वाईफाई कैसे कनेक्ट करे? बिना पासवर्ड के

आज का यह आर्टिकल आधारित है वाईफाई कैसे कनेक्ट करे? इसके ऊपर, काफी सारे ऐसे लोग है जिन्हे अपने मोबाइल या कंप्युटर मे वाईफाई कनेक्ट कैसे किया जाता है, इस विषय मे बिल्कुल भी जानकारी नहीं है तो मैं उन सभी को बता दूँ की एक मोबाइल के हॉटस्पॉट को दूसरे मोबाइल मे वाईफाई के जरिए कनेक्ट करना काफी आसान है बस हमें सही जानकारी होनी चाहिए।

इंटरनेट आजकल इसके बिना काम ही नहीं चलता है क्योंकि इसी के माध्यम से हम मोबाइल पर दुनियाभर की चीजों को एक्सेस कर पाते है, ऐसे मे जब हमारे फोन मे इंटरनेट नहीं होता है तब हम अपने किसी दोस्त या Relative के फोन से अपने फोन मे इंटरनेट कनेक्ट करने की कोशिश करते है लेकीन हमें सही जानकारी नहीं होने की वजह से ये कर नहीं पाते है।

तो आप सभी को बता दे की एक फोन से दूसरे फोन मे इंटरनेट कनेक्ट करने के लिए काम आता है मोबाइल मे मौजूद वाईफाई और हॉटस्पॉट का Feature, इसी के माध्यम से एक फोन से दूसरे फोन मे इंटरनेट कनेक्ट कर सकते है। काफी सारे ऐसे लोग है जो की एक फोन से दूसरे फोन मे इंटरनेट कनेक्ट करने के लिए दोनों फोन मे वाईफाई को ऑन कर देते है।

और वाईफाई को ही एक दूसरे से कनेक्ट करने की कोशिश करते है जो की वाकई गलत तरीका इससे काभी भी एक फोन से दूसरे फोन मे इंटरनेट जुड़ नहीं पाएगा, बल्कि इसके लिए हमें वाईफाई कैसे कनेक्ट करते है? इस बारे मे विस्तार से जानना होगा तो चलिए फिर जानते है।

वाईफाई कनेक्ट करने के लिए क्या करना होता है?

अपने फोन मे वाईफाई कनेक्ट करके, वाईफाई से इंटरनेट लेने के लिए आप सभी को यह बता दे की हमारे पास दो फोन होने चाहिए एक फोन मे जिसमे की इंटरनेट मौजूद है और दूसरा वह फोन जिसमे की इंटरनेट नहीं है इसी फोन मे हम वाईफाई को कनेक्ट करके इंटरनेट चला सकते है।

वाईफाई कनेक्ट करने के लिए हमें दूसरे फोन जिसमे की इंटरनेट मौजूद है उसका इंटरनेट और, हॉटस्पॉट इन दोनों को ऑन करने की आवश्यकता पड़ती है जिसके बाद हम उस फोन के हॉटस्पॉट को अपने फोन मे वाईफाई के माध्यम से कनेक्ट कर सकते है और उस फोन के इंटरनेट को अपने फोन मे चला सकते है।

वाईफाई कैसे कनेक्ट करे (WIFI Connect Kaise Kare)

अपने फोन मे वाईफाई कनेक्ट करना कोई बड़ी बात नहीं है बल्कि इसे हम आसानी से कर सकते है लेकीन उससे पहले जानने वाली यह बात है, की जिस भी फोन के इंटरनेट को वाईफाई की मदद से अपने फोन मे कनेक्ट करना चाहते है उस फोन के वाईफाई नेटवर्क का पासवर्ड आपको पता होना चाहिए अन्यथा आप उस फोन के हॉटस्पॉट को कनेक्ट नहीं कर पाएंगे।

किसी भी फोन के वाईफाई नेटवर्क का पासवर्ड पता करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है :-

  1. सर्वप्रथम उस फोन के सेटिंग मे जाकर Mobile Network वाले सेटिंग पर जाइए।
  2. फिर Tethering & Portable Hotspot वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।
  3. अब Personal Hotspot का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।
  4. उसके बाद Configure Hotspot वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।
  5. अब आपके फोन के हॉटस्पॉट की सेटिंग खुल जाएगी जहां से आप फोन के हॉटस्पॉट को मैनेज कर सकते है और फोन के वाईफाई नेटवर्क का पासवर्ड भी पता कर सकते है।

वाईफाई का पासवर्ड पता करने के बाद अब उस फोन के हॉटस्पॉट को अपने फोन मे वाईफाई के जरिए कनेक्ट करके इंटरनेट से जुड़ने लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए :-

Step 1. सबसे पहले उस फोन के हॉटस्पॉट को ऑन कीजिए जिस फोन के इंटरनेट से आप अपने फोन मे वाईफाई के जरिए जुड़ना चाहते है, इसके लिए आप फोन के Notification Panel के Menu मे जाइए वहाँ hotspot का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करके उसे ऑन कर दीजिए।

Wifi setting image

Step 2. अब आप अपने फोन मे वाईफाई को कनेक्ट करने के लिए सर्वप्रथम अपने फोन के फोन के Notification Panel के Menu मे जाइए और वहाँ पर वाईफाई के विकल्प पर क्लिक करके उसे ऑन कीजिए उसके बाद उस वाईफाई के आइकान को कुछ समय टच करके रखे जिसके बाद आप वाईफाई के सेटिंग मे पहुँच जाएंगे।

