व्हाट्सएप में बैकअप कैसे करे | व्हाट्सप्प मे बैकअप कैसे ले

आज के समय मे व्हाट्सप्प एक ऐसा चैटिंग प्लेटफॉर्म है जिसका की इस्तेमाल प्रत्येक स्मार्टफोन उपयोगकर्ता कर रहा है व्हाट्सप्प मे प्रत्येक उपयोगकर्ता के चैट्स यानि किससे क्या बात की और क्या भेजा और प्राप्त कीया ये सभी डेटा मौजूद होता है जो की प्रत्येक व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इसमे हमारी जरूरी चैट्स भी मौजूद होते है ऐसे मे यह डिलीट हो जाए तब उपयोगकर्ता को काफी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

इसी वजह से व्हाट्सप्प बैकअप का फीचर प्रदान करता है जिसके माध्यम से कोई भी उपयोगकर्ता अपने चैट्स का बैकअप ले सकता है जिसके बाद अगर व्हाट्सप्प या उसमे मौजूद चैट्स डिलीट हो जाता है तब वह उसे पुनः किसी दूसरे स्मार्टफोन या उसी फोन मे दोबारा से प्राप्त कर सकता है लेकिन अक्सर उपयोगकर्ता को व्हाट्सएप में बैकअप कैसे करे? इस बारे मे सटीक जानकारी नहीं होने की वजह से वे ऐसा नहीं कर पाते है

लेकिन इस लेख मे आप सभी पाठको से WhatsApp chat backup in Hindi से जुड़ी समस्त जानकारी विस्तार से आप सभी पाठको के साथ साझा करेंगे तो चलिए व्हाट्सप्प मे बैकअप कैसे ले? इससे जुड़ी समस्त जानकारीयो को विस्तार से जाने।

व्हाट्सप्प चैट बैकअप क्या है?

व्हाट्सप्प अपने उपयोगकर्ताओ को चैट का बैकअप लेने की सुविधा प्रदान करता है जो बैकअप फाइल उपयोगकर्ता के गूगल खाते मे स्टोर कर दिया जाता है इसी चैट के बैकअप को दरअसल चैट बैकअप कहा जाता है, यह तब काम आता है जब व्हाट्सप्प डिलीट हो जाता है, मोबाइल खराब हो जाता है या फिर मोबाइल गुम जाता है तब ऐसे मे व्यक्ति किसी दूसरे मोबाइल फोन मे या उसी फोन मे व्हाट्सप्प को इंस्टॉल करके अपने चैट बैकअप को रिस्टोर कर सकता है।

जिसके बाद उपयोगकर्ता के व्हाट्सप्प से संबंधित समस्त डेटा वापिस आ जाएगा, फिर वह अपनी पुरानी चैट्स और उससे जुड़ी सारी चीजे देख सकता है।

व्हाट्सएप में बैकअप कैसे करे?

व्हाट्सएप चैट बैकअप लेना काफी आसान है लेकिन उससे पहले व्हाट्सएप की बैकअप प्रक्रिया को समझना होगा, जब उपयोगकर्ता गूगल खाते का चयन करके व्हाट्सएप पर बैकअप लेता है तब बैकअप उपयोगकर्ता के गूगल ड्राइव मे स्टोर हो जाता है जो की क्लाउड स्टोरेज है और क्लाउड स्टोरेज की सामग्री को आइडी पासवर्ड की सहायता से किसी स्थान और किसी भी डिवाइस से एक्सेस कीया जा सकता है।

इसी वजह से व्हाट्सप्प पर बैकअप लेने पर उस बैकअप को दुनिया के किसी भी कोने मे जाकर किसी भी डिवाइस से इंटरनेट और मात्र लॉगिन आइडी पासवर्ड की मदद से उसे रिस्टोर कीया जा सकता है इस वजह से व्हाट्सप्प बैकअप बेहद काम का है, नीचे दिए गए जानकारी को फॉलो करके व्हाट्सप्प का चैट बैकअप ले सकते है –

एंड्रॉयड फोन

1. सर्वप्रथम अपने मोबाइल का इंटरनेट सक्रिय कर लीजिए उसके बाद अपने फोन मे व्हाट्सप्प ऐप को ओपन कर लीजिए।

2. जिसके बाद आप Chats वाले सेक्शन मे पहुँच जाएंगे जहां ऊपर तीन बिन्दु (Three Dots) दिखाई देंगे जिस पर की क्लिक कर दीजिये।

3. उसके बाद कुछ विकल्प खुल जाएंगे जिसमे से Setting वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिये, उसके बाद एक नए पेज पर चले जाएंगे जहां Chats के विकल्प पर क्लिक कीजिए।

4. जिसके बाद एक नए पेज पर पहुँच जाएंगे जहां पर नीचे की ओर Chat Backup का विकल्प मिल जाएगा जिस पर की क्लिक कर दीजिये।

5. अब आप व्हाट्सप्प के चैट बैकअप की सेटिंग मे पहुँच जाएंगे जहां पर सबसे पहले Google Account का विकल्प मिलेगा।

6. जिस पर की क्लिक करके उस गूगल खाते को सिलेक्ट कीजिए जिस खाते के गूगल ड्राइव मे आप अपने चैट बैकअप को स्टोर करके रखना चाहते है जिसका की लॉगिन जानकारी हमेशा याद रखे।

