इस डिजीटल समय में नयी नयी डिजीटल प्रोडक्ट आ रहे है जिनमें से उभर कर आया है स्मार्टवॉच इसे हम डिजिटल घड़ी या फिर वर्चुअल घड़ी भी कह सकते है.
जो कि बिल्कुल स्मार्टफोन कि तरह काम करती है अभी ऐसे बहुत सारे लोग है जिनको स्मार्टवॉच के बारे में पुरी जानकारी जैसे स्मार्टवॉच क्या है? और स्मार्टवॉच कैसे यूज़ करे? यह पता नही है आगे हम यह जानने वाले हैं.
टेक्नोलॉजी जिस तरह आगे बढ़ती जा रही है उसी का परिणाम स्मार्टवॉच भी है क्योंकि स्मार्टवॉच को हम एक छोटा स्मार्टफोन समझ सकते है जो कि घड़ी है लेकिन पुरी तरह स्मार्टफोन और फिटनेस बैंड कि तरह काम करता है.
स्मार्टफोन के बहुत सारे फिचर्स हमे इस डिजीटल घड़ी स्मार्टवॉच मे मिल जाते है इस वजह आज के समय में हर कोई स्मार्टवॉच खरिदना चाहता है और यही नही आपको स्मार्टवॉच मे अन्य बहुत सारे यूनिक फिचर्स मिल जाते है जिससे हमारी लाइफ को आसान कर देता है यह स्मार्टवॉच तो चलिए जानते है और सिखते है.
स्मार्टवॉच क्या है – What is Smartwatch in Hindi
जिस प्रकार स्मार्टफोन एक डिजीटल फोन है जिसकी मदद से हम बहुत सारे काम कर सकते है कुछ उसी प्रकार स्मार्टवॉच एक डिजीटल घड़ी एक ऐसा घड़ी जो सिर्फ समय देखने के काम नही आता है बल्कि स्मार्टवॉच से हम बहुत सारे और भी काम कर सकते है.
स्मार्टवॉच को फिटनेस बैंड के साथ कंबाइंड किया गया है जिससे हम स्मार्टवॉच कि हेल्प से अपने फिटनेश का पुरा ध्यान रख सकते है.
स्मार्टवॉच को हम छोटा स्मार्टफोन भी कह सकते है क्योकि स्मार्टफोन को स्मार्टवॉच से कनेक्ट कर के हम फोन मे आने वाले Massage, Notification, Calls को मैनेज कर सकते है.
स्मार्टवॉच कितने प्रकार के होते है?
तीन प्रकार के स्मार्टवॉच मिल जाते हैं तीनों स्मार्टवॉच मे आपको लगभग एक जैसे फीचर्स मिल जाता हैं जो की कुछ इस प्रकार है –
Hybrid Smartwatch.
यह भी एक Latest स्मार्टवॉच में से एक हैं यह स्मार्टवॉच round shape में होते हैं जिसकी वजह से हमे देखने में बिल्कुल एक नॉर्मल घड़ी की तरह लगता हैं लेकिन आपको इस स्मार्टवॉच के अंदर वह सारे फीचर मिल जाते हैं जो की एक स्मार्टवॉच में होने चाहिए यह स्मार्टवॉच ज्यादा महंगे होते हैं.
Fitness tracker.
भी एक प्रकार का स्मार्टवॉच है जिसमे आप समय देख सकते हैं इस टाइप के स्मार्टवॉच सेहत को मैनेज करने के लिए बनाया जाता हैं इसमे आपको सभी तरह के fitness ट्रैकर मिल जाते हैं जिनसे आप अपनी स्वास्थ का ध्यान रख सकते हैं इस प्रकार के स्मार्टवॉच का मुख्य उद्देश्य फिटनेस पर नजर रखना होता हैं.
Normal smartwatch.
इस टाइप के स्मार्टवॉच वर्तमान में बहुत ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं यह स्मार्टवॉच square shape मे होते हैं जो देखने में बहुत ही ज्यादा आकर्षक नजर आते हैं इस तरह के स्मार्टवॉच मे आपको बहुत सारे फीचर्स मिल जाते हैं और इसकी बैटरी लाइफ भी बहुत ही अच्छा होता हैं और यह आपको बहुत कम और अधिक दोनों दामों पर भी मिल जाते हैं.
स्मार्टवॉच कैसे यूज़ करे?
सभी प्रकार के आने वाले स्मार्टवॉच मे आपको टच स्क्रीन मिल जाते हैं जिसकी हेल्प से आप स्मार्टवॉच को कंट्रोल कर सकते हैं किसी भी स्मार्टवॉच के सही तरीके इस्तेमाल से इस्तेमाल में लाने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन और स्मार्टवॉच को कनेक्ट करना होता हैं.
