स्पीड पोस्ट कैसे करे – किसी को भी स्पीड पोस्ट कैसे करे

भारतीय डाक हमें स्पीड पोस्ट की सुविधा प्रदान करती है जो की एक काफी अधिक तेज गति की डाक सुविधा है लेकिन इसके बारे मे काफी कम लोगों को ही पता है यहाँ तक काफी सारे लोगों को तो स्पीड पोस्ट कैसे करे? यह तक मालूम नहीं है हमें स्पीड पोस्ट करना आना चाहिये क्योंकि इसकी जरूरत हमें कभी भी पड़ सकती है अगर आपको स्पीड पोस्ट करना नहीं आता है तो बेफ़िकर रहिए यह लेख इसी के बारे मे है।

एक समय ऐसा था जब हम कोई चिट्ठी या पैसा पोस्ट के जरिए अपने परिवार या रिश्तेदारों को भेजते थे तब उसे पहुँचने मे 15 दिन से एक महीने तक का समय लग जाता था लेकिन आज का समय काफी बदल चुका है अगर हम किसी को कुछ बताना चाहते है तब हमें चिट्ठी लिखकर भेजने की आवश्यकता नहीं है उसे हम कॉल या फिर एसएमएस के जरिए आधे मिनट से भी कम समय मे सामने वाले को बता सकते है।

वहीं पर अगर हम अपने परिवार की किसी सदस्य, दोस्त या रिश्तेदार को कुछ भेजना चाहते है तब हम इसे काफी जल्दी सामने वाले व्यक्ति के पते पर पहुँचा सकते है और यह कमाल होता है स्पीड पोस्ट के द्वारा जो की कम से कम चार्ज मे और कम से कम समय मे पार्सल को Destination तक पहुँचा देता है, इसका इस्तेमाल आज हर एक क्षेत्र मे हजारों लोग कर रहे है।

अगर आप भी स्पीड पोस्ट करना चाहते है तो चलिए आपको मैं किसी को भी स्पीड पोस्ट कैसे करे? इसके बारे मे विस्तार से बताता हूँ।

Contents दिखाए

स्पीड पोस्ट के बारे मे जानकारी

स्पीड पोस्ट दरअसल भारतीय डाक विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली एक डाक सुविधा है जिसके तहत हम अपने किसी भी वस्तु को कम से कम समय मे किसी भी स्थान या पते पर पहुँचा सकते है यह काफी जल्दी किसी भी पार्सल को उसके Destination तक पहुँचा देती है, जब इसकी शुरुआत आज से काफी वर्ष पहले 1986 मे की गई थी तब उस समय कम से कम 6 से 7 दिन का समय लग जाता था पार्सल को डिलीवर होने मे।

लेकिन आज के समय मे यह समय काफी कम हो चुकी है मात्र 2 से 3 दिन मे यह पार्सल को उसके Destination तक पहुँचा देती है, यह सुविधा काफी Advance भी है क्योंकि जब हम किसी को स्पीड पोस्ट करते है तब हमें पर्ची मे Tracking नंबर भी दिया जाता है जिसके द्वारा हम गहर बैठे अपने मोबाइल या कंप्युटर से अपने स्पीड पोस्ट को ट्रैक कर सकते है की वह वर्तमान मे कहाँ पहुँचा है।

स्पीड पोस्ट के नियम या स्पीड पोस्ट करने से पहले ध्यान देने योग्य बाते –

अगर आप स्पीड पोस्ट कर या करवा रहे है तब इससे पहले आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना होगा एवं आपको स्पीड पोस्ट के Requirements मे के बारे मे भी जान लेना चाहिये जो की कुछ इस प्रकार है –

