इस लेख मे हम AI से फोटो कैसे बनाये? इस विषय के बारे मे विस्तार पूर्ण जानकारी जानने वाले है, क्योंकि आजकल Ai के द्वारा बनाये गए फोटोज इंटरनेट पर काफी अधिक वायरल होते है जो की काफी अच्छे भी लगते है जिसे AI मात्र कुछ ही मिनट मे बना कर दे देता है इसके द्वारा किसी भी व्यक्ति का फोटो भी कुछ ही समय मे एडिट किया जा सकता है जो की काफी Professional Editing होती है।
वर्तमान समय मे Ai अर्थात Artificial Intelligence के जरिए अनेक कार्य जिसे Manually खुद से करना पड़ता था जिसमे काफी समय भी लगता था उसे Ai कुछ ही मिनट मे खुद से ही ऑटोमैटिक करके दे देता है इसी तरह से फोटो एडिटिंग के क्षेत्र मे भी AI आ चुका है ऐसे काफी सारे AI टूल्स है जो की जरूरत के अनुसार उपयोगकर्ता को फोटो बना कर दे देता है।
AI के द्वारा बनाया गया फोटो इतना आकर्षक और अद्वितीय होता है जिसे एक Professional फोटोग्राफर और Professional फोटो एडिटर घंटों मेहनत करने के बाद बना पाएंगे उसे AI कुछ ही सेकंड मे बना कर दे देता है ऐसे मे अगर फोटो एडिटिंग मे रुचि रखते है तब AI की मदद से फोटो बनाना सीखना चाहिये AI से फोटो एडिट कैसे करे, AI से फोटो कैसे Generate करे? इस पर चर्चा शुरू करते है।
AI फोटो क्या है?
AI फोटो दरअसल एक ऐसा चित्र होता है जो की Artificial Intelligence तकनिक की मदद से Generate किया गया होता है, इसमे किसी भी तरह का Human Work शामिल नहीं होता है बल्कि मशीन इस तकनिक मदद से खुद ही Image को बना देता है, AI तकनिक की मदद से मशीन को अलग अलग डेटा की सहायता से इस तरह Trained किया जाता है की मशीन खुद से चित्र बनाने मे सक्षम हो जाता है और इन्ही मशीन द्वारा बनाये गए चित्र को Ai Image कह सकते है।
AI से फोटो कैसे बनाये?
AI से फोटो बनाने के लिए हमें किसी तरह का कोई कंप्युटर, प्रोग्रामिंग जैसी चीजों को सीखने की आवश्यकता नहीं है, AI Image शब्द को सुनने के बाद लोगों को यह लगता है की यह कंप्युटर, प्रोग्रामिंग वाला काम है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है आज वर्तमान मे अलग अलग डेवलपर्स के द्वारा AI Tools विकसित किए जा चुके है जिन AI Tools का उपयोग करके किसी भी तरह का फोटो बना सकते है।
AI Tools को हम कंप्युटर एवं मोबाइल दोनो मे ही उपयोग कर सकते है इन AI Tools से कोई भी चित्र बनवाने हेतु बस सही तरीके से निर्देश देना होता है जिसके बाद ये खुद ब खुद फोटो बना देते है नीचे हमने उन्ही AI Tools और उन Tools की मदद से फोटो कैसे बनाना है इसके बारे मे काफी अच्छे से बतलाया है –
Midjourney की मदद से फोटो बनाइए
ऐसे AI Tools जो की फोटो बनाकर देता है उसके मामले मे Midjourney सबसे ऊपर है यह एक काफी बेहतरीन और लोकप्रिय AI Image Generator Tool है जिसकी सहायता से हम मात्र शब्दों मे निर्देश देकर जैसे चाहे वैसे फोटो बना सकते है, इसके द्वारा बनाये गए फोटो इतने बेहतरीन होते है जिसे एक Professionals को भी बनाने मे काफी समय लग सकता है जिसे यह मात्र कुछ ही मिनट्स मे बना देता है।
Midjourney के बनाये गए फोटो की तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती है ऐसा इसलिए क्योंकि इसके द्वारा बनाया गया इतना बेहतरीन और उच्च स्तर का होता है जिसे अन्य कोई AI Tool नहीं बना सकता है और न ही कोई इंसान इतनी तेजी से Manually बना सकता है इसकी एक काफी बड़ी खासियत यह भी है यह किसी भी इंसान का हूबहू एवं एक Unique फोटो मिनटों मे बना सकता है।
ध्यान देने वाली बात यह है की Midjourney एक Advance Image Generating AI Tool है जिसके जरिए काफी Creative चित्र मिनटों मे बनाये जा सकते है लेकिन यह एक Paid टूल है अर्थात इसे इस्तेमाल तभी कर पाएंगे जब हम इनका subscription खरीदेंगे।
Midjourney : Click
Dall E की मदद से फोटो बनाइये
