सीसीटीवी क्या है, इसके प्रकार – What is CCTV Camera in Hindi

नमस्ते दोस्तों, वर्तमान समय का तो आपका पता ही होगा की कितना अधिक डिजिटल हो चुका है एक से बढ़कर एक डिजिटल उपकरण आ चुके। अगर हम देखे तो कैमरा आज तक का सबसे शक्तिशाली उपकरणों मे से एक है इसके जरिए हम अपनी एक तस्वीर ले सकते है एक वीडियो रिकार्ड कर सकते है, ऐसे मे आपने कभी न कभी सीसीटीवी का नाम अवश्य सुना होगा।

लेकिन क्या आपको यह पता है की आखिर सीसीटीवी क्या होता है? तो आपको बता दे की यह भी एक प्रकार का कैमरा ही है लेकिन यह बाकी आने वाले कैमरा से काफी ज्यादा अलग है और इसे हमे समझने के लिए सीसीटीवी क्या होता है, इसके बारे मे हमें विस्तार से जानकारी प्राप्त करनी होगी क्योंकि इसी के आधार पर हम सीसीटीवी को समझ सकते है और सीसीटीवी काम कैसे करता है इसके बारे मे भी जान सकते है।

आपको इस बात से भी अवगत करा दे की आज के समय मे क्राइम बहुत बढ़ चुके है एवं इस समय मे किसी भी चीज की सुरक्षा काफी ज्यादा आवश्यक है, ऐसे मे सीसीटीवी की अहमियत वर्तमान समय मे काफी ज्यादा बढ़ चुकी है और ऐसे मे मेरे ख्याल से हर किसी को सीसीटीवी से संबंधित जानकारी रखनी चाहिए क्योंकि क्या पता कब हमें इसकी जरूरत पड़ जाए।

इसीलिए हमने आज का यह महत्वपूर्ण आर्टिकल लिखने का चयन किया जिसमे हम आपके साथ CCTT Camera Kya Hai, सीसीटीवी का फूल फॉर्म, सीसीटीवी कितने प्रकार के होते है, इत्यादि महत्वपूर्ण जानकारी आपके साथ साझा करने वाले है तो चलिए अब बिना किसी इंतजार के जानने और इस आर्टिकल के जरिए कुछ नया सीखने की शुरुआत करते है।

सीसीटीवी क्या है – What is CCTV Camera in Hindi

सीसीटीवी एक प्रकार वीडियो कैमरा होता है जिसका पूरा नाम Close Circuit Television है, एवं इसे Video surveillance भी कहा जाता है। इसके माध्यम से हम अपने आस पास होने वाले घटनाओ पर नजर रख सकते है इसका उपयोग Airport, Banks, ऑफिस, दुकान इत्यादि स्थाओ मे सुरक्षा के उद्देश्य से किया जाता है क्योंकि इसके माध्यम से हम किसी स्थान पर नजर किसी भी स्थान मे बैठ कर रख सकते है।

आपको यह बता दे की सीसीटीवी को कंप्युटर से जोड़ा जाता है, ऐसे स्थान जहां पर हमेशा सुरक्षा एवं हमेशा निगरानी की जरूरत है लेकिन वहाँ पर एक सामान्य व्यक्ति हमेशा नजर नहीं रख सकता है तब ऐसे स्थानों पर सीसीटीवी का ज्यादातर उपयोग किया जाता है जिससे की उस स्थान पर जो भी हलचल होती है उसका वीडियो रिकार्ड कर के सीसीटीवी मुख्य सर्वर कंप्युटर को भेजता है और मुख्य कंप्युटर उन Footages को हार्ड डिस्क मे सेव कर लेता है जिससे की जब उस Footage की आवश्यकता होती है तब उसे Access किया जाता है।