  1. स्पीड पोस्ट करने के लिए आपको भारत सरकार या भारतीय डाक विभाग द्वारा निर्धारित किए गए लिफ़ाफ़े की आवश्यकता पड़ेगी।
  2. आप जिस स्थान पर भी स्पीड पोस्ट कर रहे है या करवा रहे है उसका पूरा पता आपके पास होना चाहिये जिसे आप लिफ़ाफ़े पर लिख सके ताकि डिलीवरी के दौरान कोई समस्या न हो।
  3. स्पीड पोस्ट करते समय आपको लिफ़ाफ़े पर जहां आप स्पीड पोस्ट कर रहे है या करवा रहे है उसका पूरा पता लिखने के साथ आपको उसका मोबाइल नंबर भी जरूर से ही लिखना है ताकि डिलीवरी करने के दौरान कोई समस्या होने पर वह कॉल कर सके।
  4. अगर आप स्पीड पोस्ट कर रहे है तब याद से काउन्टर से स्पीड पोस्ट का रसीद प्राप्त कर ले ताकि डिलीवरी मे कोई समस्या या किसी भी तरह की कोई समस्या होने पर आप रसीद के द्वारा शिकायत कर सके।
  5. आप जिस भी तरह का सामान स्पीड पोस्ट कर रहे है उसका सबसे पहले आपको वजन करवाना होगा और उसके वजन के आधार पर ही Fees देना होगा।
  6. वस्तु के वजन के अनुसार Fees देने के बाद आपको स्पीड पोस्ट का Charge भी देना पड़ेगा।
  7. रसीद मे दिए गए ट्रैकिंग नंबर को जरूर से ही नोट कर ले ताकि आप अपने स्पीड पोस्ट को ट्रैक कर पाए।

स्पीड पोस्ट कैसे करे?

स्पीड पोस्ट करना काफी आसान है लेकिन इसके बावजूद कुछ लोगों को अभी भी स्पीड पोस्ट करना नहीं आता है एवं काफी सारे लोगों को स्पीड पोस्ट पर भरोसा भी नहीं रहता है जो की गलत है क्योंकि स्पीड पोस्ट भारतीय डाक विभाग द्वारा प्रदान की जा रही सरकारी सुविधा है जो की फ्री नहीं है लेकिन यह काफी सस्ता है इससे अगर आपको किसी को कुछ भेज रहे है तब आपका सामान सफलतापूर्वक आपके द्वारा दिए गए पते पर डिलीवर कर दिया जाएगा।

आप नीचे दिए गए प्रक्रिया को अपनाकर आप बड़ी ही आसानी से स्पीड पोस्ट कर सकते है –

Step 1. सबसे पहले एक लिफाफा लीजिए.

स्पीड पोस्ट करने के लिए सबसे पहले आपको एक लिफ़ाफ़े की आवश्यकता पड़ेगी, जो की भारत सरकार या भारतीय डाक विभाग द्वारा निर्धारित कीया गया लिफाफा होना चाहिये, आप अपने सामान के आधार पर एक सामान्य साइज़ का लिफाफा भी ले सकते है जो आपको आसानी से मिल जाएगा।

Step 2. अब उसमे प्रेषक और प्रेषित का पता लिखिए.

अब आपको उस लिफ़ाफ़े मे From (प्रेषक) और To Address (प्रेषित) लिखकर From के नीचे प्रेषक यानि भेजने वाले का और To Address के नीचे प्रेषित यानि स्पीड पोस्ट या पार्सल प्राप्त करने वाले का पूरा पता लिखिए, आपको पता ध्यानपूर्वक लिखना है उसमे किसी तरह की कोई गलती नहीं करनी है आप हिन्दी या अग्रेजी भाषा मे से किसी भी भाषा मे लिख सकते है।

Step 3. मोबाइल नंबर दर्ज करना न भूले.

जब आप पता लिख रहे है तब उसमे संपर्क जानकारी मे भेजने वाले और प्राप्त करने वाले का मोबाइल नंबर लिखना बिल्कुल भी न भूले क्योंकि अगर स्पीड पोस्ट डिलीवर करने वाले को डिलीवरी करने मे कोई दिक्कत होती है तब वह प्राप्तकर्ता को कॉल करके भी डिलीवर कर सकता है और किसी कारण से अगर लिफाफा या पार्सल वापिस आ जाता है तब वह भेजने वाले को मोबाइल नंबर के द्वारा संपर्क कर पाए।

Step 4. लिफ़ाफ़े पर स्पीड पोस्ट जरूर से लिखे.

