वर्तमान समय मे ऑनलाइन ही तरह तरह के दस्तावेजों को अपने मोबाइल या कंप्युटर पर डिजिटल फाइल के मे Access कर सकते है और इस डिजिटल फाइल को हम पीडीएफ़ फाइल रूप मे Access करते है आज समस्त महत्वपूर्ण दस्तावेजो का डिजिटल फाइल पीडीएफ़ के रूप मे ही बनाया जाता है ऐसे मे इसकी सुरक्षा के लिए पीडीएफ़ मे पासवर्ड लगा दिया जाता है।
लेकिन आज भी ऐसे काफी सारे लोग है जो की विभिन्न कार्यो के लिए पीडीएफ़ का इस्तेमाल करते है लेकिन उन्हे पीडीएफ़ मे लगे पासवर्ड से जुड़ी जानकारी पता नहीं है जैसे पीडीएफ़ का पासवर्ड क्या होता है, पीडीएफ़ पासवर्ड कैसे लगाये, पीडीएफ़ पासवर्ड कैसे हटाए इत्यादि जो की गलत बात है क्योंकि आज हम सभी अपने कंप्युटर या मोबाइल पर ही काफी सारे महत्वपूर्ण कार्य करते है।
जहां पर हम पीडीएफ़ फाइलो का उपयोग करते ही है ऐसे मे यह जरूरी पीडीएफ़ के पासवर्ड से जुड़ी जानकारी हमें पता हो ताकि आगे इससे जुड़ी किसी भी तरह की कोई परेशानी आने पर हम उसे झट से सुलझा पाए इसी वजह से शायद इस लेख मे हम पीडीएफ़ के पासवर्ड से जुड़ी समस्त जानकारी विस्तार से एक एक करके जानेंगे।
पीडीएफ़ पासवर्ड क्या होता है?
दरअसल पीडीएफ़ की सुरक्षा हेतु उसमे पासवर्ड का लॉक लगाया जाता है जिससे जब भी कोई व्यक्ति उस पीडीएफ़ फाइल को Access करने की कोशिश करता है तब वहाँ पर उसे सेट किए हुए पासवर्ड को दर्ज करना पड़ता है जब वह सही पासवर्ड दर्ज करना है तभी वह पीडीएफ़ खुलता है, पीडीएफ़ पासवर्ड एक तरह का लॉक है जिसे हम किसी भी पीडीएफ़ मे सेट कर सकते है।
वर्तमान समय मे सभी तरह के जरूरी दस्तावेजों के पीडीएफ़ फाइल मे पासवर्ड लॉक सेट कर दिया जाता है जिससे की वह डिजिटल दस्तावेज जो पीडीएफ़ के रूप मे है वह सुरक्षित रहे।
पीडीएफ़ मे पासवर्ड क्यों लगाया जाता है?
बाकी अलग अलग डिजिटल फाइल के मुकाबले पीडीएफ़ मे ही पासवर्ड लगाया जाता है क्योंकि पीडीएफ़ अलग अलग महत्वपूर्ण दस्तावेजों का एक डिजिटल संस्करण होता है जो दस्तावेज एक व्यक्ति के लिए काफी महत्वपूर्ण होते है जो की किसी गलत हाथों मे चला जाता है तब वह उसका गलत इस्तेमाल भी कर सकता है और ऑनलाइन या इंटरनेट की दुनिया मे किसी तरह कोई डेटा leak हो जाने की संभावना काफी अधिक होती है।
ऐसे मे पीडीएफ़ फाइल के रूप मे मौजूद महत्वपूर्ण दस्तावेजों को गलत हाथों से बचाने के लिए और उसे सुरक्षा प्रदान करने हेतु उसमे पासवर्ड सेट कर दिया जाता है जिसकी वजह से अगर कोई अनजान व्यक्ति किसी के पीडीएफ़ फाइल को अपने सिस्टम मे प्राप्त कर भी लेता है तब भी उसे ओपन करने के लिए उसे उस पीडीएफ़ मे लगे हुए पासवर्ड को दर्ज करना होगा जिसके बाद ही वह पीडीएफ़ मे मौजूद फाइल को Access कर पाएगा।
पीडीएफ़ पासवर्ड कैसे पता करे?
अगर हम इंटरनेट या ऑनलाइन की दुनिया मे अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज के पीडीएफ़ फाइल को उसके आधिकारिक वेबसाइट से अगर हम अपने कंप्युटर या मोबाइल मे डाउनलोड तो कर लेते है लेकिन वह पीडीएफ़ फाइल पासवर्ड से Encrypted होता है जिसकी वजह से उसे Access करने के लिए उसका पासवर्ड चाहिये होता है ऐसे मे सवाल है की आखिर उस पीडीएफ़ का पासवर्ड कैसे पता करे।
आप सभी को बता दे की जब हम आधिकारिक पोर्टल मे जाकर अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज को डाउनलोड करते है तब उसके पासवर्ड से जुड़ी जानकारी पोर्टल मे ही बता दी जाती है और पासवर्ड हमेशा ही दस्तावेज के मालिक की व्यक्तिगत जानकारी ही होती है जैसे आधार कार्ड के पीडीएफ़ का पासवर्ड हमेशा से ही व्यक्ति के शुरू के चार अक्षर और उसके जन्म का वर्ष होता है उसी तरह हर एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के पीडीएफ़ फाइल का पासवर्ड होता है।
अगर आपको किसी विशेष दस्तावेज के पीडीएफ़ फाइल का पासवर्ड जानना है तब इसके लिए आप गूगल पर भी सर्च कर सकते है वहाँ से आपको इससे जुड़ी जानकारी मिल जाएगी।
पीडीएफ़ फाइल मे पासवर्ड कैसे लगाये?
