ऐसे बहुत सारे लोग है जिन्होंने अपने मोबाइल मे मौजूद जरूरी फोटो या वीडियो को गलती से या जानबूझकर डिलीट कर दिया है उनका यह सवाल है की “डिलीट फोटो वापिस कैसे लाये” “डिलीट वीडियो वापिस कैसे लाए” उन सभी को बता दे की हम कुछ तरीकों का इस्तेमाल करके अपने डिलीट हुए फोटो या वीडियो को दोबारा से अपने मोबाइल फोन मे वापिस ला सकते है जिसके बारे मे आगे विस्तार से जानेंगे।
इंटरनेट और इस डिजिटल दुनिया मे डेटा का महत्व काफी अधिक है जिसके आधार पर लोग बड़े से बड़े कार्य को अंजाम दे सकते है और इसी डिजिटल डेटा का एक ठोस रूप फोटोज और वीडियोज है जिसके बारे मे हर किसी को पता है, हम सभी अपने जीवन के समस्त विशेष पलो का फोटो खींच लेते है तो कहीं उसका वीडियो बना लेते है बाद मे उन फोटोज वीडियोज की हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण होते है।
लेकिन वहीं फ़ोटोज़ या वीडियोज जब गलती से डिलीट हो जाता है तब हमें काफी अधिक अपराध बोध महसूस होता है क्योंकि उसकी अहमियत हमारे जीवन कहीं न कहीं होती है और इसी वजह से हम उसे वापिस लाने की कोशिश करते है लेकिन सामान्य मोबाइल उपयोगकर्ताओ के लिए किसी डिलीट हुए फोटो या वीडियो को वापिस लाना काफी कठिन होता है क्योंकि अक्सर लोगों को इन सभी चीजों के बारे मे काफी कम पता होता है।
इस लेख मे मे हम आप सभी के साथ मोबाइल से डिलीट फोटो या वीडियो कैसे रिकवर करे? इस बारे मे समस्त जानकारीयो को विस्तार से साझा करेंगे जिसके जरिए आप डिलीट हुए फोटो वीडियो को कैसे वापिस लाया जाता है, क्या प्रोसेस है, कैसे तरीका काम करता है? इस बारे मे काफी अच्छे से जानकारी हो जाएगी, तो चलिए फिर जानते है और सीखते है।
फोटो या वीडियो डिलीट होने के कारण
मोबाइल से फोटो या वीडियो डिलीट हो जाने के कई सारे कारण हो सकते है जैसे –
- मोबाइल को रीसेट करने की वजह से फोटो या वीडियो डिलीट हो जाना।
- किसी कारण से मोबाइल का Data Loss हो जाना।
- गुस्से मे आकार खुद ही मोबाइल से अपने जरूरी फोटो या वीडियो डिलीट कर देना।
- गलती से फोटो या वीडियो मोबाइल से डिलीट हो जाना।
इसी तरह से मोबाइल से फोटो या वीडियो डिलीट हो जाने का कोई भी कारण हो सकता है यहाँ पर सामान्य तरीके से डिलीट हुए फोटो या वीडियो को वापिस रिकवर करना आसान है रीसेट या किसी तरीके से Format हुए मोबाइल से डिलीट हुए फोटो या वीडियो के मुकाबले।
क्या डिलीट फोटोज वापिस लाया जा सकता है?
आगे Deleted Photos Videos Recover Kaise Kare? इस बारे मे जानने से पहले हम क्या डिलीट फोटोज वापिस लाया जा सकता है? यह जान लेते है, यहाँ पर मैं साफ साफ बता दूँ की किसी मोबाइल फोन से स्थायी तौर पर डिलीट हुए किसी भी तरह के डेटा जैसे फोटो, वीडियोज इत्यादि को रिकवर नहीं किया जा सकता है क्योंकि वे मोबाइल से पूरी तरह से मिट चुकी होती है।
लेकिन अक्सर हम जो फ़ोटोज़ या वीडियोज को खुद से डिलीट करते है उन्हे रिकवर किया जा सकता है क्योंकि वे सिर्फ सिर्फ और सिर्फ मोबाइल के सॉफ्टवेयर के Front End से डिलीट हुआ होता है वह Back End या Memory Device मे मौजूद रहता है।
ऐसे मे मोबाइल पर गलती से डिलीट हुए फोटोज या वीडियोज को दोबारा वापिस लाया जा सकता है, अगर आपके फोन के सिस्टम मे ही डिलीट हुए फ़ोटोज़ वीडियोज को रिकवर करने का Feature मौजूद है तब आप 100 प्रतिशत तक आप अपने सभी फ़ोटोज़ वीडियोज को रिकवर कर सकते है वहीं पर अगर ऐसा नहीं है तब आपको कोई थर्ड पार्टी तरीके का सहारा लेना होगा जिसमे जरूरी नहीं है की 100 प्रतिशत तक का डेटा रिकवर हो।
डिलीट फोटो या वीडियो वापिस कैसे लाए?
