पेटीएम, गूगल पे, फोन पे से बिजली बिल कैसे भरे?

आज का दौर मोबाइल बैंकिंग और ऑनलाइन का दौर है क्योंकि आज एक समय मे सभी तरह के लोगों को मोबाइल बैंकिंग के विषय मे जानकारी प्राप्त हो रही है एवं सभी तरह के लोग मोबाइल बैंकिंग का उपयोग कर रहे है। कुछ ऐसे भी लोग है जिन्हे पेटीएम, गूगल पे, फोन पे से बिजली बिल कैसे भरे? यह उन्हे पता नहीं है जिस कारणवर्ष वे इस बारे मे जानना चाहते है।

तो आपको बता दे की पेटीएम, गूगल पे, फोन पे इत्यादि App की मदद से ऑनलाइन बिजली के बिल को आसानी से भर सकते है बस इसके लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण स्टेप्स को फॉलो करने की आवश्यकता है जो की हम इस आर्टिकल के जरिए जानने वाले है लेकिन उससे पहले आपको बता दे की ऑनलाइन बिजली बिल जमा करना इतना भी कठिन कार्य नहीं है जितना कि ज्यादातर लोग समझते है।

वर्तमान समय मे एक से बढ़कर एक चीजे ऑनलाइन आ चुके है ऐसे कार्य जिसे हमें ऑफलाइन के माध्यम से दुकानों मे जाकर ही कर सकते थे, आज हम उन्ही समस्त कार्यों को घर पर बैठकर ऑनलाइन मोबाइल के जरिए कर सकते है जैसे मोबाइल रिचार्ज, ट्रेन या फ्लाइट टिकट बुक करना, शॉपिंग करना इत्यादि। लेकिन आज भी ऐसे कई सारे लोग है जिन्हे ऑनलाइन बिजली बिल कैसे भरे? इस विषय मे कोई जानकारी नहीं है।

इसीलिए हमने आज का यह आर्टिकल लिखने का चयन किया जिसमे हम आपके साथ पेटीएम, गूगल पे, फोन पे से बिजली बिल कैसे भरे? इस विषय मे जानकारी विस्तार से साझा करने वाले है जिसको पढ़कर आप ऑनलाइन मोबाइल फोन के जरिए फोन पे, गूगल पे, पेटीएम इत्यादि मे से किसी एक मोबाइल Banking App का उपयोग करके बिजली बिल घर बैठे जमा कर सकते है, तो चलिए जानते है और सीखते है।

भारत मे बिजली प्रदान करने वाली समस्त कंपनीज

आपको यह बता दे की ऑनलाइन बिजली बिल कैसे पटाये? यह जानने से पहले हमें समस्त बिजली बिल प्रदान करने वाली कंपनी के बारे मे जानना बेहद ही आवश्यक है क्योंकि इसी के आधार पर हम अपने क्षेत्र मे बिजली बिल प्रदान करने वाली कंपनी के बारे मे जान पाएंगे।

