रिचार्ज है या नहीं कैसे चेक करे (एयरटेल, जिओ, VI)

रिचार्ज कैसे चेक करे? यह सवाल उन सभी व्यक्तियों के मन मे उठता है जिन्हे इस विषय मे जानकारी नहीं है की किसी भी सिम कार्ड का रिचार्ज कैसे चेक किया जाता है और वे किसी कारण से अपने सिम कार्ड का रिचार्ज चेक करना चाहते है उन सभी को बता दूँ की किसी भी सिम कार्ड का रिचार्ज हम अनेक तरीकों की सहायता से कर सकते है उन सभी तरीकों को इस लेख मैं विस्तार से बताने वाला हूँ।

हम सभी के पास मोबाइल तो जरूर होता ही है जिसमे कॉलिंग, इंटरनेट, एसएमएस जैसे सेवाओ का लाभ लेने हेतु सिम कार्ड की आवश्यकता पड़ती है और सिम कार्ड पर भी समय समय पर रिचार्ज करवाने की आवश्यकता पड़ती है आज के समय मे हर एक सिम कार्ड रिचार्ज की एक अवधि यानि समय सीमा होती है जिसके बाद वह खत्म हो जाता है फिर हमें दोबारा रिचार्ज करने की आवश्यकता पड़ती है।

ऐसे मे कई बार हमें इस बारे मे पता नहीं होता है की हमारा रिचार्ज कब खत्म होने वाला है एवं मोबाइल मे कराए गए रिचार्ज का डेटा पैक कितना बचा है इसी वजह से आवश्यकता पड़ती है रिचार्ज को चेक करने की, ताकि हमें अपने रिचार्ज से संबंधित समस्त जानकारी मिल पाए, तो चलिए आपको एयरटेल, जिओ, VI या किसी भी सिम कार्ड का रिचार्ज कैसे चेक करते है? इसके बारे मे बताता हूँ।

रिचार्ज कैसे चेक करें?

वर्तमान समय मे एयरटेल, जिओ और VI इन तीनों ही टेलीकॉम या सिम कार्ड कंपनी का चलन है जिसका सिम कार्ड अधिकतर मोबाइल उपयोगकर्ता करते है ऐसे मे हम आपको बता दे की तीनों सिम कार्ड कंपनी का रिचार्ज चेक करने की प्रक्रिया भी अलग अलग है लेकिन एक दूसरे से काफी सामान है ये सभी कंपनीया अपनी काफी सारी सेवाये ग्राहकों को अपने आधिकारिक मोबाइल ऐप पर प्रदान करती है।

ऐसे मे हम यापने सिम कार्ड के रिचार्ज की जानकारीया इनके मोबाइल ऐप के द्वारा भी चेक कर सकते है, इसके अलावा उससे भी आसान तरीके है जिसकी सहायता से मात्र कुछ ही समय मे रिचार्ज से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते है जैसा की मैंने बताया की हर एक कंपनी के सिम कार्ड का रिचार्ज चेक करने का प्रक्रिया अलग होता है ऐसे मे मैंने नीचे सभी सिम कार्ड का रिचार्ज चेक करने के प्रक्रिया को एक एक करके Mention कर दिया है।

जिओ का रिचार्ज कैसे चेक करे

जिओ काफी अधिक लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनी है जिसका की इस्तेमाल अधिकतर स्मार्टफोन उपयोगकर्ता करते है ऐसे मे अगर आप भी जिओ के सिम कार्ड का इस्तेमाल करते है और उस सिम कार्ड मे रिचार्ज है या नहीं या फिर कितना रिचार्ज है यह जानना चाहते है तब आप निम्नलिखित तरीकों की मदद से पता लगा सकते है।

Method 1. माय जिओ

माय जिओ ऐप की सहायता से आप अपने सिम कार्ड का रिचार्ज बड़ी ही आसानी से चेक कर सकते है जिसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को अपनाइए –

1. सबसे पहले माय जिओ ऐप को इंस्टॉल कर लीजिए और उसमे अपना जिओ नंबर डालकर लॉगिन कर लीजिए।

2. उसके बाद एक बार माय जिओ ऐप को ओपन कीजिए फिर कुछ समय पश्चात माय जिओ ऐप ओपन हो जाएगा।

