इस लेख मे हम जानने जा रहे है Ads Kaise Band Kare? क्योंकि आजकल हम सभी अपने जीवन मे मोबाइल फोन का उपयोग विभिन्न कार्यों के लिए कर रहे है ऐसे मे अचानक हमारे फोन मे उल्टे सीधे फालतू के Ads यानि विज्ञापन आते रहते है जो की काफी समय तक रहते है जिससे हमारा मोबाइल हैंग भी हो जाता है और सबसे बड़ी बात इससे हम काफी परेशान हो जाते है क्योंकि यह जरूरी काम के समय भी आ जाता है।
आजकल हम अपने मोबाइल मे तरह तरह के मोबाइल Applications का उपयोग करते है और मोबाइल मे Ads भी इन्ही मोबाइल ऐप की वजह से आता है इसके अलावा हम अपने मोबाइल मे कई सारे वेबसाइट्स को भी Visit करते है और उन्हे अपने फोन की कई सारे अनुमतिया दे देते है और यहीं से हमारे मोबाइल मे तरह तरह के Ads यानि विज्ञापन आते है जिससे हम अक्सर परेशान हो जाते है।
अब आप सभी का सवाल होगा की हमारे मोबाइल फोन मे सिर्फ काम के ऐप्स इंस्टॉल है फिर भी क्यूँ Ads आता है तो आप सभी को बता दे की मोबाइल मे Ads ऐप्स और वेबसाइट्स की वजह से ही आते है हमारे काम के ऐप्स मे भी विज्ञापन आते है ऐसे मे उन्हे तो हम डिलीट नहीं कर सकते है अब ऐसे मे सवाल आता है की आखिर मोबाइल में ऐड आना कैसे बंद करे?
तो आप सभी को बता दे की कुछ तरीकों को अपनाकर हम मोबाइल मे आने वाले Ads अर्थात विज्ञापनों से पूरी तरह छुटकारा पा सकते है जिसे हम आगे जानने वाले है तो चलिए मोबाइल मे ऐड बंद करने के बारे मे आप सभी को एक एक कर के बताता हूँ।
मोबाइल मे बार बार Ads क्यों आते है?
किसी भी मोबाइल मे Ads अर्थात विज्ञापन आते है ऐप्स एवं वेबसाइट्स की वजह से, जब हम अपने मोबाइल पर ऐप्स इंस्टॉल करते है तब विज्ञापन केवल ऐप पर ही दिखाये जाते है लेकीन जैसे ही हम उसे अपने मोबाइल फोन की अनुमतिया दे देते है तब उन ऐप्स के विज्ञापन हमारे मोबाइल के होम स्क्रीन पर भी दिखाई देने लगते है इसी तरह वेबसाइट्स की वजह से भी विज्ञापन आते है।
दरअसल इन विज्ञापन की वजह से ही इन ऐप्स और वेबसाइट्स की कमाई होती है इसीलिए वेबसाइट्स और ऐप्स के मालिक अपने ऐप वेबसाइट पर Ads लगाते है जो की वेबसाइट्स और ऐप्स के उपयोगकर्ताओ बार बार उनके डिवाइस पर दिखाए जाते है।
मोबाइल मे एड्स कैसे बंद करे?
मोबाइल मे आने वाले समस्त Ads से आप परेशान होकर उन्हे बंद करना चाहते है तब आप सभी को यह बता दे की की हमें समस्त Ads को बंद नहीं करना चाहिये कुछ हमारे काम के भी होते है Ads को तभी बंद करना चाहिये जब वे आपके फोन के होम स्क्रीन पर भी आ रहे है और आप जब जरूरी काम कर रहे है तब भी वे आपके काम मे बाधा डाल रहे है।
ऐसा मैंने इसलिए कहाँ क्योंकि ऊपर मैंने यह बता दिया था की वेबसाइट और ऐप पर Ads उनके मालिक के द्वारा लगाया जाता है जो की अपने उस प्लेटफॉर्म पर फ्री मे काफी सारे अलग अलग तरह की Services दे देते है जिसे की बनाने मे काफी सारी मेहनत और पैसा दोनों लगता है ऐसे मे उनके उपयोगकर्ता Ads को बंद कर देंगे तो उनकी कमाई होना बंद हो जाएगी जो की सही नहीं है।
जिसकी वजह से हो सकता है की वे आगे चलकर अपने प्लेटफॉर्म को बंद कर दे इसलिए हमें फालतू Ads को बंद करना चाहिये जो बेवजह ही हमारे फोन मे आ रहे है। अपने मोबाइल मे आने वाले Ads को बंद करने के लिए आप निम्नलिखित तरीकों को अपना सकते है।
1. थर्ड पार्टी Ad Blocker का इस्तेमाल करे.
