दुकान का रजिस्ट्रेशन कैसे करे और दुकान का लाईसेंस बनाएं?

बहुत ही कम लोगों को यह पता है की दुकान का रजिस्ट्रेशन कैसे करे और दुकान का लाईसेंस बनाएं? अगर आप एक दुकानदार हैं या फिर आने वाले समय मे कोई नया दुकान खोलने की सोच रहे हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ना आपके लिए बेहद ही आवश्यक हैं क्योंकि इस लेख के माध्यम से हम दुकान का रजिस्ट्रेशन कैसे करते है और लाईसेंस कैसे बनाते है? यह सम्पूर्ण जानकारी के साथ विस्तार से जानने वाले है।

आज के समय मे अगर हम एक नई दुकान की शुरुआत करते हैं या करना चाहते हैं तो एक दुकान को सफल बनाने व पूरी तरह से खोलने के लिए हमें रजिस्ट्रेशन, लाईसेंस इत्यादि बनवाने पड़ते हैं, जैसे कि अगर आपका एक कोई खाने की दुकान हैं जिसमे कुछ भी खाने का समान बनता हैं तो आपको यह पता होना चाहिए की फूड लाईसेंस कैसे बनाएं? तभी आप अपने खाने की दुकान के लिए फूड लाईसेंस बनवा सकते है।

जब दुकान से अच्छी खासी कमाई होने लगती हैं तब हमें अपने दुकान को ऑनलाइन लाने की भी आवश्यकता पड़ती हैं इसके लिए ऑनलाइन दुकान कैसे खोले? यह आपको जरूर पता होना चाहिए। लेकिन दुकान खोलने के लिए हमें दुकान का रजिस्ट्रेशन और लाईसेंस बनवाना बेहद ही जरूरी हैं तो चलिए जानते हैं की दुकान का रजिस्ट्रेशन कैसे करे? और फिर आज कुछ नया इस लेख की मदद से सीखते है।

दुकान का रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

दुकान का रजिस्ट्रेशन करने के लिए हमें अलग अलग वेबसाइट मे जाना होता हैं, क्योंकि हर एक स्टेट के लिए शॉप रजिस्ट्रेशन करने की अपनी एक अलग वेबसाइट होती हैं लेकिन सभी स्टेट के लिए शॉप रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया एक प्रकार की ही होती है।

इसलिए किसी भी शॉप का रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा करने के लिए स्टेट की शॉप रजिस्ट्रेशन साइट का पता लगाना जरूरी होता हैं लेकिन इस लेख मे बताएं गए तरीके से आप किसी भी दुकान का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं एवं दुकान का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जरूरत पड़ती हैं जो निम्नलिखित है –

  1. आधार कार्ड
  2. वोटर आइडी कार्ड
  3. पासपोर्ट (नहीं हैं तो भी चलेगा)
  4. पेन कार्ड
  5. ड्राइविंग लाईसेंस
  6. राशन कार्ड
  7. दो पासपोर्ट साइज़ फोटो
  8. बिजली बिल
  9. LPG गैस बिल
  10. दुकान की पर्ची
  11. रेंट Agreement

दुकान का रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

Step 1. सबसे पहले गूगल मे जाएं और अपने स्टेट के हिसाब से Shop registration लिखकर सर्च करें जैसे की अगर आपका स्टेट छत्तीसगढ़ हैं तो आप Chhattisgarh shop registration लिखकर सर्च करेंगे उसके बाद जो भी पहले नंबर पर Government की ऑफिसियल वेबसाइट मिलेगी उस पर क्लिक करे।

Step 2. अब आपके सामने अलग अलग ऑप्शन नजर आएंगे जिनमे से Apply for Shop & Establishment Registration का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करें, उसके बाद एक नया टैब ओपन होगा जिसमे New registrations का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करे।