3. अब थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करने पर आपका नंबर लिखा आ जाएगा जिसके नीचे आपके सिम कार्ड मे बचा हुआ डेटा बैलेंस और उसके साइड मे Plan और उस Plan के बचे हुए दिन लिखे आ जाएंगे।

4. फिर उसके नीचे View Plan का एक विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कर दीजिए अब आपके जिओ सिम कार्ड के रिचार्ज से संबंधित समस्त जानकारी आ जाएगी।

Method 2. कस्टमर केयर

हर एक सिम कार्ड यानि टेलीकॉम कंपनी का अपना कस्टमर केयर नंबर तो अवश्य होता ही है जिस पर कॉल करके हम अपने सिम कार्ड से जुड़ी समस्त परेशानी का समाधान पा सकते है इसके द्वारा हम अपने जिओ सिम का रिचार्ज भी चेक कर सकते है जीसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को अपनाइए –

1. सबसे पहले यापने मोबाइल फोन पर डायल पैड ओपन कर लीजिए।

2. उसके बाद जिओ का कस्टमर केयर नंबर 198 पर कॉल कीजिए।

3. जिसके बाद अगर आपने भाषा का चयन नहीं किया है तब वह कर लीजिए।

4. उसके बाद आपको फोन पर ही आपके रिचार्ज प्लान से समस्त Details बताया जाएगा।

एयरटेल का रिचार्ज कैसे चेक करे

जिओ के बाद एयरटेल भी एक ऐसा सिम कार्ड अर्थात टेलीकॉम कंपनी है जिसका की चलन काफी अधिक है इनका 5G नेटवर्क हाल ही मे लॉन्च हुआ है, तो अगर आप भी एयरटेल भारती कंपनी का सिम कार्ड चलाते है और उसका रिचार्ज से संबंधित समस्त जानकारी जानना चाहते है तब इसके लिए नीचे दिए गए तरीकों को अपनाए।

Method 1. एयरटेल थैंक्स ऐप

जिओ की तरह ही एयरटेल का भी अपना खुद का ऐप है जिसका नाम एयरटेल थैंक्स है, जिसकी सहायता से एकएयरटेल सिम कार्ड उपयोगकर्ता अपने सिम कार्ड से जुड़ी काफी सारी जानकारी प्राप्त कर सकता है वं एयरटेल के काफी सारे सेवाओ का भी उपयोग कर सकता है एवं इसके द्वारा हम एयरटेल सिम कार्ड का रिचार्ज भी चेक कर सकते है कुछ इस प्रकार –

1. सर्वप्रथम अपने मोबाइल फोन पर एयरटेल थैंक्स ऐप को प्ले स्टोर या ऐप स्टोर की सहायता से इंस्टॉल कर लीजिए।

2. उसके बाद उस ऐप को ओपन कीजिए और अगर लॉगिन नहीं कर रखा है तब मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन कर लीजिए।

3. जिसके बाद ऐप पूरी तरह ओपन हो जाएगा और आपको Prepaid या Postpaid लिखा मिलेगा जिसके ठीक नीचे आपके सिम कार्ड का डेटा बैलेंस और मैं बैलेंस लिखा आ जाएगा।

4. अब आपको सटीकता से रिचार्ज से जुड़ी जानकारी देखने के लिए Prepaid या Postpaid के साइड मे दिखाई दे रहे तीर के निशान पर क्लिक कीजिए।

5. उसके बाद आप अगले पेज मे चले जाएंगे जहां आपके रिचार्ज प्लान से जुड़ी थोड़ी बहुत जानकारी दिखाई देने लगेगी आपको नीचे स्क्रॉल करना है और फिर Packs (आपका मोबाइल नंबर) लिखा मिलेगा जहां पर तीर का निशान मिलेगा जिस पर क्लिक कर दीजिए।

6. जिसके बाद आपके सिम कार्ड के रिचार्ज से जुड़ी समस्त जानकारी Detailed मे आ जाएगी।

Method 2. कस्टमर केयर

एयरटेल सिम कार्ड कंपनी का भी कस्टमर केयर नंबर है जिसकी सहायता से हम अपने सिम कार्ड से जुड़ी परेशानीयो का समाधान कस्टमर केयर से बात करके करवा सकते है इसके अलावा इसके द्वारा हम यापने एयरटेल सिम का रिचार्ज भी चेक कर सकते है जिसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को अपनाइए –