Dall E भी चित्र बनाने वाली एक बेहद ही लोकप्रिय Ai Tool है जिसका निर्माण करने वाली कंपनी का नाम Open Ai जिन्होंने ही Chat GPT का निर्माण किया था, Dall E बेहतरीन AI Tool है जिससे हम अपने जरूरत के अनुसार कुछ ही मिनट्स मे चित्र बनवा सकते है इससे अगर कोई भी चित्र बनवाना है तब उसके लिए शब्दों मे लिखकर हमें निर्देश देना होता है।
इस Ai Tool की यह एक खासियत यह है की इसे इस्तेमाल करना काफी आसान है इसे कोई भी व्यक्ति काफी सरलता के साथ इस्तेमाल कर सकता है इसके अलावा Dall E फ्री भी है इसे फ्री मे इस्तेमाल भी कीया जा सकता है अगर हम इसे Advance मे इस्तेमाल करना चाहते है तब भले ही हम Dall E 3 का Subscription खरीद सकते है।
Dall E : Click
Rendernet की मदद से फोटो बनाइये
Rendernet एक पूर्णतः AI पर आधारित Tool है जो की Text के आधार पर किसी भी तरह का फोटो कुछ ही मिनट्स मे बनाकर उपयोगकर्ता को प्रदान करती है इसके द्वारा बनाई गई फोटो काफी उच्च गुणवत्ता के होते है एवं काफी Unique होते है यह अलग अलग तरह की विशेषताएं भी प्रदान करता है जिससे एक उपयोगकर्ता अपने जरूरत के अनुसार सर्वोत्तम फोटो इस टूल की मदद से बनवा सकता है।
इस Ai Tool की एक काफी बड़ी बात यह भी है की यह बिल्कुल फ्री है इसमे वर्तमान समय मे कोई Subscription लागू नहीं कीया गया है और न ही किसी तरह का पैसा इस AI Tool की मदद से फोटो बनवाने के लिए देना पड़ता है इसके द्वारा फोटो बनवाकर हम उसकया इस्तेमाल काही पर भी बेझिझक कर सकते है।
Rendernet : Click
AI से फोटो एडिट कैसे करे?
फोटो एडिटिंग का काम काफी समय से मोबाइल या कंप्युटर पर एप्लीकेशन पर इंसानो द्वारा Manually कीया जा रहा था लेकिन आज के समय मे फोटो एडिटिंग कि दुनिया मे भी AI अपना कमाल दिखा रहा है AI की मदद से फोटो को कुछ ही मिनट मे इस तरह एडिट कीया जा सकता है जिसे Manually एडिट करने मे काफी अधिक समय लगता है।
AI Tool की मदद से हम किसी भी फोटो को मिनटों मे एडिट कर सकते है, निम्नलिखित Steps मे हमने एक AI Tool का इस्तेमाल करके फोटो एडिट कैसे करते है, यह बतलाया है –
1. सर्वप्रथम अपने कंप्युटर या मोबाइल के किसी भी ब्राउजर को ओपन कीजिए और वहाँ पर Firefly लिखकर सर्च कीजिए।
2. उसके बाद सबसे पहले नंबर के लिंक पर क्लिक कर दीजिए फिर नीचे स्क्रॉल कीजिए वहाँ पर Generative Fill वाले सेक्शन मे Create with Firefly का विकल्प आएगा जिस पर की क्लिक कर दीजिए।
3. जिसके बाद AI Tool मे पहुँच जाएंगे जहां पर Upload Image का विकल्प मिलेगा जिस पर की क्लिक कर दीजिए और अपने कंप्युटर या मोबाइल पर मौजूद जिस फोटो को एडिट करना चाहते है उसे अपलोड कीजिए।
4. फोटो अपलोड करने के बाद दिए गए Tool की मदद से फोटो का बैकग्राउंड या किसी भी Object को Erase कीजिए अर्थात Remove कर दीजिए।
5. उसके बाद कोने मे दिखाई दे रहे Generate वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए अब अलग अलग तरह के AI द्वारा Generate किए गए फोटोज आ जाएंगे।
6. जिसमे से आप अपने पसंदीदा को सिलेक्ट कर सकते है इसके अलावा इस तरह अपने फोटो मे मौजूद अलग अलग Object को Erase करके उसे Ai द्वारा अलग अलग चीजे Fill करवा सकते है।
नोट :इस Firefly Ai Tool की मदद से और भी Advance स्तर पर फोटो को एडिट कीया जा सकता है।
निष्कर्ष
AI यानि कृत्रिम बुद्धिमता विज्ञान या तकनिक का अगला स्तर है जो की धीरे धीरे लगभग समस्त क्षेत्रों मे Applicable होते जा रहा है ऐसे मे फोटो बनाना या एडिट करना एक रचनात्मक काम माना जाता था जिस क्षेत्र मे अब Ai तकनिक का इस्तेमाल काफी बड़े स्तर पर कीया जा रहा है और आने वाले समय मे भी AI की मदद से फोटो बनाया और एडिट दोनो ही काम होंगे।
ऐसे मे AI के द्वारा फोटो बनाना और एडिट करना हर किसी को बेसिक स्तर पर सिखना चाहिये, उम्मीद है की आज का यह लेख जिसमे AI से फोटो एडिटिंग कैसे करे, AI से फोटो कैसे बनाते है? जैसे विषयो विस्तृत जानकारी साझा की है वह आप सभी पाठको के लिए काफी उपयोगी रहा होगा।