Wifi setting image

Step 3. अब वाईफाई के सेटिंग मे जाने के बाद, आपने जिस मोबाइल का हॉटस्पॉट ऑन किया है उसका वाईफाई नेटवर्क दिखाई देने लगेगा,

Wifi setting image

जिस पर की क्लिक कीजिए फिर अगर उस वाईफाई मे पासवर्ड लगा है तो उसे दर्ज कीजिए और Connect पर क्लिक कीजिए और अगर कोई पासवर्ड नहीं लगा है तो वह तुरंत ही कनेक्ट हो जाएगा।

Step 4. अब आप उस फोन के इंटरनेट का इस्तेमाल अपने फोन मे कर सकते है और कुछ इसी तरह आप अपने फोन मे किसी भी तरह के वाईफाई को बड़ी ही आसानी से कुछ ही समय कनेक्ट कर सकते है और इंटरनेट का लाभ उठा सकते है।

कंप्युटर पर वाईफाई कैसे कनेक्ट करे?

कई सारे लोग ऐसे होते है जो की अपने कंप्युटर या लैपटॉप पर मोबाइल का वाईफाई को कनेक्ट करना चाहते है लेकीन उनको इस विषय मे जानकारी नहीं होने की वजह से वह कर नहीं पाते है तो आप सभी को बता दे की मोबाइल की तरह ही हम कंप्युटर या लैपटॉप पर भी आसानी से अपने फोन के हॉटस्पॉट को वाईफाई से कनेक्ट कर सकते है।

इसके लिए जरूरी है की आपके कंप्युटर या लैपटॉप पर वाईफाई Adapter लगा होना चाहिए एवं वह कंप्युटर या लैपटॉप पर Installed भी होना चाहिए नहीं तो हम वाईफाई के जरिए मोबाइल के इंटरनेट को कंप्युटर या लैपटॉप पर कनेक्ट नहीं कर पाएंगे। फिर अगर आपके कंप्युटर या लैपटॉप पर वाईफाई Adapter लगा हुआ है और आपने उसे इंस्टॉल भी किया हुआ है तब आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने कंप्युटर या लैपटॉप से वाईफाई को कनेक्ट कर सकते है :-

Step 1. कंप्युटर या लैपटॉप पर अपने फोन के इंटरनेट को वाईफाई के जरिए कनेक्ट करने के लिए सर्वप्रथम अपने मोबाइल के हॉटस्पॉट को ऑन कीजिए, उसके अपने मोबाइल के इंटरनेट को भी ऑन कर ले।

Wifi setting image

Step 2. अब अपने कंप्युटर पर दाए (Left) की ओर कोने मे सबसे नीचे दिखाई दे रहे नेटवर्क के आइकान पर क्लिक कीजिए, अब वाईफाई वाले विकल्प पर क्लिक करके उसे ऑन कीजिए।

Step 3. उसके बाद आपके आस पास मौजूद वाईफाई नेटवर्क दिखाई देने लगेगा जिसमे से आपके फोन का भी वाईफाई नेटवर्क दिखाई देने लगेगा जिस पर क्लिक कीजिए फिर Connect का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।

Wifi setting image

Step 4. फिर अगर आपके मोबाइल के हॉटस्पॉट पर पासवर्ड लगा हुआ है तो उसे दर्ज कीजिए, और अगर पासवर्ड नहीं लगा है तो Connect वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद तुरंत ही आपके फोन का हॉटस्पॉट आपके कंप्युटर या लैपटॉप के वाईफाई से कनेक्ट हो जाएगा।

FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

बिना पासवर्ड के वाईफाई कैसे कनेक्ट करें?

बिना पासवर्ड के हम वाईफाई केबल के जरिए कनेक्ट कर सकते ही और जब प्रदाता ने अपने हॉटस्पॉट या वाईफाई पर पासवर्ड नहीं लगाया है तब हम बिना पासवर्ड के उसे कनेक्ट कर सकते है।

क्या जिओ फोन मे वाईफाई कनेक्ट किया जा सकता है?

हाँ, जिओ फोन मे भी वाईफाई का विकल्प मिलता है मतलब हम उसमे भी वाईफाई को कनेक्ट कर सकते है।

एक फोन से दूसरे फोन मे वाईफाई कनेक्ट कैसे करते है?

एक फोन से दूसरे फोन मे वाईफाई कनेक्ट करने के लिए हमें जिस फोन मे इंटरनेट है उसका हॉटस्पॉट ऑन करना होगा और जिसमे हम इंटरनेट चलाना चाहते है उसका वाईफाई ऑन करना होगा।

निष्कर्ष

मोबाइल से ही मोबाइल पर या कंप्युटर या लैपटॉप पर मोबाइल से वाईफाई कनेक्ट करना काफी आसानी है इसके लिए बस हमें एक सही जानकारी की जरूरत पड़ती है जिसके बाद हम आसानी से वाईफाई को कनेक्ट कर सकते है? अब मैंने आप सभी प्रिय पाठकों के साथ वाईफाई को कनेक्ट कैसे किया जाता है, इससे जुड़ी समस्त जानकारीयो को विस्तार से साझा कर दिया है।

उम्मीद है की आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी पाठकों ने अपने समस्त सवालों के जवाब पा लिए होंगे एवं मोबाइल या कंप्युटर पर वाईफाई कैसे कनेक्ट करे? इसके बारे मे विस्तार से जान लिया होगा और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल आपके मन मे रह गया है तो उसे नीचे Comment मे बेझिझक, बेहिचक लिखकर हमसे पूछ सकते है।

Leave a Comment