मार्केट मे हमेशा कोई न कोई नया ऐप आता रहता है जो की अपनी अलग अलग सेवाये देखकर अपने उपयोगकर्ताओ को आकर्षित करते है और इन्ही मे से एक है पब्लिक है जो की नया ऐप तो नहीं है बल्कि यह 5 से 6 साल पुराना है लेकिन इन दिनों यह ऐप लोगों के बीच काफी तेजी से प्रचलित हो रहा है और तेजी से इस ऐप के उपयोगकर्ता बढ़ रहे है लेकिन कुछ ऐसे लोग है जिन्हे पब्लिक ऐप क्या होता है? इस बारे मे नहीं पता है।
उन सभी को बता दे की पब्लिक ऐप एक तरह से न्यूज मीडिया या एक तरह से सोशल मीडिया की तरह लेकिन उनसे ये थोड़ा सा अलग है, क्योंकि यह काफी सारे विशेष सुविधाये प्रदान करता है जो की अपने उपयोगकर्ताओ के लिए बेहद काम के साबित होते है इस लेख के माध्यम से हम पब्लिक ऐप क्या है, इसमे वीडियो कैसे अपलोड करे? एवं इससे जुड़ी समस्त जानकारी विस्तार से जानेंगे।
पब्लिक ऐप क्या है – What is Public App in Hindi
पब्लिक ऐप एक तरह लोकल वीडियोज शेयरिंग और एक सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है जहां पर अपने लोकल एरिया, इलाका, शहर एवं देश के न्यूज, जानकारी, घटनाए इत्यादि का वीडियोज देख सकते है और खुद भी बना कर इस ऐप पर साझा कर सकते है यह ऐप 2019 मे लॉन्च कीया गया था और जिसके संस्थापक Azhar Iqubal जी है इस ऐप को बनाने का मकसद छोटे गाँव शहरों के लोगो तक स्थानीय न्यूज, वीडियोज एवं सभी तरह की अपडेट्स तक पहुंचाना है।
इस ऐप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने आस पास के गाँव या शहर मे हो रही किसी भी घटना या सामुदायिक चर्चाओ को इस ऐप के माध्यम से अपने ही एरिया के लोकल दर्शकों तक साझा कर सकते है एवं इसके माध्यम से अपने आस पास के सभी घटनाओ और जरूरी समाचारों को देख सकते है इसके अलावा या ऐप अपने उपयोगकर्ताओ को इस ऐप के माध्यम से कमाई करने का भी मौका देता है।
पब्लिक ऐप कहा का और किसका है?
पब्लिक ऐप को खासकर भारत के लोगो के लिए बनाया गया है और यह ऐप भारत का ही है जिसे एक भारतीय बिजनेसमैन Azhar Iqubal बनाया गया है यह ऐप वर्ष 2019 मे inshorts कंपनी के द्वारा लॉन्च कीया गया था, वर्तमान समय मे पुरे भारत मे इस ऐप का काफी अच्छा खासा यूजरबेस है लोग इसका इस्तेमाल लोकल न्यूज देखने और लोकल न्यूज साझा करने के लिए करते है।
पब्लिक ऐप के फीचर्स (Features Of Public App)
पब्लिक ऐप अपने उपयोगकर्ताओ को बाकी सोशल नेटवर्क से काफी अलग और बेहतरीन फीचर्स प्रदान करता है जो की कुछ इस प्रकार है –
- लोकल न्यूज – पब्लिक ऐप की सबसे बड़ी और बेहतरीन सुविधा यह है की इसके माध्यम से अपने लोकल एरिया गाँव, शहर या जिला इत्यादि के समाचार को पढ़ और देख सकते है।
- कंटेन्ट क्रिएशन – पब्लिक ऐप पर कोई भी व्यक्ति अपने लोकल एरिया, जिले या राज्य की खबर लेख या वीडियो मे पोस्ट कर सकता है इसमे किसी भी तरह की लिमिटेशन नहीं है।
