वर्तमान समय मे सैकड़ों बैंक मौजूद है जो की अपने ग्राहकों को अलग अलग तरह की सेवाये प्रदान करती है ध्यान देने वाली बात यह भी है की दुनियाभर के लोगों मे से अधिकतर लोगों के पास बैंक मे खुद का खाता मौजूद है क्योंकि बैंक मे खाता होना काफी अधिक जरूरी हो चुका है लेकीन काफी सारे लोग ऐसे भी है जो की किसी कारण से अपना बैंक अकाउंट को बंद करवाना चाहते है उन सभी के लिए बैंक खाता बंद कैसे करे? यह आर्टिकल काफी महत्वपूर्ण है।
स्मार्टफोन की ही तरह बैंक मे खाता होना हम सभी के लिए एक आम जरूरत बन चुका है बिना बैंक मे खाते के अब काम ही नहीं चलता है लेकीन काफी सारे ऐसे भी लोग है जिनके पास एक से अधिक बैंको मे खाता मौजूद है या फिर वह अपना खाता किसी दूसरे बैंक मे खुलवाना चाहते है जिस वजह से वे अपना बैंक खाते को बंद करवाना चाहते है लेकीन बैंक खाता बंद करने के विषय मे उन्हे जानकारी नहीं होती है जिस वजह से वे ऐसा नहीं कर पाते है।
आप सभी को बात भी बता दे की अगर एक से अधिक बैंक खाते है तो उनमे से हम जिस बैंक खाते का उपयोग नहीं करते है उन्हे जरूर से ही बंद करवा देना चाहिये क्योंकि बैंक वाले भी तरह तरह के Charges या फिर टैक्स के तौर पर बैंक अकाउंट मे मौजूद राशि काट देते है जिससे की खाताधारक को नुकसान होता है ऐसे मे एक ही बैंक खाते का उपयोग करना ही सही होता है।
बैंक खाते को बंद करवाने के लिए हमें बैंक को एप्लीकेशन भी लिखनी पड़ती है एवं कुछ जरूरी स्टेप्स फॉलो करने होते है तब जाकर हमारा बैंक खाता बंद होता है इस आर्टिकल मे हम बैंक अकाउंट बंद कैसे करे, बैंक खाता बंद करने का एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरते है एवं बैंक अकाउंट को बंद करने से जुड़ी समस्त जानकारीयो को जानेंगे।
बैंक खाते को बंद करने का कारण क्या है?
अपबे बैंक खाते को बंद करवाने के लिए हमें कोई निश्चित या विशेष कारण की आवश्यकता नहीं बल्कि हम अपनी मर्जी से किसी सामान्य कारण की वजह से हम कभी भी अपना बैंक खाता बंद करवा सकते है लेकीन बैंक खाते को बंद करवाने के कुछ मुख्य कारण इस प्रकार है –
- आपके पास एक से अधिक बैंक मे अकाउंट मौजूद है।
- बैंक की सर्विस पसंद नहीं आ रही है।
- आपको किसी दूसरे बैंक मे खाता खुलवाना है।
- आप शहर छोड़कर किसी अन्य शहर मे रहने जा रहे है।
- आपको किसी दूसरे बैंक मे अच्छी सुविधा मिल रही है।
- आपको कई सारे Charges या अधिक Charges लग रहे है।
- आप Joint खाता खुलवाना चाहते है।
इसी तरह आपका कोई और अन्य कारण भी हो सकता है बैंक खाते को बंद करवाने का, एक बार अच्छे से निर्णय ले की आप अपना बैंक खाता क्यों बंद करना चाहते है।
बैंक खाते को बंद करने से पहले ध्यान देने योग्य बाते
अपने बैंक खाते को बंद करने से पहले कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना आवश्यक है अन्यथा बाद मे परेशानी हो सकती है जो की निम्नलिखित है –
