क्या आप भी यह जानना चाहते है कि फोन पे मे अकाउंट कैसे बनाये? तो आप सही जगह आये है आज के इस महत्वपूर्ण लेख मे हम जानने वाले है कि आप किस प्रकार फोनपे मे अकाउंट बना सकते है हाल ही मे फोन पे ने एक फोनपे वॉलेट का फीचर लॉन्च किया हैं, जिसके बारे मे हम सभी को जरूर जानना चाहिए.
अक्सर जब हम इस ऑनलाइन कि दुनिया मे जब आते है तब हमें पता चलता है कि हम अपने मोबाइल कि मदद से किसी को भी पैसे भेज सकते है दुकान मे समान कि खरिदारी कर सकते है वो भी बिना कैश के हम अपने बैंक अकाउंट के पैसे को अपने मोबाइल फोन कि मदद से किसी के भी अकाउंट मे Transfer कर सकते है 1 मिनट के अदंर मे ही.
यह सब करने के लिए हमे जिस ऐप कि जरुरत पड़ती है वह फोनपे ऐप है इसके अलावा और बहुत सारे ऐप्स है जैसे पेटीएम, गुगल पे लेकिन अभी के समय मे जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है वह फोन पे है लेकिन इन ऐप्स को इस्तेमाल करने से पहले इस ऐप मे हमें अकाउंट बनाना पड़ता है यही आज हम सिखने वाले कि फोन पे ऐप मे अकाउंट कैसे बनाये तो चलिए सिखते है.
फोन पे क्या है?
फोन पे एक ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग ऐप है जिस ऐप कि सहायता से हम ऑनलाइन पैसा लेने देन के कार्य कर सकते है जैसे – Mobile Recharge, Electricity Bill Payment, DTH Recharge, Train Ticket book, Money Transfer, Online shopping, Loan repayment इत्यादि. यह ऐप पुरी तरह UPI (Unified Payment Interface) पर आधारित है और पुरी तरह सुरक्षित है .
फोनपे ऐप पुरे भारत मे तेजी से पॉपुलर हो रहा है इस ऐप का इस्तेमाल लगभग आज के समय मे हर कोई कर रहा है और भारत को कैशलेस इंडिया बनाने मे योगदान दे रहा है इस ऐप को बनाने मे Yes Bank का भी योगदान रहा है.
फोनपे मे अकाउंट कैसे बनाये (PhonePe Me Account Kaise Banaye)
फोन पे मे अकाउंट बनाने के लिए आपको फोन पे ऐप को प्ले स्टोर से अपने फोन मे इंस्टॉल करना होगा फोन पे ऐप इंस्टाल करने के बाद कुछ इस प्रकार अकाउंट बनाये –
1. मोबाइल नम्बर वेरिफाई करे
फोन पे ऐप को इंस्टॉल करने के बाद इस ऐप को ओपन करें फिर आपको एक नया interface मिलेगा जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है (वही मोबाइल नम्बर डाले जो फोन मे उपलब्ध हो) फिर Proceed पर क्लिक करें फिर आपके दिए हुए मोबाइल नंबर पर एक 6 अंको का OTP आयेगा और Automatic आपका मोबाइल नंबर वेरिफाई हो जायेगा.
अब फोन पे अकाउंट बन गया है लेकिन फोन पे ऐप से इस्तेमाल करने के लिए ready नही हुआ है अपने फोनपे अकाउंट को पुरी तरह ready करने के लिए आगे के स्टेप्स फाॅलो करें.
2. लोकेशन सिलेक्ट करे
मोबाइल नंबर वेरिफाई करने के बाद आप फोन पे ऐप के first पेज पर आ जायेंगें जिसमे से आपके ऊपर एक ऑप्शन मिल जायेगा select city जिस पर क्लिक कर के अपना current लोकेशन सिलेक्ट कर ले (यह इतना जरुरी नही है)
3. फोन पे मे बैंक अकाउंट जोड़े
फिर आपको फोन पे के होम पेज पर एक option मिलेगा Add Bank Account का उस पर क्लिक करे उसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट सिलेक्ट करना है कौन से ब्रांच मे आपका अकाउंट है जैसे – स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, HDFC बैंक इत्यादि उसके बाद उसके बाद अगर आपके फोन मे दो सिम है तो आपको बैंक से लिंक मोबाइल नंबर वाले सिम को सिलेक्ट करे अगर नही है तो Automatic आपके बैंक अकाउंट को मोबाइल नंबर के द्वारा detect कर लेगा फिर एक नया पेज खुलेगा जिसमे से आपको Proceed to Add पर क्लिक करें.