अगर आप सच मे मोबाइल पर आने वाले फालतू के Ads से परेशान है तब इन Ads से स्थायी रूप से छुटकारा पाने हेतु आप किसी थर्ड पार्टी Ad Blocker Application का इस्तेमाल कर सकते है। Ad Blocker मोबाइल फोन आने वाले समस्त Ads को खुद से ही ब्लॉक कर देता है जिसकी वजह से मोबाइल मे आने वाले Ads हमें दिखाई नहीं देते है।
ध्यान देने वाली बात यह है की मार्केट मे कई सारे Ad Blocker Application मौजूद है जिसमे से कुछ Authentic है और कुछ सही ढंग से काम नहीं करते है ऐसे मे आपको एक एक अच्छे Ad Blocker का इस्तेमाल करना होगा लेकीन यहाँ पर आपकी जानकारी के लिए यह बता दे की Ad Blocker अलग अलग होते है ऐसे मे उनमे दिए गए Features के हिसाब से अलग अलग प्रकार के Ads को ब्लॉक कर सकते है।
Blocker Hero Ad Blocker : Install
2. फालतू के Apps को अभी Uninstall कर दे.
मोबाइल के होम स्क्रीन पर और मोबाइल मे काम के समय मे Ads आने का मुख्य कारण मोबाइल मे मौजूद फालतू Apps ही होते है क्योंकि प्ले स्टोर पर मौजूद ऐसे Apps जो की उल्टे सीधे Service प्रदान करते है उन Apps मे भर भर के Ads लगाये जाते है क्योंकि उन्हे खासकर पैसे कमाने के लिए ही बनाया गया होता है इस वजह से उन्हे उपयोगकर्ता की परवाह नहीं होती है और उसमे वे भर भर के Ads Place कर देते है।
इसी तरह अगर आपने भी अपने मोबाइल मे काफी सारे फालतू के Apps इंस्टॉल कर रखे है जिसका की इस्तेमाल नहीं करते है या कभी कभार करते है और जिसमे की काफी अधिक Ads आते रहते है तो उन्हे Uninstall कर दे ऐसा करने से उनकी वजह से मोबाइल पर आने वाले फालतू के Ads भी बंद हो जाएंगे।
3. सेटिंग मे Apps के Notification को ऑफ रखे.
जैसा की मैंने बताया की Apps की वजह से ही मोबाइल मे Ads आते है और कई ऐसे Apps होते है जिन्हे हम चाहकर भी Uninstall नहीं कर सकते है क्योंकि वे हमारे बड़े काम के होते है और जिसका की इस्तेमाल हम समय समय पर करते रहते है ऐसे मे Apps मे तरह तरह Promotion के Notification आते रहते है जो की एक तरह के Ads ही होते है।
ऐसे मे आप अगर इन Ads से स्थायी तौर पर छुटकारा पाना चाहते है तब आपको इसके लिए उन सभी Apps जिसमे Promotion, Offers इत्यादि के Notifications आते रहते है उन सभी का Notification बंद कर देना चाहिये जिससे वे फालतू के Promotion, Offers वाले Ads आपके मोबाइल मे नहीं आएंगे। एंड्रॉयड मोबाइल मे किसी ऐप का Notification बंद करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करे –
- सर्वप्रथम मोबाइल फोन की Setting मे जाए।
- फिर App Manager/Apps/Application वाले सेटिंग को ढूंढिए और उस पर क्लिक कीजिए।
- अब आप जिस ऐप के द्वारा आने वाले Notification को बंद करना चाहते है उस पर क्लिक कर कीजिए।
- अब कई सारे विकल्प मिलेंगे जिसमे से Notification का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।