- सबसे पहले ध्यान दें योग्य बात यह है की अगर आपका बैंक अकाउंट Minus मे चल रहा है अर्थात आपने अपने बैंक से कर्जा ले रखा है तब उसे आपको चुकाना होगा/उतने पैसे अकाउंट मे जमा करना होगा जिसके बाद ही आप अपने बैंक अकाउंट को बंद करवा सकते है।
- आप जिस बैंक अकाउंट को बंद करवाना चाहते है उसमे यह पता कर ले की उस बैंक अकाउंट से कोई जरूरी योजना लिंक तो नहीं है अगर ऐसा है तब आपको तुरंत ही उस योजना को अपने किसी अन्य खाते से लिंक करे।
- यह भी पता करे ले की जिस अकाउंट को आप बंद कर रहे है उससे किसी लोन या बीमा का किस्त तो समय पर नहीं कट रहा है अगर ऐसा कुछ हो तो तुरंत इस समस्या का समाधान कर ले।
- इस बात पर भी ध्यान द की आप जिस बैंक अकाउंट को बंद कर रहे है उससे कोई ऑनलाइन पैसे Withdraw या Transfer करने वाली Application से पंजीकृत तो नहीं है, अगर ऐसा है तो आप उस Application से अपने उस बैंक अकाउंट को तुरंत Remove कर दे।
- जब हम अपने बैंक अकाउंट को बंद करवाने के लिए Application Submit करते है तब बैंक से आमतौर पर 500 से एक 1000 रुपये की मांग की जाती है जो की चार्ज के तौर पर लिया जाता है इसे आप कैश भी दे सकते है या फिर अगर आपके खाते मे इतने पैसे मौजूद है तब वहीं काट लिए जाएंगे।
- अपने बैंक अकाउंट को बंद करवाने से पहले उस बैंक अकाउंट के एक साल का स्टेटमेंट अर्थात लेनदेन का रिकार्ड जरूर से ही निकलवा ले।
- बैंक अकाउंट को बंद करने के लिए जो एप्लीकेशन आप भर रहे है उसे एक बार अच्छे से जरूर चेक कर ले की उसमे नाम, पता, खाता संख्या इत्यादि चीजे सही से लिखी है की नहीं ताकि अकाउंट को बंद करवाने के आगे की प्रक्रिया मे कोई रुकावट न आए।
- अपने बैंक अकाउंट को बंद करवाने के दौरान बैंक से प्राप्त हुई समस्त चीजे जैसी ATM कार्ड, पासबुक, चेकबुक इत्यादि चीजों को आपको बैंक मे जमा करना होगा इसी वजह से एप्लीकेशन Submit करते वक्त इन सब चीजों को साथ लेकर जाएँ।
- आप जिस अकाउंट को बंद कर रहे है उसमे किसी योजना या फिर कहीं से पैसे थोड़ी आता है यह जरूर ही पता कर ले।
बैंक खाता को बंद करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
बैंक अकाउंट को बंद करवाने हेतु एप्लीकेशन को Submit करने के साथ उसमे हमें अपने कुछ जरूरी दस्तावेजों को भी Attach करने की जरूरत पड़ती है जिसके बाद ही हमारे बैंक अकाउंट को बैंक की तरफ से बंद कीया जाता है दरअसल बैंक खाता को बंद करने हेतु दिए गए एप्लीकेशन के साथ साथ बैंक खाताधारक के आवश्यक दस्तावेजों को भी Verify करता है इस वजह से नीचे दिए गए आवश्यक दस्तावेजों को पहले से निकाल कर जरूर रख ले –
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- बैंक द्वारा दिया गया ATM कार्ड
- बैंक का पासबुक
- बैंक का चेकबुक
- ईमेल आइडी
- मोबाइल नंबर
बैंक अकाउंट बंद करने का एप्लीकेशन
