काफी सारे लोग फोटो से कपड़ा हटाने वाले ऐप्स की तलाश कर रहे है उनका इससे संबंधित सवाल है की हम मोबाइल पर फोटो से कपड़ा कैसे हटाए? अगर आपका भी यही सवाल है तब बने रहिए इस लेख मे क्योंकि इस लेख के माध्यम से हम फोटो से कपड़ा हटाने से संबंधित समस्त जानकारीयो को विस्तार से बताएंगे जिसके जरिए आप इस विषय से जुड़े अपने समस्त सवालों का जवाब प्राप्त कर सकते है।
वर्तमान समय टेक्नोलॉजी काफी आगे बढ़ चुकी जिसके द्वारा एक से बढ़कर एक कार्य किए जा सकते है एक टेक्नोलॉजी हमारे हाथ मे भी है जिसे की हम स्मार्टफोन के नाम से जानते है इसके द्वारा अनेक कार्य किए जा सकते है इसी तरह से इसके द्वारा फोटो एडिटिंग से जुड़े सभी तरह के कार्य मुमकिन है अगर मोबाइल से किसी फोटो का कपड़ा हटाना चाहते है तब वह भी मुमकिन है।
लेकिन ध्यान यह सिर्फ एडिटिंग हो सकता है मोबाइल के माध्यम से हम किसी व्यक्ति के फोटो मे व्यक्ति ने जो कपड़े पहने हुए है उसे हटाकर उसका शरीर बिना कपड़ों के नहीं देख सकते है और यह एक गैर कानूनी चीज भी हो सकती है क्योंकि सभी की अपनी गोपनीयता और अधिकार है जिसका की हम सभी को ध्यान रखना चाहिये।
क्या फोटो मे कपड़ा हटाया जा सकता है?
किसी भी तरह का फोटो हो, उस फोटो मे मौजूद व्यक्ति ने अगर कपड़े पहने है तब किसी भी तरह के तकनिक की मदद से उस फोटो का कपड़ा हटाकर उसके शरीर को प्रदर्शित नहीं कीया जा सकता है यह AI भी नहीं कर सकता है लेकिन हाँ फोटो एडिटिंग की सहायता से फोटो को इस तरह से एडिट कीया जा सकता है जिससे कपड़ा हट जाएगा और उसके स्थान पर कोई दूसरा ड्रेस लगाया जा सकता है।
फोटो से कपड़ा कैसे हटाए?
फोटो से कपड़ा हटाने के कई सारे ऐप्स मौजूद है जिसके मदद से हम किसी भी फोटो के कपड़े को हटाकर उसके स्थान पर दूसरे कपड़े लगा सकते है, अक्सर होता यह है की हमारे या किसी दूसरे के फोटो मे जो कपड़े पहने हुए होते है वह पसंद नहीं आता है जिस वजह से उस कपड़े को हटाना चाहते है आपकी जानकारी के लिए बता दे की AI फोटो से कपड़ा हटाने का काम चुटकियों मे कर देगा।
उसके बदले एक नया और बेहतरीन कपड़ा भी लगाकर दे देगा, नीचे दिए गए Steps की मदद से किसी भी तरह के फोटो का कपड़ा तुरंत हटा सकते है उसके बदले नया फोटो मे नया कपड़ा भी Add कर सकते है –
1. सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर मे जाकर Face Tune लिखकर सर्च कीजिए फिर Face Tune नामक ऐप को इंस्टॉल करके ओपन कर लीजिए।
2. जैसे ही इस ऐप को ओपन उसके बाद Terms Conditions इत्यादि को ध्यान से पढ़कर स्वीकार कीजिए, जिसके बाद पॉप अप आएंगे जिसे Skip कर दीजिए।
3. उसके बाद अब इस ऐप मे लॉगिन करना होगा, अपने गूगल अकाउंट के माध्यम से इस ऐप मे लॉगिन कर लीजिए जिसके बाद यह ऐप पूरी तरह से ओपन हो जाएगा।
4. अब Import नामक विकल्प दिखाई देगा जिस पर की क्लिक कर दीजिए जिसके बाद आप अपने मोबाइल के गैलरी मे चले जाएंगे।
5. वहाँ पर उस फोटो को सिलेक्ट कीजिए जिसका की कपड़ा आप हटाना चाहते है उसके बाद नीचे दिखाई दे रहे Add के विकल्प पर क्लिक कीजिए।
6. जिसके बाद वह फोटो इस ऐप मे आ जाएगा और उसके बाद नीचे की ओर दिखाई दे रहे काफी सारे विकल्पों मे से Outfit वाले विकल्प को ढूंढकर उस पर क्लिक कर दीजिए।
7. जैसे ही आप Outfit वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे उसके बाद कई सारे Outfits आ जाएंगे जिसमे से किसी एक पर क्लिक कर दीजिये जिसके बाद कुछ प्रोसेस होने लगेगा।
8. प्रोसेस की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद फोटो मे मौजूद पहले वाला कपड़ा पूरी तरह से हट जाएगा और उसके स्थान पर कोई दूसरा कपड़ा आ जाएगा।
9. कुछ इस तरह से हम काफी आसानी से किसी भी फोटो मे मौजूद किसी व्यक्ति का कपड़ा हटा सकते है और साथ मे उसके स्थान पर दूसरा कोई कपड़ा लगा सकते है।
