बहुत सारे ऐसे लोग है जो यह जानना चाहते हैं Twitter मे ट्रेंडिंग क्या है? तो ऐसे मे आप एक सभी स्थान पर आये है आज के इस महत्वपूर्ण लेख में यह जानने वाले है कि ट्विटर मे Trending क्या होता है.
आपने भी कही ना कही या फिर कभी ना कभी न्युज चैनल वालो को यह कहते हुए जरुर सुना होगा कि ट्विटर मे यह विडीयो या विषय Trend हो रहा है लेकिन यह Trending On Twitter का मतलब क्या होता है.
ट्विटर एक सबसे पुराना और सबसे पावरफुल सोशल मीडिया है जिस पर रोजाना कुछ ना कुछ चीजे ट्रेंड करती रहती है लेकिन बहुत सारे लोगो को आज भी यह पता नही है कि ट्विटर मे कोई भी टॉपिक Trend कैसे होता है उससे पहले यह जान ले कि.
लगभग ट्विटर ही एक ऐसा सोशल मीडिया है जिसको लगभग हर एक बड़े से बड़ा सेलेब्रिटी इस्तेमाल करता है और बहुत पहले से ही ट्विटर एक पाॅपुलर सोशल मीडिया है जिस पर हम ट्विट के माध्यम से अपने विचार शेयर कर सकते है तो चलिए जानते है और सिखते है ट्विटर Trending के बारे में.
Twitter मे ट्रेंडिंग क्या है?
ट्विटर एक सोशल मिडिया है जिस पर एक Trending का ऑप्शन मिल जाता है इसे ही हम ट्विटर Trending कह सकते है जिस पर हमें रोजाना कुछ ना कुछ नयी चीजे Trend होती मिल जाती है इस ट्विटर के Trending सेक्शन मे आपको तरह तरह कि चीजे ट्रेंड होता मिल जायेगा जैसे – Events, music, politics, music, Education इत्यादि.
ट्विटर के इस Trending फिचर से हम यह जान सकते है कि हमारे आस पास या दुनिया में कौन सा टॉपिक ट्रेंड कर रहा है Trending को हिंदी मे हम रूझान कहते है अगर कोई भी चीज या विषय ट्विटर मे Trend हो रहा है इसका मतलब समझ सकते है कि ट्विटर में कौन सा विषय सबसे ज्यादा चर्चे में है.
यह भी जानिए : VPN क्या है ?
कोई भी विषय Trending मे कैसे होता है?
ट्विटर मे Trending क्रमो मे होता है जिस विषय पर सबसे ज्यादा Twits’ या Audience मे जिज्ञासा (curiosity) होता है वह पहले नंबर पर ट्विटर मे ट्रेंड होता है और कुछ इसी प्रकार Audience के curiosity के अनुसार ट्विटर मे कोई भी चीज या विषय ट्रेंड होता है.
लोगो के वर्तमान के इंटरेस्ट के हिसाब से ही कोई भी विषय Trend होता है जिस विषय पर लोग सर्च करते है या सबसे अधिक जानकारी लेना चाहते है वही विषय ट्विटर पर ट्रेंड होता है.
- ट्विटर मे अभी वर्तमान मे कौन कौन से विषय Trend हो रहे है यह जानने के लिए
- सर्वप्रथम ट्विटर के मोबाइल ऐप या वेबसाइट मे जाये.
- फिर आपको सर्च वाला एक आईकन मिलेगा उस पर क्लिक करें
- उसके बाद आपको Trending लिखा एक सेक्शन मिलेगा उस पर जाये
अब आप ट्विटर के Trending सेक्शन मे पहुंच गये है यहाँ से आप यह देख सकते है कि ट्विटर मे वर्तमान मे अभी कौन सा विषय ट्रेंड हो रहा है.
Trending On Twitter मतलब
दरअसल Trending On Twitter का मतलब यह होता है कि Twitter पर Trend हो रहा है इसे इस तरह समझते है अगर कोई यह बोलता है कि PM Modi is TRENDING ON TWITTER इसका मतलब यह है कि मोदी जी के विषय पर लोग ट्विटर मे सर्वाधिक सर्च कर रहे है और यह विषय ट्विटर पर लोगो मे Trend हो रहा है.
कोई भी विषय Twitter पर Trend कैसे करे?
सर्वप्रथम यह समझ मे ले कि कोई भी विषय ट्विटर पर Trend तभी करता है जब उस विषय से रिलेटेड ट्विटर पर अत्याधिक Twits’ हो रहे हो या फिर उस विषय को लोग अत्यधिक सर्च कर रहे है लोगो मे एक curiosity है उस विषय के प्रति तभी ट्विटर पर कोई भी विषय Trend होता है.
तो इसके अनुसार ही ट्विटर पर कोई भी विषय Trend कर सकते है इस इस तरह समझे अगर आप ट्विटर पर कोई भी विषय Trend करना चाहते है तो उसके लिए ट्विटर पर उस विषय से रिलेटेड Hashtags का उपयोग करते हुए ज्यादा ज्यादा Twits करें और Twits को पढ़कर लोगो में Curiosity उत्पन्न हो रही है और लोग उस विषय में और भी जानकारी ढुंढने लग जाते है तो ऐसे मे वह विषय Trending मे जा सकता है.
निष्कर्ष
उम्मीद है कि आप सभी लोगो ने Twitter मे Trending क्या है? इस विषय से रिलेटेड सारी जानकारी इस लेख के माध्यम से प्राप्त कर ली होगी अगर आपको इस तरह के विषयो मे और जानकारी चाहिए तो नीचे कमेन्ट मे पुछ सकते है.
यह लेख आप सभी लोगो को कैसा लगा हमें कमेन्ट मे लिखकर अवश्य बताएं और इस लेख को उन सभी लोगो तक सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करके पहुंचाये जो Technology मे इंटरेस्ट रखते है ताकी वे भी सिख सके।