बैंक अकाउंट को बंद करवाने के लिए हमें एक एप्लीकेशन लिखने की आवश्यकता पड़ती है जिसे हम सादे पन्ने पर खुद से ही लिह सकते है सादे पन्ने से तात्पर्य ड्राइविंग वाले पेज से है जिसमे किसी भी प्रकार का कोई लाइन मौजूद नहीं होना चाहिये, इसके अलावा बैंक खुद अपने ग्राहकों को अकाउंट बंद करने का Closer Form प्रदान करती है जिसमे हमें बस जानकारीयो को भरना होता है।
इसी Closer Form को ही खाता बंद करने का एप्लीकेशन कहा जाता है, इसके अलावा खुद से भी आप बैंक खाते को बंद करने हेतु एप्लीकेशन लिख सकते है कुछ इस प्रकार है –
सेवा मे,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
आपके बैंक का नाम,
आपके बैंक का पूरा पता,
विषय : बैंक खाते को पूरे तरह बंद करवाने हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सनम्र निवेदन है की मैं गजेन्द्र महिलांगे आपके बैंक का पिछले 2 वर्षों से खाताधारक हूँ जिसका खाता संख्या XXXXXXX23 है। महोदय मेरे पास अब एक से अधिक खाते हो चुके है जिसमे मैं पंजाब नेशनल बैंक के खाते का उपयोग अधिकतर कार्यों के लिए कर रहा हूँ जिसकी वजह से मैं अब (बैंक का नाम) खाते का उपयोग नहीं कर रहा हूँ इस वजह से मैं इस खाते को बंद करना चाहता हूँ। इस वजह से कृपया करके मेरे खाते को अच्छे से जांच करने के बाद पूरी तरह बंद कर दीजिए। कोई लेनदेन या कर्ज लिया गया राशि बाकी है तो उसे मैं भरने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हूँ। मेरे खाते को शीघ्र से अतिशीघ्र बंद कर दिया जाए।
धन्यवाद।
खाताधारक।
नाम : (अपना नाम लिखिए)
खाता नंबर : (अपने खाता संख्या दर्ज कीजिए)
पता : (अपने पता दर्ज कीजिए)
मोबाइल नंबर : (अपना मोबाइल नंबर दर्ज कीजिए)
स्वयं का हस्ताक्षर कीजिए।
आज की तारीख दर्ज कीजिए।
अपना बैंक अकाउंट बंद कैसे करे?
बैंक अकाउंट को बंद करने के लिए आपको थोड़ी बहुत भागदौड़ करनी पड़ेगी ही लेकीन आप इस आर्टिकल मे बताए गए प्रोसेस को अपनाकर एक ही बार मे किसी भी बैंक मे मौजूद अपने खाते को बंद करवा सकते है लेकीन ध्यान देने वाली बात यह है की बैंक अकाउंट भी कई प्रकार के होते है ये हम सभी को पता है और सभी बैंक अकाउंट को खुलवाने का प्रोसेस एक ही जैसा होता है।
उसी तरह अगर आप बैंक अकाउंट बंद करना चाहते है तब आपका किसी भी प्रकार का बैंक अकाउंट हो या फिर किसी भी बैंक का खाता हो आपको एक जैसा ही प्रोसेस फॉलो करना होगा। नीचे दिए गए प्रोसेस को आप ध्यानपूर्वक फॉलो करके अपने बैंक अकाउंट को हमेशा के लिए बंद कर सकते है –
Step 1. एक नया बैंक अकाउंट खुलवा ले.
अपने किसी बैंक खाते को बंद करने से पहले आपको किसी भी बैंक मे एक नया खाता खुलवा लेना है क्योंकि बैंक खाते की जरूरत पड़ने ही वाली है किसी न किसी कार्य हेतु ऐसे मे पुराने खाते को बंद करने से पहले एक नया खाता किसी भी विश्वसनीय बैंक मे खुलवा ले और अगर आपने पहले से ही किसी दूसरे बैंक मे खाता खुलवा रखा है तो और अच्छी बात है।
Step 2. बैंक का ब्रांच जाकर जाकर अकाउंट बंद करने का फॉर्म प्राप्त करे.