स्मार्टवॉच को फोन से कनेक्ट करने के लिए प्ले स्टोर मे जाकर एप इंस्टॉल करना होता हैं जिस ब्रांड का स्मार्टवॉच हैं उसी ब्रांड के नाम वाले एप को इंस्टॉल करना हैं.
जिस प्रकार आप ब्लूटूथ या वाईफाई कनेक्ट करते हैं कुछ उसी प्रकार आपको एप की सहायता से स्मार्टवॉच को फोन से कनेक्ट करना होता हैं जिसे आप बड़ी आसानी के साथ कर सकते हैं.
स्मार्टवॉच को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता हैं क्योंकि इसका UI बहुत ही सिम्पल दिया होता हैं जो देखने में भी आकर्षक दिखता हैं जिस प्रकार आप फोन को यूज करते हैं कुछ उसी प्रकार ही स्मार्टवॉच को इस्तेमाल कर सकते हैं.
अगर आपको स्मार्टवॉच चलाना नहीं आ रहा हैं तो जिस ब्रांड का आपका स्मार्टवॉच उस का नाम यूट्यूब पर सर्च करे आपको उस स्मार्टवॉच से जुड़े ट्यूटोरियल मिल जाएंगे जिन्हे देख कर चलाना सिख सकते हैं.
स्मार्टवॉच से कौन कौन से काम कर सकते है?
भविष्य मे आगे आने वाले स्मार्टवॉच मे अभी धीरे धीरे Advance Features Add किए जा रहे हैं, लेकिन अभी के समय मे उपलब्ध एक स्मानी स्तर के स्मार्टवॉच मे निम्नलिखित कार्य कर सकते हैं –
स्मार्टवॉच कौन सा खरीदना चाहिए?
अकसर हम कम दाम के चक्कर में हम ऐसे लोकल स्मार्टवॉच को खरीद लेते हैं जिसमे फीचर बहुत लिमिटेड होते हैं और स्मार्टवॉच को दो दिन भी अच्छे से इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं ऐसे में हमे एक अच्छा प्रीमियम स्मार्टवॉच खरीदना चाहिए.
हमें मार्केट में ऐसे थर्ड पार्टी स्मार्टवॉच मिल जाते हैं जिनका प्राइस तो कम होता हैं लेकिन खरीदने के बाद हमें नुकसान झेलना पड़ता हैं इसीलिए कभी भी स्मार्टवॉच खरीदते वक्त यह जरूर ध्यान में रखे की स्मार्टवॉच कौन सी कंपनी का हैं, स्मार्टवॉच की बैटरी बैकअप कितना हैं, स्मार्टवॉच में हमे कौन कौन से फीचर मिल जाता हैं इन बातों का हमे अक्सर ध्यान रखना पड़ता हैं तब हम एक अच्छा स्मार्टवॉच खरीद पाएंगे.
और स्मार्टवॉच खरीदते वक्त इंटरनेट पर उस स्मार्टवॉच से रिलेटेड थोड़ी रिसर्च अवश्य कर ले आगे हम 5 ऐसे प्रीमियम स्मार्टवॉच जानने वाले हैं जिनको आप बेहिचक खरीद सकते हैं .
FAQ’s – Smartwatch Kya Hai
जी हाँ हम स्मार्टवॉच से फोन को मैनेज कर सकते हैं.
सबसे अच्छा स्मार्टवॉच कंपनी एप्पल हैं क्योंकि इस कंपनी के स्मार्टवॉच मे हमें प्रीमियम क्वालिटी और अड्वान्स फीचर मिलते हैं.
निष्कर्ष
अब आपने यह जान लिया होगा की स्मार्टवॉच क्या है (What is Smartwatch in Hindi) अगर आपको स्मार्टवॉच से रिलेटेड कोई भी जुड़ी जानकारी चाहिए तो नीचे कमेन्ट में लिखकर पूछ सकते हैं.
यह स्मार्टवॉच से जुड़ी जानकारी आप सभी लोगों को कैसा लगा हमे नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिखकर अवश्य बताए और इस लेख को उन सभी लोगों के पास जरूर साझा करे जो स्मार्टवॉच के बारे में जानना या फिर स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं।
Kya koi aisa bhi smart watch Hai jismein sim Lagaya Jata Ho smartphone se connect nahin karna Pade Aise Hi Kam Karen Agar ho to bataiyega
जी हाँ,