यूजर नेम क्या है और कैसे बनाए – What is Username in Hindi

इस लेख मे हम यूजर नेम क्या है? इस विषय पर विस्तार से चर्चा करने वाले है क्योंकि काफी सारे ऐसे लोग है जिन लोगों को आज भी यूजर नेम जैसे चीजों के बारे मे पता नहीं है जिसके बारे मे हमें जानना चाहिये ऐसा इसलिए क्योंकि आज हम सभी के स्मार्टफोन तो है ही जिस पर हम दुनियादारी से संबंधित काफी सारी चीजों को Access करते है जहां पर यूजर नेम बनाने की आवश्यकता काफी अधिक पड़ने वाली है।

स्मार्टफोन और इस इंटरनेट की दुनिया मे काफी सारी ऐसी चीजे है जिसके बारे मे जानना हर एक उपयोगकर्ता के लिए काफी आवश्यक होता है और यहाँ इंटरनेट की इस दुनिया मे हजारों चीजे है जिसके बारे मे एक आम उपयोगकर्ता को अक्सर पता नहीं होता है जिसकी आवश्यकता भी इतनी नहीं होती है लेकिन कुछ ऐसी चीजे है जिसके बारे मे हमें जान लेना चाहिये जिसमे से एक यूजर नेम भी है।

आजकल इंस्टाग्राम, फेसबूक एवं एक से बढ़कर एक सोशल मीडिया या ऐप जिसका की इस्तेमाल हम अपने जीवन मे बेझिझक कर रहे है उसमे यूजर नेम बनाने की आवश्यकता पड़ती है लेकिन अक्सर हमें इसके बारे मे सही ढंग से पता नहीं होने की वजह से इसे बनाते समय गलतीया कर देते है फिर बाद मे हम पछताते है।

इसी वजह से आज मैं आप सभी को यूजर नेम से जुड़ी जानकारी जैसे यूजर नेम क्या है, यूजर नेम कैसे बनाए? इत्यादि एक एक कर बताने वाला हूँ तो फिर चलिए जानते है और कुछ नया सीखते है।

यूजर नेम क्या है – What is Username in Hindi

Username का हिन्दी मे अर्थ उपयोगकर्ता का नाम होता है यह एक तरह Unique नाम होता है जिसे किसी ऐप या वेबसाइट मे अकाउंट बनाते वक्त बनाने की आवश्यकता पड़ती है या फिर किसी साइट या ऐप रजिस्ट्रेशन कर रहे है तब इसे बनाना पड़ता है उसके बाद कभी भी उस ऐप या वेबसाइट मे दोबारा लॉगिन करते समय भी हमें यूजर नेम को दर्ज करने की जरूरत पड़ती है।

ऑनलाइन अलग अलग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने के लिए हमें उन पर अकाउंट बनाना पड़ता है या फिर रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है इस दौरान ही हमें यूजर नेम बनाना पड़ता है जो की हर एक प्लेटफॉर्म पर अलग अलग व्यक्तियों की पहचान होती है किसी भी प्लेटफॉर्म पर काफी सारे लोग अपना अकाउंट बनाते है और हर व्यक्ति को सटीकता से पहचानने के लिए हर किसी को एक Unique नाम दिया जाता है जिसे ही यूजरनेम कहा जाता है।

सार्वजनिक प्लेटफॉर्म मे अक्सर किसी व्यक्ति का यूजरनेम प्रोफाइल पर ही दिखाई देता है जैसे इंस्टाग्राम जिसमे व्यक्ति के प्रोफाइल मे ही उसका यूजर नेम भी Mention रहता है वहीं पर निजी कार्यो वाले प्लेटफॉर्म जैसे नेटबैंकिंग के समय हमें यूजरनेम बनाना पड़ता है जिसे हम किसी के साथ साझा नहीं करना चाहिये क्योंकि इसकी आवश्यकता अपने नेटबैंकिंग खाते को लॉगिन करने के दौरान पड़ती है जिसके द्वारा हम बैंक खाते से लेनदेन करते है।

यूजर नेम का मतलब क्या है (Username Meaning in Hindi)