4. Upi पिन सेट करे
फिर आपको UPI पिन सेट करना पड़ेगा इसके लिए Set UPI Pin पर क्लिक करें फिर आपको आपके ATM कार्ड से जुड़े details डालना है जैसे – ATM कार्ड के लास्ट के 6 अंक, ATM कार्ड के Expire Date उसके बाद 6 अंक या 4 अंको का एक UPI पिन सेट करें फिर UPI पिन confirm करे UPI पिन सेट करने के बाद आपका बैंक अकाउंट Successful Add हो जायेगा.
अब आपने फोन पे पर Successful अकाउंट बना लिया है अब आप फोनपे से मोबाइल रिचार्ज, पैसा ट्रान्सफर, बिजली बिल पेमेंट्स एवं फोन पे के सभी फिचर्स को इस्तेमाल कर सकते है और अगर आप फोन पे वॉलेट का इस्तेमाल करना चाहते है तो उसके लिए KYC करना होगा फोन पे पर KYC करने के लिए बस आपको अपने Pan Card कि डिटेल Submit करना होगा.
- फोन पे App पैसा कैसे कमाता है ?
- फोन पे मे पैसा फंस जाएं तो क्या करे ?
- फोन पे बैलेंस चेक नही हो रहा है तो क्या करना चाहिए ?
FAQ’s – Phone Pe Account Kaise Banaye
तो चलिए अब हम फोन पे मे अकाउंट कैसे बनाते है, इससे संबंधित कुछ अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के बारे मे जानते है –
फोन पे मे kyc करने के लिए पेन कार्ड की जरूरत होती हैं.
हम फोन पे से बिना मोबाइल नंबर के अकाउंट नहीं बना सकते हैं.
निष्कर्ष
वैसे तो अगर हम देखे तो फोन मे अकाउंट बनाना इतना भी कठिन कार्य नहीं है इसके लिए हमें बस एक सही जानकारी की आवश्यकता होती है फिर हम बड़ी ही आसानी से एक नया फोन पे अकाउंट बना सकते है. अब हमने आपके साथ फोन मे अकाउंट बनाने से संबंधित काफी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी साझा कर दिया है.
उम्मीद है कि आप सभी लोगो ने यह सिख लिया होगा कि फोन पे मे अकाउंट कैसे बनाये? और एक काम जरुर किजियेगा जिन जिन लोगो को फोन पे पर अकाउंट बनाना नही आता उनके पास इस लेख को जरुर सोशल मीडिया पर शेयर करें और अगर आप सभी लोगो को अकाउंट बनाने मे कोई भी समस्या हो रही है तो हमें कमेन्ट बाॅक्स मे लिखकर अवश्य बताएं.
phone pe
Gkkdgo
Nagari se hu pavan sareyam hai 9770330561
अगर ATM card ना हो तो क्या फोन पे अकाउंट नहीं बन पाएगा.==?
जी नहीं,
Muje phone pay chalane k liye form apply karna h kya nahi sir
अगर आपके बैंक ने आपके अकाउंट पर इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा सक्रिय नहीं कीया है तब आपको फॉर्म भरना पड़ेगा बैंक मे।
Mere ko phone pe kholana hai
बताए हुए स्टेप्स को अपनाइए।
Ek kam karo
Phone Pay Link
Is link PE click karke phone pay download Karo aur is blog mein btaye gye baton ko follow Karo.
भाई आपका लिंक काम नहीं कर रहा
आपका आर्टिकल बहुत ही उपयोगी है! मैंने इसे पढ़कर एक नए PhonePe खाते बनाने की पूरी प्रक्रिया समझ ली है। आपने स्वयं विस्तार से और स्पष्टता से स्टेप-बाय-स्टेप बताया है, जिससे नए उपयोगकर्ताओं को आसानी से समझाया जा सकेगा। मुझे खासकर यह पसंद आया कि आपने स्क्रीनशॉट्स के साथ प्रक्रिया को दिखाया है, जिससे सभी चरणों को अच्छी तरह से समझना संभव होता है