Ad Network क्या है, और टॉप 5 एड नेटवर्क कौन से है?

Ad Network के बारे मे आप शायद नहीं जानते होंगे तभी आप इस विषय को ढूंढते हुए यहाँ तक आए है आप सभी को बता दे की Ad Network की अहमियत इंटरनेट की दुनिया मे काफी अधिक है क्योंकि व्यवसाय इसी के माध्यम से अपने प्रोडक्ट या सर्विस का प्रचार कर पा रहे है और Creators जो की इंटरनेट पर कंटेन्ट बनाते है वे इसी का इस्तेमाल करके पैसा कमा रहे है।

दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल के ही पास है और साथ मे दुनिया का सबसे बड़ा Ad Network गूगल के ही पास है ऐसे मे काफी सारे लोग है जिन्हे की गूगल के बारे मे तो पता है लेकीन Ad Network क्या है? इसके बारे मे पता नहीं है तो आप सभी को बता दे की आप जब यूट्यूब पर कोई वीडियो देख रहे होते है और फिर जब कोई विज्ञापन आता है तब वह Ad Network की वजह से ही आता है।

Ad Network का इस्तेमाल करके लाखों Publishers पैसा कमा पा रहे है उनमे से एक मैं भी हूँ, ऐसे मे अगर आप भी इंटरनेट के बारे मे जानने मे दिलचस्पी रखते है तब आज के इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िएगा इस आर्टिकल मे मैं आप सभी पाठकों के साथ एड नेटवर्क से जुड़ी समस्त जानकारी को विस्तार से साझा करने वाला हूँ।

तो फिर चलिए बिना की इंतजार के एड नेटवर्क क्या है? इस बारे मे विस्तार से जानना और सीखना शुरू करते है।

एड नेटवर्क क्या है – What is Ad network in Hindi

Ad Network का पूरा नाम Advertisement Network होता है यह एक तरह का तकनीकी प्लेटफॉर्म है जो की Publishers को Advertisers के साथ जोड़ते है मतलब ऐसे Publishers जो की इंटरनेट पर कंटेन्ट Publish करते है और ऐसे Advertisers जो की अपने प्रोडक्ट या सर्विस का इंटरनेट पर प्रचार करना चाहते है इन दोनों को एक दूसरे से Indirect तरीके से जोड़ती है जिससे Advertisers के प्रोडक्ट या सर्विस का प्रचार हो जाता है और Publishers की कमाई हो जाती है।

यह एक प्लेटफॉर्म होता है जो की Publishers और Advertisers इन दोनों के बीच मे एक Broker की तरह कार्य करता है। Advertisers अपने प्रोडक्ट या सर्विस के प्रचार के लिए एड नेटवर्क से संपर्क करता है और Publishers जो की अपने वेबसाइट या फिर यूट्यूब चैनल से पैसा कमाने के लिए एड नेटवर्क से संपर्क करता है जिसके बाद एड नेटवर्क Advertiser के विज्ञापन को Publisher की वेबसाइट या फिर यूट्यूब चैनल पर दिखाता है।

जिसके बदले एड नेटवर्क Publishers को पैसे देता है और उसी तरह Advertisers से पैसे लेता है, जिससे Advertiser, Publisher और एड नेटवर्क तीनों का ही फायदा होता है।

एड नेटवर्क कैसे काम करता है?

जैसा की मैंने ऊपर ही बताया की यह Advertiser और Publisher के बीच मे एक Broker की तरह कार्य करता है, व्यवसाय जिनको अपना प्रचार करना होता है इंटरनेट पर, वे जाते है है एड नेटवर्क के पास, और Publishers जो की इंटरनेट पर कंटेन्ट Publish करते है जिनको कंटेन्ट को लाखों लोग देखते है, पढ़ते है वे भी एड नेटवर्क से जुड़ते है।

जिसके बाद Advertiser जो अपना प्रचार इंटरनेट के माध्यम से करना चाहती है उनके विज्ञापन को, Publisher जो की अपने कंटेन्ट से पैसा कमाना चाहता है उसके कंटेन्ट पर दिखाती है जिससे Advertiser का प्रचार होता है जिसके बदले वह एड नेटवर्क को पैसा देता है और उन पैसों का कुछ प्रतिशत एड नेटवर्क खुद रखता है और बाकी का पैसा Publisher को देता है जिससे Publisher की कमाई होती है।

देखा जाए तो इससे तीनों का फायदा होता है और कुछ इस तरह एड नेटवर्क काम करता है।

एड नेटवर्क कितने प्रकार के होते है (Types)

अगर हम एड नेटवर्क के प्रकार की बात करे तो एड नेटवर्क मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते है जिन तीनों को मैंने नीचे Mention किया हुआ है :-

1. Premium Ad Network

यह ऐसे एड नेटवर्क जो की विज्ञापनदाताओ (Advertisers) को लोकप्रिय Publishers की एक सूची प्रदान करते है जिसमे की वे अपने विज्ञापन को दिखा सकते है। इसका एक अच्छा उदाहरण Google Display Network है।

2. Vertical Ad Network

ये ऐसे एड नेटवर्क होते है जो की विज्ञापनदाताओ एक Specific Type की Audience प्रदान करता है जिस पर वे अपने विज्ञापन दिखा सकते है।

3. Affiliate या Performance Ad Network

ये ऐसे एड नेटवर्क होते है जो की Publishers के उपयोगकर्ताओ द्वारा विज्ञापनों पर कीये गए Clicks के हिसाब से Publishers को पेमेंट करते है और उसी के आधार पर ये विज्ञापनदाताओ से पैसे लेते है।

ये कुछ मुख्य प्रकार है एड नेटवर्क के।

टॉप 5 एड नेटवर्क कौन से है?

