फोन पे मे पैसा फंस जाये तो क्या करे? पैसा वापिस लाएं

दोस्तो क्या आपका भी पैसा फोन पे मे फंस गया है और आप परेशान हो रहे है कि मेरा पैसा fraud ना हो जाये और आप बार बार यह सोच रहे है फोन पे मे पैसा फंस जाये तो क्या करे? तो अब आप को यह सोचने कि जरूरत नही है आप बेहद चिंतित है इस बात कि हमे कद्र है.

मेरा भी पैसा कुछ महिनो पहले फंस गया था मै भी परेशान हो रहा था लेकिन मैने इस परेशानी का हल जल्द से जल्द ढूंढ लिया और आज कि इस लेख मे मै आप सभी को कोई फोन पे के पेमेंट को लेकर सभी डाउट क्लियर करने वाला हूं जिससे आप को मदद मिले.

फोन पे मे पैसा क्यों फंसता है?

तो दोस्तो आखिर फोन पे मे पैसा क्यो फंसता है यह आप सभी लोगो के सवाल है तो इस चीज मे आप लोगों को बता दु फोन पे मे पैसा फंसने का मुख्य कारण यह है जब फोन पे App का ज्यादा से ज्यादा उपयोग किया जाता है यानी जब एक हि समय मे फोन पे के users एक्टिव हो जाते है यानी बहुत सारे उपयोगकर्ता उपयोग करने लगते है तब यह होता है कि फोन के ट्रांजक्सन फैल हो जाता है.

अगर हम इसे उदाहरण के तौर पर समझे तो एक ही साइकिल मे बैठे तो साइकिल कि स्पीड कम हो जाती है या बिगड़ जाती है कुछ इसी प्रकार जब फोन पे App पर ज्यादा से ज्यादा लोग पैसा ट्रांसफर करते है या रिचार्ज या जो भी ऑनलाइन के काम करते है तो डायरेक्ट बैंक से पेमेंट होने के कारण फोन पे ट्रांजक्सन फैल हो जाता है या आधा अधुरा हो जाता है.

आधे अधुरे का मतलब पैसा बैंक से कट जाता है लेकिन पेमेंट हुआ नही रहता यानी पेमेंट रिसीवर के पास नही पहुंचा रहता है यह प्रॉब्लम इसी कि वजह से होती है और कई बार यह भी होता हैकि बैंक के खराब सर्वर कि वजह से फैसा फंस जाता है या फैल हो जाता है.

कैसे जाने फोन पे App कि वजह से पेमेंट फैल हुआ है या बैंक की वजह

यह जानने कि लिए आपको करना कुछ नही है बस जब पेमेंट फैल लिखा आय तब आपको देखना कि पेमेंट फैल होने क्या कारण बता रहा है अगर बैंक कि वजह से पेमेंट फैल हो रहा है तब आपको bank server busy लिखा आयेगा (जरूरी नही यही लिखा आय कुछ भी लिखा हो सकता है.

बस बैंक प्रॉब्लम include है तो ) मतलब यह प्रॉब्लम बैंक का है अगर प्रॉब्लम फ़ोन पे कि तरफ से है तब आपको पेमेंट डायरेक्ट फैल लिखा आयेगा या हो सकता पेमेंट प्रोसेसिंग मे चला जाय तो इसका मतलब यह प्रॉब्लम फोन पे कि तरफ से है.

फोन पे मे पैसा फंस जाये तो क्या करे?

तो दोस्तो फोन पे मे पैसा फंस गया है PhonePay Me Paisa Fans Jaye To Kya Kare तो सबसे पहले यह देखना कि प्रॉब्लम किस तरफ से फोन पे कि तरफ से है या बैंक कि तरफ से अगर फोन पे कि तरफ से है तो आपको करना यह होगा कि.

नोट – सबसे पहले आप उस प्रॉब्लम का स्क्रीन शॉट अवश्य ले !

फिर आपको देखना यह है कि फोन फोन पे इस प्रॉब्लम को लेकर क्या कह रहा है अगर फोन पे के तरफ से यह लिखा है  48hour या 7days रूकने को कह रहा है तब कोई भी प्रॉब्लम नही है क्योंकि या प्रॉब्लम इतने दिनो मे अपने आप सॉल्व हो जाती है अगर फिर भी यह प्रॉब्लम सॉल्व ना हो तो.

