फोटो में कपड़े कैसे बदले | फोटो मे ड्रेस चेंज कैसे करे

काफी सारे ऐसे लोग है जिनका की यह सवाल है की फोटो में कपड़े कैसे बदले? क्योंकि वे भी अपने या किसी दूसरे व्यक्ति के फोटो का कपड़े को बदलकर एक अच्छा कपड़ा सेट करना चाहते है जो की देखने मे बिल्कुल असली लगे, ऐसा करके वे अपने फोटो को अच्छा दिखाने चाहते है उन सभी को बता दे की इस लेख मे हम इसी विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे।

फोटो एडिटिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा हम किसी भी फोटो को अपने जरूरत के अनुसार उसमे बदलाव करके फोटो को जैसा बनाना चाहते है वैसा बना सकते है फोटो एडिटिंग की सहायता से हम किसी भी फोटो का कपड़ा बदल सकते है इसके अलावा कई ऐसे ऐप्स जिसकी सहायता से हम किसी भी तरह के फोटो का कपड़ा इस तरह से बदल सकते है जिसे कोई पहचान भी नहीं सकता की यह एडिट कीया हुआ है।

इसी तरह अगर आप भी अपने फोटोज के कपड़ों को बदलकर फोटो को और बेहतर बनाना चाहते है तब इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें, ऐसा इसलिए क्योंकि इस लेख मे हम फोटो मे कपड़ा बदलने से संबंधित समस्त जानकारीया जैसे फोटो मे ड्रेस चेंज कैसे करे, कपड़ा चेंज करने वाला ऐप्स एवं इससे जुड़ी समस्त जानकारीयो के बारे मे विस्तार से जानेंगे तो चलिए जानना शुरू करते है।

फोटो में कपड़े कैसे बदले?

अक्सर होता कुछ ऐसा की हम कई बार फोटो खिंचवा लेते है लेकिन बाद मे फोटो तो हमें पसंद आ जाता है लेकिन उस फोटो मे हमने जो कपड़ा पहन रखा होता है वह हमें इतना खास नहीं लगता है ऐसे मे हम उसे बदलना चाहते है जो की काफी आसान है फोटो मे कपड़े को बदलने के लिए इधर उधर की झंझट करने की आवश्यकता नहीं बल्कि हम सिर्फ एक क्लिक मे ही अपने फोटो मे मौजूद कपड़े को बदल सकते है और अपना मनपसंद कपड़ा Add कर सकते है।

फोटो मे मौजूद किसी भी तरह के ड्रेस को मात्र एक क्लिक मे ही बदल सकते है जिसके लिए नीचे दिए गए तरीके को फॉलो कीजिए –

1. सबसे पहले अपने मोबाइल फोन का इंटरनेट सक्रिय करके प्ले स्टोर या फिर ऐप स्टोर पर चले जाइए और उसके बाद वहाँ पर Facetune लिखकर सर्च कीजिए।

2. उसके बाद आप अपने मोबाइल फोन मे Facetune Photo Video retouch नामक ऐप को अपने फोन मे इंस्टॉल करके ओपन कर लीजिए।

3. जिसके बाद सर्वप्रथम Terms और Privacy Policy को पढ़कर नीचे Accept & Continue पर क्लिक कीजिए उसके बाद कुछ पॉपअप आ जाएंगे जिन्हे Skip कर दीजिए उसके बाद अपने गूगल खाते से लॉगिन कर लीजिए।

4. जैसे ही लॉगिन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है उसके बाद यह ऐप पूरी तरह से ओपन हो जाएगा।

5. जहां पर सबसे पहले Import वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए जिसके बाद इस ऐप को अपने फोन की कुछ अनुमतिया दे दे।