1. सर्वप्रथम एयरटेल कस्टमर केयर नंबर 121 पर अपने एयरटेल सिम कार्ड से कॉल कीजिए।

2. उसके बाद भाषा का चयन करके ग्राहक सेवा अधिकारी से बात करने का विकल्प चुनिये।

3. फिर आपका कॉल ग्राहक सेवा अधिकारी तक कुछ ही समय मे पहुँचा दिया जाएगा।

4. जिनसे आप यापने सिम कार्ड के रिचार्ज संबंधित सारी चीजों को पूछ सकते है।

VI सिम कार्ड का रिचार्ज कैसे चेक करे

VI अर्थात वोडाफोन और आइडीया जो की एक समय मे अलग अलग कंपनीया थी लेकिन अब दोनों ही टेलीकॉम कंपनी ने मिलकर यह कंपनी बनाया है जिसका की सिम कार्ड वर्तमान समय काफी सारे उपयोगकर्ताओ द्वारा इस्तेमाल मे लाया जाता है और अगर आप इस सिम कार्ड का उपयोग कर रहे है और इसका रिचार्ज चेक करना चाहते है तब आप नीचे दिए गए तरीकों की VI सिम का रिचार्ज चेक कर सकते है।

Method 1. VI ऐप

बाकी टेलीकॉम कंपनीयो की तरह ही VI कंपनी का भी अपना खुद का ऐप जारी किया गया है जिसके द्वारा VI कंपनी के ग्राहक यापने सिम कार्ड से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है एवं सेवाओ का लाभ उठा सकते है इसके अलावा हम इसकी सहायता से सिम कार्ड का रिचार्ज चेक कर सकते है जिसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए –

1. सबसे पहले अपने फोन के प्ले स्टोर या ऐप स्टोर मे जाकर VI ऐप को इंस्टॉल कर लीजिए।

2. उसके बाद अपने VI सिम कार्ड का नंबर दर्ज करके लॉगिन कर लीजिए।

3. जिसके बाद वह ऐप पूरी तरह ओपन हो जाएगा जहां पर सामने मे ही आपके सिम कार्ड का बचा हुआ डेटा बैलेंस और कॉल्स दिखाई देने लगेगा।

4. जिसके नीचे Pack Details का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कर दीजिए।

5. जिसके बाद आपके सिम कार्ड के रिचार्ज से जुड़ी समस्त जानकारी आ जाएगी।

Method 2. कस्टमर केयर

VI सिम कार्ड कंपनी ग्राहकों की समस्या का समाधान करने हेतु कस्टमर केयर नंबर प्रदान करती है जिसकी सहायता से हम अपने VI सिम कार्ड का रिचार्ज चेक कर सकते है जिसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को अपनाए –

1. सबसे पहले अपने मोबाइल फोन का डायल पैड ओपन कर लीजिए।

2. उसके बाद VI कस्टमर केयर नंबर 199 पर अपने VI सिम से कॉल कर लीजिए।

3. उसके बाद भाषा इत्यादि का चयन करके ग्राहक सेवा अधिकारी से बात करने का विकल्प चुनिये।

4. अब आप ग्राहक सेवा अधिकारी से अपने रिचार्ज संबंधित जानकारी पूछिए।

5. जिसके बाद वे आपको कॉल पर ही आपके सिम कार्ड के रिचार्ज से जुड़ी समस्त जानकारी बता देंगे।

निष्कर्ष

किसी भी सिम कार्ड मे रिचार्ज है या नहीं और रिचार्ज है तो कितना बचा है यह चेक करना काफी आसान है और इसे चेक करने के भी अनेक तरीके है पहले तो तो हम जिस भी कंपनी का सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहे है उसके आधिकारिक ऐप के द्वारा रिचार्ज चेक कर सकते है इसके कस्टमर केयर की सहायता से भी कर सकते है, जिन सभी के बारे मे मैंने अच्छे से बतलाया है।

उम्मीद है की इस लेख की सहायता से आपने Recharge Kaise Check Kare? इसके बारे एवं इस विषय से जुड़े अपने समस्त सवालों का जवाब पा लिया ही होगा और फिर भी कोई सवाल रह गया है तब उसे आप बिना किसी झिझक के नीचे Comment मे Type कर सकते है।

Leave a Comment