इसके लिए मै आगे बताऊंगा उससे पहले अगर यह फोन पे कि तरफ से लिखा नही आ रहा है यानी पैसा ट्रान्सफर लिखा आ रहा है तब इस स्थिति में आपको फोन पे के App मे जाकर फोन पे को अपनी प्रॉब्लम बतानी होगी Phonepe Me Paisa Fans Jaye To Kya Kare इसके लिए हमे.

1. सबसे पहले फोन पे App मे जाना होगा फिर हमे  जो ऊपर कोने मे (? ) का चिन्ह है उसपर क्लिक करें

phonePay me paisa fas jaye to kya kare

2. फिर आपके सामने कुछ ऑप्शन होगें जिनमे से आपको have an issu with a transaction वाले ऑप्शन पर क्लिक करें

phone me paisa fas jaye to kya kare

3. उसके बाद इसके बाद आपको तीन ऑप्शन नजर आ रहे होगें

  • Issues with failed payment
  • Issues with pending payment
  • Issues with successful payment

जिनमे अगर पेमेंट फैल हो गया है यानी बैंक अकाउंट से पैसा कटा नही है तो पहला वाला ऑप्शन सिलेक्ट करे

4. अगर पैसा बैंक अकाउंट से कट गया और रिसीवर को रिसीव नही हुआ या प्रोसेसिंग मे है तो दुसरा वाला ऑप्शन सिलेक्ट करे तीसरा वाला ऑप्शन अगर आपको पेमेंट successful होने पर कोई परेशानी है तो सिलेक्ट करे।

5. उसके बाद आपके सामने कुछ प्रॉब्लम लिखे आये इनमे से अपना प्रॉब्लम सिलेक्ट करे, फिर आपको उस प्रॉब्लम से जुड़ी जानकारी व हल आपको मिल जायेगा फिर भी कोई प्रॉब्लम है तो आपको आगे report your issue पर क्लिक करें

6. फिर आपको फिर अपना transaction चुने कि कौन सा transaction करते वक्त आपको परेशानी हुई है फिर  फोन पे कस्टमर से चैट मे बात करने का ऑप्शन आ जायेगा फिर आपको यहां से अपना प्रॉब्लम बताना है फिर आपको प्रॉब्लम से जुड़ी सारी जानकारीया वा हल मिल जायेगा

Phone Pay Me Paisa Fans Jaye To Kya Kare (आसान तरिका)

  1. इसके लिए आपको फोन पे कस्टमर केयर न. पर कॉल कर के प्रॉब्लम बताना है फिर उसका सोल्यूशन कस्टमरकेयर से बात करके पता चल जायेगा यह आसान तरिका है
  2. अगर प्रॉब्लम बैंक से है तो आप आपके बैंक के कस्टमर केयर से बात करे

निष्कर्ष

तो दोस्तो उम्मीद है कि आपको यह महत्वपूर्ण जानकारी अच्छी लगी होगी अगर कुछ चीजे मिसींग लगी है तो आप हमे कमेंट करके फीडबैक दे ताकि हम उस चीज को सुधार कर सके अगर यह लेख पसंद आया है तो कमेन्ट करके जरूर बताये और हमारा उत्साह बढ़ाये.

ताकी हम ऐसे ही जानकारी आपको देते रहे और अपने फैमिली दोस्तो और जिनको इस जानकारी कि जरूरत है उसे जरूर शेयर करे ताकि उनका भी प्रॉब्लम सॉल्व हो अपना किमती समय देने के लिए धन्यवाद.

3 thoughts on “फोन पे मे पैसा फंस जाये तो क्या करे? पैसा वापिस लाएं”

  1. Vikram lahoria 6394239979 phone pe vapas nahi karta hi or phone nahi utaya hi upar se block kar diya hi 3000 rupeey hi

    Reply
    • आप अपनी समस्या सही से बताइए, अगर आपके साथ फ्रॉड हुआ है तब इसकी रिपोर्ट आप साइबर टीम को कर सकते है।

      Reply

Leave a Comment