वीडियो का साइज़ कम कैसे करे (100MB से 10MB)

अगर आपके पास ऐसे कई सारे वीडियोज मौजूद है जिनका की साइज़ काफी अधिक है जिस वजह से उन्हे स्टोर करके रखने मे और इधर से उधर Transfer करने मे परेशानी हो रही है तब ऐसी स्तिथि मे हम उन वीडियोज के साइज़ को घटा सकते है या फिर उनके साइज़ को कम कर सकते है जिससे वे वीडियोज कम MB या कम साइज़ के हो जाएंगे जिसके बाद हम उन्हे कम से कम Space मे स्टोर करके रख सकते है और इधर से उधर Transfer भी कर सकते है।

इस लेख के माध्यम से हम वीडियो का साइज़ कम कैसे करे? इसी बारे मे विस्तार से जानने वाले है क्योंकि वीडियोज डिजिटल मीडिया या मल्टीमीडिया की दुनिया मे सबसे उपयोगी और प्रतिष्ठित फाइल माना जाता है जिसका की उपयोग हम सब Directly और Indirectly करते ही है ऐसे मे कभी कभी हमें वीडियो के साइज़ को घटाने अर्थात साइज़ को कम करने की आवश्यकता पड़ सकती है।

ऐसा इसलिए क्योंकि वर्तमान मे आने वाले वीडियोज फूल एचडी और 4के जैसे उच्च गुणवत्ता के होते है जिन वीडियोज की गुणवत्ता कई बेहतरीन होती है जो देखने मे भी काफी स्पष्ट दिखाई देते है जिस वजह से उन वीडियोज की साइज़ भी काफी अधिक होती है, वीडियोज के साइज़ को कुछ तरीकों और प्लेटफॉर्म की मदद से बड़ी ही आसानी से कम कर सकते है तो चलिए ऑनलाइन वीडियो का साइज़ कैसे घटाए? इस बारे मे जानते है।

वीडियो का साइज़ कम कैसे करे?

वीडियोज की गुणवत्ता जितनी अच्छी होती है उतना ही उसका साइज़ भी बड़ा होता है ऐसे मे अगर हम किसी वीडियो का साइज़ कम कर रहे है तब ऐसे मे उस वीडियो के गुणवत्ता अर्थात Quality पर भी असर पड़ सकता है कुछ तो ऐसे प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से हम वीडियो का साइज़ तो कम कर सकते है लेकिन वे साइज़ कम करने के साथ साथ वीडियो की Quality भी काफी खराब कर देते है।

लेकिन कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से हम वीडियो का साइज़ तो काफी हद तक कम कर ही सकते है साथ मे इससे वीडियो की Quality पर भी इतना असर नहीं पड़ता है नीचे बताए गए तरीकों की मदद से हम बड़ी ही आसानी से वीडियो का साइज़ वीडियो गुणवत्ता खराब किए बिना ही कम कर सकते है –

Video Compressor ऐप की मदद से वीडियो का Quality घटाए

इंटरनेट पर Video Compressor के नाम पर ऐसे कई सारे ऐप मौजूद है जो की वीडियो का साइज़ कम करने का दावा करते है लेकिन उनमे से कुछ ही ऐप काम के होते है जिसमे से ही Video Compressor – Reduce size नामक ऐप है जिसका निर्माण V9 Inc द्वारा कीया गया है इसके द्वारा हम वीडियो के साइज़ को कफी कम कर सकते है बड़ी ही आसानी से, जिसके लिए नीचे दिए गए Steps को फॉलो कीजिए –

1. सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर Video Compressor – Reduce size नामक ऐप को अपने मोबाइल फोन मे इंस्टॉल कीजिए इस लिंक पर क्लिक करके भी आप इसे इंस्टॉल कर सकते है।

2. इंस्टॉल कर लेने के बाद इसे अपने मोबाइल मे ओपन कर लीजिए ओपन करने के बाद Premium Subscription का पॉपअप आ जाएगा जिसे हटा दीजिए।

3. उसके बाद ऐप पूरी तरह से ओपन हो जाएगा जहां पर कुछ अलग अलग विकल्प मिल जाएंगे जिसमे से सबसे पहले Video Compressor का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।

4. जिसके बाद इस ऐप को अपने फोन की कुछ अनुमति दे दीजिए जिसके बाद आपके फोन मे मौजूद समस्त वीडियोज आ जाएंगे जिसमे से उस वीडियो को सिलेक्ट कीजिए जिसका की सजी आप कम करना चाहते है।

