फोटो का चेहरा कैसे बदले | फोटो मे फेस चेंज कैसे करे

फोटो का चेहरा कैसे बदले? यह काफी सारे लोगों का सवाल है क्योंकि वर्तमान समय डिजिटल कंटेन्ट की दुनिया है जिसमे फोटोज और वीडियोज मुख्य रूप से शामिल है ऐसे मे फोटो एडिटिंग के दौरान फोटो का चेहरा बदलने की आवश्यकता पड़ती है इसी वजह से काफी सारे लोग फोटो मे चेहरा बदलना सीखना चाहते है क्योंकि इससे किसी के भी फोटो मे अपना या किसी दूसरे का फोटो सेट कर सकते है।

किसी फोटो मे चेहरा बदलकर किसी दूसरे व्यक्ति के चेहरे को सेट करने का कार्य काफी समय पहले से होता आ रहा है लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है की पहले के समय मे यह कार्य कंप्युटर के माध्यम से ही हो पाता था और जिसे करने के लिए महंगे सॉफ्टवेयर और काफी सारी मेहनत, पैसा और समय लगता था जिसे करना हर किसी के बस की बात नहीं थी।

लेकिन वही पर वर्तमान समय मे वक्त काफी बदल चुका है क्योंकि AI आ चुका है, अगर हम किसी भी फोटो का चेहरा बदलना चाहते है और उसमे किसी दूसरे का चेहरा लगाना चाहते है और उस फोटो को बिल्कुल असली फोटो की तरह दिखने वाले फोटो मे बदलना चाहते है तब इसे मोबाइल के माध्यम से ही हम कुछ ही मिनट्स AI के माध्यम से बदल सकते है जो की देखने मे बिल्कुल असल फोटो की तरह ही दिखाई देगा।

इस लेख मे हम इसी बारे मे ही जानने वाले है की किसी भी फोटो का चेहरा किस तरह बदला जा सकता है तो चलिए जानते है की फोटो मे फेस चेंज कैसे करे? और सीखते है।

क्या फोटो का चेहरा असली फोटो की तरह बदला जा सकता है?

एक असल फोटो मे मौजूद किसी भी व्यक्ति का चेहरे मे किसी दूसरे व्यक्ति का चेहरा काफी आसानी से लगा सकते है जो देखने मे बिल्कुल असली फोटो की तरह ही दिखाई देता है जिसे एक सामान्य व्यक्ति द्वारा पहचान पाना काफी कठिन होता है इसे फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से भी कीया जा सकता है इसके अलावा AI Tools की मदद से भी किसी भी फोटो का चेहरा बदल सकते है जो की देखने मे बिल्कुल असल फोटो की तरह ही दिखता है।

लेकिन कोई भी फोटो जिसमे एडिटिंग की गई है उसे असली अर्थात original फोटो नहीं कहा जा सकता है।

क्या फोटो का चेहरा बदलकर एडिट करना अवैध है?

किसी व्यक्ति का चेहरा हम किसी भद्दा, अश्लील फोटो मे लगाकर हम अगर किसी व्यक्ति को बदनाम करने की या नीचा दिखाने की कोशिश करते है तब यह एक तरह से गैर कानूनी है जिसके लिए आरोपी के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जा सकती है लेकिन वही पर अगर हम किसी फोटो मे अपना या किसी दूसरे व्यक्ति का फोटो अनुमति के साथ मजाक के लिए इस्तेमाल करते है तब इससे कोई परेशानी नहीं होगी।

लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है की हर चीज की सीमा होती है चेहरा बदलकर किसी व्यक्ति के मान सम्मान को ठेस नहीं पहुँचा सकते है।

फोटो का चेहरा कैसे बदले?