राज्य (State)बिजली प्रदान करने वाली समस्त कंपनीज (Biller)
आंध्रप्रदेशAPCPDCL, APEPDCL, APSPDCL
अरुणाचलप्रदेशDepartment of Power, Goverment Of ArunachalPradesh
असमAPDCL
बिहारNorth and South Bihar Power Distribution,
चंडीगढ़Electricity Department Chandigarh
छत्तीसगढ़CSPDCL
Dadra, Nagar Haveli, Daman and DiuDadra and Nagar Haveli and Daman and Diu Power Distribution Corporation limited
गोवाGova Electricity Department
गुजरातDakshin Gujrat Vij company Limited, Torrent power Limited Etc.
हरियाणाDHBVN, UHBVN
हिमाचल प्रदेशHPSEBL
जम्मू कश्मीरJammu and Kashmir Power Development Deartment
झारखंडJUSCO, JBVNL
कर्नाटकBESCOM, Cesc Mysore, GESCOM, HESCOM Etc.
केरलKSEB, TCED, Kannan Devan Hills Plantations Company Private limited
लक्षदीपLakshadweep Electricity Department
मध्यप्रदेशMPPKVVCL, MP madhya kshetra Vidyut vitaran – Bhopal Etc.
महाराष्ट्रMSEDCL, Tata power, Best, Adani Electricity etc.
मणिपुरHPL meter recharge, Genus meter recharge, Secure meter recharge
मेघालया Meghalaya power dist Corp LITD.
मिजोरमPower and Electricity Department Mizoram
नागालैंडDepartment of power, nagaland
न्यू दिल्लीTATA power – DDL, NDMC, BSES
ओडिशा TP central odisha Distribution LTD etc.
पांडुचेरीGovt. of puducherry Electricity department
पंजाबPunjab state power corporation LTD.
राजस्थानAVVNL, BESL, JVVNL etc.
सिक्किमSikkim Power
तमिलनाडुTNEB
तेलंगानाTSNPDCL etc.
त्रिपुराTripura Electricity Corp. LTD.
उत्तरप्रदेशNPCL, Torrent power LTD., UPPCL etc.
उत्तराखंडUPCL
वेस्टबंगालCESC Limited, IPCL, West bengal electricity

फोन पे से बिजली बिल कैसे भरे?

आपको यह बता दे की बाकी मोबाइल बैंकिंग Apps के मुकाबले फोन पे का यूजर इंटरफेस काफी ज्यादा साधारण है जिस कारण से इसकी मदद से हम कुछ स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी ही आसानी के साथ घर बैठे फोन पे से अपने घर, ऑफिस या फिर दुकान इत्यादि का बिजली बिल पटा सकते है। फोन पे की सहायता से बिजली बिल पेमेंट करने के लिए बस नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए –

Step 1. अगर आप फोन पे से बिजली बिल जमा करना चाहते है तब इसके लिए आपको सर्वप्रथम फोन पे मे अकाउंट बनाकर उसमे बैंक अकाउंट सेटअप करना होगा। जिसे आप खुद से कर सकते है अगर आपको इस विषय मे बिल्कुल भी जानकारी नहीं है तब “फोन पे अकाउंट कैसे बनाये” इस पर क्लिक कीजिए।

Step 2. फोन पे मे अकाउंट बनाकर बैंक अकाउंट को सेटअप करने के बाद सर्वप्रथम फोन पे के Home पर जाइए, जिसके बाद आपके सामने अलग अलग विकल्प मौजूद होंगे उसके साथ “Recharge & Pay Bills” का एक सेक्शन दिखाई देगा जिसमे Electricity का एक विकल्प दिखाई देगा जिस क्लिक कीजिए।

Phone pe bijli bill payment image

Step 3. उसके बाद एक नया Tab ओपन होगा जिसमे की अलग अलग प्रकार के Billers दिखाई देंगे, जिनमे से उस Billers पर क्लिक कीजिए जिस कंपनी का आपके घर मे मीटर लगा हुआ है या फिर जिस कंपनी के बिजली बिल को जमा करना चाहते है आप उसे ढूँढने के लिए ऊपर के सर्च वाले आइकान पर भी क्लिक कर सकते है।

Phone pe bijli bill payment image

Step 4. इतना करने के बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमे की आपके बिजली बिल के Cosumer Id, Cosumer Number, Account Number दर्ज करने का विकल्प आ जाएगा या आपके Biller के ऊपर निर्भर है की वह पेमेंट के लिए कौन से इनफार्मेशन Accept करता है, अगर आपको उस इनफार्मेशन को अपने बिजली बिल मे ढूँढने मे परेशानी हो रही है तब View Sample Bill वाली विकल्प पर क्लिक कीजिए।

Phone pe bijli bill payment image

Step 5. जिस पर क्लिक करने के बाद उदाहरण के तौर पर Cosumer Id, Cosumer Number या Account Number बिजली बिल मे कहाँ पर लिखा होता है वह दिखाई देने लगेगा जिसके बाद उसे दर्ज कीजिए और Confirm पर क्लिक कीजिए, जिसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमे की Customer का नाम, बिजली बिल का कुल Amount इत्यादि इनफार्मेशन दिखाई देंगे लगेगा।