आपको इस बारे मे भी बता दे की सीसीटीवी रिकार्ड होने वाले Footages लाइव चलता रहता है एवं साथ मे वह Footages रिकार्ड भी होते रहते है। सीसीटीवी कैमरा रिकॉर्डिंग तक Signals को भेजने के लिए वायर एवं वायरलेस Transition का उपयोग करते है एवं इसकी एक खासियत और बता दे की अंधेरे एवं जहां पर रोशनी काम होती है ऐसे स्थानों पर Footage को रिकार्ड करने के लिए सीसीटीवी मे Night Vision Capability मौजूद होती है।

सीसीटीवी का आविष्कार कैसे हुआ (History)

अगर हम विकिपिडिया के अनुसार सीसीटीवी के इतिहास को देखे तो 1927 मे Russian भौतिक वैज्ञानिक जिनका नाम Léon Theremin है इनके द्वारा सीसीटीवी सिस्टम को विकसित किया गया था, लेकिन इसके अलावा इसका नाम हमे कही पर भी देखने को नहीं मिलता है।

अब हम सीसीटीवी कैमरा के आविष्कार के बारे मे जानते है तो आपको बता दे की जर्मन के एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर ने जिनका नाम Walter Bruch है उन्होंने 1942 मे पहली बार V-2 रॉकेट के निगरानी के लिए सीसीटीवी का आविष्कार किया, बाद मे 7 सालों बाद 1949 मे इसका इस्तेमाल व्यवसाय के उद्देश्य से किया जाने लगा उसी समय अमेरीकन शासन Contractor Varican ने सीसीटीवी का प्रचार प्रसार किया और पूरी दुनिया को इससे अवगत कराया।

लेकिन इस समय सीसीटीवी मे दो बड़ी कमी थी जिसमे पहला Storage Problem मतलब उस समय किसी भी प्रकार के Hard Disk, Memory card इत्यादि का आविष्कार नहीं हुआ था जिस वजह से हम सीसीटीवी से सिर्फ Live Monitoring ही कर सकते थे, Footage को रिकार्ड कर के नहीं रख सकते थे।

दूसरी कमी इसमे Multiflexing का फीचर मौजूद नहीं था मतलब अगर एक सीसीटीवी कैमरे के लिए एक मानिटर का आवश्यकता होता था, हम एक ही मानिटर मे एक से अधिक सीसीटीवी कैमरे के Footages को नहीं देख सकते थे ऐसे मे हमें हर एक सीसीटीवी कैमरे के लिए एक मानिटर का आवश्यकता होता था।

आगे Storage के समस्या को दूर करने के लिए PVR (Primitive Video Recording) यानि आया जिसे हम Reel के नाम से जानते है और इसके बाद एक से बढ़कर एक से Storage Technology आया और वर्तमान मे DCR (Digital video Recording) और NVR (Network Video Recording) का उपयोग किया जाता है जिसमे Multiplexing का सुविधा भी उपलब्ध है।

सीसीटीवी कितने प्रकार के होते है (Types)

अगर हम देखे तो सीसीटीवी के मुख्यतः तीन प्रकार होते है लेकिन इन तीन प्रकारों के अलावा मार्केट मे अलग अलग Variety के भी सीसीटीवी कैमरा उपलब्ध होते है लेकिन उससे पहले हम सीसीटीवी के मुखतः तीन प्रकारों के बारे मे जानते है –

1. Analogue CCTV Camera.

इस तरह के CCTV कैमरा मे बाकी CCTV कैमरा से काफी अलग होते है मतलब देखने मे तो सामान्य एक ही जैसे होते है लेकिन System मे विभिनता मौजूद होती है। इसमे TVL टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है एवं इसमे BNC Connector का उपयोग किया जाता है। इस तरह के सीसीटीवी कैमरा से हम View को सीधे मानिटर पर देख सकते है, यह VCRs एवं DCRs केबल पर Footage को Send करता है।

इसके फायदे –

  1. इस तरह के सीसीटीवी कैमरे बाकी सीसीटीवी कैमरा के मुकाबले सस्ते होते है।
  2. इस तरह के सीसीटीवी कैमरों का यूजर इंटरफेस काफी ज्यादा आसान होता है।
  3. Analogue सीसीटीवी कैमरा को इंस्टॉल करना बाकी सीसीटीवी कैमरा के मुकाबले ज्यादा आसान होता है।

