गूगल पे अकाउंट कैसे बनाएं? यह सवाल आपके भी मन मे होगा क्योंकि जिस तरह दिन प्रतिदिन इंटरनेट लोगों के बीच फैल रहा हैं उसी तरह इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट करना भी प्रसिद्ध हो रहा हैं क्योंकि इससे लोगों को लंबे बैंक मे लाइन लगाने की जरूरत नहीं हैं।
बस मोबाइल मे कुछ ही क्लिक्स करते ही हम दुकानों मे ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है, ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं, मोबाइल का रिचार्ज कर सकते हैं, बिजली बिल पेमेंट कर सकते हैं एवं मोबाइल के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट के सभी तरह के लेनदेन कर सकते हैं।
अगर आप मोबाइल से अपने बैंक अकाउंट से लेन देन करना चाहते हैं तो इसके लिए गूगल पे एक बेहतर मोबाइल बैंकिंग App हैं इसमे कोई शक की बात नहीं हैं लेकिन इसके लिए आपको यह पता होना चाहिए की गूगल पे अकाउंट कैसे बनाएं ? और गूगल पे कैसे चलाते हैं।
अगर आपको गूगल पे अकाउंट बनाना नहीं आता हैं तो कोई बात नहीं. इस लेख को पूरा पढ़कर सम्पूर्ण जानकारी के साथ विस्तार से यह सिख सकते हैं की गूगल पे अकाउंट मे अकाउंट कैसे बनाते है। तो चलिये जानते हैं और कुछ नया सीखते हैं।
गूगल पे क्या है?
गूगल पे एक UPI (Unified Payment Interface) पर आधारित मोबाइल बैंकिंग App है एवं एक तरह का डिजिटल वॉलेट भी हैं. जिसके माध्यम ऑनलाइन पैसा से लेनदेन कर सकते है. जैसे मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल पेमेंट, एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट मे पैसे भेजना, ऑनलाइन शॉपिंग पेमेंट इत्यादि सभी ऑनलाइन पेमेंट गूगल पे से कर सकते हैं।
गूगल पे को गूगल के द्वारा 26 मई 2011 को लॉन्च किया गया था. गूगल पे पूर्ण रूप से सुरक्षित मोबाइल बैंकिंग System, डिजिटल ऑनलाइन बैंकिंग और एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस पर आधारित हैं. इन दिनों ऑनलाइन बैंकिंग Apps जिस तरह से प्रसिद्ध होता जा रहा हैं उसी तरह से गूगल पे App भी लोगों के बीच मे एक सुरक्षित पेमेंट App के रूप मे इन दिनों उभर कर आया हैं।
गूगल पे अकाउंट कैसे बनाएं?
जिस तरह से गूगल के सभी प्रोडक्ट और सर्विस पूर्ण रूप से सुरक्षित और यूजर इंटरफेस बेहद ही सामान्य होता हैं. उसी तरह गूगल पे App मे अकाउंट बनाना बहुत ही आसान हैं लेकिन गूगल पे मे अकाउंट बनाने के लिए आपके पास एक मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ती हैं और लेन देन करने के लिए एक बैंक अकाउंट होना अनिवार्य हैं जो बैंक अकाउंट आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए. गूगल पे अकाउंट बनाने के लिए आगे बताएं गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो कीजिए।
1. गूगल पे App को इंस्टॉल और ओपन कीजिए.
गूगल पे मे अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर मे जाना हैं और वहाँ से गूगल पे App को अपने फोन मे इंस्टॉल कीजिए और उसके बाद गूगल पे App को अपने फोन मे ओपन कीजिए।
2. गूगल पे मे मोबाइल नंबर verify कीजिए.
गूगल पे App को ओपन करने के बाद सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर डालिए और next पर क्लिक कीजिए.
उसके बाद अपने फोन का कोई भी एक जीमेल आइडी सिलेक्ट कीजिए और फिर next पर क्लिक कीजिए.
इतना करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से 6 अंकों का ओटीपी आएगा और वह ऑटोमैटिक verify हो जाएगा। उसके बाद भाषा सिलेक्ट कीजिए और yes पर क्लिक कीजिए।
3. बैंक अकाउंट Add कीजिए.