Step 6. जिन सभी इनफार्मेशन को पढ़ने के बाद नीचे की तरफ Pay Bills वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए, जिसके बाद अपने अकाउंट के UPI पिन को दर्ज कीजिए जिसके बाद कुछ समय प्रतीक्षा कीजिए फिर आपका बिजली बिल का पेमेंट सफलतापूर्वक हो जाएगा।

कुछ इस तरह बड़ी ही आसानी के साथ कुछ स्टेप्स को फॉलो करके फोन पे की मदद से बिजली बिल पेमेंट कर सकते है।

गूगल पे से बिजली बिल कैसे भरे?

बहुत सारे गूगल पे Users का यह सवाल रहता है की गूगल पे से बिजली बिल कैसे भरे, तो आपको यह बता दे की गूगल पे का यूजर इंटरफेस भी काफी अधिक साधारण होता है इसीलिए गूगल पे से बिजली का बिल Pay करने के लिए हमें इतना अधिक समय नहीं लगता इसे हम बहुत ही काम समय मे कर सकते है। गूगल पे से बिजली बिल को जमा करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए –

Step 1. गूगल पे से बिजली बिल का पेमेंट करने के लिए सबसे पहले गूगल पे मे अकाउंट बनकर गूगल पे मे अपने बैंक अकाउंट को सेटअप कीजिए इसे आप बड़ी ही आसानी के साथ कर सकते है और अगर आपको गूगल पे मे अकाउंट बनाना और बैंक अकाउंट सेटअप करना नहीं आता है तब फिर आप “गूगल पे अकाउंट कैसे बनाए” इस पर क्लिक कीजिए।

Step 2. गूगल पे मे अकाउंट बनाने और बैंक अकाउंट को सेटअप करने के बाद गूगल पे को ओपन कीजिए उसके बाद नीचे की तरफ “Pay bills” का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए, जिसके बाद एक पेज ओपन हो जाएगा जिसमे कई सारे विकल्प मिल जाएंगे जिसमे से Electricity वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।

Step 3. Electricity पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमे की आपको अलग अलग Billers कंपनीयो के नाम दिखाई देने लगेगा जिसमे से उस कंपनी पर क्लिक कीजिए जिस कंपनी का आप बिजली बिल पेमेंट करना चाहते है, ऊपर उस कंपनी का नाम लिखकर भी सर्च कर सकते है।

Step 4. जिस पर क्लिक करने के बाद आपको अपने बिजली बिल का Account Number, Consumer Number, Business partner id इत्यादि मे से किसी एक को ध्यान रखे की आपको इन सभी इनफार्मेशन से किसी एक को दर्ज करने की आवश्यकता है यह आपके Biller पर निर्भर है की क्या जानकारी वहाँ पर मांगा जा रहा है, जिसके बाद नीचे बिजली बिल Customer का Nickname दर्ज कीजिए।

Step 5. उसके बाद नीचे के तरफ Link Account का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए, जिसके बाद Review Account Information का पेज ओपन हो जाएगा जिसमे बिजली बिल Customer से संबंधित जानकारी दिखने देने लगेगा, उसके बाद नीचे Link Account के विकल्प पर क्लिक कीजिए।

Step 6. Link Account पर क्लिक करने के बाद सफलतापूर्वक बिजली बिल अकाउंट लिंक हो जाएगा जिसके बाद बिजली बिल का Amount दिखाई देने लगेगा और उसके नीचे Pay Bills का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए, उसके बाद आपका बैंक अकाउंट का नाम आ जाएगा जिसके नीचे Proceed to Pay पर क्लिक कीजिए।

Step 7. उसके बाद अपने UPI पिन को दर्ज कीजिए, जिसके बाद कुछ ही समय मे आपका बिजली बिल का पेमेंट सफलतापूर्वक हो जाएगा, कुछ इस तरह बड़ी ही आसानी के साथ गूगल पे के माध्यम से घर बैठे बिजली का बिल जमा कर सकते है।

पेटीएम से बिजली बिल कैसे भरे?