Username का सीधा सीधा मतलब होता है उपयोगकर्ता का नाम जो की हर एक यूजर का एक अद्वितीय होता है हर एक व्यक्ति अर्थात हर एक यूजर का यूजर नेम अलग अलग होता ताकि ऑनलाइन और इस इंटरनेट की दुनिया मे व्यक्ति और उसके खाते को आसानी से पहचान जा सके इसे यूजर आइडी के नाम से भी जाना जाता है अर्थात यूजर नेम और यूजर आइडी दोनों एक ही है।

यूजरनेम की आवश्यकता क्यों पड़ती है?

यूजरनेम एक Unique नाम होता है जो की हर एक उपयोगकर्ता या व्यक्ति का अलग अलग होता है जिसके द्वारा किसी भी उपयोगकर्ता को इस ऑनलाइन की दुनिया बिना किसी झंझट के आसानी से पहचाना जा सकता है जिस तरह सरकार अपने देश या राज्य के नागरिकों की पहचान के लिए उनका पहचान पत्र अर्थात Identity Card बनवाती है ताकि जरूरत पड़ने पर व्यक्ति को आसानी से पहचाना जा सके।

उसी तरह इंटरनेट पर भी अलग अलग प्लेटफॉर्म अपने उपयोगकर्ताओ को सटीकता के साथ पहचानने के लिए खाता बनाते समय उनका यूजरनेम बनवाती है ताकि उन्हे आसानी से पहचाना जा सके, सरकार द्वारा बनाए पहचान पत्र मे एक Unique Code होता है जो की हर किसी एक दूसरे से अलग होता है ताकि सरकार उन्हे आसानी से पहचान सके।

कुछ इसी तरह इंटरनेट पर किसी प्लेटफॉर्म मे उसके उपयोगकर्ताओ का यूजरनेम होता है जिसके द्वारा उन्हे आसानी से पहचाना जाता है और इस ऑनलाइन की दुनिया मे पहचान सत्यापित करने के लिए ही यूजरनेम की आवश्यकता पड़ती है।

यूजरनेम कैसे बनाए?

अब आपको Username Kya Hai, यह तो काफी अच्छे से पता चल ही गया होगा लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे की ऑनलाइन की इस दुनिया यूजरनेम की आवश्यकता पड़ती ही है ऐसे मे जरूरी यह है की हमें एक अच्छा यूजरनेम बनाना आना चाहिये कई सारे लोगों को यूजरनेम बनाना ही नहीं आता है

सभी अलग अलग प्लेटफॉर्म पर हमें यूजरनेम अलग अलग तरह का बनाना पड़ सकता है क्योंकि हमारे द्वारा चयन किया गया यूजर नेम कभी कभी किसी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं होता है और उपलब्ध इस वजह से ही नहीं हो पाता है क्योंकि किसी अन्य यूजर ने पहले से ही उस यूजर नेम को चयन कर लिया है अर्थात बना लिया है और कभी भी दो अलग अलग खाते का यूजर नेम एक जैसा नहीं हो सकता है।

यूजर नेम बनाने के लिए कुछ करने की आवश्यकता नहीं है जब आप किसी भी प्लेटफॉर्म जैसे फेसबूक, एक्स इत्यादि मे नया खाता बना रहे होते है तब उसी समय Select Username अर्थात यूजर नेम चयन करे का विकल्प मिलता है जहां पर आपको एक Username Type करना होता है और उसके बाद अगर वह यूजर नेम उस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है तब उसे आप अपने खाते का यूजर नेम बना सकते है।

अगर आपके सटीक नाम से यूजरनेम उपलब्ध नहीं है तब ऐसी स्तिथि मे आप अपने नाम के साथ नंबर जैसे 123 या फिर कोई Special Character का इस्तेमाल कर सकते है जिसके बाद आपका यूजर नेम बन सकता है।

मेरा यूजर नेम क्या है, कैसे पता करे?

