वैसे हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की हम वेबसाइट बनाकर बहुत अच्छा खासा पैसा कमा सकते है लेकिन आज का यह लेख इस विषय पर नहीं है बल्कि इस लेख मे हम पैसे कमाने वाली वेबसाइट के बारे मे जानेंगे, जिन वेबसाइट पर काम करके कोई भी व्यक्ति ठीक ठाक पैसा कमा सकते है जो वेबसाइट बिल्कुल सुरक्षित है जिसमे किसी तरह का कोई फ्रॉड नहीं होता है और जिसका की इस्तेमाल करके काफी सारे लोगों पैसा कमा रहे है।
वर्तमान समय मे लोग ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाने मे काफी अधिक रुचि रखते है तभी तो लोग अक्सर पैसे कमाने वाले ऐप्स या वेबसाइट की तलाश मे अक्सर रहते है जिसके तलाश करते करते कई सारे लोग ऐसे वेबसाइट या ऐप्स के झांसे मे भी आ जाते है जो की एक लोगों को बेवकूफ बना रहे होते है और एक तरह से फ्रॉड कर रहे होते है जिससे की समय और पैसा दोनों की बर्बादी होती है।
लेकिन ध्यान देने वाली बात यह भी है की मार्केट मे ऐसी कई वेबसाइट है जिन पर की असल का काफी महत्वपूर्ण काम होता है जिसका की इस्तेमाल विभिन्न कारणों से हर तरह के लोग करते है और जिससे हम असल मे ठीक ठाक पैसा कमा सकरे है इस लेख मे हम कुछ इसी तरह के वेबसाइट के बारे मे बताएंगे जिनसे हम बिना किसी फ्रॉड के असल मे काम करके पैसा कमा सकते है।
तो फिर चलिए अब आप सभी को 10 बेहतरीन पैसे कमाने की वेबसाइट के बारे मे बताता हूँ।
क्या वेबसाइट की मदद से पैसा कमाया जा सकता है?
अक्सर अधिकतर लोग क्या वेबसाइट की मदद से पैसा कमाया जा सकता है? इसे समझने से पहले घर बैठे ऑनलाइन कम से कम समय मे Paise Kamane Wali Website को ढूंढते रहते है जो की उनकी सबसे बड़ी गलती है क्योंकि अगर हम ऐसे वेबसाइट ढूंढ रहे है जिससे पैसा कमाया जा सके तब हमें वेबसाइट या किसी ऐप के माध्यम से ऑनलाइन पैसा किस तरह आता है या इसके Earning Process को समझना होगा।
ऑनलाइन हो या ऑफलाइन ऐप हो या फिर वेबसाइट सभी से पैसा तभी मिलेगा जब उसमे उपयोगकर्ता किसी तरह का ऐसा Skill आधारित कार्य करता हो जिसमे वेबसाइट के मालिक का फायदा होता हो, जिसके लिए वह उपयोगकर्ता को पैसा देगा, लोग सोचते है की वेबसाइट के जरिए हम बिना मेहनत के या ऐसे फालतू के काम करके पैसा बना लेंगे लेकिन यह उनकी गलतफहमी है।
ऐसी विचारधारा रखने वाले लोग अक्सर गलत चीजों मे पड़ जाते है या फिर ऐसे ही लोगों के साथ ऑनलाइन फ्रॉड स्कैम इत्यादि होते है।
बेहतरीन पैसे कमाने की वेबसाइट (Paise Kamane Wali Website List)
पैसे कमाने के नाम पर काफी सारे वेबसाइट है जिसमे से अधिकतर मे फ्रॉड और स्कैम होते है लेकिन हमने 10 कुछ ऐसे वेबसाइट को ढूंढ निकाला जिस पर की कोई व्यक्ति अच्छे से काम करता है तब वह इन वेबसाइट से ठीक ठाक पैसा कमा सकता है लेकिन इनमे तुरंत पैसा नहीं आएगा क्योंकि ये सभी सुरक्षित और Authentic वेबसाइट है इसमे किसी तरह का कोई फ्रॉड नहीं होता है।
आपको खुद से इन मे काम करके वेबसाइट को Value प्रदान करना पड़ेगा तब जाकर आप अच्छे खासे पैसे कमाने लगेंगे इन वेबसाइट के माध्यम से जो की कुछ इस प्रकार है –