किसी भी फोटो या वीडियो मे मौजूद व्यक्ति का चेहरा बदलकर उसमे किसी दूसरे व्यक्ति का चेहरे लगाने की प्रक्रिया को Deepfake कहा जाता है वर्तमान समय मे अगर हम किसी फोटो मे मौजूद किसी व्यक्ति का चेहरा बदलना चाहते है उसके स्थान पर किसी दूसरे का चेहरा लगाना चाहते है तब इसे हम दो तरीकों की मदद से कर सकते है पहला तरीका है की इसे हम खुद से एडिट करे या फिर हम AI Tool की मदद से भी कर सकते है जिसे AI खुद से ही कर देता है।

इन दोनो मे से Ai वाला तरीका सबसे अच्छा है क्योंकि इसमे बारीकी से AI खुद से फोटो का चेहरा बदल देता है वह भी काफी कम समय मे, नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके किसी भी फोटो मे चेहरा बदलकर उसमे दूसरे व्यक्ति का चेहरा जोड़ सकते है –

1. सबसे पहले अपने मोबाइल फोन का इंटरनेट ऑन कर लीजिए उसके बाद अपने मोबाइल फोन का कोई भी ब्राउजर जैसे की Chrome इत्यादि मे से किसी एक को ओपन कर लीजिए।

2. उसके बाद ब्राउजर मे remaker ai लिखकर सर्च कीजिए और फिर पहले नंबर पर दिखाई दे रहे remaker.ai लिंक पर क्लिक कर दीजिए।

3. जिसके बाद आप remaker.ai टूल मे पहुँच जाएंगे जहां पर कई सारे विकल्प मिलेंगे जिसमे से Face Swap Now का एक विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कर दीजिए।

photo me face kaise badle

4. उसके बाद Upload original Image वाले विकल्प के नीचे Upload Image का विकल्प मिलेगा जिस पर की क्लिक करके आप उस फोटो को अपलोड कीजिए जिस फोटो मे व्यक्ति का चेहरा बदलना चाहते है।

photo me face kaise badle

5. जिसके बाद अब Upload Target face के नीचे Upload swap image का विकल्प मिलेगा जिस पर की क्लिक करके वह फोटो या फेस अपलोड कीजिए जिसका की चेहरा आप उस फोटो मे लगाना चाहते है।

6. अब इतना सब कर लेने के बाद नीचे दिखाई दे रहे Swap वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए जिसके बाद कुछ समय लोड लेने लगेगा अर्थात अब फोटो तैयार हो रहा है।

7. जिसके कुछ ही समय पश्चात आपका फोटो बनकर तैयार हो जाएगा और आप यह देख पाएंगे की जिस तरह से फोटो मे चेहरा बदलना चाहते थे उसी तरह से फोटो चेहरा बदल गया होगा।

photo me face kaise badle

8. अब इस फोटो को अपने मोबाइल या कंप्युटर पर सेव करने के लिए फोटो के नीचे दिखाई दे रहे Download वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए जिसके बाद फोटो मोबाइल या कंप्युटर पर सफलतापूर्वक सेव हो जाएगा।

9. इसकी मदद से अगर हम किसी फोटो का चेहरा बदलते है तब वह काफी सटीकता के साथ बदलता है जो की देखने मे बिल्कुल असली फोटो की तरह ही दिखाई देता है।

10. अगर आप किसी ऐसे फोटो का चेहरा बदलना चाहते है जिस फोटो मे एक से अधिक लोग है और उसमे से कुछ लोगों का चेहरा बदलना चाहते है तब इसके लिए Multiple Faces वाले विकल्प क्या इस्तेमाल करे।

निष्कर्ष

किसी भी मे मौजूद किसी व्यक्ति के चेहरे को बदलकर किसी दूसरे का चेहरा Add करना Face Swap कहा जाता है और जब यह Face swapping AI की मदद से कीया जाता है तब इसे Deepfake कहा जाता है क्योंकि AI इस तरह के कार्य को Deepfake तकनिक का इस्तेमाल करके ही कर पाता है उम्मीद है की आज का यह लेख जिसमे हमने फोटो मे दूसरे का चेहरा कैसे लगाए, फोटो मे फेस चेंज कैसे करे? इस विषय पर काफी विस्तारपूर्वक जानकारी साझा की है यह आप सभी के लिए काफी उपयोगी रहा होगा।

अब इस लेख से जुड़ा अगर कोई प्रश्न या सुझाव आप सभी के दिमाग मे है तब उसे नीचे Comment Box मे जरूर से लिखकर बता सकते है।

Leave a Comment