आज के इस आर्टिकल के जरिए हम जानेंगे कि जिमेल या गूगल अकाउंट लाॅगआउट कैसे करे, आज के समय में आपको जीमेल या गूगल अकाउंट को Log Out करना अवश्य आना चाहिए ताकि आपकी Privacy सुरक्षित रहे, आमतौर पर हम लैपटॉप या मोबाइल फोन में गूगल अकाउंट को लॉगिन तो कर लेते है लेकीन लॉगआउट नहीं करते है जो की काफी बड़ी गलती है।
गूगल अकाउंट किसी भी मोबाइल और लैपटॉप को इस्तेमाल करने के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण चीज होती है, गूगल अकाउंट की सहायता से ही आप अपने जरूरी डाक्यूमेंट्स, Photos, Files आदि को सुरक्षित रख पाते हैं, किसी भी मोबाइल फोन या लैपटॉप मेंगूगल अकाउंट से ही YouTube, Google Drive, AdSense आदि जुड़े होते है, ऐसे में अगर आपका गूगल अकाउंट हैक हो जाता है तो इन सभी Services पर भी खतरा आ जाता है।
तो अब आप समझ ही गए होंगे कि गूगल अकाउंट कितना महत्वपूर्ण होता है, ऐसे में अगर आप अपने गूगल अकाउंट को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आपको Gmail या Google Account Log Out करना अवश्य आना चाहिए, और इस काम में हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा, अगर आप यह आर्टिकल आखिर तक ध्यान से पढ़ेंगे तो आपको गूगल या जीमेल अकाउंट लॉगआउट कैसे करें, से संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी।
जीमेल या गूगल अकाउंट क्या होता है?
जीमेल अकाउंट या गूगल अकाउंट को सीधे शब्दों मे कहे तो यह गूगल का अकाउंट है जिसे की हमें तब बनाना पड़ता है जब हम गूगल के किसी भी सर्विस या प्रोडक्ट जैसे जीमेल, प्ले स्टोर, यूट्यूब इत्यादि का इस्तेमाल करते है, गूगल के किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए उपयोगकर्ता को गूगल अकाउंट बनाना अनिवार्य है एक बार गूगल अकाउंट बनाने के बाद वह गूगल अकाउंट Automatic ही गूगल के समस्त प्रोडक्ट या सर्विस से Redirect हो जाता है।
जीमेल या गूगल अकाउंट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण चीज होती है, और अगर किसी व्यक्ति को आपके गूगल Account का एक्सेस मिल जाए तो वह आपकी निजी जानकारी को लीक भी कर सकता है, इसलिए आपको अपने गूगल Account को सुरक्षित रखना चाहिए।
इसके लिए आपको जब गूगल Account की आवश्यकता ना हो तब आपको उसे Log Out कर देना चाहिए, और साथ ही आपको समय-समय पर अपने गूगल Account का Password भी बदलते रहना होगा, आपने यह तो जान लिया कि जीमेल अकाउंट क्या होता है।
गूगल अकाउंट को लॉगआउट क्यों करना चाहिए?
आज के इस इंटरनेट के जमाने में आपको अपनी प्राइवेसी का बहुत ही अधिक ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि आजकल इंटरनेट यूजर्स तो बढ़ गए हैं साथ ही में हैकर्स की संख्या भी बढ़ती जा रही है, ऐसे में आपको उन हैकर्स से बचकर रहना होगा, अपने गूगल अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए आपको जब आवश्यकता न हो तो गूगल अकाउंट को लॉगआउट कर देना चाहिए, आपको अपने गूगल अकाउंट का पासवर्ड भी याद रखना चाहिए और समय-समय पर इसे बदलते रहना चाहिए।
गूगल अकाउंट को तुरंत लॉगआउट कैसे करे?
अगर आप तुरंत ही किसी कारणवर्ष अपने या किसी दूसरे के फोन मे से अपने गूगल अकाउंट को तुरंत लॉगआउट करना तो इसके लिए एक तरीका है जिसकी मदद से हम तुरंत ही अपने किसी भी जीमेल अकाउंट को फोन से हटा सकते है जिसको मैंने नीचे Mention किया हुआ है :-
गूगल या जीमेल अकाउंट लॉगआउट कैसे करते हैं?
Gmail Account या Google Account को Log Out करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है, हालांकि यह उन Users के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होती है जो इंटरनेट का अधिक इस्तेमाल नहीं करते हैं, हालांकि हमने आपको नीचे बड़े ही आसान शब्दों में Google/Gmail Account Log Out Process को समझाया है जो कि कुछ इस प्रकार है-
Step 1.
Gmail App के जरिए आप बड़ी ही सरलता से Log Out कर सकते हैं, इसके लिए आपको सबसे पहले Gmail App को ओपन करना होगा।
Step 2.
उसके बाद आपको सबसे ऊपर दाईं तरफ दिखाई दे रहे Profile आइकन के ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना है।
Step 3.
उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जहां पर आपको सबसे नीचे जाकर Manage Accounts On This Device के विकल्प को सिलेक्ट कर लेना है।
Step 4.
