इस बात मे कोई शक नहीं है की हम सब अपने दैनिक जीवन बाकी चीजों की तरह ही स्मार्टफोन का भी उपयोग करते है यहाँ तक आज हम एक से बढ़कर एक कार्य जो कुछ वर्ष पहले सिर्फ कंप्युटर पर किया जा सकता था वे काम भी आज स्मार्टफोन से कर रहे है लेकीन स्मार्टफोन मे किसी कार्य को करने हेतु स्मार्टफोन का Fast होना बेहद जरूरी होता है ऐसे मे स्लो स्मार्टफोन को फास्ट कैसे करे? इसके बारे मे सभी स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओ को जानने की आवश्यकता है।
एक आईफोन हैंग या Slow होने की संभावना न के बराबर होती है क्योंकि उस फोन के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर काफी उच्च स्तर के होते है जिस वजह से इनका स्मार्टफोन महंगा भी होता है लेकीन इसे खरीदने की हैसियत हर किसी की नहीं होती है मेरी तरह, जो की एक सस्ते एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करते है और एक सामान्य एंड्रॉयड फोन को हम उल्टे सीधे तरीके से इस्तेमाल करते है तब यह हैंग या स्लो होने लगता है।
जिसकी वजह से हमें फोन को इस्तेमाल करते समय काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जो की वाकई मे अधिकतर स्मार्टफोन उपयोगकर्ता की परेशानी है ऐसे मे क्या कोई तरीका है जिससे हम अपने स्मार्टफोन को Fast कर सकते है जिसके बाद वह स्लो ही न हो। तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की अगर हम कुछ तरीकों को फॉलो करके अपने स्मार्टफोन को चलाते है तब हमारा न के बराबर ही हैंग होगा और हमेशा Fast कार्य करेगा।
तो चलिए मैं आप सभी को एंड्रॉयड फोन को फास्ट करने के 10 तरीके के बारे मे एक एक कर के बताता हूँ।
स्मार्टफोन Slow क्यों होता है?
किसी भी एक उपकरण या वस्तु का एक Capacity अर्थात क्षमता होता है जिस क्षमता से अधिक कार्य करने पर वह वस्तु या उपकरण सही ढंग से कार्य करना बंद कर देता है जैसे एक ट्रक है जो की 100 किलो भार के सवारी को संभाल सकती है और अगर उसमे हम 200 किलो भार वाली सवारी भरते है तब वह ट्रक सही ढंग से कार्य नहीं करेगी और Slow स्पीड से चलने लगेगी।
इसी तरह हमारे स्मार्टफोन की जितनी क्षमता है उससे अधिक Task Perform करने की कोशिश करते है या फिर उसमे अधिक Load दे देते है तब हमारा स्मार्टफोन भी हैंग होने लगता है या Slow स्पीड मे कार्य करने लगता है यहीं एक मुख्य कारण है जिसकी वजह से हमारा स्मार्टफोन हैंग या Slow होने लगता है।
स्लो स्मार्टफोन को फास्ट कैसे करे?
स्मार्टफोन को फास्ट करने का कोई तरीका नहीं है जिसे अपनाते ही हमारा स्मार्टफोन रॉकेट की तरह फास्ट चलने लगेगा बल्कि हमें अपने फोन को फास्ट रखने हेतु हमें कुछ तरीकों को अपनाना पड़ता है जिसे अगर हम अपनाते है तब आप यकीन नहीं करेंगे आपका फोन पहले से 10X बेहतर Performance के साथ चलने लगेगा और अक्सर एक प्रोफेशनल स्मार्टफोन उपयोगकर्ता इन तरीकों के बारे मे पता ही होता है।
क्योंकि इसे न अपनाने से हमारे स्मार्टफोन का Lifetime घंटता है अर्थात वह अधिक वर्ष तक टिक नहीं पाता है जिसकी वजह से अगर आप अपने स्लो फोन को फास्ट करना चाहते है और अपने स्मार्टफोन को बिना किसी परेशानी के अधिक समय तक इस्तेमाल करना चाहते है तब इन तरीकों को अपनाना ही होगा तो चलिए स्मार्टफोन फास्ट करने के महत्वपूर्ण तरीकों को एक एक कर के जानते है –
1. मोबाइल के फालतू Unused Apps को डिलीट कर दे.