इसके नुकसान –

  1. Analogue सीसीटीवी कैमरा मे हमें हर एक कैमरा के लिए एक मानिटर की आवश्यकता होती है हम एक ही मानिटर पर Multiple सीसीटीवी के Footages को नहीं देख सकते है।
  2. इसमे Encryption नहीं होता है जिसके वजह से हैकर इस तरह के सीसीटीवी को आसानी से हैक कर लेते है।
  3. इसमे हमें काफी सारे अलग अलग प्रकार के Cables की आवश्यकता होती है।

2. IP CCTV Camera.

IP का मतलब इंटरनेट प्रोटोकॉल्स होता है ऐसा इस कैमरा को इसीलिए कहा जाता है क्योंकि IP CCTV कैमरा इंटरनेट प्रोटोकॉल्स के जरिए Identify होते है इस तरह के सीसीटीवी कैमरा को डिजिटल कैमरा भी कहा जाता है, यह Analogue सीसीटीवी कैमरा के मुकाबले काफी अलग होते है क्योंकि यह डिजिटल सिग्नल पर काम करते है एवं इसमे हमें किसी भी प्रकार के DVRs केबल की आवश्यकता नहीं होती है इसे हम कंप्युटर पर भी चला सकते है।

इसके फायदे –

  1. इस तरह के आने वाले सीसीटीवी कैमरा मे Analogue सीसीटीवी कैमरा के मुकाबले काफी बेहतर वीडियो Quality मिलती है।
  2. इसे इंस्टॉल करने के लिए अलग अलग प्रकार के केबल की आवश्यकता नहीं होती है।
  3. इसे इंस्टॉल करना भी काफी आसान होता है।
  4. IP कैमरा मे हमें नए नए Advance Features मिलते है।
  5. इस तरह के IP कैमरा को हम कहीं से भी ऑपरेट कर सकते है।

इसके नुकसान –

  1. यह Analogue सीसीटीवी कैमरा के मुकाबले महंगे आते है।
  2. IP कैमरा मे हमें इंटरनेट की आवश्यकता पड़ती है।
  3. इस तरह के सीसीटीवी कैमरा के लिए हमें ज्यादा Storage की आवश्यकता होती है क्योंकि इसके Footages काफी उच्च स्तर के होते है जिसकी वजह से उनके Size भी अधिक होते है।

3. Wireless CCTV Camera.

यह एक प्रकार का Advance सीसीटीवी कैमरा होता है जिसमे हमे किसी भी प्रकार के वायर की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि यह वायरलेस सीसीटीवी कैमरा होते है।इस तरह के सीसीटीवी कैमरा IP और WI-FI इन दोनों Technology पर कार्य करता है, जिसके कारण ही हम बिना किसी वायर के Footages को एक्सेस कर पाते है।

इसके फायदे –

  1. वायरलेस सीसीटीवी कैमरा मे हमें किसी भी प्रकार के वायर की आवश्यकता नहीं होती है।
  2. वायरलेस सीसीटीवी कैमरा को कभी भी किसी भी स्थान पर लगा सकते है।
  3. इस तरह के सीसीटीवी कैमरा को इंस्टॉल करना काफी ज्यादा आसान होता है।

इसके नुकसान –

  1. इस तरह के सीसीटीवी कैमरा मे हमे इंटरनेट की आवश्यकता होती है इसके बिना हम सीसीटीवी के लाइव Footages नही देख सकते है।
  2. वायरलेस सीसीटीवी कैमरा काफी ज्यादा महंगे होते है।

सीसीटीवी कैमरा के विभिन्न Variety’s

सीसीटीवी कैमरा मुखतः तीन प्रकार के होते है लेकिन इसके अलग अलग Variety’s मार्केट मे उपलब्ध है जैसे –

Dome CCTV Camera.

