ऑनलाइन पुराना सामान कैसे और कहां बेचे?

धीरे धीरे ऑनलाइन शॉपिंग पुरे विश्व भर में फैल चुका है लगभग वर्तमान में हर कोई ऑनलाइन शापिंग पर पुर्ण विश्वास करता है। लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग के साथ हम अपने समान को ऑनलाइन Selling भी कर सकते है यानी जिस तरह ऑनलाइन समान खरिद सकते है।

उसी तरह ऑनलाइन समान बेच भी सकते है, वह भी बहुत ही आसानी के साथ। इसके लिए बस हमारे पास सही जानकारी होनी चाहिए।

एक सवाल जो सभी के मन होता है कि पुराना सामान कैसे और कहां बेचे? लगभग हर कोई के मन में यह सवाल अवश्य आता होगा क्योंकि जिस तरह हम ऑनलाइन सामान खरीदते है उसी तरह हम यह भी सोचते है कि काश हम अपने घर के सभी पुराने समानो को अच्छे दामो में ऑनलाइन बेच पाएं।

लेकिन आपको अब यह सोचने कि बिल्कुल जरुरत नही है क्योंकि इस लेख में हमने इसी बारे में कि ऑनलाइन समान कैसे बेचे? और ऑनलाइन समान कहां बेचे? विस्तारपूर्वक चर्चा कि है।

जिस तरह हम आज के समय मे बढ़ी आसानी के साथ ऑनलाइन समान खरीदते हैं उसी तरह हम बढ़ी आसानी के साथ ऑनलाइन अपने पुराने समान को बेच सकते हैं। तो चलिए जानते है कि पुराना सामान कैसे और कहां बेच? और फिर आज कुछ नया सिखते है।

ऑनलाइन पुराना समान कहां बेचे?

वर्तमान मे ऐसी बहुत सारी ई काॅमर्स वेबसाइट मौजूद है जिन पर हम अपने घर के पुराने समान को घर बैठे बेच सकते है लेकिन बहुत सारे ई काॅमर्स वेबसाइट पर हमारा समान बहुत समय होने के बाद बिकता है।

लेकिन एक ऐसी ई कॉमर्स वेबसाईट हैं जिस पर हमारा पुराना समान बहुत जल्दी बिक जाता हैं। OLX शायद इसका नाम आपने पहले भी सुना होगा क्योंकि यह पुराने समान को बेचने के लिए बेहद प्रसिद्ध हैं।

OLX मे यूजर्स की संख्या अधिक होने के कारण यहाँ पर समान बहुत ही जल्दी बिक जाता हैं, अगर आप यह सोच रहे हैं की ऑनलाइन समान कहां बेचे? तो आगे के लेख को पढ़कर OLX मे पुराना समान बेच सकते हैं।

पुराना सामान कैसे बेचे?

पुराना समान को बहुत ही कम समय मे बेचने का सबसे अच्छा तरीका OLX App हैं। इस पर हम बहुत ही कम समय के अंदर मे अपने पुराने से पुराने समान को बेच सकते हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप बढ़ी आसानी के साथ OLX मे अपने पुराने समान को बेच सकते हैं।

Step 1. सबसे पहले अपने मोबाईल के गूगल प्ले स्टोर मे जाकर OLX App को इंस्टाल करें फिर ओपन करें। उसके बाद OLX App मे Continue with google पर क्लिक कर के

olx image

गूगल अकाउंट के माध्यम से एक नया अकाउंट बनाएं।

Step 2. इतना करने के बाद दो नए ऑप्शन आपके सामने आएंगे जिनमे से Around me पर क्लिक करें, उसके बाद आपका OLX अकाउंट बन जाएगा।

Step 3. अब आपको बीच मे एक प्लस का आइकान मिलेगा जिसमे Sell लिखा होगा

olx app image

जिस पर क्लिक करें। उसके बाद आपके समाने अलग अलग केटेगरी आएंगे,

olx app image

जिनमे से आप कौन से केटेगरी का समान बेचना चाहते हैं वह सिलेक्ट करें।

Step 4. उसके बाद अलग अलग समान के नाम आ जाएंगे

olx app image

उनमे से जिस समान को बेचना चाहते हैं वह सिलेक्ट करें,

olx app image

फिर Brand सिलेक्ट करें यानि आपका समान कौन सी कंपनी का हैं वह सिलेक्ट करें, नीचे Add title मे अपने समान के बारे मे लिखे उसके नीचे आप अपना समान क्यों बेच रहे हैं वह लेख और Next पर क्लिक करें।

Step 5. अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमे अपने समान की एक फोटो अपलोड करनी हैं

olx app image

और फिर Next पर क्लिक करें। अब अपने समान का प्राइस डाले यानि

olx app image

अपना समान कितने मे बेचना चाहते हैं वह डाले और next पर क्लिक करें।

Step 6. उसके बाद अपना Location यानि पता add करें और फिर Next पर क्लिक करे

olx app image

और इतना करने के बाद नाम, फोटो और मोबाईल नंबर डाले और verify account पर क्लिक करें फिर आपके नंबर पर एक 4 अंकों का OTP आएगा जिसके बाद अकाउंट verify हो जाएगा।

Step 7. इतना सब करने के बाद आपका समान बिकने के लिए OLX पर सफलतापूर्वक रजिस्टर हो जाएगा, आप Preview ad पर क्लिक कर के अपने समान को देख सकते हैं की OLX पर किस तरह दिखाई देगा।

दिए गए सभी प्रोसेस को ध्यानपूर्वक फॉलो करने के बाद आपके समान को खरीदने वाले कस्टमर्स आने शुरू हो जाएंगे आपके दिए गए मोबाईल नंबर के माध्यम से आपके समान को खरीदने वाले लोग आपसे संपर्क करेंगे।

FAQ”s – Online Saman Kaise Beche

ऑनलाइन पुराना समान बेचने का अच्छा App कौन सा है?

ऑनलाइन पुराना समान बेचने का अच्छा App OLX है।

किस App में ऑनलाइन मोबाइल को बेच सकते है?

Cashify एक बेहतर App है ऑनलाइन मोबाइल बेचने के लिएह

क्या Amazon मे ऑनलाइन समान खरिदने के साथ साथ ऑनलाइन समान भी बेच सकते है?

जी हां। हम Amazon पर seller अकाउंट बनाकर Amazon मे ऑनलाइन समान खरिदने के साथ साथ ऑनलाइन समान भी बेच सकते है।

निष्कर्ष

बेहद उम्मीद हैं की आप सभी लोगों ने इस लेख को पढ़कर यह पूरी तरह जान लिया होगा की ऑनलाइन पुराना सामान कैसे और कहां बेचे? और आज आपने इस लेख के माध्यम से बहुत कुछ नया सिखा होगा। अगर आपके मन मे इंटरनेट, सोशल मीडिया संबंधी कोई भी सवाल हैं तो नीचे कमेन्ट मे बेहिचक होकर पूछ सकते हैं।

इस लेख को सोशल नेटवर्क्स जैसे Facebook, Twitter इत्यादि पर अवश्य शेयर ताकि और भी लोग सिख सके एवं इस लेख के माध्यम से दी गई जानकारी आप लोगों को कैसा लगा कमेन्ट कर के अवश्य बताइएगा।

Leave a Comment