अक्सर करके काफी सारे ऐसे स्मार्टफोन उपयोगकर्ता है जो की अपने मोबाइल फोन मे फालतू के Apps जिसका की वे इस्तेमाल न के ही बराबर करते है उन्हे भी इंस्टॉल करके रखते है जिसका की फायदा तो एक भी नहीं है लेकीन इसके नुकसान जरूर ही है क्योंकि जब हम अपने फोन मे Apps को इंस्टॉल करते है तब इससे हमारे फोन का Storage भरता है।
एवं हमारे फोन मे अधिक Apps हो जाने की वजह से फोन के Ram को भी अधिक मेहनत करनी पड़ती है इसी कारण से अपने मोबाइल फोन मे सिर्फ उन्ही Apps को इंस्टॉल करके रखे जिसका की आपको काम है और फालतू के Applications जिनका की इस्तेमाल आप कम से कम करते है उनको Uninstall कर दे।
2. मोबाइल मे कम से कम Multitasking करे.
जब हम अपने मोबाइल फोन मे लगातार Multitasking अर्थात एक ही समय मे कई सारे Apps का लगातार इस्तेमाल करते है तब इसकी वजह से हमारे फोन के Ram जिसे Random Access Memory भी कहा जाता है उसे अधिक डेटा को Process करके रखना पड़ता है क्योंकि किसी Application मे आप जो भी कार्य करते है उसे कुछ समय के Ram ही अपने स्टोरेज मे सेव करके रखता है।
ऐसे मे जब आप अपने फोन मे एक ही साथ कई सारे Application का इस्तेमाल कर रहे होते है तब आपके मोबाइल फोन के Ram को अधिक डेटा को स्टोर करके रखना पड़ता है जिससे हमारा फोन काफी अधिक Slow हो जाता है इस वजह से एक समय मे एक या दो App का इस्तेमाल करे Multitasking न करे।
3. मोबाइल को 80 प्रतिशत से अधिक चार्ज न करे.
जिस तरह हम मनुष्य पेट भर कर अगर हमेशा खाना खाते है तब इससे हमारा Lifetime अर्थात जीवन काल कम हो जाता है उसी तरह अगर हम अपने मोबाइल फोन को भी हर बार 100 प्रतिशत तक Full Charge करते है तब इससे हमारे फोन का Battery का जीवन काल कम हो जाता है और वह कम वर्ष तक ठीक ठाक चल पाता है जिससे हमारे फोन पर भी बुरा असर पड़ता है।
इसी वजह से आज के समय मे Samsung, Apple जैसी कंपनी ने अपने मोबाइल फोन मे Battery Saver का फीचर Add कर दिया है जिसे सक्रिय करने से मोबाइल का Battery 80 या 85 प्रतिशत तक चार्ज होने के बाद मोबाइल Charging Accept करना बंद कर देता है इसलिए अपने फोन को 80 या 85 प्रतिशत से अधिक चार्ज न करे।
4. Apps के Notification को बंद करे दे.
सिर्फ हमारे ही नहीं बल्कि हर किसी के फोन मे अक्सर बार बार Notification आता रहता है क्योंकि आजकल Facebook, WhatsApp, YouTube जैसे अलग अलग Applications का इस्तेमाल करते रहते है जो बार बार Notifications भेजते रहते है जिससे हमारा फोन कहीं न कहीं Slow हो जाता है एवं यह फोन के Battery और Mobile Data को खत्म कर देते है।
इसी वजह से आपको अपने फोन को Fast रखना है तो आप अपने फोन मे मौजूद लगभग हर एक Applications के Notification को निष्क्रिय कर दे और सिर्फ जरूरी जरूरी Application जहां से आपको जरूरी सूचनाए प्राप्त होती है उन्ही के Notification को सक्रिय करके रखे।
5. कुछ विकल्प को जरूरत पड़ने पर ही ऑन करे.