काफी सारे लोग जब स्पीड पोस्ट कर रहे होते है तब लिफ़ाफ़े या पार्सल मे स्पीड पोस्ट लिखना भूल जाते है जो की एक काफी बड़ी गलती है क्योंकि भारतीय डाक विभाग और भी सर्विस प्रदान करता है जिस वजह से जब आप लिफ़ाफ़े या पार्सल मे स्पीड पोस्ट लिखते है तब विभाग को यह पता चल पाता है की आप स्पीड पोस्ट के जरिए पार्सल डिलीवर करना चाहते है।

Step 5. अपना स्पीड पोस्ट डाक विभाग के कार्यालय मे Submit कीजिए.

अब आप अपने आस पास के किसी भी नजदीकी भारतीय डाक विभाग के पोस्ट ऑफिस मे चले जाइए, और वहाँ पर जाने के बाद काउन्टर मे अधिकारी को अपना स्पीड पोस्ट दे दीजिए या Submit कर दीजिए।

Step 6. उसके बाद आपके स्पीड पोस्ट का वजन कीया जाएगा.

जैसे ही आप अपना स्पीड पोस्ट Submit कर देते है तब उसके बाद आपके लिफ़ाफ़े या पार्सल को वजन कीया जाएगा अर्थात तौला जाएगा की आखिर उसका वजन कितना है। क्योंकि भारतीय डाक विभाग वजन के हिसाब स्पीड पोस्ट करने वाले व्यक्ति से पैसा चार्ज करती है आप जितना अधिक वजन और जितना अधिक दूरी पर स्पीड पोस्ट करेंगे उतना ही अधिक आपको चार्ज देना होगा।

Step 7. अब फीस को जमा कीजिए.

आपके लिफ़ाफ़े या पार्सल का वजन करने के बाद आपको आपके स्पीड पोस्ट का फीस बता दिया जाएगा जो की आपके लिफ़ाफ़े या पार्सल के हिसाब से होगा, एवं स्पीड पोस्ट सर्विस का भी चार्ज आपको बता दिया जाएगा अब आपको दोनों फीस को काउन्टर मे अधिकारी के पास जमा कर देना है।

Step 8. अब अंत मे रसीद प्राप्त कर ले.

जैसे ही आप पेमेंट समबंधित समस्त कार्यों को पूरा कर लेते है तब उसके बाद आपको काउन्टर पर अधिकारी द्वारा आपके स्पीड पोस्ट का एक रसीद दिया जाएगा जिसे याद से ही प्राप्त कर ले। उस रसीद मे स्पीड पोस्ट से जुड़ी जानकारीया मौजूद होगी जिसमे से आपको एक Consignment Number लिखा मिलेगा।

जिसे आप नोट करके रखले क्योंकि इसी के द्वारा ही आप अपने स्पीड पोस्ट को ट्रैक कर पाए एवं रसीद को भी तब तक संभाल कर रखे जब तक आपका स्पीड पोस्ट सफलतापूर्वक डिलीवर नहीं हो जाता है क्योंकि कोई भी परेशानी होने पर शिकायत आदि करने के लिए आपको स्पीड पोस्ट के रसीद की ही आवश्यकता पड़ेगी।

स्पीड पोस्ट कितने दिन में पहुंचता है?

स्पीड पोस्ट की पहुँचने का समय Destination के आधार पर है अगर आप स्थानीय जगहों पर ही स्पीड पोस्ट कर रहे है तब इसमे काफी कम समय अर्थात औसत 1 से 2 दिन लगता है लेकिन अगर आप अलग राज्य के पते पर स्पीड पोस्ट कर रहे है तब इसमे थोड़ा सा अधिक समय 1 से चार 4 दिन लग सकता है वहीं पर अगर आपके Destination की दुसर काफी अधिक है तब ऐसे मे औसत 4 से 5 दिन का समय लग सकता है।

यह भी जानिए : स्पीड पोस्ट ट्रैक कैसे करे ?

स्पीड पोस्ट करने के लिए कितना चार्ज देना पड़ता है?