किसी भी तरह के पीडीएफ़ फाइल मे हम बड़ी ही आसानी से पासवर्ड सेट कर सकते है जिसके बाद उसे केवल वही लोग Access कर पाएंगे जिनको उसका पासवर्ड मालूम होगा लेकिन यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है की मोबाइल या कंप्युटर मे सीधे ऐसा कोई भी विकल्प नहीं होता है जिसे की हम पीडीएफ़ फाइल मे पासवर्ड लॉक लगा सके लेकिन थर्ड पार्टी ऐप या फिर वेबसाइट की मदद से ऐसा कर सकते है।
तो अगर आप भी अपने किसी पीडीएफ़ फाइल मे पासवर्ड लॉक लगाना चाहते है तब इसके लिए नीचे दिए गए Steps को फॉलो कीजिए –
1. सबसे पहले अपने मोबाइल के प्ले स्टोर मे जाकर PDF Merge नामक ऐप को अपने फोन मे इंस्टॉल कर लीजिए।
2. ऐप इंस्टॉल हो जाने के बाद उसे अपने मोबाइल पर ओपन कर लीजिए जिसके बाद यह ऐप कुछ Permissions मांगेगा जिसे की Allow कर देना है।
3. जिसके बाद यह ऐप पूरी तरह ओपन हो जाएगा जहां पर काफी सारे विकल्प मिलेंगे जिसमे से आपको नीचे Protect PDF वाले विकल्प को ढूंढकर उस पर क्लिक आकार दीजिए।
4. फिर आप अपने मोबाइल के फाइल मे चले जाएंगे जिसके बाद आप जिस पीडीएफ़ फाइल मे पासवर्ड लॉक लगाना चाहते है उसे सिलेक्ट कर लीजिए फिर ऊपर Select वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।
5. जिसके बाद Protect PDF का एक पॉप अप आ जाएगा जहां पर आपको वह पासवर्ड दर्ज करना है जो की आप अपने पीडीएफ़ फाइल मे सेट करना चाहते है।
6. उसके बाद नीचे दिए हुए Protect PDF के विकल्प पर क्लिक कर देना है जिसके बाद अब आप उस पीडीएफ़ फाइल को अपने फोन मे सेव कर लीजिए।
7. जिसके बाद वह पीडीएफ़ फाइल सेव हो जाएगा और उस पर सफलतापूर्वक पासवर्ड लॉक भी लग जाएगा जिसे जाँचने के लिए उसे ओपन करके भी देख सकते है।
पीडीएफ़ का पासवर्ड कैसे हटाए?
अक्सर कई सारे ऐसे पीडीएफ़ फाइल होते है जिसमे की पासवर्ड लॉक लगा होता है और उसे हमें बार बार ओपन करने की आवश्यकता पड़ती है जिस वजह से हम उसका पासवर्ड हटाना चाहते है ताकि हम उस फाइल को झट से ओपन कर सके तो अगर आप भी किसी पीडीएफ़ फाइल मे लगा हुआ पासवर्ड लॉक हटाना चाहते है तब आप नीचे दिए गए Steps को फॉलो करके हटा सकते है –
1. सबसे पहले अपने मोबाइल पर किसी भी ब्राउजर को ओपन कर लीजिए उसके बाद वहाँ पर गूगल खोल ले।
2. अब गूगल मे Unlock PDF लिखकर सर्च कर लीजिए जिसके बाद काफी सारे वेबसाइट नजर आएंगे जिसमे से ilovepdf वाले वेबसाइट पर चले जाइए।
3. फिर Select PDF File वाले विकल्प पर क्लिक करके अपने मोबाइल मे उस पीडीएफ़ फाइल को सिलेक्ट कर लीजिए जिसका की आप लॉक हटाना चाहते है।
4. उसके बाद अब Unlock PDF वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए फिर कुछ समय तक Load लेने के बाद Some files require password का विकल्प आ जाएगा।
5. जहां पर पीडीएफ़ का पासवर्ड दर्ज करके Send वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए जिसके बाद आपका पीडीएफ़ अनलॉक हो जाएगा और Download Unlocked PDF का विकल्प मिलेगा।
6. जिस पर क्लिक करके उस पीडीएफ़ फाइल को डाउनलोड कर लीजिए जो की पूरी तरह से अनलॉक है जिसे ओपन करने के लिए आपको पासवर्ड की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
निष्कर्ष
ऑनलाइन की दुनिया मे पीडीएफ़ फाइल सभी तरह के महत्वपूर्ण दस्तावेजों का एक डिजिटल संस्करण है जिसकी गुणवत्ता काफी उच्चस्तर की होती है जिसे किसी भी तरह से Manage करने मे कोई दिक्कत नहीं आती है इसकी सुरक्षा बनाए रखने के लिए इसमे पासवर्ड लगाया जाता है जो की पीडीएफ़ फाइल को एक और उच्च स्तर तक ले जाता है।
उम्मीद है की इस लेख के जरिए मेरे द्वारा दिया गए यह जानकारी आपके लिए काफी उपयोगी रहा होगा जिसको की पढ़कर आपने अपने समस्त सवाल जैसे “PDF Password Kya Hai” PDF Ka Password Kaise Hataye, PDF Me Password Kaise Lagaye? इत्यादि का जवाब पा लिया होगा और कोई सवाल या सुझाव अभी भी है तो उसे नीचे Comment मे जरूर Type करे।