किसी भी तरह के डिलीट फोटो या वीडियो को वापिस लाने के अनेक तरीके मौजूद है जिसमे से कुछ तरीके ऐसे है जिसमे आपके द्वारा डिलीट हुआ 100 प्रतिशत फोटो या वीडियो वापिस आ सकता है वहीं पर थर्ड पार्टी तरीकों की मदद से भी फोटोज या वीडियोज जैसे डेटा भी वापिस लाया जा सकता है लेकिन उसमे 100 प्रतिशत डेटा वापिस आने की संभावना नहीं होती है।
डेटा जैसे फोटो या वीडियो की अहमियत काफी अधिक होती है ऐसे मे अगर आप भी अपने मोबाइल मे डिलीट हुए फोटो वीडियो जैसे डेटा को रिकवर करना चाहते है तब इसके लिए आप नीचे दिए गए तरीकों अपनाकर आप अपने मोबाइल के फोटो या वीडियो का वापिस ला सकते है –
1. Recycle been की सहायता से डिलीट फोटो या वीडियो वापिस लाए
मोबाइल से गलती से या जानबूझकर डिलीट हुए फोटो या वीडियो को वापिस बड़ी ही आसानी से लाया जा सकता है यहाँ पर 100 प्रतिशत आपके फोटोज और वीडियोज वापिस आ सकता है। वर्तमान समय मे आने वाले समस्त स्मार्टफोन मे Recycle been की विशेषता मौजूद होता है जो अलग अलग मोबाइल कंपनी के हिसाब से अलग अलग नाम जैसे Recently deleted, Trash इत्यादि का होता है।
स्मार्टफोन के इस विशेषता कि सहायता से हम अपने डिलीट हुए फोटो या वीडियो को रिकवर कर सकते है दरअसल आप अपने मोबाइल फोन मे जो भी फोटो या वीडियो डिलीट करते है वे फोटो और वीडियो मोबाइल के गैलरी या फाइल से डिलीट होकर इसी Recycle been मे Stored हो जाते है जिसमे की आप जाकर वापिस से अपने डिलीट हुए फोटो या वीडियो को recovered कर सकते है।
2. क्लाउड स्टोरेज की सहायता से डिलीट फोटो या वीडियो वापिस लाए
वर्तमान समय मे आने वाले लगभग सभी तरह के एंड्रॉयड और IOS स्मार्टफोन मे मोबाइल के डेटा का बैकअप लेने का विकल्प मिलता है जिसका की इस्तेमाल करके हम अपने मोबाइल के डेटा का बैकअप ले लेते है तब वह डेटा क्लाउड स्टोरेज मे सेव कर दिया जाता है उसके बाद अगर वह कभी भी मोबाइल से डिलीट हो जाता है तब आप उसे बिना किसी परेशानी के 100 प्रतिशत वापिस ला सकते है
इसके लिए बाद आपको उसी खाते से लॉगिन करना होगा जिसपर की आपने अपने मोबाइल के डेटा का बैकअप लिया हुआ है और फिर आप दुनिया के किसी कोने मे और दुनिया के किसी भी डिवाइस पर आप अपने डेटा को Restored कर सकते है ऐसे मे अगर आपका जरूरी फोटोज या वीडियोज डिलीट हो गया है और आप उसे वापिस लाना चाहते है।
तब आप आप अपने फोन के खाते का बैकअप चेक कीजिए, और वहाँ से आप सीधे आप अपने डिलीट हुए फोटो या वीडियो को रिकवर कीजिए, आपकी जानकारी के लिए बता दे की गूगल फोटोज और आई क्लाउड भी बैकअप की सुविधा देता है।
3. थर्ड पार्टी ऐप्स की सहायता से डिलीट फोटो या वीडियो वापिस लाए
