स्नैपड्रैगन क्या है, मोबाइल प्रोसेसर – What Is SnapDragon Processor in Hindi

स्मार्टफोन के क्षेत्र मे स्नैपड्रैगन का काफी बड़ा नाम है अक्सर अलग अलग यूट्यूबर और मोबाइल रिव्यू के वीडियोज मे हम स्नैपड्रैगन का नाम सुनते रहते है की इस स्मार्टफोन मे ये वाला स्नैपड्रैगन का प्रोसेसर है, जिसमे ऐसी वैसी Specifications मौजूद है लेकिन आज भी कई सारे ऐसे लोग है जिन्हे Qualcomm Snapdragon क्या है? इसके बारे मे बिल्कुल भी जानकारी नहीं है।

जो की ठीक नहीं है क्योंकि जैसा की हमने बताया की स्नैपड्रैगन का स्मार्टफोन की दुनिया मे काफी बड़ा नाम है और आज हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल अवश्य ही करता है ऐसे मे अगर हम स्मार्टफोन की गुणवत्ता, परफॉरमेंस को समझना चाहते है और एक सही स्मार्टफोन चुनना चाहते है तब स्नैपड्रैगन के बारे को भी समझना चाहिये क्योंकि अक्सर कई सारे स्मार्टफोन मे स्नैपड्रैगन प्रोसेसर का इस्तेमाल कीया जाता है।

इस लेख से स्नैपड्रैगन प्रोसेसर क्या है, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर की अलग अलग Varieties और उनकी खासियत, स्नैपड्रैगन कौन सी कंपनी की है, स्नैपड्रैगन का सबसे बेस्ट प्रोसेसर कौन सा है? और स्नैपड्रैगन से जुड़ी हुई समस्त महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे।

स्नैपड्रैगन क्या है – What Is SnapDragon Processor in Hindi

स्नैपड्रैगन को अक्सर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन के नाम से जाना जाता है जो की क्वालकॉम टेक्नोलॉजिस कंपनी द्वारा विकसित की जाने वाले एक बेहद लोकप्रिय चिपसेट प्रणाली (SOC – System on Chip) है जिसका की इस्तेमाल स्मार्टफोन, टैबलेट जैसे मोबाइल कम्प्यूटिंग उपकरणों मे कीया जाता है यह एक माइक्रो प्रोसेसर सीरीज है जो की कम कीमत मे अपने बेहतरीन परफॉरमेंस के लिया जाना जाता है।

दरअसल क्वालकॉम टेक्नोलॉजिस एक माइक्रोप्रोसेसर (सेमीकंडक्टर) बनाने वाली कंपनी है जिसने अपने माइक्रोप्रोसेसर की सीरीज को स्नैपड्रैगन नाम दिया है, अब साफ साफ शब्दों मे बताए तो स्नैपड्रैगन माइक्रोप्रोसेसर सीरीज है जिसे क्वालकॉम टेक्नोलॉजिस डिजाइन और विकसित करता है जिस माइक्रोप्रोसेसर का इस्तेमाल खासकर स्मार्टफोन मे कीया जाता है।

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन स्मार्टफोन और माइक्रोप्रोसेसर के क्षेत्र मे सबसे लोकप्रिय और चुनिंदा नाम है क्योंकि स्नैपड्रैगन प्रोसेसर का परफॉरमेंस काफी उच्च स्तर का होता है एवं क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन माइक्रोप्रोसेसर अपने बेहतरीन परफॉरमेंस, बैटरी, ग्राफिक्स के लिए जाना जाता है और ये ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन को खास बनाता है।

स्नैपड्रैगन कौन सी कंपनी की है?

स्नैपड्रैगन एक तरह से माइक्रोप्रोसेसर सीरीज है जिसे अक्सर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन कहा जाता है ऐसा इसलिए क्योंकि स्नैपड्रैगन माइक्रोप्रोसेसर को डिजाइन और विकसित करने वाली कंपनी क्वालकॉम टेक्नोलॉजीस् ही है जो की एक बहुर्राष्ट्रीय अमेरिकी सेमीकंडक्टर निर्माण करने वाली कंपनी है और स्नैपड्रैगन क्वालकॉम टेक. का ही एक लोकप्रिय उत्पाद है।

क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन माइक्रोप्रोसेसर की खासियत (Features)

क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन माइक्रोप्रोसेसर अपने निम्नलिखित खासियत की वजह से जाने जाते है –