वाकई मे एड नेटवर्क ऑनलाइन डिजिटल कंटेन्ट बनाने वाले Creators के लिए काफी अधिक जरूरी होते है इसी से वे बिना किसी झंझट के पैसा कमा पाते है, तो अब हम ऐसे टॉप 5 एड नेटवर्क के बारे मे जानते है जिनका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है और जो की अपने Publishers को अच्छा खासा CPC प्रदान करते है :-

1. Google AdSense

जिस तरह गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है कुछ उसी तरह इंटरनेट की दुनिया मे Google AdSense दुनिया का सबसे बड़ा एड नेटवर्क है जिसका इस्तेमाल आज के समय मे लाखों Publishers करते है यह सबसे भरोसेमंद एड नेटवर्क है। यह अपने Publishers काफी अच्छे CPC देता है जिसकी वजह से Publishers एड नेटवर्क के मामले मे इसी को सबसे पहले चुनते है।

2. Media.net

यह भी ऑनलाइन के क्षेत्र का काफी बड़िया एड नेटवर्क है जिसका इस्तेमाल काफी सारी वेबसाइट करती है यह भी Google AdSense की तरह ही काफी अच्छी CPC अपने उपयोगकर्ताओ को प्रदान करती है इसके विज्ञापन उच्च स्तर के होते है जिन्हे यह Publisher के साइट पर दिखाने से पहले अच्छे Optimize करता है जिसके बाद ही यह Publisher की साइट पर उपयोगकर्ताओ को प्रदर्शित करता है।

3. Propeller ads

यह भी एक काफी बड़िया Ad Network है जिसके जरिए Publishers पैसा कमा सकते है, Google AdSense और Media.net का Approval लेना एक नए Publisher के लिए काफी कठिन होता है लेकीन वहीं पर Propeller ads एक ऐसा एड नेटवर्क है जिसका Approval हम आसानी से ले सकते है यह अपने Publishers को हर हफ्ते पेमेंट करता है। इसमे पैसे कमाने के लिए Google AdSense और Media.net के मुकाबले अधिक Traffic की जरूरत पड़ती है।

4. Bidvertiser

Bidvertiser यह भी एक काफी अच्छा और पुराना एड नेटवर्क है जिसका इस्तेमाल वर्तमान मे काफी सारी वेबसाइट्स कर रही है, यह उन वेबसाइट्स के लिए काफी अच्छा विकल्प है जो की Google AdSense और Media.net से Approve नहीं हो रहे है और जिन पर Traffic काफी अच्छा है भले ही इसका विज्ञापन इतना उच्च स्तर का नहीं होता है।

5. Adsterra

काफी सारी Blogs ऐसे होते है जिन्हे Google AdSense, Media.net इन टॉप लेवल के एड नेटवर्क का Approval नहीं मिल पाता है लेकीन उनमे Traffic काफी अच्छा होता है उन सभी वेबसाइट्स के लिए Adsterra काफी अच्छा विकल्प है क्योंकि इसका Approval तुरंत ही मिल जाता है, यह भी एक एड नेटवर्क ही है जिसका इस्तेमाल काफी सारे Publishers कर रहे है, हालाकी इसके विज्ञापन High Quality के नहीं होते है लेकीन Publishers इससे कमाई अच्छी खासी कर सकते है।

FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

Google AdSense का बेस्ट Alternative कौन है?

Google AdSense के बाद हम Media.net को सबसे बड़ा और विश्वसनीय Ad Network कह सकते है और यही Google AdSense का बेस्ट Alternative है।

इंटरनेट की दुनिया का सबसे बड़ा Ad Network कौन सा है?

इंटरनेट की दुनिया का सबसे बड़ा Ad Network Google AdSense है।

क्या एक Publisher एक साथ दो Ad network का उपयोग कर सकता है?

जी हाँ, Publishers अपनी साइट पर एक साथ दो Ad network का उपयोग कर सकते है लेकीन यह हम हर एक Ad network के साथ नहीं कर सकते है।

निष्कर्ष

एक एड नेटवर्क Advertiser और Publishers इन दोनों के बीच मे बिल्कुल एक Broker की तरह कार्य करता है जिसकी वजह से Publisher की कमाई हो जाती है, Advertiser का प्रचार हो जाता है और इसमे एड नेटवर्क कंपनी भी Publishers से कुछ पैसे Commission के तौर पर रखती है जिससे की एड नेटवर्क कंपनी का फायदा होता है, अब मैंने आप सभी Readers के साथ इस आर्टिकल के जरिए एड नेटवर्क से जुड़ी सारी जानकारीयो को साझा कर दिया है।

उम्मीद है की आज का यह आर्टिकल आप सभी को एड नेटवर्क क्या है (What is Ad Network in Hindi) इसके बारे मे जानकारी हासिल करने मे काफी मदद करेगा, अंत मे मेरा आप सभी Readers से यही Request है की अगर आप सभी के मन मे इस आर्टिकल को लेकर कोई सवाल है तो उसे नीचे Comment मे जरूर लिखिएगा।

Leave a Comment