इस प्रकार के कैमरा को अपने आसपास अवश्य देखा होगा, यह आधा गोल होता है इसलिए इसे Dome कहा जाता है। यह दिखने काफी ज्यादा बेहतर लगते है एवं यह घर या ऑफिस के सुंदरता बनाये रखता है। यह अक्सर बैंक, घर एवं दुकानों मे ज्यादातर लगाए जाते है।

Bullet CCTV Camera.

यह बिल्कुल एक बेलन की तरह दिखाई देता है एवं इसमे पीछे की ओर डंडे से जुड़ा होता है, ऐसे कैमरे ज्यादातर Outdoors जैसे पार्किंग, ऑफिस के बाहर इत्यादि स्थानों मे लगाया जाता है इस तरह के कैमरे की Quality काफी अच्छी होती है।

PTZ CCTV Camera.

इसका पूरा नाम Pan Till zoom सीसीटीवी कैमरा होता है यह बाकी Variety’s से काफी अलग होता है क्योंकि ज्यादातर सीसीटीवी कैमरो मे Zoom की सुविधा उपलब्ध नहीं होती है लेकिन इसकी मदद से हम किसी भी दिशा मे देख सकते है, Zoom कर सकते है एवं किसी भी Area पर Focus कर सकते है।

Day/Night CCTV Camera.

यह भी काफी अच्छा सीसीटीवी कैमरा होता है क्योंकि इसमे हम दिन और रात दोनों के Footages को Capture कर सकते है लेकिन यह दिन के Footages को Color मे और रात के Footages को Black & White मे Capture करता है इसका उपयोग ज्यादातर Outdoors मे किया जाता है।

C-Mount CCTV camera.

यह काफी अलग प्रकार का सीसीटीवी कैमरा होता है क्योंकि हम इस सीसीटीवी कैमेरे के लेंस को बदल सकते है एवं इस सीसीटीवी कैमरे का Image Quality काफी ज्यादा बेहतर होता है लेकिन साथ ही इसका साइज़ थोड़ा अधिक बड़ा होता है जिसकी वजह से यह देखने मे उतना अच्छा नहीं लगता है।

वर्तमान समय मे हर एक क्षेत्र मे सीसीटीवी कैमरा की उपयोगिता और अहमियत काफी ज्यादा है ऐसे मे सीसीटीवी के कई सारे फायदे है जो की नीचे दिए गए है –

सीसीटीवी के फायदे (Advantages of CCTV in Hindi)

  1. सीसीटीवी के कारण हम आज के समय मे Public Places पर लोगों के हरकतों पर नजर रख पाते है, जिससे क्राइम कम होते है।
  2. सीसीटीवी के आ जाने से क्राइम करने वालों लोगों का आसानी से पता लगाया जा सकता है।
  3. सीसीटीवी की मदद से ऐसे स्थानों जहां पर आना जाना काम होता है और उन स्थानों पर कीमती सामान मौजूद होते है उन्हे अब सुरक्षित रखा जा सकता है।
  4. सीसीटीवी के मदद से हम कही पर भी बैठकर आसानी से किसी भी स्थान की निगरानी कर सकते है।

निष्कर्ष

वैसे तो हमें सभी सीसीटीवी कैमरा एक ही प्रकार के लगते है लेकिन असल मे सीसीटीवी कैमरा अलग अलग प्रकार और अलग अलग Variety’s के होते है, अब उम्मीद है की इस लेख के जरिए आपने सीसीटीवी क्या है (What is CCTV Camera in Hindi) जान लिया होगा और यह लेख आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद साबित हुआ होगा। अगर आप सभी का इस लेख को लेकर कोई सवाल या सुझाव है तो उसे नीचे Comment मे लिखकर जरूर बताइए।

अंत मे हम आपसे यही कहना चाहेंगे की इस लेख को Twitter, Facebook इत्यादि पर शेयर कीजिए ताकि अन्य लोगों को भी इस विषय मे जानकारी हो सके।

1 thought on “सीसीटीवी क्या है, इसके प्रकार – What is CCTV Camera in Hindi”

Leave a Comment