1. Quora.com
Quora.com एक काफी प्रचलित वेबसाइट है जिसे हम अक्सर सवाल प्लेटफॉर्म के नाम से जानते है क्योंकि इस वेबसाइट पर हम अपने सवाल पूछ सकते है और लोगों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब भी दे सकते है यह फेसबूक, इंस्टाग्राम के जैसे ही एक तरह का प्लेटफॉर्म है जो की वर्तमान समय मे अपने उपयोगकर्ताओ के लिए Monetization Programs भी Run कर रहा है।
जिसके द्वारा हम इस Quora.com से पैसा कमा सकते है लेकिन इसके लिए हमें Quora.com मे काफी अच्छे से काम करना होगा और यहाँ पर अपनी एक Audience बनानी पड़ेगी जिसके बाद Quora.com से हम सिर्फ एक तरीके से नहीं बल्कि अनेक तरीकों से पैसा कमा सकते है पैसे कमाने के लिए यह वेबसाइट काफी सही जिस पर किसी तरह का कोई फ्रॉड नहीं होता है।
Link : Quora
2. Facebook.com
Facebook.com के बारे मे लगभग अधिकतर स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओ को मालूम ही होता है लेकिन वे यह नहीं जानते है की Facebook.com एक बेहद लोकप्रिय और प्रतिष्ठित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म होने के साथ साथ यह अपने इस प्लेटफॉर्म पर अपने उपयोगकर्ताओ को Monetization की सुविधा भी प्रदान करता है जिसके तहत कोई भी व्यक्ति अपने फेसबूक पेज को मनिटाइज़ करके पैसा कमा सकता है।
इस Facebook.com वेबसाइट से अच्छा खास पैसा कमाया जा सकता है यहाँ पर किसी तरह का कोई फ्रॉड नहीं होता है, Facebook.com से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले एक यहाँ पर एक पेज बनाना पड़ता है जिसके बाद वहाँ पर वीडियोज अपलोड कर सकते है और जब फिर वीडियोज मे ठाक ठाक Views आने लगते है और पेज पर कुल 10 हजार फॉलोवर्स पुरे हो जाते है तब हम पेज को मनिटाइज़ कर सकते है।
मनिटाइज़ होने के बाद आपके वीडियोज पर विज्ञापन आना शुरू हो जाएगा और जिससे आपकी कमाई होने लगेगी।
Link : Facebook
3. Fiverr.com
Fiverr.com एक जानी मानी वेबसाइट है जिसके बारे मे अक्सर उन्ही को मालूम होता है जो की ऑनलाइन काम करते है यह एक तरह का Freelancing वेबसाइट है जहां पर हम अनेक ग्राहकों के काम जैसे फोटो एडिटिंग, वीडियो एडिटिंग, प्रोग्रामिंग, कंटेन्ट राइटिंग इत्यादि को करके पैसा कमा सकते है यह बिल्कुल सुरक्षित और प्रतिष्ठित पैसा कमाने वाली वेबसाइट मे से एक है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की Fiverr.com पर हम पहले दिन से पैसा कमाना शुरू कर सकते है अगर हमारे पास कोई अच्छी खासी Skill है क्योंकि यहाँ पर हम अलग अलग लोग जिन्हे अपना कार्य करवाना होता है उनके कार्य को करते है जिसके बदले वे हमें पैसा देते है जिससे हमारी कमाई होती है।
Link : Fiverr
4. Upwork.com
Upwork.com भी Fiveer के जैसी ही पैसे कमाने वाली वेबसाइट है जहां पर कोई भी ऐसा व्यक्ति जिसे वीडियो एडिटिंग, फोटो एडिटिंग, प्रोग्रामिंग, आर्टिकल लिखने जैसा कोई कार्य आता है तब वह Upwork.com मे जाकर रजिस्टर कर सकता है जिसके बाद वे ग्राहकों के इसी तरह के कार्य को करके पैसा कमा सकता है यहाँ पर आप जितना कार्य करेंगे उतना ही पैसा कमा पाएंगे।