1. बेहतरीन परफॉरमेंस

स्नैपड्रैगन के प्रोसेसर अपने परफॉरमेंस के लिए बेहद लोकप्रिय है क्योंकि स्नैपड्रैगन प्रोसेसर मे ARM आधारित कस्टम कोर होते है क्षमता और परफॉरमेंस को संतुलित करते है साथ मे स्नैपड्रैगन के फ्लैगशिप प्रोसेसर जैसे स्नैपड्रैगन 8 मे औकटा कोर यानि कुल आठ कोर सीपीयु कॉन्फ़िगरेशन होता है जिनकी वजह से ये आसानी से मल्टीटास्कीन्ग, गेमिंग और भरी भरकम एप्लीकेशन को संभाल पाते है।

2. बैटरी

क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन की बैटरी क्षमता काफी अच्छी खासी होती है क्योंकि इनके प्रोसेसर मे मौजूद ट्रांजिस्टर के आकार छोटे होते है जो की फेब्रिकेशन प्रोसेस को आसान बना देते है इसके अलावा क्वालकॉम के क्विक चार्ज टेक्नोलॉजी के अलग अलग संस्करण है जो की तेज गति की चार्जिंग को सपोर्ट करते है।

3. ग्राफिक

स्नैपड्रैगन प्रोसेसर मे ग्राफिक्स काफी बेहतरीन और स्मूथ होते है ऐसा इसलिए क्योंकि स्नैपड्रैगन प्रोसेसर मे क्वालकॉम का ही Adreno GPU इन्टीग्रैटेड होते है जिसे क्वालकॉम स्वयं ही डिजाइन करता है जिसकी वजह से स्नैपड्रैगन प्रोसेसर मे ग्राफिक से संबंधित कार्य काफी स्मूथ परफॉरमेंस प्रदान करते है।

4. कम से कम हीटिंग

स्नैपड्रैगन प्रोसेसर मे Heating से संबंधित बहुत ही कम परेशानी देखने को मिलती है भरी भरकम एप्लीकेशन को इस्तेमाल करते समय और उच्च स्तर के गेमिंग के बावजूद यह कम से कम Heat होता है बाकी प्रोसेसर जैसे मीडियाटेक, इंटेल जैसे प्रोसेसर की तुलना मे।

5. उच्च गुणवत्ता डिस्प्ले समर्थनयोग्य

स्नैपड्रैगन के प्रोसेसर उच्च गुणवत्ता डिस्प्ले, 4K और 8K कंटेन्ट और इसके HDR को भी सपोर्ट करता है यहाँ तक की उच्च स्तर के Refresh Rate जैसे 120Hz, 144Hz के लिए भी अनुकूल होते है यही वजह है की इस प्रोसेसर के साथ आने वाले स्मार्टफोन की डिस्प्ले गुणवत्ता भी काफी अच्छी होती है।

स्नैपड्रैगन Series के प्रोसेसर की सूची

क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन माइक्रोप्रोसेसर Series के समस्त प्रोसेसर की सूची कुछ इस तरह से है –

Snapdragon S1

यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के शुरुआती प्रोसेसर है जिसके कुल 11 मॉडल है जिस चिपसेट को 2009 मे जारी कीया गया था, जिसकी परफॉरमेंस वर्तमान स्मार्टफोन के हिसाब से काफी सीमित थी अब इसका इस्तेमाल नहीं कीया जाता है।

Snapdragon S2

स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के S1 सीरीज से बेहतर था जो की दूसरी पीढ़ी की मोबाइल प्रोसेसर की सीरीज है जिसे कंपनी द्वारा 2010 से 11 के बीच मे जारी कीया गया था जो की स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के S1 सीरीज से अच्छा ग्राफिक्सम प्रोसेसिंग क्षमता, नेटवर्क सपोर्ट इत्यादि प्रदान करता था जिसके लगभग 8 मॉडल जारी कीया गया था।

Snapdragon S3

स्नैपड्रैगन S3 प्रोसेसर के कुल 3 मॉडल जारी कीया गया था, जो की S2 से एक बड़ा अपडेट था, जिसमे उस समय के हिसाब से अच्छी प्रोसेसिंग क्षमता, अच्छी मल्टीमीडिया सपोर्ट और ग्राफिक्स शामिल था इसके अलावा यह उस समय के उच्च क्षमता वाले गेमिंग को भी सपोर्ट करता था।

Snapdragon S4 Play

स्नैपड्रैगन के S4 प्ले प्रोसेसर को 2012 के आसपास जारी कीया गया था जिसमे प्रमुख 3 मॉडल शामिल है इस प्रोसेसर को एंट्री लेवल और मिड रेंज वाले स्मार्टफोन के लिए विकसित कीया गया था जो की अच्छी परफॉरमेंस के साथ ठीक ठाक कनेक्टिविटी प्रदान करता था यह 3G को भी सपोर्ट करता था।

Snapdragon S4 Plus

यह स्नैपड्रैगन के S4 का काफी बेहतरीन क्षमता वाला वेरिएंट था जो की 4LTE को भी सपोर्ट करता था स्नैपड्रैगन के S4 के बाद काफी अच्छा अपग्रेड था जो एचडी 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग और प्लेबैक दोनों को ही सपोर्ट करने मे सक्षम था।