6. उसके बाद आप अपने मोबाइल के गैलरी मे पहुँच जाएंगे जहां पर उस फोटो को सिलेक्ट करके उसे Add कीजिए जिस फोटो के कपड़े को बदलना चाहते है।

photo ka kapda kaise badle process image

7. अब जैसे ही आप अपने फोटो को Facetune ऐप मे Add कर लेते है उसके बाद नीचे काफी सारे विकल्प आ जाएंगे जिसमे से आपको Outfit वाले विकल्प को ढूँढना है और उस पर क्लिक कर देना है।

photo ka kapda kaise badle process image

8. जिसके बाद उस ऐप मे आपको अलग अलग तरह के Dresses, Jackets, Tops मिल जाएंगे जिन पर क्लिक करके आप उसको अपने फोटो मे अपने कपड़े के बदले लगा सकते है और पुराने कपड़े को बदल सकते है।

photo ka kapda kaise badle process image

9. अब उस फोटो को अपने मोबाइल सेव करने हेतु ऊपर दिखाई दे रहे डाउनलोड के आइकान पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से आप अपने फोटो को अपने मोबाइल मे सेव कर सकते है।

कपड़ा चेंज करने वाला ऐप्स

इंटरनेट पर ऐसे कई सारे ऐप्स मौजूद है जो की किसी भी फोटो का कपड़ा चेंज करके अपने मनपसंद का कपड़ा Add करने की सुविधा प्रदान करते है लेकिन उनमे से कुछ ही ऐसे ऐप्स है जो की असल मे किसी फोटो का कपड़ा सटीकता से बदलते है और जिसकी सहायता से हम किसी फोटो मे मनपसंद का कपड़ा लगा सकते है जो की देखने मे बिल्कुल असली लगे, जो समस्त कपड़ा चेंज करने वाले ऐप्स कुछ इस प्रकार है –

1. Change Dress And Clothe Color

कपड़ा चेंज करने वाले समस्त बेहतरीन ऐप की सूची मे Change Dress And Clothe Color ऐप भी शामिल है क्योंकि यह ऐप खासकर इसलिए ही बनाया गया है यह ऐप काफी सारे अलग अलग तरह की सुविधा प्रदान करता है जिसकी सहायता से हम किसी फोटो के कपड़े का कलर बदल सकते है साथ ही फोटो का कपड़ा भी काफी सटीकता के साथ बदल सकते है।

यही वजह है की इस ऐप का इस्तेमाल काफी अधिक कीया जा रहा है तभी तो इस ऐप को प्ले स्टोर पर 10 लाख से अधिक बार इंस्टॉल कीया जा चुका है वहीं पर 21 हजार से अधिक रेटिंग भी इस ऐप को मिल चुके है।

Link : Click

2. Men Sweatshirt – Photo Editor

फोटो मे मौजूद कपड़ा, पैंट इत्यादि को बदलकर उसके स्थान पर अपने मनपसंद कपड़ा इत्यादि Add करने के लिए Men Sweatshirt एक काफी बढ़िया ऐप है यहाँ पर ढेरों नए नए डिजाइन के कपड़े मिल जाते है जिन सभी को चुटकियों मे अपने किसी भी फोटो मे Add कर सकते है इसके अलावा इसमे और भी कई सारे सुविधाये मौजूद है जो की फोटो काफी बेहतर बनाने मे मदद करते है।

अभी तक इस Men Sweatshirt प्ले स्टोर पर 10 लाख से भी अधिक बार इंस्टॉल कीया जा चुका है वहीं पर 2 हजार के करीब Reviews भी है जिस हिसाब से इस ऐप की रेटिंग 3.6 निर्धारित की गई है।

Link : Click

निष्कर्ष

आज के वक्त मे किसी भी तरह के फोटो का ड्रेस चेंज करना काफी आसान सा हो गया है, किसी भी फोटो का कपड़ा कुछ इस तरह बदला जा सकता है जिसे एक सामान्य व्यक्ति असली है या नकली इसका भी पता नहीं लगा पाएगा, यह सब AI यानि कृत्रिम बुद्धिमता की वजह से ही हो पाया है जिसने तकनिक को इतना Advance बना दिया है।

उम्मीद है की यह लेख आप सभी के लिए काफी उपयोगी साबित हुआ होगा जिसके माध्यम से आप सभी पाठको ने फोटो का कपड़ा कैसे बदले? इससे जुड़ी समस्त जानकारी को प्राप्त कर लिया होगा, अब इस लेख के अंत मे कोई सवाल या सुझाव आपके दिमाग मे अभी भी रह गया है तब उसे बेझिझक नीचे Comment मे Type कर सकते है।

Leave a Comment