अब अपने खाते को बंद करने हेतु सबसे पहले उस बैंक के नजदीकी ब्रांच मे जाइए जहां पर आप बैंक के किसी भी एक अधिकारी से Closer Form अर्थात बैंक अकाउंट बंद करने का फॉर्म मांगना है यह फॉर्म हर एक बैंक अपने खाताधारकों को बिल्कुल फ्री मे प्रदान करता है ऐसे मे यह फॉर्म आपको बैंक के ब्रांच मे आसानी से मिल जाएगा।
अगर आपको यह फॉर्म नहीं मिलता है तब आप एक साफ सुथरे सादे पन्ने पर आप खुद से बैंक अकाउंट बंद करने का एप्लीकेशन लिख सकते है जिसके बारे मे मैंने ऊपर बताया हुआ है इसके अलावा इसे आप बैंक की मुख्य वेबसाइट से भी डाउनलोड करने प्रिन्टआउट निकलवा सकते है।
Step 3. कुछ जरूरी काम कीजिए.
अब बैंक से प्राप्त Closer Form को ध्यानपूर्वक पढ़कर एक एक कर के सभी जानकारीयो को विस्तार से भर ले एवं जहां जहां पर हस्ताक्षर की आवश्यकता है वह भी कर दीजिए अगर आपका खाता एक जॉइन्ट खाता है तब ऐसी स्तिथि मे दोनों खाताधारकों की हस्ताक्षर की आवश्यकता होगी, सभी जानकारीयो को विस्तार से भरने के बाद उसे दोबारा से जांच ले।
उसके बाद अपने खाते से समबंधित चीजे जैसे ATM कार्ड उसे चार हिस्से मे काट दे और बैंक पासबुक और चेकबुक को खराब कर दे फिर उन सभी चीजों, Closer Form और आवश्यक दस्तावेज को लेकर बैंक के ब्रांच चले जाए।
Step 4. फॉर्म को बैंक मे जमा करे.
Closer Form, आवश्यक दस्तावेज और अपने खाते से जुड़ी समस्त चीजे जैसी बैंक पासबुक, डेबिट कार्ड और चेकबुक इत्यादि चीजों को बैंक मे लाने के बाद उसे बैंक अधिकारी के पास जमा कर दे। ध्यान दे की बैंक आपसे पहचान पत्र के तौर पर कोई कानूनी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर आइडी कार्ड मांगेगा उसे भी आपको जमा कर देना है।
नोट : बैंक खाते को बंद करवाने हेतु चार्ज के तौर पर 500 से एक 1000 रुपये तक मांग सकता है जिसे आपको Pay करना होगा।
Step 5. अब कुछ समय इंतजार करे.
अब अपने तरफ से सभी प्रक्रियायो को पूरा करने के बाद आपको कुछ नहीं करना है बल्कि अब बैंक आपके खाते को बंद करने के लिए अपनी प्रक्रिया शुरू करेगा और आपका बैंक खाता बंद होने मे कम से कम 5 से 10 दिन का समय लग सकता है कुछ Cases मे यह अधिक भी हो सकता है और जब आपका अकाउंट सफलतापूर्वक बंद हो जाता है तब आपको इसकी सूचना ईमेल या फिर मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से दे दी जाएगी।
निष्कर्ष
बैंक खाते को बंद करवाने हेतु हमें बैंक मे बार बार खुद से जाने की जरूरत पड़ जाती है लेकीन अगर आप इस आर्टिकल बताए गए प्रोसेस को अच्छे से ध्यानपूर्वक फॉलो करते है तब आप एक ही बार मे अपने बैंक खाते को बड़ी ही आसानी से बंद करवा सकते है आपको दोबारा जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
उम्मीद है की आज के इस आर्टिकल से आपने बैंक अकाउंट बंद कैसे करते है? इससे जुड़ी समस्त जानकारीयो को विस्तार से प्राप्त कर लिया होगा एवं यह आर्टिकल आपके लिए काफी उपयोगी रहा होगा। अब अंत मे मेरा आप सभी पाठको से यहीं गुजारिश है की कोई सवाल या सुझाव आपके मन मे है तो उसे बेझिझक Comment मे लिख सकते है और इस आर्टिकल को जरूर ही Facebook, Twitter जैसे सोशल नेटवर्क पर साझा कीजिएगा।