अगर आप भी जिओ द्वारा लॉन्च की जाने वाली नए नए प्रोडक्टस मे दिलचस्पी रखते है तब आपने जिओ फाइबर का नाम तो जरूर सुना होगा, यह एक तरह का जिओ द्वारा प्रदान किया जा रहा ब्रॉड्बैन्ड कनेक्शन है जिसके तहत ऐसे उपयोगकर्ता जिन्हे की इंटरनेट डेटा की काफी अधिक आवश्यकता रहती है उनको कम से कम प्राइस मे यह कनेक्शन दिया जा रहा है।
इस जिओ फाइबर कनेक्शन के तहत उपयोगकर्ताओ को एक तय की गई सीमा तक या अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा मिलता है जिसका स्पीड स्मार्टफोन के सिम कार्ड्स द्वारा मिलने वाले इंटरनेट कनेक्शन के स्पीड से कई गुना अधिक है इसके साथ साथ ही इसका रिचार्ज प्लान भी 499 रुपये से शुरू होता है जो की लगभग सिम कार्ड्स के रिचार्ज प्लान जैसा ही है।
मतलब कुल मिलाकर देखे तो अलग से किसी और कंपनी का वाईफाई कनेक्शन लगवाने के बजाय जिओ फाइबर कनेक्शन लगवाना ज्यादा बेहतर है, लेकीन इसके बावजूद कुछ ऐसे लोग है जो की अपने घर या फिर ऑफिस मे जिओ फाइबर कनेक्शन नहीं लगवा पा रहे है क्योंकि उन्हे जिओ फाइबर कनेक्शन कैसे ले? इस विषय मे कोई जानकारी नहीं है।
तब उन सभी लोगों को आज के इस आर्टिकल को विस्तार से अवश्य पढ़ना चाहिए, इसमे मैं आप सभी पाठकों को जिओ फाइबर कैसे लगवाए? इस विषय मे विस्तारपूर्ण जानकारी देने वाला हूँ जिसको की पढ़कर आप सभी भी अपने घर या ऑफिस मे जिओ फाइबर लगवा पाएंगे, तो फिर चलिए जानते है और सीखते है।
जिओ फाइबर क्या है – What is Jio Fiber in Hindi
यह जिओ द्वारा प्रदान की जाने वाली एक तरह की ब्रॉड्बैन्ड इंटरनेट कनेक्शन सर्विस है जिसके तहत उपयोगकर्ता के घर या ऑफिस मे इंटरनेट पहुंचाने के लिए उसके घर या ऑफिस तक एक केबल बिछाया जाता है जिससे की उसके घर या ऑफिस तक हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन पहुँच पाए, उसके साथ साथ उपयोगकर्ता के घर या ऑफिस पर Router जैसे उपकरणों को भी लगाया जाता है जिसकी मदद से उपयोगकर्ता जिओ फाइबर के हाई स्पीड इंटरनेट को Access कर पाए।
जिओ फाइबर मे क्या क्या मिलता है?
जिओ फाइबर को लगवाने के बारे मे जानने से पहले हमें जिओ फाइबर मे क्या क्या सर्विस दी जाती है इसके बारे मे जान लेते है तो आप सभी को बता दे की जो फाइबर मे हमें कई सारी सर्विस प्रदान की जाती है जैसे :-
1. High Speed Internet
जिओ फाइबर की सबसे अच्छी बात यह है की इसमे हमें हाई स्पीड इंटरनेट मिलता है मतलब आपके फोन पर सिम कार्ड के द्वारा मिलने वे इंटरनेट की स्पीड से कई गुना अधिक।
2. Unlimited Data Pack
अक्सर हमारे फोन मे जो डेटा मिलता है वह 1Gb, 2Gb तक Limited होता है लेकीन जिओ फाइबर के साथ ऐसा नहीं है इसमे हमें अनलिमिटेड डेटा पैक मिलता है मतलब कहे तो इतना डेटा पैक मिलता है जिसको पूरी तरीके से Use करना मुमकिन नहीं है।
3. Free HD Calls
इसमे हमें Free HD Voice कॉल का Feature मिलता है जिसके तहत हम पूरे इंडिया मे कहीं पर भी HD कॉल्स कर सकते है बिना किसी रुकावट के।
4. OTT Platform Subscriptions
जिओ फाइबर कनेक्शन लेते समय इसमे हमें एक Plan सिलेक्ट करना होता है जिसमे की हमें कई सारे OTT प्लेटफॉर्म जैसे Jio Cinema, Jio Saavan, Alt balaji इत्यादि का Plan की Validity तक फ्री Subscription मिलता है।
5. Gaming
जिओ फाइबर मे हमें गेमिंग का Feature प्रदान किया जाता है जिसके तहत हम ऑनलाइन गेमिंग का मजा ले सकते है।
जिओ फाइबर कैसे लगवाए?