यहाँ पर पैसा आपको ग्राहक देगा न की वेबसाइट, अगर आपको कोई काम नहीं आता है और Upwork.com से पैसा कमाना चाहते है तब आप सबसे पहले इंटरनेट की मदद से कोई काम सीखिए और काम को जब अच्छे से करने लग जाते है तब Upwork.com पर लोगों के काम को करके पैसा कमाना शुरू कर सकते है।
Link : Upwork
5. Youtube.com
Youtube.com एक काफी अच्छा और प्रतिष्ठित वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है अक्सर लोग इसका इस्तेमाल इसके ऐप के द्वारा करते है लेकिन यह बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह ही एक वेबसाइट है जिस वेबसाइट के माध्यम से पैसा कमाया जा सकता है यहाँ तक की काफी सारे लोगों लाखों करोड़ों मे Youtube.com से पैसा पहले ही कमा रहे है।
अगर आप किसी ऐसे पैसे कमाने के वेबसाइट की तलाश मे है जो की सबसे सुरक्षित है और जिससे अनगिनत पैसे कमाया जा सकता हाई तब Youtube.com आपके लिए बेहतर विकल्प होगा, इसमे आप चैनल बनाकर और उसमे वीडियोज अपलोड करके अलग अलग तरीकों से पैसा कमा सकते है यहाँ पर पैसा कमाना शुरू करने के लिए कुछ Terms & Conditions और Criteria है जिसे पूरा करने के बाद ही पैसा कमाना शुरू कर सकते है।
Link : Youtube
6. Amazon.in
Amazon.in जो की एक काफी लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग साइट है जिसके जरिए हम ऑनलाइन किसी भी तरह के सामान की खरीदारी कर सकते है यह सिर्फ यहाँ तक ही सीमित नहीं है बल्कि इस Amazon.in वेबसाइट के द्वारा पैसा भी कमाया जा सकता है काफी सारे बड़े बड़े Creators, Influencers इसका इस्तेमाल करके पैसा कमाते है एक आम आदमी इस वेबसाइट से पैसा कमा सकते है।
Amazon.in से पैसा कमाने का तरीका काफी आसान है इसके लिए सबसे पहले Amazon.in पर एक Affiliate अकाउंट बनाना है जिसके बाद Amazon.in पर मौजूद किसी भी तरह के सामान को किसी दूसरे को अपने Affiliate Link से खरीदवाते है तब उसके लिए आपको Amazon.in की ओर से Commission मिलेगा और इससे ही आपकी कमाई होगी।
Link : Amazon
7. Flippa.com
Flippa.com एक काफी बेहतरीन वेबसाइट है जिसके बारे मे बहुत ही कम लोगों को मालूम है यह वर्तमान समय मे काफी उपयोगी वेबसाइट मे से एक है जिसका की उपयोग करके पैसा भी कमाया जा सकता है इसमे पैसे को लेकर किसी भी तरह का कोई फ्रॉड जैसी चीजे नहीं होती है क्योंकि यह एक काफी प्रतिष्ठित वेबसाइट है जिसमे पुरे दुनियाभर के Audience मौजूद है।
इस Flippa.com की मदद से हम अपने किसी भी तरह के Digital Assets जैसे ब्लॉग, यूट्यूब चैनल, फेसबूक पेज, इंस्टाग्राम पेज, AdSense Account, ऐप्स इत्यादि को बेचकर पैसे कमा सकते है किसी भी Digital Assets को हम उसके कमाई के 30 गुणा अधिक कीमत पर Flippa.com मे बेच सकते ही यहाँ पर दुनियाभर के Digital Assets की बिक्री और खरीदारी होती रहती है।
Link : Flippa
8. Adsense.google.com