उसके बाद आपके सामने बहुत सारे विकल्प प्रदर्शित हो जाएंगे, इनमें आपको एक Google का विकल्प भी दिखाई देगा, आपको इसी विकल्प को सिलेक्ट कर लेना है।
Step 5.
Google के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल में जितने भी जीमेल या गूगल Account लॉगिन होंगे वह सभी प्रदर्शित हो जाएंगे, अब आप जिस भी Google Account को Log Out करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट कर लेना है।
Step 6.
अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, यहां पर आपको Calendar, Contacts, Drive, Gmail के विकल्प दिखाई देंगे, साथ ही में आपको More का ऑप्शन भी दिखाई देगा, आपको इसी विकल्प को सिलेक्ट कर लेना है।
Step 7.
More के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Pop Up Window आएगी जिनमें आपको दो विकल्प दिखाई देंगे Sync Now और Remove Account, चूंकि आप अपने Gmail ID/ Google Account को Log Out करना चाहते हैं ऐसे में आपको Remove Account को सिलेक्ट करना होगा।।
Step 8.
Remove Account के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फिर से एक Pop Up Window खुलेगी जिसमें आपको Confirmation के लिए दोबारा से Remove Account के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा, उसके बाद आपके डिवाइस में से Gmail Account/Google Account पूरी तरह से Log Out हो जाएगा, आसान भाषा में कहें तो गूगल अकाउंट आपके मोबाइल में से हमेशा के लिए हट जाएगा।
Sign Out, Log Out & Remove Account में अंतर
आपने यह तो जान लिया कि Google Account को Log Out कैसे करते हैं, लेकिन कुछ लोग गूगल अकाउंट को लेकर Sign Out, Log Out और Remove Account के बीच में अंतर नहीं समझ पाते हैं, ऐसे में चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि हमने नीचे इनके बीच के अंतर को अच्छे से समझा दिया है ताकि आप किसी भी तरह की उलझन में न पड़े।
1. Sign Out
Sign Out जारी होता है Sign in के लिए और Log out जारी होता है लॉगिन के लिए अगर हमने कहीं पर Sign in किया हुआ है तब हमें वहाँ पर अकाउंट को हटाने के लिए Sign out करना होगा और फिर अकाउंट को Remove करना होगा, सीधे शब्दो मे कहे तो जब हम Sign in करते है तब हमें हम वहाँ पर Sign out भी कर सकते है न की लॉगआउट, इसके बारे मे सटीकता से जानने के लिए “साइन इन और लॉगिन” इस पर क्लिक कीजिए।
2. Log Out
Log Out एक ऐसी प्रक्रिया होती है जिसके अंदर आप अपने अकाउंट को अपनी मर्जी के अनुसार कभी भी लॉगआउट कर सकते हैं, उदाहरण के लिए आपने अपने मोबाइल में फेसबुक एप्लीकेशन को इंस्टॉल किया है तो इस एप्लीकेशन में आपको लॉगआउट की सुविधा मिलती है, इसमें आप कभी भी Log Out कर सकते हैं और कभी भी सिर्फ पासवर्ड दर्ज करके दोबारा लॉगिन कर सकते हैं।
3. Remove Account
Remove Account पूरी तरह Log Out और Sign Out से अलग होता है, इसके अंदर आप अपने अकाउंट को लॉगआउट या साइन आउट नहीं कर सकते हैं, बल्कि Remove Account एक ऐसी प्रक्रिया होती है जिसके अंदर आपको अपने डिवाइस में से अकाउंट को पूरी तरह से हटाना पड़ता है।
FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
सबसे पहले आपको Settings एप्लीकेशन में जाना होगा, उसके बाद आपको Accounts के विकल्प पर जाकर Google के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, उसके बाद आपको अपने डिवाइस में चल रहे सभी गूगल अकाउंट प्रदर्शित कर दिए जाएंगे, आप अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी गूगल अकाउंट पर क्लिक करके उसे लॉगआउट कर सकते हैं।
जब हमें किसी डिवाइस मे हमें अपने गूगल अकाउंट की जरूरत नहीं है तब हमें उस डिवाइस से अपने गूगल अकाउंट को लॉगआउट कर देना चाहिए।
हम अपने मोबाइल के मुख्य सेटिंग मे जाकर बड़ी ही आसानी से गूगल अकाउंट को लॉगआउट कर सकते है।
निष्कर्ष
तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, इस आर्टिकल के जरिए हमने आपको Gmail या Google Account Log Out कैसे करे? के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है, और साथ ही हमने आपको Log Out, Sign Out & Remove Account के बीच के अंतर को बड़े ही आसान शब्दों में समझाया है।
उम्मीद है की आप सभी के लिए आज का यह आर्टिकल काफी उपयोगी रहा होगा, इस आर्टिकल को पढ़कर आप सभी ने काफी कुछ नया सीखा होगा और जीमेल या गूगल अकाउंट लॉगआउट कैसे करते है, इस विषय से संबंधित समस्त जानकारीयो को विस्तार से जान लिया। अभी भी कोई सवाल आपके दिमाग मे रह गया है तो उसे नीचे बेझिझक Comment मे लिख दीजिए।