जैसा की मैंने ऊपर ही यह बता दिया की दूर और वजन के हिसाब से स्पीड पोस्ट का चार्ज अलग अलग होता है लेकिन फिर भी काफी सारे लोगों का स्पीड पोस्ट करने के लिए कितना चार्ज देना पड़ता है? यह सवाल है उन सभी की सुविधा के लिए मैंने समस्त Charges को नीचे Mention कर दिया है –

वजनस्थानीय 100 KM से 200 KM201 KM से 1000 KM1001 KM से 2000 KM2000 KM से अधिक
50 ग्राम15 रुपये35 रुपये35 रुपये35 रुपये35 रुपये
51 ग्राम से 200 ग्राम25 रुपये35 रुपये40 रुपये60 रुपये70 रुपये
201 ग्राम से 500 ग्राम30 रुपये50 रुपये60 रुपये80 रुपये90 रुपये
500 से अधिक10 रुपये15 रुपये30 रुपये40 रुपये50 रुपये

स्पीड पोस्ट करने से क्या क्या फायदे है?

अब वैसे तो हमने Speed Post Kaise Kare? इसके बारे मे काफी कुछ जान लिया है लेकिन अब हम स्पीड पोस्ट करने से हमें क्या क्या फायदे होते है इस पर भी बात कर लेते है तो आप सभी को बता दे की स्पीड पोस्ट करने से अनेक फायदे है जैसे –

  1. स्पीड पोस्ट की सुविधा की गति काफी अधिक होती है लिफाफा या पार्सल मात्र दो से तीन दिनों के भीतर Destination तक पहुँचा दिया जाता है।
  2. स्पीड पोस्ट जैसे ही सफलतापूर्वक प्राप्तकर्ता तक डिलीवर हो जाता है तब दिए गए मोबाइल नंबर पर इसकी सूचना दी जाती है।
  3. स्पीड पोस्ट आप कभी भी कर सकते है यह सुविधा आपको हर एक समय दी जाती है।
  4. आप सदैव स्पीड पोस्ट सुविधा का ही इस्तेमाल करते है तब आपको छूट भी प्रदान की जाती है।
  5. स्पीड पोस्ट पूर्णतः सुरक्षित होती है क्योंकि यह भारतीय सरकार के डाक विभाग द्वारा चलाया जा रहा है।
  6. इसमे अगर आपको कुछ भी परेशानी होती है तब आप बेझिझक शिकायत कर सकते है।
  7. स्पीड पोस्ट मे बहुत ही कम पैसा लगता है अर्थात या काफी सस्ता होता है।
  8. इसके अलावा इसमे समय की भी काफी अधिक बचत होती है।

क्या स्पीड पोस्ट करने से हमें कोई नुकसान है?

मैं आपको यहाँ पर साफ साफ बता दूँ की स्पीड पोस्ट करने से हमें किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं है क्योंकि दरअसल स्पीड पोस्ट एक काफी बढ़िया सुविधा है जिसे खुद हमारी भारतीय सरकार के अधीन आने वाली संस्था भारतीय डाक विभाग प्रदान करती है इससे अच्छी डिलीवरी सुविधा कोई अन्य संस्था नहीं प्रदान करती है।

यह काफी सुरक्षित भी है क्योंकि इसे खुद सरकार प्रदान कर रही है इसमे आपके सामग्री के साथ कोई छेड़छाड़ होने की बिल्कुल भी संभावना नहीं है तो अगर आप भी किसी तक कोई वस्तु भेजने की कोशिश कर रहे है तब मैं आपसे स्पीड पोस्ट की सुविधा इस्तेमाल करने का ही निवेदन करूंगा।

निष्कर्ष

स्पीड पोस्ट काफी अच्छी सुविधा है जिसका की इस्तेमाल हम सभी को करना चाहिये पहली बात तो इससे स्वदेशी सेवाओ को बढ़ावा मिल रहा है एवं यह अपने आप मे ही एक काफी अच्छा सेवा है जिससे पैसे और समय की भी काफी बचत होती है कुछ लोगों स्पीड पोस्ट कैसे करते है? इस विषय मे जानकारी नहीं होने के कारण वे इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पा रहे थे लेकिन अब वे भी इस सुविधा का इस्तेमाल कर पाएंगे।

उम्मीद है की इस लेख से आप सभी पाठको को स्पीड पोस्ट करने से जुड़ी समस्त जानकारीयो को आपने जान लिया होगा एवं आपको भी अपने सारे सवालों के जवाब मिल गए होंगे और कोई सवाल रह भी गया है तो उसे आप Comment मे लिख सकते है अब अंत मे यही गुजारिश है की इस लेख को जरूर ही Facebook, Twitter जैसे प्लेटफॉर्म पर साझा करे।

Leave a Comment