बहुत साए ऐसे लोग है जो की पेटीएम का उपयोग करते है इसीलिए उनका यह सवाल रहता है की आखिर पेटीएम से बिजली बिल कैसे भरे, तो आपको बता दे की पेटीएम का यूजर इंटरफेस गूगल पे, फोन पे से थोड़ा अलग रहता है इसलिए इसमे बिजली बिल जमा करना थोड़ा स कठिन होता है लेकिन नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप बड़ी ही आसानी के साथ पेटीएम मे बिजली बिल पेमेंट कर सकते है –

Step 1. पेटीएम से बिजली बिल का पेमेंट करने के लिए सर्वप्रथम पेटीएम मे अकाउंट बनाकर उसमे अपने बैंक अकाउंट को सेटअप कीजिए जिसे आप बड़ी ही आसानी के साथ कर सकते है और अगर आपको पेटीएम मे अकाउंट बनाना नहीं आता है तब “पेटीएम अकाउंट कैसे बनाए” इस पर क्लिक कीजिए।

Step 2. अकाउंट बनाने और बैंक अकाउंट को सेटअप करने के बाद पेटीएम App के होम स्क्रीन पर वापिस आइए और नीचे के तरफ स्लाईड करने पर आपको Recharge & Pay Bills का सेक्शन दिखाई देगा जिसमे Electricity वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।

Step 3. Electricity वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमे नीचे की Add New पर क्लिक कीजिए उसके बाद अपना राज्य का चयन कीजिए उसके बाद उस राज्य मे उपलब्ध सभी Electricity Board के नाम दिखाई देने लगेगा, जिसमे से अपने Electricity Board यानि जिस का आप बिजली बिल पेमेंट करना चाहते है उस Electricity Board पर क्लिक कीजिए।

Step 4. उसके बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमे की आपको अपने बिजली बिल का Account Number, Consumer Number, Business partner id इत्यादि मे से जो जानकारी मांगा जा रहा है उसे दर्ज कीजिए और उसके नीचे Nickename दर्ज कीजिए और नीचे Proceed वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।

Step 5. Proceed वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमे की आपके बिजली बिल का कुल Amount भी दिखाई देने लगेगा, उसके बाद नीचे Proceed to pay वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए, जिसके बाद आप Paytm Wallet, बैंक अकाउंट इत्यादि मे से किसके जरिए पेमेंट करना चाहते है वह सिलेक्ट कीजिए।

Step 6. उसके बाद आप अपने Paytm वॉलेट का पिन या फिर UPI पिन दर्ज कीजिए और पेमेंट की प्रक्रिया को पूरा कीजिए जिसके बाद कुछ ही समय मे सफलतापूर्वक पेटीएम के जरिए बिजली बिल का पेमेंट हो जाएगा, कुछ इस तरह बड़ी ही आसानी के साथ बिजली बिल पेटीएम के जरिए जमा कर सकते है।

निष्कर्ष

अगर हम देखे तो तीनों ही मोबाइल बैंकिंग App मे हमें बिजली बिल पेमेंट करने के लिए एक ही जैसे प्रोसेस को फॉलो करना पड़ता है, अब हमने आपके साथ बिजली का बिल कैसे जमा करे, इस विषय मे काफी जानकारी साझा कर दी है, उम्मीद है की इस आर्टिकल के जरिए अअपने आज बहुत कुछ नया सीखा होगा और यह जान लिया होगा की फोन पे, गूगल पे, पेटीएम से बिजली बिल कैसे भरे, इस आर्टिकल को लेकर अगर आपस अभी के मन मे किसी भी प्रकार का सवाल या सुझाव है तो उसे नीचे Comment मे लिखकर अवश्य बताएं।

अंत मे आप सभी से यह निवेदन है की इस आर्टिकल के जरिए दी गई जानकारी कैसा लगा नीचे Comment मे लिखकर अवश्य बताइए और इस आर्टिकल को Facebook, Twitter जैसे सोशल मीडिया पर भी अवश्य साझा कीजिए।

Leave a Comment