फोटो से विडियो कैसे बनाएं? गाने के साथ

क्या आपको भी जानना चाहते हैं की फोटो से विडियो कैसे बनाएं? वो भी गाने के साथ में तो आप बिल्कुल ही सही जगह पर आए है आज के इस लेख में हम फोटो से विडिओ कैसे बनाते हैं यह जानने वाले हैं और वो भी म्यूजिक के साथ में वो भी आसान तरीकों की मदद से.

आज के समय मे फोटो से विडिओ बनाना बेहद आसान हो गया हैं इसे आप बढ़े आसानी के साथ बना सकते हैं अपने मोबाईल फोन की मदद से और आप अपने मन पसंद गाने को भी लगा सकते हैं वो 2 मिनट मे बन जाता हैं बिना किसी परेशानी के.

आज के समय मे हर कोई फोटो से विडिओ बनाकर अपने व्हाट्सप्प स्टैटस या इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाना चाहता हैं लेकिन उन्हे अच्छे से फोटो से विडिओ बनाना नहीं आता और वे तरह तरह के एप का इस्तेमाल करते हैं फोटो से विडिओ बनाने के लिए लेकिन इन apps मे आप अपने मनपसंद के अनुसार फोटो से विडिओ नहीं बना पते हैं लेकिन आज हम आपको तीन अलग अलग तरीकों की मदद से फोटो से विडिओ बनाना सीखेंगे.

फोटो से विडियो कैसे बनाएं?

फ़ोटो से विडिओ आप बहुत सारे अलग तरीकों की मदद से आप बना सकते हैं और अलग अलग तरीकों से एडिट कर सकते हैं जैसे एक ही फोटो मे म्यूजिक के साथ टेक्स्ट और बहुत सारे फोटो एक ही विडिओ मे म्यूजिक के साथ चलना या फिर म्यूजिक के साथ फ़ोटोज़ बदलना आप और अलग अलग प्रकार के वीडियोज़ बना सकते हैं.

फ़ोटोज़ से गाने के साथ कुछ इन तरिको की मदद से बनाए फ़ोटोज़ से विडिओ बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक एप इंस्टॉल करना पड़ेगा जिस एप से आप अपने फ़ोटोज़ को वीडियोज़ बना सकते हैं बहुत आसानी के साथ उस एप का नाम videoshow है यह बहुत फेमस एप हैं.

1. एप को इंस्टॉल करने के बाद उसे ओपन करे फिर आपको इस एप मे बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं जिनमे से आपको एडिट विडिओ पर क्लिक करना होगा करे फिर आपका गैलरी ओपन हो जाएगा इनमे से आपको फ़ोटोज़ वाला ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करे.

2. फिर उन सारे फ़ोटोज़ को सिलेक्ट करे जिन्हे आप विडिओ बनाना चाहते हैं आप जितना ज्यादा फ़ोटोज़ डालेंगे उतनी ही विडिओ आपकी लंबी बनेगी इस एप पर म्यूजिक के साथ फोटो जब बदलता हैं उसके बहुत सारे इफेक्ट आपको मिल जाते हैं आप अपने पसंद के हिसाब से आप लगाये आप को इस एप मे अलग अलग transaction मिल जाते हैं उन्हे अपने विडिओ मे लगाने के लिए edit पर क्लिक करे और transition पर क्लिक कर के आप लगा सकते हैं.

3. और साथ मे आप को इस एप मे आपको अलग अलग effects भी मिल जाते हैं जिन्हे आप लगा सकते हैं विडिओ में विडिओ में टेक्स्ट ऐड करने के लिए edit पर क्लिक कर के subtitle पर क्लिक करे फिर प्लस पर क्लिक करे फिर अपना टेक्स्ट डाले और आने इन फ़ोटोज़ से बनाए विडिओ पर अगर आप कोई गाना लगाना चाहते हैं.

4. तो music sound वाले ऑप्शन पर क्लिक करे फिर multi music पर क्लिक करे फिर प्लस वाले आइकान पर क्लिक करे फिर आप अपने फोन पर उपलब्ध कोई भी गाने को ऐड करे तो कुछ इस प्रकार आप अपने विडिओ पर अपने मनपसंद का गाना भी ऐड सकते हैं अब आप अपने फ़ोटोज़ से बनाए विडिओ को सेव करना चाहते है तो export पर क्लिक करे फिर save to gallery पर क्लिक करे तो कुछ इस प्रकार अपने फ़ोटोज़ को फोटो से विडिओ बनाकर उनमे गाने भी add कर सकते हैं.