जिओ फाइबर लगवाना इतना कठिन कार्य नहीं है यह बिल्कुल एक नया सिम कार्ड लेने जैसा है, लेकीन उससे पहले आपको बता दे की जिओ फाइबर किसी भी स्थान मे नहीं लगवा सकते है यानि अगर आप किसी छोटे से गाँव मे रहते है तब वहाँ जिओ फाइबर कनेक्शन उपलब्ध नहीं हो पाएगा यह सिर्फ छोटे बड़े शहरों मे उपलब्ध है।
आपके Area मे जिओ फाइबर का कनेक्शन मिल पाएगा या नहीं इसे जानने के लिए आप https://www.jio.com/selfcare/fiber-onboarding/ इस लिंक पर जा सकते है जहां पर आपको बस अपना जिओ मोबाइल नंबर दर्ज करना है और उसे Verify करना है जिसके बाद आपको बता दिया जाएगा की आपके Area मे जिओ फाइबर का कनेक्शन मिल पाएगा या नहीं।
नीचे दिए गए प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके आप अपने घर या ऑफिस मे जिओ फाइबर लगवा सकते है :-
उसके बाद अगर आपके दिए गए पते पर जिओ फाइबर कनेक्शन उपलब्ध है तब Congratulations लिखा जाएगा और कुछ समय पश्चात जिओ के Agent आपसे संपर्क करेंगे। अगर आपके पते पर जिओ फाइबर कनेक्शन उपलब्ध नहीं है तब “We are coming soon to your Area” लिखा आ जाएगा, कुछ इस तरह जिओ फाइबर के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
जिओ स्टोर पर जाकर जिओ फाइबर लगवाइए?
अपने घर या ऑफिस मे जिओ फाइबर लगवाने का यह भी तरीका है की आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते है, इसके लिए आपको अपने आसपास मौजूद जिओ स्टोर को ढूँढना है जिसके लिए आप गूगल पर “Jio Store Near Me” सर्च कर सकते है जिसके बाद आपके आस पास मौजूद सभी जिओ स्टोर के Location दिखाई देने लग जाएंगे।
जिसके बाद आपको अपने नजदीकी जिओ स्टोर मे जाना है और फिर वहाँ पर आपको जिओ के Agent से जिओ फाइबर लगवाने के बात करनी है और साथ मे जिओ फाइबर से संबंधित समस्त जानकारी को भी पूछ लेना है जिसके बाद जिओ का Agent आपके Request को ऑनलाइन करेंगे।
जिसमे आपको आधार कार्ड की भी आवश्यकता पड़ेगी और आपको एक Plan भी सिलेक्ट करना है जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आइडी पर जिओ की तरफ से एक लिंक प्राप्त होगा जिसमे की क्लिक करके आपको पेमेंट करना है जिसके बाद जल्द से जल्द आपके पते पर जिओ फाइबर लगा दिया जाएगा।
ऑनलाइन के मुकाबले यह तरीका उन लोगों के लिए काफी अच्छा है जो की जल्द से जल्द अपने घर या ऑफिस जिओ फाइबर लगवाना चाहते है।
एयरटेल या जिओ फाइबर कौन सा बेहतर है?
काफी सारे लोगों का यह सवाल रहता है की एयरटेल फाइबर या जिओ फाइबर, दोनों मे से कौन सा बेहतर है। तो आपको बता दे की यह आपके ऊपर है की आपके लिए कौन सा बेहतर है नीचे हमने दोनों के Features को Mention किया हुआ है जिससे की आप यह अंदाजा लगा पाएंगे की एयरटेल फाइबर या जिओ फाइबर कौन सा बेहतर है :-
Jio Fiber | Airtel Xstream fiber |
30Mbps Speed At 499 Plan | 40Mbps Speed At 499 Plan |
Voice call Free | Voice call Free |
Data Unlimited | Data Unlimited |
7 OTT Platform Subscriptions | 4 OTT Platform Subscription |
FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
अगर आपका गाँव किसी बड़े शहर के पास मे ही है तब आप थोड़ी बहुत कठिनाई के साथ जिओ फाइबर लगवा सकते है लेकीन अगर आपका गाँव किसी बड़े शहर से काफी दूर यह तब इसे वहाँ नहींई लगवा सकते है।
जिओ फाइबर लगवाने मे 2500 रुपये का खर्चा आता है जिसे सुरक्षा के लिए लिया जाता है, और जब आप इस कनेक्शन को वापिस से हटाते है तब आपको इसमे से कुछ पैसा Refund कर दिया जाता है।
यह Fix नहीं है लेकीन अगर आप ऑफलाइन जिओ स्टोर मे जाकर जिओ फाइबर के लिए आवेदन करते है तब एक से दो दिनों मे ही आपके पास जिओ का Agent आ जाएगा जो की 2 घंटे के भीतर मे ही आपके पते पर जिओ फाइबर Install कर देंगे।
निष्कर्ष
जिओ फाइबर उन लोगों के लिए काफी उपयोगी है जिन्हे दिनभर इंटरनेट की आवश्यकता रहती है और जो की इंटरनेट के जरिए ही अपना सारा काम करते है लेकीन इसकी यह एक बुरी बात है की यह हर एक स्थान पर उपलब्ध नहीं है जैसे की अगर हम इसे अपने गाँव मे लगवाना चाहेंगे तब यह अभी मुमकिन नहीं है, अब मैंने आप सभी प्रिय पाठकों के साथ जिओ फाइबर क्या है, और जिओ फाइबर कैसे लगवाये? इससे संबंधित जानकारी शेयर कर दिया है।
उम्मीद है की अब आपने इस लेख को विस्तार से पढ़कर अपने घर मे जिओ फाइबर कैसे लगवाए? इस विषय मे जानकारी हासिल कर ली होगी, अगर अभी भी आपके मन मे कोई Doubt रह गया है तब उसे आप नीचे Comment मे बेझिझक लिख सकते है और अंत मे इस आर्टिकल को Facebook, Twitter इत्यादि सोशल प्लेटफॉर्म पर भी जरूर साझा कीजिए।