फोटो से कपड़ा हटाने वाले ऐप्स
इंटरनेट पर फोटो से कपड़ा हटाने के नाम पर अनेक ऐसे ऐप्स मौजूद है जो की यह दावा करते है की उन ऐप्स का इस्तेमाल करके काफी सरलता के साथ कोई भी व्यक्ति किसी भी फोटो मे मौजूद व्यक्ति का कपड़ा हटा सकता है लेकिन अधिकतर ऐसा नहीं कर पाते है जैसा की मैंने ऊपर यह बताया की कोई भी ऐप किसी फोटो मे मौजूद व्यक्ति का कपड़ा पूरी तरह से हटाकर उसे बिना कपड़ों के नहीं प्रदर्शित कर सकता है।
अगर ऐप ऐसा कर रहा है तब उस ऐप का मालिक केवल और केवल फोटो को एडिट करके उपयोगकर्ताओ को बेवकूफ बना रहा है यह अनैतिक और गैरकानूनी है नीचे बताए गए ऐप्स की सहायता से कोई भी व्यक्ति बड़ी ही आसानी से फोटो मे मौजूद व्यक्ति का कपड़ा हटाकर दूसरा कपड़ा पहना सकता है –
1. PicsArt
PicsArt एक बेहद ही लोकप्रिय और जाना माना फोटो एडिटिंग ऐप है जिसके माध्यम से फोटो मे अनेक तरह के बदलाव किए जा सकते है यह काफी पुराना ऐप है जो की मोबाइल से फोटो एडिटिंग और डिज़ाइनिंग के लिए इस्तेमाल कीया जाता है इसमे अनेक तरह के सुविधाये और Functions मौजूद है जो की फोटो मे जरूरत के अनुसार बदलाव करने मे मदद करता है।
इस PicsArt ऐप की मदद से किसी भी फोटो मे मौजूद व्यक्तियों का कपड़ा हटाया जा सकता है और उसके स्थान पर हम खुद से कोई दूसरा कपड़ा लगा सकते है जिसके लिए PicsArt पर Cutout नामक जैसे अनेक Tools मौजूद है वर्तमान समय मे PicsArt का इस्तेमाल करोड़ों लोग कर रहे है।
Link : PicsArt
2. Photo Retouch Object Removal
यह एक बेहद खास एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से हम फोटो मे मौजूद व्यक्तियों के कपड़ों को काफी अच्छे तरीके से और बड़ी ही आसानी से हटा सकते है साथ ही इसकी सहायता से फोटो मे बैकग्राउंड एवं फोटो मे मौजूद किसी भी तरह के Object को बड़ी ही सरलता के साथ हटा सकते है।
यही वजह है की इस Photo Retouch Object Removal ऐप को लोकप्रियता काफी अधिक है और यह उपयोगकर्ताओ के लिये काफी उपयोगी साबित हो रहा है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है की अभी तक प्ले स्टोर पर इस ऐप को 1 करोड़ से अधिक बार इंस्टॉल कीया जा चुका है वही पर इस ऐप की 3.9 की रेटिंग है।
Link : Photo Retouch
3. Retouch
फोटो से कपड़ा हटाने वाले ऐप्स की सूची मे अगला नंबर Retouch ऐप का है जो की वास्तव मे एक ऐसा एप्लीकेशन जिसकी सहायता से हम किसी भी फोटो मे मौजूद Unwanted Objects को हटा सकते है जैसे की अगर आप फोटो मे किसी व्यक्ति का कपड़ा हटाना चाहते है तब इस ऐप की सहायता से काफी अच्छे से धीरे धीरे सिलेक्ट करके उसे हटा सकते है।
प्ले स्टोर पर इस ऐप का पूरा नाम Retouch Remove Objects Editor है यह ऐप फोटो मे कपड़ों को सटीकता के साथ हटाने मे काफी अधिक उपयोगी है वर्तमान मे इस ऐप को भी प्ले स्टोर पर 1 करोड़ से अधिक बार इंस्टॉल कीया जा चुका है साथ मे 4.6 की रेटिंग है जो की एक काफी बेहतरीन रेटिंग मानी जाती है।
LInk : Retouch
निष्कर्ष
फोटो मे मौजूद व्यक्तियों का कपड़ा हटाना कोई बड़ी बात नहीं है इंटरनेट पर अनेक ऐप्स और वेबसाइट है जिसकी सहायता से फोटो का कपड़ा हटाकर उसके बदले उसमे अन्य कपड़ा लगा सकते है लेकिन काफी सारे लोग फोटो मे कपड़ा हटाकर अश्लील चित्र बनाना चाहते है जो की बिल्कुल पूरी तरह से गलत कार्य है इस तरह से करने की अनुमति कोई भी ऐप या वेबसाइट प्रदान नहीं करता है।
उम्मीद है की आज का यह लेख जिसमे हमने किसी भी फोटो मे कपड़ा कैसे हटाया जाता है यह सिखाया है और साथ मे फोटो से कपड़ा हटाने वाले ऐप्स कौन से है? इस बारे मे बतलाया है आपके लिए काफी उपयोगी रही होगी, अगर आपके दिमाग मे इस विषय से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तब उसे नीचे Comment मे लिख सकते है।