क्या आपको यह पता हैं की पीएफ कैसे निकाले? अगर आपका जवाब हैं नहीं तो इस लेख को पूरा अवश्य पढ़िएगा क्योंकि इस लेख के माध्यम से हम मोबाइल से ऑनलाइन पीएफ का पैसा कैसे निकाले? विस्तारपूर्ण यह जानने वाले हैं जिसको पढ़कर आप भी मोबाइल से ऑनलाइन पीएफ का पैसा कुछ ही मिनटों के अंदर निकाल पाएंगे।
किसी भी कंपनी या संस्था मे काम करने वाले हर व्यक्ति को पीएफ के बारे मे पता होना चाहिए क्योंकि यह हर एक कर्मचारी की मेहनत की कमाई होती हैं जिसको कंपनी या संस्था प्रतिमाह की कमाई मे से काट कर पीएफ यानि Provident fund मे जमा करती हैं ताकि जब कंपनी का कर्मचारी जब भी रिटायर हो या किसी कारणवर्ष काम को छोड़े तब उसके पीएफ अकाउंट मे उसके कमाएं हुए पैसों का 12 प्रतिशत प्रोविडेंट फंड (पीएफ) के रूप मे प्राप्त हो।
वाकई मे पीएफ एक अच्छी सुविधा हैं, लेकिन अभी भी बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिन्हे ऑनलाइन PF कैसे निकाले? यह पता नहीं हैं जिसकी वजह से वे अपना पीएफ नहीं निकाल पाते हैं, इस लेख को पूरा पढ़कर कोई भी सामान्य व्यक्ति अपना पीएफ निकाल सकता हैं, तो चलिए जानते हैं की मोबाइल से पीएफ का पैसा कैसे निकाले? और फिर कुछ नया सीखते हैं।
पीएफ कैसे निकाले?
पीएफ निकालना इतना भी मुश्किल नहीं जितना लोग समझते हैं हम बढ़ी आसानी के साथ पीएफ निकाल सकते हैं लेकिन पीएफ निकालने के लिए कुछ शर्ते हैं जो पूरा होना चाहिए जैसे KYC अपडेट होना चाहिए, बैंक अकाउंट पेन कार्ड आधार कार्ड लिंक होना चाहिए UAN portal पर साथ मे आपका कंपनी या संस्था मे जॉइनिंग डेट और exit डेट अपडेट होना चाहिए UAN portal पर। अगर Updated नहीं हैं तो updated करवाए और उसके बाद पीएफ का पूरा पैसा निकालने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.
Step 1. सबसे पहले गूगल सर्च मे जाएं और EPFO लिखकर सर्च करे, और जो पहले नंबर पर शासकीय वेबसाइट मिलेगा उस पर क्लिक करें।
Step 2. अब कुछ ही समय मे Employees Provident Fund Organization की वेबसाइट ओपन हो जाएगी, जिसमे से आपको राइट साइड मे “Online claims member account transfer का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए ।
Step 3. उसके बाद मोबाइल मे नीचे की ओर और कंप्युटर मे साइड मे sign in का ऑप्शन जिसमे अपना UAN नंबर, पासवर्ड और Captcha डालकर sign in करें, अब आप अपने पीएफ अकाउंट के dashboard मे आ जाएंगे। उसके बाद dashboard मे online service का एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करें फिर एक ऑप्शन मिलेगा “CLAIM (FORM 31,19 & 10C) पर क्लिक करें।
Step 4. इतना करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपकी सारी जानकारी जैसे employee name, date of birth, KYC details इत्यादि सारी जानकारी दिखने लगेगी। bank account number लिखा मिलेगा जिसके साइड मे आपको अपने बैंक अकाउंट नंबर के आखिरी के 4 अंक डाले और उसकके साइड मे Verify का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करें।
Step 5. बैंक अकाउंट वेरफाइ करने के बाद नीचे Proceed to online claim का एक नया ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करें। उसके बाद एक नया पग ओपन होगा जिसमे नाम, अकाउंट नंबर पैन कार्ड नंबर, मोबाईल नंबर इत्यादि सभी जानकारी दिखने लगेगा जिसके नीचे “i want to apply for” मे select claim option का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कर के PF Advance (form 31) का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करें।
Step 6. उसक बाद एक नया फॉर्म खुल जाएगा जिसमे सबसे पहले पैसा किस उद्देश्य से निकालना चाहते हैं वह सिलेक्ट करें उसके बाद कितना पैसा निकालना चाहते हैं वह सिलेक्ट करें और अंत मे employee address मे जिस जगह काम करते थे उसका पता डाले, उसके बाद नीचे i am applying for claim के ऑप्शन मे टिक मार्क करें और Get aadhar otp पर क्लिक करें।
Step 7. उसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी मैसेज के माध्यम से आएगा जिस डाले और Validate OTP and submit claim form पर क्लिक करें और इतना करने के बाद लोडिंग होने लगेगा जिसके बाद सफलतापूर्वक PF क्लैम हो जाएगा।
कुछ इस प्रकार 2 मिनट मे मोबाइल से ऑनलाइन पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं।
FAQ’s – PF Ka Paisa Kaise Nikale
EPF कहते से पैसा withdraw करने के बाद 7 दिनों के अंदर पीएफ का पैसा बैंक अकाउंट के अंदर आ जाता हैं।
UMANG App की मदद से पीएफ निकाल सकते हैं।
नौकरी छोड़ने के 2 महीनों के बाद हम पीएफ का पैसा निकालने के लिए Apply कर सकते हैं।
निष्कर्ष
उम्मीद हैं की आप सभी लोगों को इस लेख के माध्यम से दी गई जानकारी पसंद आई होगी और आपने इस लेख को पढ़कर यह जान लिया होगा की मोबाइल से ऑनलाइन पीएफ कैसे निकाले? अगर आपके मन मे इंटरनेट से संबंधित कोई भी सवाल हैं तो नीचे कमेन्ट बॉक्स मे लिखकर अवश्य बताएं, और इस लेख को सोशल नेटवर्क जैसे Facebook, Twitter इत्यादि पर भी शेयर कीजिए।