मोबाइल नंबर Verify करने के बाद आपका गूगल पे अकाउंट सफलतापूर्वक बन जाएगा. लेकिन आप अभी गूगल पे App से लेन देन नहीं कर सकते हैं इसके लिए आपको बैंक अकाउंट Add करना पड़ेगा.
बैंक अकाउंट Add करने के लिए आपको गूगल पे App मे Add bank account का एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए.
उसके बाद अपना बैंक ब्रांच सिलेक्ट कीजिए और continue पर क्लिक कीजिए. इतना करने के बाद आपके बैंक अकाउंट से आपका मोबाइल नंबर verify होने लगेगा.
उसके बाद Create a UPI pin for this bank account लिखा आएगा जिसमे नीचे एक proceed का एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए.
उसके बाद अपने बैंक अकाउंट के ATM कार्ड के लास्ट का 6 अंक एवं expire date डालिए और फिर next कीजिए.
उसके बाद आपका बैंक अकाउंट लिखा आ जाएगा. जिसके नीचे Create UPI PIN का एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए.
उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमे सबसे पहले Enter upi pin पर एक चार या छः अंकों का पिन डालिए यही आपका upi पिन होगा. जिसके बाद उसके नीचे Enter otp का एक ऑप्शन मिलेगा जिसमे आपके मोबाइल पर एक OTP मैसेज के माध्यम से आएगा जिसे डालिए और राइट के चिन्ह पर टिक कीजिए.
उसके बाद UPI पिन को दोबारा डालकर confirm कीजिए और नीचे ATM पिन डालिए (ATM पिन किसी किसी बैंक अकाउंट मे डालना पड़ता हैं, हर बैंक अकाउंट पर डालना नहीं पड़ता हैं) इसके बाद राइट के चिन्ह पर क्लिक कीजिए.
4. अब पैसे भेजना शुरू कीजिए.
इतना सब करने के बाद आपका गूगल पे अकाउंट सफलतापूर्वक बन जाएगा कुछ इस प्रकार आप गूगल पे अकाउंट बना सकते हैं। अब आप गूगल पे की मदद से अपने बैंक अकाउंट से पैसे भेज सकते हैं, मोबाइल रिचार्ज एवं सभी तरह के ऑनलाइन पेमेंट्स कर सकते हैं. अगर आपको गूगल पे इस्तेमाल करना नहीं आता हैं तो आगे पढ़ीए.
गूगल पे कैसे चलाते हैं ?
बहुत सारे लोग गूगल पे मे अपना अकाउंट बना लेते हैं लेकिन उन्हे गूगल पे को इस्तेमाल करना नहीं आता हैं इस वजह से वे गूगल पे का इस्तेमाल नहीं करते हैं. लेकिन गूगल पे चलाना इतना भी मुश्किल नहीं हैं. गूगल पे का यूजर इंटरफेस बहुत ही सिम्पल हैं जिसे हम बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपको भी गूगल पे को चलाना नहीं आता हैं तो आगे के सभी स्टेप्स को फॉलो कीजिए और गूगल पे को चलाना सीखिए।
1. गूगल पे से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे?
नीचे दिए गए प्रक्रियायो को फॉलो करके आप बड़ी ही आसानी से गूगल पे के जरिए मोबाइल रिचार्ज कर सकते है –
- सबसे पहले गूगल पे App को ओपन कीजिए उसके बाद आपको mobile recharge का एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए.
- अब जिस मोबाइल नंबर पर रिचार्ज करना चाहते हैं वह मोबाइल नंबर डालिए और तीर के निशान पर क्लिक कीजिए.
- उसके बाद operator सिलेक्ट कीजिए और state सिलेक्ट कीजिए फिर continue पर क्लिक कीजिए.
- अब एक रिचार्ज प्लान सिलेक्ट कीजिए और pay वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिए फिर UPI पिन डालिए और इतना करने के बाद गूगल पे की सहायता से आपका मोबाइल रिचार्ज सफलतापूर्वक हो जाएगा।
2. गूगल पे से पैसे कैसे भेजे?