हमारे फोन मे ऐसे कई सारे विकल्प मिलते है जिनका की इस्तेमाल हम जरूरत पड़ने पर ही करते है लेकीन ऐसे काफी सारे उपयोगकर्ता है जो की मोबाइल फोन मे मौजूद कई सारे विकल्प जैसे WIFI, Location, Hotspot इत्यादि को जरूरत न होने पर भी सक्रिय रखते है जो की गलत बात है क्योंकि ये विकल्प विशेष कार्यों के दिए गए होते है।
और जब हम इन्हे सक्रिय करके रखते है तो ये Battery, Mobile Data का Use करते है जिससे मोबाइल फोन भी काफी हद तक Slow हो जाता है इसी वजह से अगर आप मोबाइल को अच्छी Performance के साथ लंबे समय तक चलाना चाहते है तब इन विकल्प कओ जरूरत पड़ने पर ही सक्रिय करे और काम खतम होते ही निष्क्रिय कर दे।
6. Browser के Cheche और Cookies को डिलीट करे.
लगभग सभी स्मार्टफोन उपयोगकर्ता अपने फोन मे ब्राउजर का उपयोग करते है क्योंकि इसी के माध्यम से हम फोन मे पूरी तरह इंटरनेट का इस्तेमाल करते है ऐसे मे हमें समय समय पर रोजाना अपने फोन मे ब्राउजर जिसका की आप इस्तेमाल करते है जैसे Chrome, Firefox इत्यादि उसके Cheche और Cookies को डिलीट करते रहना चाहिये।
इससे आपके फोन मे ब्राउजर द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली Storage खाली होगा और आपका फोन पहले से अधिक Fast चलेगा और हो सके तो ब्राउजर के समस्त डेटा कओ भी Clear कर दे इससे आपके ब्राउजर का डेटा तो मिट जाएगा लेकीन साथ मे आपका मोबाइल फोन काफी Fast चलने भी लगेगा।
7. फोन को हमेशा Updated रखे.
किसी स्मार्टफोन को समय के साथ Compactable बनाने हेतु मोबाइल फोन कंपनी मोबाइल के Operating System का एक नया Version निकालती है जिसमे की पिछले वाले Operating System के Version मे मौजूद Bugs और Errors को Fix कर दिया जाता है और साथ मे कुछ नए नए Features भी जोड़ दिया जाता है।
जिसे अपने स्मार्टफोन मे लागू करने हेतु हमें अपने फोन के Operating System को Update करना होता है इससे हमारा मोबाइल पहले से सुरक्षित होता है और साथ मे Fast चलने भी लगता है इसी तरह हमें अपने फोन मे मौजूद समस्त Applications को भी समय समय पर Update करना होता है जिसे हमारे फोन की Performance और सुरक्षा दोनों बरकरार रहती है।
इस वजह से अपने फोन के Operating System और फोन मे मौजूद सभी Application को समय समय पर Update करते रहे।
8. फोन के Storage को फूल न करे.
आजकल के लगभग सभी मोबाइल फोन मे 16GB से 128 GB तक Internal Storage की सुविधा आसानी से मिलता है इसी वजह से आज Memory कार्ड का इस्तेमाल न के बराबर कीया जा रहा है लेकीन ध्यान देने वाली बात यह है की काफी सारे स्मार्टफोन उपयोगकर्ता अपने फोन के Internal Storage को पूरी तरह भर देते है।
यहीं एक सबसे बड़ा कारण होता है कोई भी मोबाइल फोन Slow हो जाने, क्योंकि जब हम किसी चीज मे उसकी क्षमता से अधिक भार दे देंगे तो वह अपने कार्य को सही ढंग से नहीं कर पाएगी इसी तरह हमारा मोबाइल फोन भी है इस वजह से हमेशा अपने स्मार्टफोन के Internal Storage का 25 प्रतिशत खाली रखे।
9. मोबाइल को Battery की वजह से Shutdown न होने दे.