Step 3. उसके बाद आपको यूजर आइडी पासवर्ड डालकर लॉगिन करने की आवश्यकता पड़ेगी, अगर आपके पासवर्ड यूजर आइडी पासवर्ड नहीं हैं तो आप एक नया अकाउंट भी बना कर यूजर आइडी पासवर्ड बना सकते हैं और उसके बाद लॉगिन कर सकते है।

Step 4. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे Shop registration से संबंधित सारी जानकारी जैसे name of Applicant, applicant status, aadhar card number, name of shop, category of shop, address, business type, shop type, registration free residence, इत्यादि सभी जानकारी भरनी होगी।

Step 5. उसके बाद save details & uploading supporting documents का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करें और उसके बाद अपने सभी supporting documents यानि आवश्यक दस्तावेजों का अपलोड करें। आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद एक ऑप्शन मिलेगा download application form – a जिस पर क्लिक करे।

Step 6. उसके बाद उस form – a को प्रिन्ट करें और फिर form – a मे आपको signature का एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर अपना signature करें और फिर उस का फोटो खींच कर उसे upload document वाले ऑप्शन पर अपलोड करें। सभी तरह के विवरणों और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद नीचे एक submit application का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करे।

इतना सब करने के बाद Print Receipt का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कर के Print Receipt को सेव कर ले या फिर प्रिन्ट कर ले। 

अब आपने सफलतापूर्वक दुकान का रजिस्ट्रेशन यानि लाईसेंस बनवाने के लिए Apply कर दिया हैं, कुछ दिनों के अंतर्गत आपका दुकान का रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा और आपके दुकान का लाईसेंस सफलतापूर्वक बन जाएगा। दुकान का लाईसेंस को ऑफिसियल वेबसाइट की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं।

FAQ’s – Shop Ka Registration Kaise Kare

दुकान का लाईसेंस कैसे बनाएं?

दुकान का लाईसेंस बनवाने के लिए दुकान का रजिस्ट्रेशन करना पड़ता हैं जब आप दुकान रजिस्ट्रेशन के लिए Apply कर देते हैं तो कुछ दिनों के भीतर ही सरकार की तरफ से दुकान का रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाता हैं और दुकान का लाईसेंस सफलतापूर्वक बन जाता हैं इस लेख को पढ़कर आप दुकान का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और दुकान का लाईसेंस बनवा सकते हैं।

दुकान का लाईसेंस कितने दिनों मे बनता है?

दुकान का लाईसेंस बनने मे कितना समय लगता हैं यह फिक्स नहीं हैं लेकिन दुकान के रजिस्ट्रेशन के लिए Apply करने के बाद 30 दिनों के अंदर दुकान का लाईसेंस बन जाता हैं।

दुकान का रजिस्ट्रेशन कौन करता है?

दुकान का रजिस्ट्रेशन सरकार करती हैं। दुकान का रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए सरकार की आधिकारिक वेबसाइट मे जाकर Apply करना पड़ता हैं।

निष्कर्ष

आज के समय मे ऑनलाइन दुकान का लाईसेंस बनवाने के लिए हमें ज्यादा भाग दौड़ करने की आवश्यकता नहीं है इसे हम खुद से भी कर सकते है। उम्मीद है की आप सभी लोगों ने इस लेख को पढ़कर बहुत कुछ नया सिखा होगा और दुकान का रजिस्ट्रेशन कैसे करे और दुकान का लाईसेंस कैसे बनाएं, इसके बारे मे पूरी तरह जान लिया होगा की

अगर आपके मन मे इंटरनेट या सोशल मीडिया से जुड़े कोई भी सवाल हैं तो आप नीचे कमेन्ट मे लिखकर पूछ सकते हैं। इस लेख को सोशल मीडिया जैसे Facebook, Twitter इत्यादि पर अवश्य शेयर कीजिएगा और यह लेख कैसा लगा कमेन्ट मे लिखकर जरूर बताएं।

Leave a Comment