7. उसके बाद नीचे Frequency का विकल्प मिलेगा जिस पर की क्लिक करके Daily को सिलेक्ट कर लीजिए ताकि बैकअप रोजाना होता रहे, आप अपने हिसाब से Frequency चुन सकते है।

8. उसके बाद नीचे Include Videos और Back up Using cellular नामक इन दोनों विकल्प को सक्रिय कर दीजिये।

9. फिर जिसके बाद अब ऊपर की ओर Back up का विकल्प मिलेगा जिस पर की क्लिक कर दीजिये।

10. अब इतना सब करने के बाद बैकअप डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा जिसकी जानकारी जैसे बैकअप फाइल का साइज़ इत्यादि दिखाई देगा और जैसे ही यह पूरा हो जाता है उसके बाद आपका बैकअप सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा।

आईफोन

1. आईफोन मे बैकअप लेने के लिए सबसे पहले अपने फोन का इंटरनेट ऑन करके अपने इस आईफोन मे व्हाट्सप्प ऐप को ओपन कर लीजिए।

2. अपने आईफोन मे व्हाट्सप्प को ओपन कर लेने के बाद अब सेटिंग वाले सेक्शन पर चले जाइए जहां पर Chats का एक विकल्प मिलेगा जिस पर की क्लिक कर दीजिये।

3. जिसके बाद एक नए पेज पर पहुँच जाएंगे जहां पर की Chat Backup का एक विकल्प मिलेगा जिस पर की क्लिक कर दीजिये।

4. उसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर सबसे पहले Auto Backup की सेटिंग को सक्रिय कर दीजिये जिसमे की बैकअप की Frequency चुनिये ताकि यह खुद से भी चुने गए Frequency मे बैकअप लेता रहे।

5. फिर ऊपर Back up Now का विकल्प मिलेगा जिस पर की क्लिक कर दीजिये ताकि तुरंत ही बैकअप मिल जाए फिर बैकअप डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा और जैसे ही वह पूरा हो जाता है उसके बाद आपके बैकअप की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा।

6. बैकअप का फाइल आपके एप्पल आइडी के आई क्लाउड मे स्टोर हो जाएगा यहाँ पर इस बात का ध्यान रखे की अपने एप्पल आइडी के लॉगिन जानकारी को अच्छे से याद रखे।

7. ऐसा इसलिए क्योंकि उसी एप्पल आइडी के माध्यम से आप अपने बैकअप को रिस्टोर कर पाएंगे।

व्हाट्सएप बैकअप को रिस्टोर कैसे करे?

व्हाट्सप्प मे चैट बैकअप को रिस्टोर करना काफी सरल होता है यहाँ पर सबसे अहम बात यह होती है की सर्वप्रथम बैकअप लिए हुए डेटा को रिस्टोर कीया जा सकता है दूसरी बात यह है की बैकअप को टिस्टोर करने के लिए जिस गूगल खाते या एप्पल खाते मे बैकअप लिया गया है उसकी लॉगिन जानकारी होनी चाहिये जो खाता फोन मे लॉगिन होना चाहिये जिसके बाद बड़ी ही आसानी से व्हाट्सप्प बैकअप को रिस्टोर कीया जा सकता है जिसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए –

1. व्हाट्सएप बैकअप को रिस्टोर करने के सबसे पहले व्हाट्सप्प को अनइंस्टॉल करके उसे दोबारा इंस्टॉल कीजिए।

2. उसके बाद व्हाट्सप्प को ओपन कर लीजिए जिसके बाद अब अपने व्हाट्सप्प से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज कीजिए और Next पर क्लिक कीजिए।

3. जिसके बाद एक ओटीपी प्राप्त होगा जिसे दर्ज कीजिए सबसे पहले बैकअप को रिस्टोर करने का पेज खुल जाएगा जहां पर रिस्टोर करे (Restore) के विकल्प पर क्लिक कीजिए।

4. बस इतना करने के बाद व्हाट्सप्प के समस्त डेटा का बैकअप रिस्टोर होना शुरू हो जाएगा और जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होगी उसके बाद बैकअप पूरी तरह से रिस्टोर हो चुका होगा।

5. कुछ इस तरह से आप अपने व्हाट्सप्प के बैकअप को बड़ी ही आसानी से रिस्टोर कर सकते है।

निष्कर्ष

जैसा की प्रत्येक व्यक्ति के लिए अपने फोन का बैकअप लेना महत्वपूर्ण होता है ताकि फोन मे मौजूद डेटा हमेशा सुरक्षित रहे उसी तरह प्रत्येक उपयोगकर्ता को अपने व्हाट्सप्प का बैकअप लेना जरूरी है वर्तमान समय मे, क्योंकि व्हाट्सप्प पर भी हमारे काफी सारे अहम चीजे मौजूद होती है जो की प्रत्येक उपयोगकर्ता के लिए जरूरी होता है, उम्मीद है की अब Whatsapp Backup Kaise Le? इस प्रश्न का उत्तर आपको मिल गया होगा।

अगर आपके दिमाग मे अभी भी इस विषय से जुड़ा कोई भी सवाल या सुझाव रह गया है तब उसे नीचे कमेन्ट बॉक्स मे जरूर लिखिए।

Leave a Comment