आप नीचे दिए गए प्रक्रियाओ को अपनाकर गूगल पे से पैसे भेज सकते है –
- सबसे पहले गूगल पे App को ओपन कीजिए और उसके बाद Pay Phone Number पर क्लिक कीजिए.
- अब जिसके गूगल पे अकाउंट मे पैसे भेजना चाहते हैं उसका मोबाइल नंबर Enter कीजिए और फिर उसका नाम और फोटो दिखेगा उस पर क्लिक कीजिए.
- उसके बाद आप एक नए पेज मे आ जाएंगे जिसमे आपको Pay का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए.
- अब कितना पैसा भेजना चाहते हैं वह डालिए और तीर के निशान पर क्लिक कीजिए उसके बाद pay का एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए और फिर अपना UPI पिन डालिए।
3. गूगल पे से बैंक अकाउंट मे पैसे कैसे भेजे?
नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप बड़ी ही आसानी से गूगल पे से किसी दूसरे बैंक अकाउंट मे पैसे Transfer कर सकते है –
- सबसे पहले गूगल पे App को अपने फोन मे ओपन कीजिए और उसके बाद bank transfer पर क्लिक कीजिए.
- उसके बाद आपका दो नए ऑप्शन मिलेंगे जिसमे से Enter bank details manually पर क्लिक कीजिए.
- अब आपको जिस बैंक अकाउंट मे पैसे भेजना हैं उससे संबंधित सभी जानकारी जैसे Account number, IFSC code, Recipient number और confirm पर क्लिक कीजिए.
- अब उसके बाद कितना पैसा भेजना चाहते हैं वह डालिए और तीर वाले चिन्ह पर क्लिक कर दीजिए उसके बाद proceed to pay पर क्लिक कीजिए उसके बाद UPI पिन डालिए।
FAQ’s – Google Pay Account Kaise Banaye
जी हाँ गूगल पे मे पहली लेनदेन पर कैशबैक मिलता हैं और जब बैंक अकाउंट से अधिक लेनदेन करते हैं टैब गूगल पे की तरफ से कैशबैक मिलता हैं।
जी हाँ। गूगल पे से बिजली बिल पेमेंट कर सकते हैं।
फोन पे और गूगल पे मे से दोनों ऑनलाइन मोबाइल App अपनी अपनी जगह बेहतर हैं। आप चाहे तो दोनों Apps का इस्तेमाल कर सकते हैं।
निष्कर्ष
अब मुझे पूरी उम्मीद हैं की आप सभी लोगों को इस लेख के माध्यम से दी गई जानकारी से आपने बहुत कुछ नया सिखा होगा और गूगल पे अकाउंट कैसे बनाएं, गूगल पे कैसे चलाते है? एवं इससे संबंधित काफी सारी जानकारीयो को जान लिया होगा। अगर आपके मन मे इंटरनेट विषय से जुड़े कोई भी सवाल हैं तो नीचे कमेन्ट मे अवश्य पूछिएगा। इस लेख को Twitter, Facebook जैसे पॉपुलर सोशल नेटवर्क पर भी शेयर कीजिए।
आज हम Google Ads Course Part – 56 मे “Keyword Research in Google Ads” के बारे मे बात करने वाले है। यहाँ हम जानेंगे की किस तरह से हमे keyword Research करनी है। और जिस टूल को मैं Use करूंगा keyword Research के लिए वो होगा हमारा Google का Keyword Planner Tool. मैं किसी पैड टूल को नहीं Use करूंगा। मैं जितने भी campaign रन करता हूँ उनमे मैं Keyword Planner का ही उपयोग करता हूँ। तो इसके लिए हम पहले जाएंगे Google Ads के dashboard मे और उसमे हम tools मे क्लिक करेंगे। उसके बाद हमे Planning वाले section मे Keyword Planner मे जाना है। Keyword मे हमे सबसे पहले नए keyword ढूढ़ने है। Keyword ideas निकालने है। तो इसके लिए हम Discover New Keyword पर क्लिक करेंगे।
भाई स्पैम मत कीजिए यार, आप भी मेहनत कीजिए. कोई मदद चाहिए तो आप हमसे बात कर सकते है।