5. उसके बाद नीचे दिखाई दे रहे Start वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए जिसके बाद एक नए पेज पर पहुँच जाएंगे जहां पर Select size का विकल्प मिलेगा जहां पर Medium File के ऊपर Small File वाले साइज़ को सिलेक्ट कर लीजिए।

6. फिर नीचे दिखाई दे रहे Compress के विकल्प पर क्लिक कर दीजिए जिसके बाद अपने वीडियो फाइल को Rename कर दीजिए और Ok के विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।

7. जिसके बाद वीडियो का साइज़ Compress होना शुरू हो और जैसे ही 100 प्रतिशत पूरा हो जाएगा तब वीडियो आपके मोबाइल पर सेव हो जाएगा और आप जब उस सेव किए हुए वीडियो के Details देखेंगे तब यह पाएंगे की वीडियो का साइज़ काफी कम हो चुका होगा।

8. अगर वीडियो का साइज़ 50 MB पहले था फिर इस ऐप मे Compress करने के बाद वह 11 से 12 MB का हो जाएगा कुछ इस तरह आप बड़ी ही आसानी से अपने वीडियो का साइज़ कम कर सकते है।

Free Convert वेबसाइट की मदद से वीडियो का साइज़ कम कीजिए

इंटरनेट पर ऐसे कई सारे वेबसाइट भी मौजूद है जो की ऑनलाइन वीडियो Compress अर्थात वीडियो का साइज़ कम करने की सुविधा प्रदान करते है इसी मे से एक freeconvert.com है जिसकी सहायता से हम किसी भी तरह के वीडियोज के साइज़ को 40 से 50 प्रतिशत तक कम कर सकते है निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करके हम बड़ी ही आसानी से Free Convert वेबसाइट की सहायता से वीडियो का साइज़ कम कर सकते है –

1. वीडियो का साइज़ घटाने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्युटर के किसी एक ब्राउजर को ओपन कर लीजिए।

2. फिर ब्राउजर मे गूगल या कोई सर्च इंजन ओपन कर ले और वहाँ पर Free convert video compressor लिखकर सर्च कर लीजिए।

3. जिसके बाद सबसे पहले नंबर के लिंक पर क्लिक कर दीजिए freeconvert.com/video-compressor पर क्लिक कर दीजिए।

4. उसके बाद आप इस वेबसाइट मे पहुँच जाएंगे जहां पर Choose File का एक विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करके From Device पर क्लिक कर दीजिए।

5. जिसके बाद आप अपने मोबाइल के फाइल मे पहुँच जाएंगे जहां से आप जिस वीडियो के साइज़ को कम करना चाहते है उस पर क्लिक कीजिए।

6. उसके बाद वह वीडियो इस वेबसाइट पर आ जाएगा और नीचे Compress Now का एक विकल्प मिलेगा जिस पर की क्लिक कर दीजिए।

7. इतना करने के बाद आपका वीडियो Compress होने लगेगा और जैसे ही 100 प्रतिशत Compress पूरा हो जाता है तब आपके वीडियो का साइज़ 40 से 50 प्रतिशत कम हो चुका होगा और उसके बाद Download का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करके वीडियो को डाउनलोड कर लीजिए।

निष्कर्ष

जिस वीडियो की गुणवत्ता और स्पष्टता जितनी अधिक होती है उतना ही बड़ा उसका फाइल साइज़ होता है ऐसे मे अगर हम अपने किसी वीडियो का साइज़ कम कर रहे है और यह चाहते है की उसकी गुणवत्ता और स्पष्टता वैसी ही बनी रही जैसी पहले था तब ऐसा मुमकिन नहीं है थोड़ा बहुत ही सही लेकिन वीडियो के गुणवत्ता पर अवश्य प्रभाव पड़ेगा।

उम्मीद है की आज के इस लेख से आप सभी पाठको को काफी कुछ नया जानने को मिला होगा और Video Ka MB Size Chhota Kaise Kare? इसके बारे मे समस्त जानकारी प्राप्त कर ली होगी और अब इस विषय से जुड़ा किसी भी तरह का सवाल या कोई इस लेख को लेकर कोई सुझाव आपके दिमाग मे है तब उसे नीचे Comment मे अवश्य लिख सकते है।

Leave a Comment