Snapdragon S4 Pro

स्नैपड्रैगन S4 प्रो स्नैपड्रैगन के S4 फैमिली का काफी बेहतरीन क्षमता वाला वेरिएंट था जो की प्रीमियम स्मार्टफोनस् के लिए विकसित कीया गया था जिसमे की उस समय पर हाई प्रोसेसिंग क्षमता, उच्च स्तर के ग्राफिक्स, मल्टीमीडिया सपोर्ट और अच्छी खासी कानेक्टिविटी शामिल था।

Snapdragon S4 Prime

यह प्रोसेसर खासकर स्मार्टटीवी और मीडिया स्ट्रीमिंग डिवाइसेस के लिए जारी कीया गया था जिसमे की एचडी यानि हाई-डेफ़िनेशन वीडियो और उच्च स्तर के मल्टीमीडिया कंटेन्ट को सुचारु ढंग से चलाने के योग्य था, जिसका केवल 1 मॉडल जराइ कीया गया था।

Snapdragon 200

स्नैपड्रैगन 200 Series प्रोसेसर को 2013 मे जारी कीया गया था जिसके लगभग 6 मॉडल है यह एक बजट फ़्रेंडली प्रोसेसर सीरीज है जो की क्वालकॉम पेश कीया गया था इसे सस्ते कीमत पर बेहतर परफॉरमेंस, कनेक्टिविटी, ग्राफिक्स प्रदान करने के उद्देश्य से जारी कीया गया था।

Snapdragon 400

स्नैपड्रैगन 400 प्रोसेसर मिड रेंज स्मार्टफोन के लिए विकसित कीया गया था, जिसमे एडवांस नेटवर्क कनेक्टिविटी, मल्टीमीडिया सपोर्ट जैसी अनेक चीजे मौजूद थी स्नैपड्रैगन 400 सीरीज के कुल 7 मॉडल जारी किए गए।

Snapdragon 600

क्वालकॉम द्वारा स्नैपड्रैगन 600 सीरीज को 2013 मे पेश कीया गया था जिसके कुल 10 मॉडल जारी किए गए है जिसे खासतौर पर मिड रेंज स्मार्टफोन और टैबलेट्स डिजाइन कीया गया था जिसमे की अच्छी परफॉरमेंस, मल्टीमीडिया सपोर्ट और पावर इफिशिएन्सी मौजूद है।

Snapdragon 800

क्वालकॉम का यह सबसे बेहतर और प्रमुख प्रोसेसर सीरीज है जिसमे अनेक उन्नत तकनीकों का उपयोग कीया गया है जिसे हाई परफॉरमेंस वाले स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए डिजाइन कीया गया है जिसे 2013 मे पेश कीया गया था और जिसके प्रमुख 8 मॉडल है एवं आज जारी किए जा रहे है।

स्नैपड्रैगन का सबसे बेस्ट प्रोसेसर कौन सा है?

वर्तमान समय मे स्नैपड्रैगन का सबसे बेहतरीन प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 है जो की टॉप 5 सबसे पावरफूल मोबाइल प्रोसेसर की केटेगरी मे आते है जिसमे की उन्नत एआई क्षमताओ के साथ, हाई परफॉरमेंस, हाई पावर इफिशिएन्सी, कनेक्टिविटी, हाई ग्राफिक्स मौजूद यह उच्च स्तर के गेमिंग को भी आसानी से संभालने की ताकत रखती है।

इसी वजह से Snapdragon 8 Gen 3 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन का सबसे बेस्ट प्रोसेसर माना गया है इसे 2023 मे पेश कीया गया था, और इस प्रोसेसर का इस्तेमाल टॉप लेवल के स्मार्टफोन्स जैसे Xiaomi 14, Samsung Galexy S24, One Plus 12 मे कीया गया है।

निष्कर्ष

स्नैपड्रैगन क्वालकॉम टेक्नोलॉजीस् जो की एक काफी बड़ी सेमीकंडक्टर (माइक्रोप्रोसेसर) कंपनी है उनके द्वारा स्मार्टफोन जैसे डिवाइसेस के लिए जारी कीया गया एक बेहद लोकप्रिय और बेहतरीन माइक्रोप्रोसेसर सीरीज है जिसके अलग अलग प्रकार के प्रोसेसर समय के साथ जारी कीया जा रहा है यह एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए सबसे लोकप्रिय और बेहतर प्रोसेसर माना जाता है।

उम्मीद है की अब आप सभी पाठको ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन क्या है (What Is SnapDragon Processor in Hindi) इस बारे मे काफी अच्छे से जानकारी हासिल कर लि होगी।

Leave a Comment