Adsense.google.com यानि की Google AdSense यह एक Ad Network वेबसाइट है जो की Publishers और Advertisers के बीच एक Broker की तरह कार्य करती है इस वेबसाइट के माध्यम से हम अपने वेबसाइट, ऐप या फिर यूट्यूब चैनल पर गूगल द्वारा प्रयोजित विज्ञापन लगवा सकते है और पैसे कमा सकते है।
यहाँ पर अगर हमारे पास किसी तरह का कोई वेबसाइट ऐप या फिर कोई यूट्यूब चैनल तब हम उसे Adsense.google.com साइट से Monetize कर सकते है जिसके बाद हमारे ऐप, वेबसाइट या फिर यूट्यूब चैनल मे विज्ञापन आने लगेंगे और जिसके बाद कमाई भी होने लगेगी यहाँ पर ऐप, वेबसाइट या फिर यूट्यूब चैनल पर जितने दर्शक या उपयोगकर्ता आएंगे उसी हिसाब से कमाई होती है।
Link : Adsense
9. Blogger.com
Blogger.com एक काफी बढ़िया और काफी पुराना वेबसाइट है और इस वेबसाइट के निर्माता और मालिक गूगल ही है इस वेबसाइट के माध्यम से कोई भी व्यक्ति पैसा कमा सकता है दरअसल Blogger.com साइट अपने उपयोगकर्ताओ को फ्री मे ब्लॉग वेबसाइट बनाने और उसके द्वारा पैसे कमाने की सुविधा प्रदान करता है।
यह एक तरह फ्री ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है जहां पर जब कोई उपयोगकर्ता ब्लॉग बनाते है तब वह गूगल की ही होस्टिंग मे होस्ट होता है और साथ मे सीधे ही यह प्लेटफॉर्म ब्लॉग से कमाई हेतु Monetization का विकल्प प्रदान करता है जो की Google AdSense के द्वारा Monetize होता है, इसके द्वारा काफी अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है और इसमे किसी भी तरह का गलत चीजे होती है यह पूर्णतः सुरक्षित है।
Link : Blogger
10. खुद के ही वेबसाइट से
अगर हम लोग अलग अलग पैसे कमाने वाली वेबसाइट को ढूंढ रहे है तब इससे अच्छा एक विकल्प यह भी है की हम खुद की ही एक ऐसी वेबसाइट बना ले या किसी दूसरे व्यक्ति से बनवा ले जिससे की पैसा कमा पाए वर्तमान समय मे अलग अलग तरह की वेबसाइट बनाकर अलग अलग तरीकों की मदद से पैसा कमा सकते है।
ब्लॉग वेबसाइट बना सकते है, कोई टूल वेबसाइट बना सकते है, इसके अलावा अनेक प्रकार की वेबसाइट बना सकते है जिसमे मालिक हम स्वयं होंगे और इन वेबसाइट पर हम Ad Network, Affiliates, Subscription इत्यादि से पैसा कमा सकते है यहाँ पर वेबसाइट बनाने मे थोड़ा बहुत पैसा खर्च होगा लेकिन यहाँ पर मालिक स्वयं होंगे किसी दूसरे के वेबसाइट पर काम नहीं करना पड़ेगा सारी चीजे आपके हाथ मे होगी।
निष्कर्ष
पैसे कमाने के नाम पर इंटरनेट पर अनेकों वेबसाइट मौजूद है जिसमे से काफी सारी वेबसाइट्स असुरक्षित होते है और उनमे फ्रॉड्स स्कैम इत्यादि भी होते रहते है इस लेख मे हमने जिन बेहतरीन पैसे कमाने की वेबसाइट का जिक्र कीया है उनसे सचमुच काफी सारा पैसा कमाया जा सकता है और पहले से ही काफी सारे लोग कमा रहे है एवं वे बिल्कुल सुरक्षित सुरक्षित और प्रतिष्ठित वेबसाइट है।
उम्मीद है की इस लेख के माध्यम से आप सभी पाठको को सही और उचित जानकारी मिली होगी, जिसको अंत तक पढ़ने के बाद आप जिसकी तलाश मे थे वह आपको प्राप्त हो गया होगा और अगर आपके मन मे इस विषय से जुड़ा कोई सवाल रह गया है तब उसे बिना किसी हिचकिचाहट के नीचे Comment मे लिख सकते है।