फोटो से वीडियो बनाने वाले Apps

अगर आप फोटो से वीडियो बनाने वाले Apps को ढूंढ रहे है तो आपको बता दे की आज एक समय मे ऐसे कई सारे Apps प्ले स्टोर पर मौजूद है जिनकी मदद से हम फोटो को वीडियो मे Convert कर सकते है, तो चलिए ब हम उन्ही Apps के बारे मे जानते है –

1.Videoshow

यह एप बेहद ही अच्छा हैं आप अपने फ़ोटोज़ को बेहद खूबसूरती के साथ वीडियोज़ बना सकते हैं वो भी अपने मनपसंद गाने के साथ इस एप को प्ले स्टोर की मदद से इंस्टाल कर सकते हैं यह एप बहुत पुराना एवं क्रिएटिव एप हैं जिसके माध्यम से हम अपने फ़ोटोज़ को वीडियोज़ मे कन्वर्ट कर सकते हैं अपने मनपसंद गाने के साथ मे.

1. Videoshow App केवल 38 Mb का हैं.

2. Videoshow App के कुल 10 करोड़ downloads हैं.

3. Videoshow App की रेटिंग 4.5 हैं.

2. Lyrical ly

इस एप मे आप सिर्फ 1 मिनट मे अपने फोटो को विडिओ बना सकते बस आपको इस एप मे जाकर अपने सारे फ़ोटोज़ को सिलेक्ट करना हैं और अपना मनपसंद गाना सिलेक्ट करे फिर कुछ ही समय मे आपके फ़ोटोज़ विडिओ मे बदल जाएंगे वो भी गाने के साथ यह आप भी प्ले स्टोर मे उपलब्ध हैं.

1. Lyrical ly App केवल 27 Mb का हैं.

2. Lyrical ly App के कुल 5 करोड़ downloads हैं.

3. Lyrical ly App की रेटिंग 4.5 हैं.

3.Vido

यह एप भी आपके फ़ोटोज़ को विडिओ बना देता हैं बिना किसी भी दिक्कत यह एप को आप प्ले स्टोर की मदद से अपने फोन पर इंस्टाल कर सकते हैं और अपने फ़ोटोज़ को विडिओ मे कन्वर्ट कर सकते हैं.

1. Vido App केवल 19 Mb का हैं.

2. Vido App के कुल 5 करोड़ downloads हैं.

3. Vido App की रेटिंग 4.1 हैं.

4.Lovi

यह एप आपके फ़ोटोज़को वीडियोज़ बनाने मे कोई भी कमी नहीं छोड़ता आप अपने हिसाब से फ़ोटोज़ को वीडियोज़ बना सकते हैं इसको अपने फोन मे इंस्टॉल करने के लिए प्ले स्टोर पर जाए यह एप की हेल्प से अपने फ़ोटोज़ को खूबसूरती के साथ में वीडियोज़ बना सकते हैं गानों को add करे के.

1. lovi App केवल 28 Mb का हैं.

2. lovi App के कुल 1 करोड़ downloads हैं.

3. lovi App की रेटिंग 4.2 हैं.

5. mv master

इस एप पर आप कुछ ही मिनटों मे अपने फोटोस् को वीडियोज़ बना सकते हैं कुछ ही मिनटों मे इस एप पर बहुत सारे template मिल जाते हैं यह एप एक पॉपुलर विडियो बनाने वाला Apps मे से एक हैं क्योंकि इस एप मे तरह तरह के फ़िल्टर, गाने मिल जाते हैं जिनकी हेल्प से अपने फ़ोटोज़ को वीडियोज़ मे कन्वर्ट कर सकते हैं.

1. Mv master App केवल 43 Mb का है.

2. Mv master App के कुल 1 करोड़ downloads है.

3. Mv master App की रेटिंग 4.6 हैं जो सबसे बेहतर रेटिंग है.

निष्कर्ष

अब हमने आपके साथ फोटो से वीडियो कैसे बनाया जाता है इससे जुड़े सभी जानकारी को साझा कर दिया है। मुझे उमीद हैं की आप सभी लोगों ने अपने से फोटो को विडियो कैसे बनाएं? यह सिख लिया होगा और आप अपने फ़ोटोज़ को वीडियोज़ बढ़ी आसानी से बना पा रहे होंगे इस लेख को अपने दोस्तों फॅमिली के साथ जरूर साझा करे ताको वे भी सीखे और यह पोस्ट कैसा लगा कमेन्ट बॉक्स मे लिखकर जरूर बताएं.

Leave a Comment