- फिर Notification को बंद कर दीजिए।
- अब आपका काम हो गया।
4. Applications को सिर्फ आवश्यक Permissions ही दे.
हम मोबाइल मे काफी सारे Apps का इस्तेमाल करते है और उनमे से अक्सर सभी Apps को हम फोन की सारी Permissions दे देते है जिसकी वजह से ही मोबाइल फोन के होम स्क्रीन मे Ads आते है ऐसे मे अगर आप इन Ads को हटाना चाहते है तब आपके मोबाइल मे मौजूद सभी Apps को उनके जरूरत तक के ही Permissions के लिए Allow करे।
जैसे की मैंने कोई नया Camera वाला App अपने फोन मे इंस्टॉल कीया है तब उसे फोन मे Camera और फोटो को सेव करने हेतु Storage इन दोनों ही चीजों को Access करने की आवश्यकता पड़ेगी तो मैं इस ऐप को फोन के बाकी Permissions के लिए Allow नहीं करूंगा बल्कि सिर्फ और सिर्फ इन्ही दोनों Permission के लिए Allow करूंगा।
5. Apps के प्रीमियम संस्करण खरीदे.
इसमे बिल्कुल भी शक की बात नहीं है की कुछ ऐसे Apps होते है जिसमे Ads जरूर आते है लेकीन हम उन्हे चाहकर भी इस्तेमाल करना नहीं छोड़ सकते है क्योंकि वे App हमारे काम के होते है ऐसे मे हमें कई सारे Apps मे Premium Version का भी एक विकल्प मिलता है जिसे हमें पैसे देकर खरीदना पड़ता है और एक बार खरीदने के बाद उसमे न कोई Ads आता है और उसमे हमें अतिरिक्त Features भी मिलते है।
जैसे की यूट्यूब जो की हमारे बड़े काम का Application है जिसमे हर एक वीडियोज पर Ads आता रहता है ऐसे मे अगर हम उन Ads से बचना चाहते है और चाहते है की वे Ads न आए है तब आप यूट्यूब का Premium Version एक महीने के लिए खरीद सकते है जिसमे आपको अतिरिक्त गजब के Features भी मिलते है और आपके यूट्यूब पर किसी भी प्रकार का कोई Ads भी नहीं आएगा।
- मोबाइल मे किसी नंबर को ब्लॉक कैसे करे ?
- घर बैठे बिजली कि शिकायत कहाँ और कैसे करे ?
- बैन हुए WhatsApp अकाउंट को Unban कैसे करे ?
निष्कर्ष
अगर हम मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे है तो Ads यानि विज्ञापन आना एक सामान्य सी बात है क्योंकि इन्ही Ads की वजह से आज हमें मोबाइल पर कई सारे Services फ्री मे मिलते है नहीं तो हमें उन Services का उपयोग करने हेतु पैसा देना पड़ता क्योंकि Service प्रदान करने वाला आखिर पैसा कैसे कमाएगा इसलिए वह Ads लगता है अपने ऐप या फिर वेबसाइट पर।
उम्मीद है की आप सभी Readers को मेरे द्वारा लिखा गया है “मोबाइल मे Ads कैसे बंद करे” के विषय मे यह आर्टिकल आप सभी के लिए काफी काम का रहा होगा और इस आर्टिकल को पढ़कर जरूर ही आपने काफी कुछ नया जाना होगा, सीखा होगा अब अंत मे मेरा आप सभी से यहइन गुजारिश है की कोई सवाल आपके मन मे रह गया है तो उसे बेझिझक नीचे Comment Box मे लिख सकते है।