- डिजिटल पेमेंट्स – यह लोकल एरिया के न्यूज के अलावा अपने उपयोगकर्ता को इस ऐप से सीधे डिजिटल पेमेंट्स की सुविधा प्रदान करता है जिसके तहत आप इस ऐप पर पेटीएम के माध्यम से रिचार्ज, बिल पेमेंट आदि कर सकते है।
- कमाई के विकल्प – यह सिर्फ न्यूज पढ़ने और देखने का विकल्प अपने उपयोगकर्ताओ को प्रदान नहीं करता है बल्कि यह अपने उपयोगकर्ताओ अपने ऐप न्यूज वाले कंटेन्ट बनाकर पैसे कमाने का विकल्प प्रदान करता है।
- कम्यूनिटी – यह ऐप मे लोकल ग्रुप्स मे जुड़कर बातचीत करने का या किसी विषय पर चर्चा करने की सुविधा प्रदान करता है।
- शॉर्ट वीडियोज – यह शॉर्ट वीडियोज का विकल्प भी प्रदान करता है अर्थात इस ऐप मे शॉर्ट वीडियोज के माध्यम से भी अपने आस पास के न्यूज और घटनाओ को देख सकते है।
- लोकल इन्फ़्लुएन्सर – यह पब्लिक ऐप लोकल इन्फ़्लुएन्सर बनने का मौका भी देता है क्योंकि इसमे आप जो भी न्यूज, इनफार्मेशनल वीडियोज अपने खाते मे अपलोड करेंगे वे आपके लोकल लोगों तक सबसे अधिक पहुंचेगा जिससे आप अपने लोकल एरिया मे फेमस हो सकते है और इन्फ़्लुएन्सर बन सकते है।
पब्लिक ऐप का इस्तेमाल कैसे करे?
पब्लिक ऐप इस्तेमाल करना काफी आसान है इसका यूजर इंटरफेस बाकी न्यूज ऐप्स की ही तरह ही है बस फीचर्स अलग है। पब्लिक ऐप को नीचे दिए गए स्टेप्स को अपनाकर इस्तेमाल कर सकते है –
1. सबसे पहले प्ले स्टोर मे चले जाइये और फिर Public ऐप को सर्च कर लीजिए और उसके बाद इसे अपने फोन मे इंस्टॉल कर लीजिए।
2. इंस्टॉल होने के बाद पब्लिक ऐप को ओपन कीजिए, उसके बाद सबसे पहले इस ऐप मे अपना राज्य (State) सिलेक्ट कीजिए।
3. राज्य सिलेक्ट कर लेने के बाद अपना जिला सिलेक्ट कीजिए, उसके बाद अपना क्षेत्र सिलेक्ट कर लीजिए, जिसके बाद यह ऐप पूरी तरह से ओपन हो जाएगा।
4. जिसके बाद अब प्रोफाइल वाले विकल्प पर क्लिक करके लॉगिन वाले विकल्प पर क्लिक कर लीजिए और फिर आगे मोबाइल नंबर और अपना नाम डालकर लॉगिन कर लीजिए।
5. अब पब्लिक ऐप मे आप लॉगिन कर चुके है अब आप चाहे तो इस ऐप मे अपने खाते पर न्यूज, घटना, जानकारी इत्यादि से जुड़े वीडियोज अपलोड कर सकते है अपने खाते मे।
6. जिसके लिए पोस्ट वाले विकल्प पर क्लिक कर लीजिए और फिर अपना फोटो या वीडियो अपलोड कर लीजिए और उसका कैप्शन लिखकर वीडियो को अपलोड कर सकते है।
7. इस ऐप पर न्यूज देखना चाहते है तब लोकल वाले सेक्शन के माध्यम से अपने लोकल एरिया के न्यूज, घटनाए देख सकते है एवं विरल वाले सेक्शन मे क्लिक करके शॉर्ट वीडियोज भी देख सकते है।
निष्कर्ष
पब्लिक बाकी अलग अलग न्यूज प्लेटफॉर्म से काफी अलग है यह अधिकतर आपके गाँव शहर जिले या लोकल एरिया के घटनाओ या न्यूज को आप तक पहुंचाता है जिसे उपयोगकर्ता अपने आस पास हो रही घटनाओ से अवगत रहते है इसके अलावा यह प्रत्येक उपयोगकर्ता को खुद के न्यूज या इन्फॉर्मैशनल कंटेन्ट अपलोड करने की सुविधा भी प्रदान करता है। उम्मीद है की इस लेख को पढ़कर पब्लिक ऐप क्या है (What is Public App in Hindi) इस बारे मे विस्तृत जानकारी प्राप्त हो गई होगी।