफी काम के और काफी महत्वपूर्ण डेटा है एवं जिस डेटा मे रोज कुछ न कुछ बदलाव होता है।

जैसे एक कंपनी जिसमे रोजाना सैकड़ों लेनदेन होता है तब ऐसे मे यहाँ पर लेनदेन के डेटा का रोजाना बैकअप लेना चाहिये, वर्तमान मे कई डिवाइस, प्लेटफॉर्म या एप्लीकेशन मे बैकअप का फीचर को इस तरह से उन्नत हो गया है की उसे सक्रिय मात्र कर देने से वह रोजाना डेटा का बैकअप लेते रहता है उपयोगकर्ता को कुछ करने की जरूरत नहीं रहती है।

जैसे व्हाट्सप्प मे ही रोजाना बैकअप का विकल्प मिलता है जिसे सक्रिय कर देने से व्हाट्सअप खुद से ही उपयोगकर्ता के चैट डेटा का उसके जीमेल खाते ड्राइव पर बैकअप करता है, जिसे उपयोगकर्ता जरूरत पड़ने पर जीमेल खाते के जरिए किसी भी डिवाइस मे रिस्टोर कर सकता है।

बैकअप और रिस्टोर कैसे करे?

वर्तमान समय के प्रत्येक डिवाइस, प्लेटफॉर्म, एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर मे बैकअप और रिस्टोर की सुविधा दिया जाता है ऐसे मे अगर हम किसी भी डिवाइस या एप्लीकेशन का बैकअप लेना चाहते है तब इसके लिए आपको खुद से करना होगा क्योंकि प्रत्येक डिवाइस या एप्लीकेशन मे बैकअप का विकल्प अलग स्थान पर हो सकता है और उसकी प्रक्रिया अलग हो सकती है।

जैसे कुछ प्लेटफॉर्म मे बैकअप लेते है तब बैकअप खाते के क्लाउड स्टोरेज मे ही सहेजा हुआ रहता है जिस खाते को दोबारा लॉगिन करके हम बैकअप को रिस्टोर कर सकते है वहीं पर कुछ प्लेटफॉर्म मे बैकअप लेते है तब बैकअप की फाइल कंप्युटर मे डाउनलोड हो जाती है जिस फाइल के द्वारा दोबारा उस प्लेटफॉर्म मे हम अपने डेटा को रिस्टोर कर सकते है।

इसी तरह से अगर आप बैकअप और रिस्टोर करना चाहते है तब अपने डिवाइस, प्लेटफॉर्म, एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर की बैकअप प्रक्रिया को खुद से समझना होगा, अक्सर सेटिंग मे बैकअप का विकल्प मौजूद होता है और रिस्टोर का भी विकल्प डिवाइस या एप्लीकेशन की सेटिंग मे मौजूद होता है जिसके जरिए बैकअप और रिस्टोर कर सकते है।

ध्यान दे –कई एप्लीकेशन या डिवाइस मे खाता लॉगिन या डिवाइस पुनः शुरू होते समय ही रिस्टोर का विकल्प पॉपअप होता है जिसके जरिए बैकअप को रिस्टोर कर सकते है।

निष्कर्ष

हम सभी अपने जीवन मे स्मार्टफोन या कंप्युटर के रूप मे और व्हाट्सप्प या गूगल के रूप मे कही न कही डिजिटल उपकरणों और एप्लीकेशन का उपयोग कर ही रहे है ऐसे मे Backup Aur Restore Kya Hai? इसे जानना हम सभी के लिए जरूरी है क्योंकि इसकी आवश्यकता सभी को हो ही रही है और आगे भी होने वाली है, उम्मीद है की इस लेख के जरिए आप सभी पाठको ने बैकअप और रिस्टोर से जुड़ी समस्त अहम जानकारीयो को प्राप्त कर लिया होगा।

अब अंत मे यही निवेदन है की इस विषय से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो उसे नीचे Comment मे लिख सकते है।

Leave a Comment