अक्सर कई बार हमारा मोबाइल फोन मे चार्जिंग नहीं होने की वजह से वह Shut Down अर्थात Switch Off हो जाता है जिसके बाद जैसे ही हम अपने स्मार्टफोन को चार्ज करके दोबारा चालू करते है तब हमारा स्मार्टफोन कुछ समय तक काफी Hang होंगे लगता है क्योंकि Switch Off होने से हमारे फोन के Battery का Cells Inactive हो जाता है।
जिसकी वजह से वह दोबारा Active होने मे समय लगता है और उस दौरान Hang होता रहता है ऐसा अगर हम बार बार करते है तब इससे फोन की Battery और फोन दोनों पर काफी बुरा असर पड़ता है इस वजह से मोबाइल की Battery को कभी भी पूरी तरह Low होने न दे और Shut Down होने से पहले चार्ज मे लगा ले।
10. फोन के Background मे चल रहे Apps को बंद करे.
फोन के Background मे अक्सर फालतू के Apps चलते रहते है जो की बेवजह ही हमारे फोन के Ram का उपयोग करते है जिससे की हमारे फोन के Ram को अधिक मेहनत करनी पड़ती है और जिससे फोन Slow होने लगता है इसी वजह से आपको अपने फोन के Background मे चल रहे Apps को समय समय पर बंद करना चाहिये।
जिसे बंद करने के लिए आपको अपने फोन के recent वाले Button को दबाना है जिसके बाद आपके द्वारा इस्तेमाल की गई सभी Application के टैब आ जाएंगे जिन्हे एक साथ Clear कर दे जिसके बाद आपके फोन के Background मे चल रहे Apps Background मे चलना बंद हो जाएगा।
11. अपने फोन मे Antivirus का उपयोग जरूर करे.
आजकल लगभग सभी लोग अक्सर अपने पर्सनल कंप्युटर मे Antivirus का उपयोग करते ही करते है क्योंकि यह कंप्युटर पर आने वाले वायरस और Malware को रोक देता है जिससे कंप्युटर सुरक्षित रहता है इसी तरह हमारा मोबाइल फोन एक तरह का पर्सनल कंप्युटर ही है जिसे की अगर हम Fast और सुरक्षित रखना चाहते है तब हमें कोई एक Antivirus Application का उपयोग अपने फोन मे करना चाहिये।
ताकि हमारा फोन Virus या Malware से सुरक्षित रहे इसीलिए अपने फोन मे कोई सा भी एक Antivirus का इस्तेमाल जरूर करे।
निष्कर्ष
वर्तमान समय के मोबाइल फोन के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों ही काफी अच्छे होते है ऐसे मे अगर हम इसे बताए गए तरीकों की मदद से सही ढंग से इस्तेमाल करते है तब हमारा फोन न तो Slow होगा और उसकी Performance भी काफी अच्छा है रहेगा साथ मे वह लंबे समय तक बिना किसी परेशानी के चलेगा उम्मीद है की अब आपने स्लो स्मार्टफोन को फास्ट कैसे करते है? इसके बारे मे विस्तार से जान लिया होगा।
अभी भी आप सभी पाठको के मन मे कोई सवाल या सुझाव रह गया है तो उसे आप बेझिझक नीचे Comment मे लिख दीजिए और अंत मे आप सभी पाठको से यहीं गुजारिश है की इस आर्टिकल को Facebook, Twitter इत्यादि पर जरूर ही साझा करे ताकि अन्य लोग भी जान सके और कुछ सिख सके।