काफी सारे ऐसे लोग है जो की किसी प्लेटफॉर्म पर अपना खाता बना लेते है लेकिन उनको यह पता नहीं होता है की आखिर उस प्लेटफॉर्म मे उसके खाते का यूजरनेम क्या है जिस वजह से वे फिर बाद मे मेरा यूजर नेम क्या है? इस तरह के सवाल इधर उधर सर्च करते रहते है।

उन सभी को मैं बता दूँ की अगर आपको अपना यूजर नेम पता नहीं है तब कोई चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि कुछ ऐसे तरीके भी मौजूद है जिनसे आप अपने किसी भी प्लेटफॉर्म के खाते के यूजर नेम को पता कर सकते है। सबसे पहली बात यह है की अगर आपका खाता किसी सार्वजनिक प्लेटफॉर्म जैसे सोशल मीडिया इत्यादि पर है और उसका अगर यूजर नेम पता करने चाहते है।

तब आप उस प्लेटफॉर्म पर किसी दूसरे के खाते से लॉगिन करके अपने प्रोफाइल को चेक कीजिए क्योंकि वहाँ पर आपके प्रोफाइल नाम के नीचे या साइड मे ही यूजरनेम सार्वजनिक रूप से Visible रहता है लेकिन वहीं पर अगर नेटबैंकिंग जैसे निजी चीजों का यूजरनेम आपको याद नहीं है तब ऐसी स्तिथि मे हमें हर एक प्लेटफॉर्म मे Forget Username का विकल्प मिलता है।

जिस पर क्लिक करके हम अपने खाते और अपने आप से जुड़ी बाकी जानकारीयो को सत्यापित करके अपना यूजरनेम दोबारा पता कर सकते है।

यूजर नेम से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बाते

यूजर नेम से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारीया भी है जिसके बारे मे अक्सर एक व्यक्ति को पता होना चाहिये जैसे –

  1. यूजरनेम को Username के अलावा User id, Login id, Account Name जैसे नामों से भी जाना जाता है, सभी एक ही है।
  2. कभी भी यूजरनेम बनाते समय यूजर नेम ऐसा बनाए जिसे आप आसानी से याद रख सके, सरल और छोटा यूजर नेम बनाना सही है।
  3. यूजरनेम ऑनलाइन की दुनिया मे एक तरह का पहचान है जिसकी जरूरत किसी प्लेटफॉर्म मे वापिस अपने खाते से दोबारा लॉगिन करते समय पड़ सकती है इसी वजह से निजी कार्यो के यूजरनेम को याद रखे या फिर नोट करके रखे।
  4. हर एक यूजरनेम पासवर्ड के साथ जुड़ा हुआ रहता है इसी वजह से यूजरनेम के साथ साथ पासवर्ड को भी याद रखना आवश्यक होता है दोनों ही जरूरी है खाते को दोबारा Access करने हेतु।
  5. किसी खाते का यूजर नेम, व्यक्ति या व्यवसाय के नाम, उपनाम और मोबाइल नंबर या जन्मतिथि का संयोजन हो सकता है।

निष्कर्ष

यूजरनेम हर एक उपयोगकर्ता का अलग होता है इस बात को हमें याद रखना है और इसकी जरूरत हमें केवल और केवल पहचान सत्यापित करने के लिए पड़ती है इसी वजह से कभी भी अगर आप किसी भी प्लेटफॉर्म भले ही वह सार्वजनिक हो या निजी उसमे अगर आपका खाता बना रहे है तब आप उसका यूजरनेम जरूर याद रखे। उम्मीद है की अब यूजरनेम क्या है, यूजरनेम का मतलब क्या है? एवं इससे जुड़ी आपके समस्त सवालों के जवाब अब आपको मिल गए होंगे।

अब अंत मे आप सभी पाठको से यही मेरी गुजारिश है की अगर आपके मन मे इस विषय या तकनिक से जुड़े कोई भी सवाल है या आपके मन मे इस लेख को लेकर कोई सुझाव है तब उसे अवश्य ही नीचे Comment मे Type कर दीजिएगा और इस लेख को Facebook, Twitter इत्यादि पर भी अवश्य साझा कीजिएगा।

Leave a Comment