अगर आपके मोबाइल से फोटो या वीडियो डिलीट हो चुका है और उसे रिकवर करना चाहते है तो उसे रिकवर करने का एक और तरीका है जिसका की इस्तेमाल काफी सारे लोग पहले ही कर चुके है, मार्केट मे ऐसे कई सारे थर्ड पार्टी ऐप्स मौजूद है जिसकी सहायता से हम अपने मोबाइल मे डिलीट हुए फोटो या वीडियो को वापिस ला सकते है।
दरअसल ये थर्ड पार्टी डेटा रिकवरी ऐप्स मोबाइल पर हाल ही मे डिलीट हुए फोटोज वीडियोज को दोबारा मोबाइल मे वापिस लाने मे सक्षम होते है लेकिन मार्केट मे मौजूद थर्ड पार्टी डेटा रिकवरी ऐप्स मे से ऐसे कुछ ही ऐप्स है जो की Genuine है और जिससे हम मोबाइल मे हाल ही मे डिलीट हुए फोटोज वीडियोज को काफी हद तक वापिस ला सकते है लेकिन यहाँ पर भी इन ऐप्स की 100 प्रतिशत गारंटी नहीं है।
आप प्ले स्टोर या ऐप स्टोर मे मौजूद किसी भी डेटा रिकवरी ऐप्स का इस्तेमाल अपने मोबाइल के फोटोज वीडियोज को वापिस लाने हेतु कर सकते है आप Paid ऐप्स का इस्तेमाल करे ये काफी भरोसेमंद और काम के लायक होते है लेकिन कभी भी प्ले प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से बाहर का डेटा रिकवरी ऐप्स का इस्तेमाल न करे नहीं तो आपको पर्सनल डेटा से छेड़छाड़ हो सकती है।
4. डेटा रिकवरी सर्विस का उपयोग करके डिलीट फोटो या वीडियो वापिस लाये
अगर आपके मोबाइल पर कोई काफी जरूरी फोटो या वीडियो डिलीट हो गया है जिसकी आवश्यकता आपको काफी अधिक है एवं उसे वापिस लाना भी काफी जरूरी है तब ऐसी स्तिथि मे बड़े बड़े डेटा रिकवरी सर्विस का इस्तेमाल कर सकते है ऐसी कई सारी कंपनी है जो की डेटा रिकवरी सर्विस प्रदान करती है जो की काफी हद तक की डेटा सटीकता के साथ वापिस ला सकती है।
लेकिन यहाँ पर इस बात पर ध्यान दे की डेटा रिकवरी सर्विस प्रदान करने वाली कंपनीया इस सर्विस के अच्छा खासा पैसा चार्ज करती है लेकिन कई सारी कंपनी कुछ प्रतिशत तक का डेटा फ्री मे रिकवर कर के दे देती है। डेटा रिकवरी सर्विस के द्वारा हम काफी हद तक का फोटोज वीडियोज जैसे डेटा वापिस ला सकते है लेकिन यहाँ पर भी 100 प्रतिशत डेटा रिकवर होने की संभावना नहीं रहती है।
- Google मे अपना नाम कैसे डाले ?
- गाड़ी किसके नाम पर है कैसे पता करे ?
- गूगल का हिस्ट्री कैसे देखे और डिलीट करे ?
निष्कर्ष
किसी भी तरह का फोटो या वीडियो जो की हमारे लिए काफी जरूरी होता है और अगर वह डिलीट हो जाए तो हमें काफी बड़ा धक्का लगता है ऐसे मे उस फोटो या वीडियो को वापिस लाना काफी जरूरी हो जाता है लेकिन उसे वापिस दोबारा रिकवर करना आसान नहीं होता है लेकिन इस लेख मे बताए गए तरीकों को अपनाकर आप अपने मोबाइल के काफी हद तक का फ़ोटोज़ वीडियोज वापिस ला सकते है।
उम्मीद है की यह लेख जिसमे हमने सालो पुरानी फोटो कैसे वापस लाएं, डिलीट फोटो या वीडियो रिकवर कैसे करे, मोबाइल पर डिलीट फोटो या वीडियो वापिस कैसे लाये? जैसे विभिन्न सवालों का सीधा सटीक Solution प्रदान किया है वह आप सभी पाठकों के लिए काफी काम का रहा होगा।